लोगों से मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली परिसर में मोहर्रम को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई पीस कमेटी की बैठक। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी प्रतिभाग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर शाम को मोहर्रम को शांतिपूर्वक सपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र के ताजिया दारों, ग्राम प्रधान ,बीडीसी, सभासदों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने कहा कि मोहर्रम को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में आप सभी लोग पुलिस का सहयोग करें उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने उपस्थित लोगों से मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की और कहा कि आप सभी लोग शासन की मंशा अनुरूप ताजिये को अधिक ऊंचा न बनाकर औसत ऊंचाई 10 फुट का ही बनाएं, साथ ही सभी ताजियादारों से संपर्क कर ताजिए रखने व निकालने को लेकर जानकारी ली और कहा कि, यदि किसी को, किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उसे अवगत करा दें जिससे कि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए है, शांति-व्यवस्था बनाए रखने में आप पुलिस का सहयोग करें उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा क्षेत्र में कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनूप राय , शीलू शुक्ला, ग्राम प्रधान एकलाख खान , जग्गन अंसारी, इशरत खान, प्रधान विवेक शुक्ला (पोनू), नीरज गौड़, मास्टर फुरकान, हाजी कमालुद्दीन, ग्राम प्रधान सिद्दीक, उत्तम शर्मा, जलीस अहमद, सभासद सुहेल, शोएब सहित प्रधान सभासद गण सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद थे।
Jun 27 2025, 19:34