धनबाद पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा, प्रेस सें बात करते हुए कहा -भाजपा का ना तो संविधान पर विश्वास है और ना लोकतंत्र पर


झा. डेस्क

धनबाद: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा सोमवार की शाम धनबाद पहुंची. यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

 इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दो लोगों की सरकार चलती है. इसलिए निशिकांत दुबे ने जो बयान दिया है, उसे भाजपा का बयान माना जाना चाहिए. बड़े नेता चाहे कुछ भी कहें कि यह निशिकांत दुबे का निजी बयान है, लेकिन जनता जान गयी है कि भाजपा की मानसिकता क्या है. 

इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा का न तो लोकतंत्र में विश्वास है और ना संविधान में. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे गलत बयानबाजी और अनर्गल टिप्पणियों के लिए मशहूर हैं.

सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाता है भाईचारे को डिस्टर्ब करना

मुर्शिदाबाद हिंसा पर उन्होंने कहा, जब-जब हिंदुस्तान की सभ्यता, संस्कृति और भाईचारे को डिस्टर्ब करने की कोशिश की जायेगी, ऐसी घटनाएं होंगी. इसे तोड़ने की कोशिश करना देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाता है. 

वहीं बिहार चुनाव को लेकर डॉली शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में सभी मुद्दों को मजबूती से उठा रही है. पार्टी महिला सुरक्षा, युवाओं के रोजगार, शिक्षा में सुधार और पलायन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से जनता के बीच लेकर जायेगी. कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी. मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू, अर्चना राय, योगेंद्र सिंह योगी, सोनू दुबे, मधु मोदक, धर्मेंद्र पासवान व जावेद कलीम आदि थे.

अपडेट न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के तर्ज़ पर झारखंड में भी नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन

एक करोड़ इनामी सहित 8 नक्सली को किया ढेर;

उतरी छोटानागपुर से नक्सली समाप्त बरसात से पहले सारंडा जंगल से भी होगा खात्मा - DGP

 रांची : छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में दिखा नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। आज झारखंड के बोकारो जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हांथ लगी है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बोकारो के लुगुबुरु में 8 नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है। मामले को लेकर डीजीपी ने दो टूक कहा है कि जो नक्सली अब भी हथियार उठाई हुए है वो मुख्य धारा में शामिल हो या फिर पुलिस की कार्रवाई में मरने को तैयार रहे।  

माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस को मौके से 04 इंसास, 1 एसएलआर और 1 रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए राज्य के डीजीपी ने बताया कि साढ़े 5 बजे पहली फायरिंग शुरू हुई। जिसके बाद नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का बड़ा योगदान रहा साथ ही जिला पुलिस और जगुआर की टीम मौजूद थी। इस मुठभेड़ के प्रयाग उर्फ विवेक जो टुंडी धनबाद का रहनेवाला था और 01 करोड़ का इनामी था उसे भी मार गिराया गया है। 

अरविंद यादव बिहार जमुई का रहनवाला था जो पारसनाथ और लुगू इलाके में ही रह नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस पर बिहार सरकार पर 3 लाख का ईनाम था। हालांकि झारखंड सरकार से 25 लाख का ईनाम की घोषणा होनी थी लेकिन अबतक नहीं हुई। वही इसके साथ ही साहेब राम मांझी पर 10 लाख का इनामी है। 

बीते दिनों चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए झारखंड जगुआर के जवान कर श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा था की झारखंड को नक्सली मुक्त बनाया जाएगा इसके बाद से पुलिस ने लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की।

मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया कि नक्सलियों कि पुख्ता सूचना पुलिस को थी और उसी वजह से पिन प्वाइंट इंटेलिजेंस पर ये पूरी कार्रवाई की गई। वही उन्होंने बताया कि नक्सलियों की पूरी जानकारी है और इस मुठभेड़ के जरिए एक संदेश भी है। की जो भी नक्सली हथियार उठाए हुए है वो हथियार डाल दे वरना मार गिराए जाएंगे।

 

 

इस वर्ष की शुरुआत में ही पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया था अगर बात करें जनवरी 2025 की तो बोकारो जिले में 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इसमें एरिया कमांडर शांति देवी और मनोज टुडू को 21 जनवरी को बोकारो जिले में मार गिराया गया। वही रीजनल कमिटी मेंबर रणविजय महतो उर्फ रंजन को बोकारो जिले से 21 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। ये 15 लाख का इनामी नक्सली था। वही 29 जनवरी को भी चाईबासा जिले में जोनल कमांडर विनय गंझू उर्फ संजय गंझू और एरिया कमांडर हेमंती मांझी को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। इसके साथ ही TPC के एरिया कमांडर सुनील मुंडा उर्फ भरत को रांची पुलिस ने 11 जनवरी को गिरफ्तार किया। पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव को 14 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। ये दो लाख का इनामी है। 

हालांकि इस वर्ष नक्सलियों के साथ हुई चाइबासा के सारंडा में हुई तीन मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। जिसमें कुछ जवान शहीद भी हुए। सीआरपीएफ के 2 जवान और झारखंड जगुआर के 01 जवान आईडी ब्लास्ट में शहीद हुए थे। 

बहरहाल मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि शहीदों के शहादत जय नहीं जाएगी। झारखंड को नक्सली मुक्त बनाया जाएगा। वही डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भी साफ लफ्जों में कहा है कि उत्तरी छोटानागपुर मैं आठ नक्सलियों को मार गिराने के बाद इस नक्सली मुक्त बना दिया गया है अब सारंडा के जंगलों से नक्सलियों को बरसात से पूर्व खात्मे का रणनीति है। अब देखना होगा कि धरातल पर ये कब तक नजर आएगा।

रिपोर्टर जयंत कुमार

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश


जमशेदपुर : करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज वारदात एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा इलाके में मिनी पंजाब होटल के पास घटी. हमलावरों ने घात लगाकर इस घटना को अंजाम दिया.

सूत्रों के मुताबिक, विनय सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ मानगो के बालीगुमा इलाके से लौट रहे थे. जैसे ही वे मिनी पंजाब होटल के समीप स्थित एक गली में दाखिल हुए, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. 

गोली लगते ही विनय सिंह की घटनास्थल पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश

विनय सिंह मानगो स्थित सहारा सिटी के निवासी थे और झारखंड में करणी सेना के एक सक्रिय एवं प्रभावशाली नेता माने जाते थे. उनकी हत्या की खबर फैलते ही क्षत्रिय समाज और करणी सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

झारखंड में तापमान में बढ़ोतरी, कई जिलों में गर्मी का प्रकोप, जानें अपने शहर का लेटेस्ट मौसम

रांची: झारखंड में पिछले कुछ दिनों तक चली आंधी-तूफान, बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि के बाद अब तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। इसके बाद दो दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

राज्यभर में बढ़ा तापमान

राजधानी रांची समेत जमशेदपुर, डालटेनगंज, बोकारो और चाईबासा में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी देखी गई है।

रांची: अधिकतम तापमान 3.1 डिग्री बढ़कर 36.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

जमशेदपुर: अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की वृद्धि के साथ पारा 39.8 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री बढ़कर 24.8 डिग्री दर्ज किया गया।

डालटेनगंज: राज्य में सबसे अधिक तापमान यहीं दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री बढ़कर 41.8 डिग्री सेल्सियस हो गया।

बोकारो: अधिकतम तापमान 4 डिग्री बढ़कर 39.1 डिग्री, और न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री बढ़कर 25.2 डिग्री सेल्सियस हो गया।

चाईबासा: अधिकतम तापमान 3.1 डिग्री बढ़कर 39.9 डिग्री, और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 26.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

ईस्ट-वेस्ट ट्रफ का असर जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य पाकिस्तान और पश्चिमोत्तर राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक एक ईस्ट-वेस्ट ट्रफ गुजर रहा है, जिसका असर झारखंड के मौसम पर भी पड़ रहा है।

आज का मौसम पूर्वानुमान

रांची: आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान।

जमशेदपुर: आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना। अधिकतम तापमान 41 डिग्री, न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस।

डालटेनगंज: अधिकतम तापमान 42 डिग्री, न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय धूप से बचाव की सलाह दी है। खासकर वृद्धों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को सतर्क रहने की जरूरत है।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली विवेक दा मारा गया, अब तक आठ नक्सली ढेर,


लुगू पहाड़ की तलहटी में गोलीबारी अब भी जारी

 बोकारो जिले में ललपनिया स्थित संतालियों के वेटिकन कहे जाने वाले लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस की सोमवार तड़के नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी दुर्दांत नक्सली प्रयाग उर्फ विवेक दा भी मारा गया है. 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कोबरा कमांडो और पुलिस के साथ सोमवार को भीषण मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए. झारखंड के DGP ने X पर लिखा, अब तक 8 शव बरामद किये गये हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले में लालपनिया इलाके के लुगु हिल्स में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है. उन्होंने बताया कि ‘209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) के जवानों ने अभियान शुरू किया, जिसमें आठ नक्सली मारे गए और दो इंसास राइफल, एक ‘सेल्फ लोडिंग राइफल’ (एसएलआर) एवं एक पिस्तौल बरामद की गई.

पुलिस ने बताया है कि जले के ललमटिया से सटे चोरगांवां में लुगू पहाड़ की तलहटी में सोसो टोला के निकट भीषण मुठभेड़ हुई. तुलबुल से लेकर ललपनिया तक जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों बताया कि इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है. कोबरा सीआरपीएफ की विशेष इकाई है जो जंगल युद्ध संबंधी रणनीति में दक्षता के लिए जानी जाती है.

हाइवा वाहन ने युवक को लिया चपेट में घटना स्थल पर ही युवक की मौत!

आक्रोशित भीड़ ने हाइवा वाहन में लगाई आग वाहन पूरी तरह जल कर खाक!!

केरेडारी : एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस से टोरी रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य कर रहे ओएसएल कंपनी में कोयला ढुलाई कार्य में लगे हाइवा वाहन ने 40 वर्षीय युवक को चपेट में ले लिया जिस कारण युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई! घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी कविता देवी ने बताया कि मेरे पति विकास कुमार केरेडारी कोल माइंस के एमडीओ कंपनी बीजीआर में ड्यूटी पर था! 

कंपनी कार्य को लेकर मोटर साइकिल से जा रहे थे! इस दौरान पांडु गांव स्थित कवेद नदी के समीप हाइवा वाहन जे एच 02 बी एस 0113 के चालक ने पीछे से मेरे पति के मोटर साइकिल पर चढ़ा दिया और लगभग सवा सौ फीट मोटर साइकिल समेत घसीटते ले गया! जिस कारण मेरे पति का जांघ से नीचे का हिस्सा पूरी तरह पिसा गया! वहीं मोटर साइकिल भी पूरी तरह बरबाद हो गया! 

मृतक के तीन बच्चे हैं जिनमें आरव की उम्र महज 12 वर्ष अर्णव की उम्र 9 वर्ष और बेटी आराध्य की उम्र 6 वर्ष है! विकास की मौत के उपरांत परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है!घटना की सूचना मिलने पर पगार ओपी प्रभारी बिक्की ठाकुर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वास्तु स्थिति का जायजा लिया!

       विकास की मौत के उपरांत एकत्रित भीड़ ने घटना को अंजाम दे कर भाग रहे हाइवा वाहन को पगार एक नंबर बैरियर के समीप आग लगा दिया जिस कारण वाहन पूरी तरह जल कर खाक हो गया! मौत और आगजनी की घटना पर बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार पूरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वास्तु स्थिति का जायजा लिया! और स्थिति को काबू में किया!

      वहीं परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर रख कर कोल ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप करा दिया! लोग पगार ओपी प्रभारी पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बैरंग लौटा दिया! जाम स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि कोयला ढुलाई कार्य कर रही ओएसएल कंपनी में अधिकांश अप्रशिक्षित चालक बड़ी बड़ी ब्यूवसायिक वाहन को चला रहे हैं जिस कारण घटना घटी है! ट्रांसपोर्टिंग कंपनी एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस प्रबंधन पगार ओपी प्रभारी द्वार हाइवा वाहन चला रहे चालकों की कभी सुध नहीं ली जाती है! खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन जिप प्रतिनिधि निरंजन साव प्रमुख पति प्रेम रंजन पासवान पांडु मुखिया पति रवानी मियां पंचायत समिति सदस्य मो रियाज समेत अन्य लोगों के साथ जाम स्थल पर मौजूद थे!

झारखंड में बिजलीदर में होंगी बृद्धि, नए टैरिफ़ तैयार, 30 अप्रैल तक है करने की घोषणा, अब प्रति यूनिट एक रूपये की होंगी वृद्धि

झा. डेस्क 

झारखंड में नये बिजली टैरिफ की घोषणा 30 अप्रैल तक कर दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक मई से बिजली की दर 1 रुपये प्रति यूनिट बढ़ जाएगी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि नये टैरिफ का ड्रॉफ्ट अंतिम चरणों में है. आयोग 30 अप्रैल तक इसे हर हाल में घोषित कर देना चाहता है, ताकि एक मई से टैरिफ प्रभावी हो सके. इधर, जेबीवीएनएल भी नये टैरिफ का इंतजार कर रहा है. 

बीते वर्ष टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी. जेबीवीएनएल ने झारखंड कl घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था.

वर्तमान में घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर 6.65 रुपये

वर्तमान में शहरी क्षेत्र कl घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं फिक्सड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव दिया गया था. जेबीवीएनएल कl टैरिफ प्रस्ताव पर आयोग द्वारा जनसुनवाई की प्रक्रिया मार्च माह में पूरी कर ली गयी है.

जेबीवीएनएल आयोग को दे चुका है आपत्तियों का जवाब

जनसुनवाई पर आयी आपत्तियों का जवाब जेबीवीएनएल आयोग को दे चुका है. अब टैरफ को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष बिजली टैरफ में 50 पैसे से लेकर एक रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.

गोविंदपुर सब्जी मंडी में लगी आग, क्षेत्र में मचा ह्ड़कंप, लाखों का सामान जलकर हुआ राख़


धनबाद जिले के गोविंदपुर सब्जी मंडी में शनिवार की देर रात आग लग गई। अरुण रविदास की सब्जी दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। दुकान में रखी सब्जी, प्लास्टिक का सामान, तिरपाल और नकद राशि जलकर नष्ट हो गई।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे आसपास की अन्य दुकानें बच गईं।

एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें बहुत तेज थीं। कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

गोविंदपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता, तो यह एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी।

रांची में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा होगा, पहली बार हुआ एयर शो का आयोजन

वायुसेना के जांबाजों ने देखता हैरतअंगेज करतब

रांची : राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में आज वायुसेना के पायलटो ने हॉक विमान से आसमान में एक घंटे तक करतब दिखाया। आसमान पर फॉग से तिरंगा बनाया। 5 मीटर से भी कम की दूरी मेंटेन करते हुए पायलट आसमान में तिरंगा बनाया। 

वायु सेवा के सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के द्वारा आसमान में यह कर्तव्य दिखाया गया। जहां पूरा आसमान तिरंगे के कलर में समाहित हो गया। सूर्य किरण की यह हक विमान जो सफेद और लाल रंग से है यह सूर्य के करने को दर्शाता हुआ नजर आया। वायुसेना के पायलट हॉक विमान से डीएनए मनोहर, लूप और क्रॉस समेत अन्य कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाया। 

एयर शो के दौरान रांची के लोगों ने आसमान में विमान से तिरंगे को लहराते हुए देखा जो इनके लिए काफी आकर्षित करने वाला यह पल रहा। देश के जांबाज सिपाहियों की यह हैरतअंगेश कारनामे देख लोग काफी प्रभावित हुए।

एयर शो दो भागों में बंटा। पहले भाग में 6 विमान एक साथ उड़ान भरा। ये विमान 5 मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़े। वही दूसरे भाग में अलग-अलग दिशाओं से विमान उड़ान भरते दिखे और आकृतियां बनाई। इसके अलावा दो विमान का एक हैरतअंगेज कारनामें के साथ एक विमान उल्टा तो वही दूसरा विवान सीधा उड़ान भरते हुए दिखा। सूर्य किरण की पायलट कमल सिंधु ने कहा कि आसमान में तो आज देशभक्ति का जज्बा दिख ही रहा था लेकिन इसके साथ-साथ रांची वीडियो में भी देश भक्ति की भावना दिख रही है।

 साथ ही उन्होंने कल के होने वाले आयोजन को देखने के लिए पूरे परिवार के साथ लोगों को आमंत्रित किया है।

भारत सरकार के श्रम,नियोजन तथा युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया पहुंचे धनबाद

खान सुरक्षा महानिदेशालय.के अधिकारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पर की चर्चा

धनबाद: भारत सरकार के श्रम,नियोजन तथा युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया धनबाद पहुंचे. डीजीएमएस(खान सुरक्षा महानिदेशालय) के कार्यालय पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की. डीजीएमएस की रेसक्यू टीम ने माइंस दुर्घटना के बाद होने वाले बचाव कार्य पर एक मॉकड्रिल की. जिसमें दुर्घटना का एक दृश्य प्रस्तुत किया गया और रेस्क्यू टीम ने ने फौरन राहत कार्य शुरू किया. जिसकी केंद्रीय मंत्री ने काफी सराहना की.

केंद्र सरकार को है श्रमिकों की स्वास्थ्य की चिंताः मनसुख मांडविया

केंद्रीय मंत्री ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि माइंस में काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य की भी चिंता केंद्र सरकार कर रही है और उनके स्वास्थ्य की देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए ईएसआईसी हॉस्पिटल खोले जा रहे हैं. साथ ही श्रमिकों को आयुष्मान योजना से भी जोड़ा गया है, ताकि जिन श्रमिकों को ESIC के अस्पतालों में इलाज संभव नहीं होने की स्थिति में उन्हें आयुष्मान से इसका फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि आज देश में माइनिंग सेक्टर बढ़ रहा है. नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है. टेक्नोलॉजी का उपयोग करके श्रमिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है और उनका स्वास्थ्य भी सुनिश्चित करना है. इन दोनों दिशाओं में काम चल रहा है.

मजदूरों की सुरक्षा की जिम्मेवारी डीजीएमएस की

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए आउट सोर्सिंग कंपनियों में HPC यानी हाई पावर कमेटी नहीं बनने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीजीएमएस की यह जिम्मेवारी है कि राज्य और देश में माइनिंग सेक्टर में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा हो ,उसको अच्छा वेतन मिले उसके स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित की जाए और उसका वेतन सुनिश्चित किया जाए. इस दिशा में हमारा डायरेक्टर जनरल माइंस सेफ्टी डीजीएमएस काम कर भी रहा है. 

उन्होंने कहा कि माइंस सेक्टर में कई नए-नए उपकरण लाए गए हैं. उसे सर्टिफाइ करने और डीजीएमएस के अधिकारियों के नॉलेज बिल्ड करने का भी निर्णय हुआ है.

इस बीच मंत्री मनसुख मांडविया के धनबाद आगमन पर उनका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ.

 स्वामीनारायण मंदिर में गुजराती समाज द्वारा उनका जोरदार अभिनंदन किया गया जहाँ उन्होंने भगवान स्वामीनारायण का आशीर्वाद लिया और समाज को गुजराती भाषा में संबोधित भी किया.

इस अवसर पर झरिया विधायक रागिनी सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी उपस्थित रहे. मंत्री मांडवीया ने कहा कि स्वामीनारायण भगवान की शिक्षा पद्धति जीवन को सही दिशा देने में सहायक है.

इसके बाद रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद विधायक राज सिन्हा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया.