हाइवा वाहन ने युवक को लिया चपेट में घटना स्थल पर ही युवक की मौत!
आक्रोशित भीड़ ने हाइवा वाहन में लगाई आग वाहन पूरी तरह जल कर खाक!!
![]()
केरेडारी : एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस से टोरी रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य कर रहे ओएसएल कंपनी में कोयला ढुलाई कार्य में लगे हाइवा वाहन ने 40 वर्षीय युवक को चपेट में ले लिया जिस कारण युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई! घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी कविता देवी ने बताया कि मेरे पति विकास कुमार केरेडारी कोल माइंस के एमडीओ कंपनी बीजीआर में ड्यूटी पर था!
![]()
कंपनी कार्य को लेकर मोटर साइकिल से जा रहे थे! इस दौरान पांडु गांव स्थित कवेद नदी के समीप हाइवा वाहन जे एच 02 बी एस 0113 के चालक ने पीछे से मेरे पति के मोटर साइकिल पर चढ़ा दिया और लगभग सवा सौ फीट मोटर साइकिल समेत घसीटते ले गया! जिस कारण मेरे पति का जांघ से नीचे का हिस्सा पूरी तरह पिसा गया! वहीं मोटर साइकिल भी पूरी तरह बरबाद हो गया!
मृतक के तीन बच्चे हैं जिनमें आरव की उम्र महज 12 वर्ष अर्णव की उम्र 9 वर्ष और बेटी आराध्य की उम्र 6 वर्ष है! विकास की मौत के उपरांत परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है!घटना की सूचना मिलने पर पगार ओपी प्रभारी बिक्की ठाकुर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वास्तु स्थिति का जायजा लिया!
विकास की मौत के उपरांत एकत्रित भीड़ ने घटना को अंजाम दे कर भाग रहे हाइवा वाहन को पगार एक नंबर बैरियर के समीप आग लगा दिया जिस कारण वाहन पूरी तरह जल कर खाक हो गया! मौत और आगजनी की घटना पर बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार पूरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर वास्तु स्थिति का जायजा लिया! और स्थिति को काबू में किया!
वहीं परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को ट्रांसपोर्टिंग सड़क पर रख कर कोल ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप करा दिया! लोग पगार ओपी प्रभारी पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बैरंग लौटा दिया! जाम स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि कोयला ढुलाई कार्य कर रही ओएसएल कंपनी में अधिकांश अप्रशिक्षित चालक बड़ी बड़ी ब्यूवसायिक वाहन को चला रहे हैं जिस कारण घटना घटी है! ट्रांसपोर्टिंग कंपनी एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस प्रबंधन पगार ओपी प्रभारी द्वार हाइवा वाहन चला रहे चालकों की कभी सुध नहीं ली जाती है! खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन जिप प्रतिनिधि निरंजन साव प्रमुख पति प्रेम रंजन पासवान पांडु मुखिया पति रवानी मियां पंचायत समिति सदस्य मो रियाज समेत अन्य लोगों के साथ जाम स्थल पर मौजूद थे!
Apr 21 2025, 12:34