बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम जगमालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नामांकन मेले व बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकालकर ग्रामीणों को किया जागरूक। जानकारी के अनुसार ब्रहस्पतिवार को क्षेत्र के ग्राम जगमालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में नामांकन मेले का आयोजन किया गया, इस मौके पर बच्चों ने स्कूल चलो रैली निकाली जिसमें ग्राम वासियों को छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने एवं छः वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को स्कूल में नामांकन कराने के लिए जागरूक किया गया, रैली में शामिल नन्हे मुन्ने बच्चों ने गांव में भ्रमण कर स्कूल चलो, स्कूल चलो के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। स्कूल चलो रैली को शिक्षाविद अनवर अली ने रवाना करते हुए ग्रामीणों से कहा कि, वह अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय अवश्य भेजें और जिन बच्चों का नामांकन अभी तक नहीं कराया गया है उनका नामांकन विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर कराएं। विद्यालय परिसर में लगाए गए नामांकन मेले में प्रधानाध्यापक जमील अहमद अंसारी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए संवेदनशील रहें, क्योंकि प्रारंभिक शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है प्रारम्भिक शिक्षा पर ही आगे की शिक्षा निर्भर होती है। इस मौके पर शिक्षक ज़मीर खां, नीतू देवी, अम्बिका लाल,अजय कुमार मिश्र, राजेश कुमार,एस एम सी उत्तम कुमार ए एन एम जूली आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुकेसी दीक्षित सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
May 09 2025, 19:08