गोविंदपुर सब्जी मंडी में लगी आग, क्षेत्र में मचा ह्ड़कंप, लाखों का सामान जलकर हुआ राख़
![]()
धनबाद जिले के गोविंदपुर सब्जी मंडी में शनिवार की देर रात आग लग गई। अरुण रविदास की सब्जी दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। दुकान में रखी सब्जी, प्लास्टिक का सामान, तिरपाल और नकद राशि जलकर नष्ट हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे आसपास की अन्य दुकानें बच गईं।
एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें बहुत तेज थीं। कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
गोविंदपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता, तो यह एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी।
Apr 20 2025, 16:16