सीएचसी में गन्दगी मिलने पर सीएमओ हुए नाराज, जिले पर संबद्ध यहां के सफाईकर्मियों को जल्द रिलीव करने का दिया आश्वासन
![]()
सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया का शुक्रवार को सीएमओ ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएचसी में गन्दगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा आकस्मिक चिकित्सा के लिये आवश्यक दवाओं के साथ तैयार रहने का सुझाव भी दिया। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया की स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने सीएमओ डॉ सुरेश कुमार अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुधीर पांडे से स्वास्थ्य केंद्र पर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुये, उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। इस दिन उन्होंने सीएल के लिये अलग से रजिस्टर बनाने की बात कही। आयुष्मान मित्र गरिमा शुक्ला से आयुष्मान कार्ड बनाये जाने व दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। फार्मासिष्ट हर्ष विश्वकर्मा से दवाओं के स्टाक की जानकारी ली। स्टाक का निरीक्षण करने के साथ ही एंटी स्वैक वेनम, हीमोग्लोबिन मीटर, मलेरिया किट, इंफ्रारेड थर्मामीटर के स्टाक का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिये इमरजेंसी किट बनाने के निर्देश दिये। वहीं मरीजों के ईसीजी सुविधा देने का निर्देश दिया।
जेएसवाई वार्ड व अन्य जगहे फैले विद्युत तारों को दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया। प्रसुताओं से मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की। जेएसवाई वार्ड में आक्सीजन सिलेंडर रखवाये जाने का निर्देश दिया। आकस्मिक चिकित्सा के लिये जीवन रक्षक ट्रे का निरीक्षण करते हुये जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। परिसर में में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्हें यहां के सफाईकर्मियों के जिले पर संबंद्ध होने की जानकारी दी गयी। जिस पर सीएमओ ने सफाईकर्मियों को जल्द रिलीव करने का आश्वासन दिया।
ओपीडी में आये मरीजों से हाल चाल जाना। इस मौके पर फ़ार्मासिष्ट नीरज शुक्ला, डॉ शीबा वसी, डॉ आलोक, डॉ शिवम शुक्ला, स्टाफ नर्स पूजा, ज्योति शुक्ला, व बीसीपीएम स्मृति शुक्ला समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
May 10 2025, 18:14