*बाढ़ पूर्व की तैयारी के दृष्टिगत किया गया मॉक ड्रिल*
सीके सिंह(रूपम सीतापुर। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में आज तहसील लहरपुर के ग्राम लखनीपुर परजीना तम्बौर, तहसील बिसवां के चहलारी घाट (घाघरा नदी) व महमूदाबाद के रामपुरमथुरा में बाढ़ आपदा पर आधारित राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज-2025 का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देेश्य संभावित बाढ़ आपदा की स्थिति में जिला स्तरीय विभागों की त्वरित प्रतिक्रिया, आपसी समन्वय और राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारियों का परीक्षण करना है।
अभ्यास स्थलों पर राहत शिविर, मेडिकल कैंप, इन्सीडेंट कमांड पोस्ट, स्टेजिंग एरिया की स्थापना, नाव, लाइफ जैकेट, रस्सी, वायर, मेगाफोन, वॉटर पंप, जनरेटर, मोबाइल टीम आदि की तैनाती, पशुओं के टीकाकरण, एम्बुलेंस, पीने के पानी, भोजन, अस्थायी आवास की व्यवस्था मौजूद रहीं तथा सभी संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देशन में तथा प्रभारी अधिकारी आपदा एवं अपर जिलाधिकारी वित्त नीतीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सभी चिन्हित स्थलों पर मॉक एक्सरसाइज सकुशल सम्पन्न हुयी।
विभागों द्वारा समय से आपदा प्रबंधन अभ्यास को गंभीरता से लेते हुये इसे पूर्ण किया गया। मॉक एक्सरसाइज की समाप्ति के उपरांत समस्त विभागों ने लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया। राज्य और केंद्र द्वारा घोषित आपदाओं को आम जनमानस को अवगत कराया गया।
आमजन को किया गया सतर्क
मॉक एक्सरसाइज के दौरान पूर्व सूचना प्रणाली एवं कामन अलर्ट प्रोटोकॉल के तहत पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई। साथ ही पोस्टर, बैनर, मुनादी एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आम नागरिकों को जागरूक किया गया कि वे मॉक ड्रिल के दौरान अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें। मॉक ड्रिल का कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन आपदा विशेषज्ञ हीरालाल ने किया।
उपजिलाधिकारी लहरपुर के नेतृत्व में ग्राम लखनीपुर स्थित मानपुर मल्लापुर घाट पर बाढ़ से बचाव की मॉकड्रिल का आयोजन भारतीय सेना से आये प्रेक्षको के प्रेक्षण में किया गया। जिसमें राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, दमकल विद्युत विभाग, फूड स्पलाई विभाग, डोमगार्ड, पीआरडी लोक निर्माण विभाग पुलिस विभाग, पशु चिकित्सा आदि विभागों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मॉकड्रिल में मानपुर मल्लापुर घाट पर शारदा नदी में बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने तथा उनको प्राथमिक उपचार देने एवं सुरक्षित रूप से एम्बुलेंस/मेडिकल टीम तक पहुँचाने का अभ्यास किया गया तथा बाढ से पीड़ित व्यक्तियों को व उनके मवेशियों को ट्रैक्टर ट्राली व अन्य साधनों से सुरक्षित स्थान पर आश्रय स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानपुर मल्लापुर पहुँचाया गया। यहाँ पर पहुँचने पर प्रत्येक बाढ़ पीड़ित का मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा उपस्थित ग्रामीणो को बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।
बाढ आश्रय स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानपुर मल्लापुर पर समुचित रूप से बाढ पीडितो के निवास, भोजन आदि की पूर्व से व्यवस्था की गई। इसी प्रकार तहसील महमूदाबाद में रामपुरमथुरा में बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त होने तथा राहत शिविर के आयोजन संबंधी मॉक एक्सरसाइज की गयी। तहसील बिसवां के चहलारी घाट पर बाढ़ एवं नाव दुर्घटना के दौरान लोगों को बचाने एवं सुरक्षित स्थानों तक पहुंचानें तथा घायलों को उपचार दिये जाने संबंधी मॉक एक्सरसाइज सम्पन्न हुयी।
Jun 26 2025, 19:52