*कोर्ट में हड़ताल होने से महावत की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली*
सुल्तानपुर,वन विभाग ने पकड़ा बिना लाइसेंस का हाथी,जेल में महावत,वन विभाग रोजाना दे रहा 5 किलो आटे की रोटी,साथ-साथ फल-सब्जी इत्यादि! सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र में वन विभाग ने एक बिना लाइसेंस के हाथी को पकड़ा है।हाथी को हलियापुर क्षेत्र में एक पेड़ से बांधकर रखा गया है। जहाँ वन विभाग और स्थानीय लोग मिलकर हाथी की देखभाल अच्छे से कर रहे हैं!
मथुरा से आए पशु चिकित्सक डॉ. प्रमोद राजपूत की देखरेख में हाथी का नियमित चेकअप किया जा रहा है। हाथी को रोजाना पांच किलो आटे की रोटियां,हरी सब्जियां,फल,केला,खीरा और सेब खिलाए जा रहे हैं। इसके अलावा पीपल और बेल की पत्तियां तथा बाजरा भी दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने गूलर,पीपल,खीरा,लौकी और केले की व्यवस्था की है।
घटना की जानकारी के अनुसार, अयोध्या जिले के भीखम का पुरवा निवासी महावत रोजन हाथी को देवलपुर के अवनीश कुमार यादव के पास ले जा रहा था। हलियापुर के पास वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। लाइसेंस नहीं होने के कारण महावत को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बुधवार को कोर्ट ने महावत की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी।

सुल्तानपुर,वन विभाग ने पकड़ा बिना लाइसेंस का हाथी,जेल में महावत,वन विभाग रोजाना दे रहा 5 किलो आटे की रोटी,साथ-साथ फल-सब्जी इत्यादि! सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थानाक्षेत्र में वन विभाग ने एक बिना लाइसेंस के हाथी को पकड़ा है।हाथी को हलियापुर क्षेत्र में एक पेड़ से बांधकर रखा गया है। जहाँ वन विभाग और स्थानीय लोग मिलकर हाथी की देखभाल अच्छे से कर रहे हैं!
मथुरा से आए पशु चिकित्सक डॉ. प्रमोद राजपूत की देखरेख में हाथी का नियमित चेकअप किया जा रहा है। हाथी को रोजाना पांच किलो आटे की रोटियां,हरी सब्जियां,फल,केला,खीरा और सेब खिलाए जा रहे हैं। इसके अलावा पीपल और बेल की पत्तियां तथा बाजरा भी दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने गूलर,पीपल,खीरा,लौकी और केले की व्यवस्था की है।
घटना की जानकारी के अनुसार, अयोध्या जिले के भीखम का पुरवा निवासी महावत रोजन हाथी को देवलपुर के अवनीश कुमार यादव के पास ले जा रहा था। हलियापुर के पास वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। लाइसेंस नहीं होने के कारण महावत को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बुधवार को कोर्ट ने महावत की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी।

*सुल्तानपुर पुलिस की शानदार पहल*
सुल्तानपुर,पारस पट्टी निवासी दलित किसान संतकुमार सोनकर की बैनामा शुदा जमीन कटका अम्बेडकर नगर मार्ग पर बौरा जगदीशपुर तहसील जयसिंहपुर में मुख्य मार्ग पर स्थित है।जमीन के लबे सड़क और कीमती होने के कारण स्थानीय भूमाफिया अपने चहेतों को जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करवा कर अच्छी रकम वसूलने के फिराक में है। संतकुमार पिछले छ: वर्षों से लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं और अंत में गुरुवार को जिलाधिकारी महोदय से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया है,जिलाधिकारी महोदय ने इन्साफ दिलाने का भरोसा दिया है। अब देखना होगा किसान को न्याय मिलता है या हर बार की तरह आश्वासन।
सुल्तानपुर,कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं जनपद के थोक उर्वरक व्यवसाईयों के साथ बैठक में सख्त दी गई हिदायत। बैठक का मुख्य बिंदु कृषकों को निर्धारित मूल्य पर बिना टैगिंग के रासायनिक उर्वरक को उपलब्ध कराना एवं जमाखोरी तथा कालाबाजारी रोक लगाना था। बैठक में कुल 32 लोगों ने प्रतिभाग किया।
जनपद के 14 थोक विक्रेता तथा 13 कंपनी प्रतिनिधि थे,अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी कंपनियों को बड़े ही कठोर शब्दों में हिदायत दी गई,कि वह रासायनिक उर्वरकों के साथ किसी भी तरह की टैगिंग ना करें,यदि टैगिंग की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें जनपद से ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। इसी प्रकार थोक विक्रेताओं को भी हिदायत दी गई कि यदि खुदरा विक्रेता के स्तर पर ओवररेटिंग अथवा टैगिंग का मामला प्रकाश में आता है तो इसमें उनकी भी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी एवं उनका लाइसेंस निरस्त किया जायेगा।
जिला उप क़ृषि निदेशक रामाश्रय यादव एवं जिला क़ृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने भी सभी व्यवसाईयों को अपने प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड एवं स्टाक बोर्ड प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा, नहीं तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं जनपद के थोक उर्वरक व्यवसाईयों के साथ बैठक में सख्त दी गई हिदायत। बैठक का मुख्य बिंदु कृषकों को निर्धारित मूल्य पर बिना टैगिंग के रासायनिक उर्वरक को उपलब्ध कराना एवं जमाखोरी तथा कालाबाजारी रोक लगाना था। बैठक में कुल 32 लोगों ने प्रतिभाग किया।
जनपद के 14 थोक विक्रेता तथा 13 कंपनी प्रतिनिधि थे,अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी कंपनियों को बड़े ही कठोर शब्दों में हिदायत दी गई,कि वह रासायनिक उर्वरकों के साथ किसी भी तरह की टैगिंग ना करें,यदि टैगिंग की सूचना प्राप्त होगी तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें जनपद से ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। इसी प्रकार थोक विक्रेताओं को भी हिदायत दी गई कि यदि खुदरा विक्रेता के स्तर पर ओवररेटिंग अथवा टैगिंग का मामला प्रकाश में आता है तो इसमें उनकी भी जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी एवं उनका लाइसेंस निरस्त किया जायेगा।
सभी व्यवसाईयों को अपने प्रतिष्ठान पर रेट बोर्ड एवं स्टाक बोर्ड प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा, नहीं तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
सुल्तानपुर,KNI कस्बा निवासी प्रमोद कांवड़ यात्रा में अपने दोस्तों के साथ बाइक से अयोध्या सरयू का जल लेने के लिए निकला था। कि रास्ते में थाना बीकापुर क्षेत्र के जलालपुर माफी तिराहे के पास ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
दरअसल बुधवार की सुबह प्रमोद का शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। तत्पश्चात गोमती नदी के तट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। KNI कस्बा निवासी रमेश निषाद का पुत्र प्रमोद निषाद मंगलवार रात करीब नौ बजे अपने दोस्त महेंद्र और अन्य दोस्तों के साथ कांवड़ यात्रा में घर से बाइक से निकला था। प्रमोद-महेंद्र एक बाइक पर सवार थे। रास्ते में अयोध्या जिले के बीकापुर स्थित ढाबे पर रुक कर सभी नाश्ता करने लगे थे। इसी बीच कुछ लोग पहले निकल गए। उसके बाद वहां से महेंद्र-प्रमोद बाइक से निकले। जैसे ही तिराहा जलालपुर माफी पहुंचे अयोध्या की ओर से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से प्रमोद-महेंद्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बीकापुर पुलिस ने दोनों को सीएचसी बीकापुर पहुंचाया,जहां डॉ.ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया।
सुल्तानपुर-विनय सेन नगर वरिष्ठ महामंत्री राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन सुल्तानपुर, प्रदेश सचिव राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ, जिला संवाददाता विशाल प्रभात दैनिक एवं जिला मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर के नीज निवास पर भारत के वेटलिफ्टर शशांक ताड़ीयल का आगमन हुआ।
इन्होंने एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अपने देश भारत के लिए चार मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाएं हैं। यह चैंपियनशिप जापान में हुआ था! इनके वरिष्ठ महामंत्री के घर आगमन पर इनका परिवार के सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर आरती कर स्वागत किया गया एवं अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर इनको सम्मानित किया गया। महामंत्री के घर के सभी सदस्य देश के हीरो के स्वागत-सत्कार करने के लिए बहुत ही उत्साहित थे। बच्चे इनसे मिलकर बहुत ही खुश हुए। जय हिंद
सुल्तानपुर,जीआईसी प्रिंसिपल पर लगा गबन का आरोप।
प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी पर लगा है आरोप।
Jul 18 2025, 04:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
64.8k