झारखंड में बिजलीदर में होंगी बृद्धि, नए टैरिफ़ तैयार, 30 अप्रैल तक है करने की घोषणा, अब प्रति यूनिट एक रूपये की होंगी वृद्धि

झा. डेस्क 

झारखंड में नये बिजली टैरिफ की घोषणा 30 अप्रैल तक कर दी जायेगी. जानकारी के मुताबिक मई से बिजली की दर 1 रुपये प्रति यूनिट बढ़ जाएगी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि नये टैरिफ का ड्रॉफ्ट अंतिम चरणों में है. आयोग 30 अप्रैल तक इसे हर हाल में घोषित कर देना चाहता है, ताकि एक मई से टैरिफ प्रभावी हो सके. इधर, जेबीवीएनएल भी नये टैरिफ का इंतजार कर रहा है. 

बीते वर्ष टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी. जेबीवीएनएल ने झारखंड कl घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था.

वर्तमान में घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर 6.65 रुपये

वर्तमान में शहरी क्षेत्र कl घरेलू उपभोक्ता की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं फिक्सड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव दिया गया था. जेबीवीएनएल कl टैरिफ प्रस्ताव पर आयोग द्वारा जनसुनवाई की प्रक्रिया मार्च माह में पूरी कर ली गयी है.

जेबीवीएनएल आयोग को दे चुका है आपत्तियों का जवाब

जनसुनवाई पर आयी आपत्तियों का जवाब जेबीवीएनएल आयोग को दे चुका है. अब टैरफ को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष बिजली टैरफ में 50 पैसे से लेकर एक रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.

गोविंदपुर सब्जी मंडी में लगी आग, क्षेत्र में मचा ह्ड़कंप, लाखों का सामान जलकर हुआ राख़


धनबाद जिले के गोविंदपुर सब्जी मंडी में शनिवार की देर रात आग लग गई। अरुण रविदास की सब्जी दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। दुकान में रखी सब्जी, प्लास्टिक का सामान, तिरपाल और नकद राशि जलकर नष्ट हो गई।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे आसपास की अन्य दुकानें बच गईं।

एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें बहुत तेज थीं। कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

गोविंदपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता, तो यह एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी।

रांची में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा होगा, पहली बार हुआ एयर शो का आयोजन

वायुसेना के जांबाजों ने देखता हैरतअंगेज करतब

रांची : राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में आज वायुसेना के पायलटो ने हॉक विमान से आसमान में एक घंटे तक करतब दिखाया। आसमान पर फॉग से तिरंगा बनाया। 5 मीटर से भी कम की दूरी मेंटेन करते हुए पायलट आसमान में तिरंगा बनाया। 

वायु सेवा के सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के द्वारा आसमान में यह कर्तव्य दिखाया गया। जहां पूरा आसमान तिरंगे के कलर में समाहित हो गया। सूर्य किरण की यह हक विमान जो सफेद और लाल रंग से है यह सूर्य के करने को दर्शाता हुआ नजर आया। वायुसेना के पायलट हॉक विमान से डीएनए मनोहर, लूप और क्रॉस समेत अन्य कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाया। 

एयर शो के दौरान रांची के लोगों ने आसमान में विमान से तिरंगे को लहराते हुए देखा जो इनके लिए काफी आकर्षित करने वाला यह पल रहा। देश के जांबाज सिपाहियों की यह हैरतअंगेश कारनामे देख लोग काफी प्रभावित हुए।

एयर शो दो भागों में बंटा। पहले भाग में 6 विमान एक साथ उड़ान भरा। ये विमान 5 मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़े। वही दूसरे भाग में अलग-अलग दिशाओं से विमान उड़ान भरते दिखे और आकृतियां बनाई। इसके अलावा दो विमान का एक हैरतअंगेज कारनामें के साथ एक विमान उल्टा तो वही दूसरा विवान सीधा उड़ान भरते हुए दिखा। सूर्य किरण की पायलट कमल सिंधु ने कहा कि आसमान में तो आज देशभक्ति का जज्बा दिख ही रहा था लेकिन इसके साथ-साथ रांची वीडियो में भी देश भक्ति की भावना दिख रही है।

 साथ ही उन्होंने कल के होने वाले आयोजन को देखने के लिए पूरे परिवार के साथ लोगों को आमंत्रित किया है।

भारत सरकार के श्रम,नियोजन तथा युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया पहुंचे धनबाद

खान सुरक्षा महानिदेशालय.के अधिकारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पर की चर्चा

धनबाद: भारत सरकार के श्रम,नियोजन तथा युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया धनबाद पहुंचे. डीजीएमएस(खान सुरक्षा महानिदेशालय) के कार्यालय पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की. डीजीएमएस की रेसक्यू टीम ने माइंस दुर्घटना के बाद होने वाले बचाव कार्य पर एक मॉकड्रिल की. जिसमें दुर्घटना का एक दृश्य प्रस्तुत किया गया और रेस्क्यू टीम ने ने फौरन राहत कार्य शुरू किया. जिसकी केंद्रीय मंत्री ने काफी सराहना की.

केंद्र सरकार को है श्रमिकों की स्वास्थ्य की चिंताः मनसुख मांडविया

केंद्रीय मंत्री ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि माइंस में काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य की भी चिंता केंद्र सरकार कर रही है और उनके स्वास्थ्य की देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए ईएसआईसी हॉस्पिटल खोले जा रहे हैं. साथ ही श्रमिकों को आयुष्मान योजना से भी जोड़ा गया है, ताकि जिन श्रमिकों को ESIC के अस्पतालों में इलाज संभव नहीं होने की स्थिति में उन्हें आयुष्मान से इसका फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि आज देश में माइनिंग सेक्टर बढ़ रहा है. नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है. टेक्नोलॉजी का उपयोग करके श्रमिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है और उनका स्वास्थ्य भी सुनिश्चित करना है. इन दोनों दिशाओं में काम चल रहा है.

मजदूरों की सुरक्षा की जिम्मेवारी डीजीएमएस की

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए आउट सोर्सिंग कंपनियों में HPC यानी हाई पावर कमेटी नहीं बनने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डीजीएमएस की यह जिम्मेवारी है कि राज्य और देश में माइनिंग सेक्टर में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा हो ,उसको अच्छा वेतन मिले उसके स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित की जाए और उसका वेतन सुनिश्चित किया जाए. इस दिशा में हमारा डायरेक्टर जनरल माइंस सेफ्टी डीजीएमएस काम कर भी रहा है. 

उन्होंने कहा कि माइंस सेक्टर में कई नए-नए उपकरण लाए गए हैं. उसे सर्टिफाइ करने और डीजीएमएस के अधिकारियों के नॉलेज बिल्ड करने का भी निर्णय हुआ है.

इस बीच मंत्री मनसुख मांडविया के धनबाद आगमन पर उनका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ.

 स्वामीनारायण मंदिर में गुजराती समाज द्वारा उनका जोरदार अभिनंदन किया गया जहाँ उन्होंने भगवान स्वामीनारायण का आशीर्वाद लिया और समाज को गुजराती भाषा में संबोधित भी किया.

इस अवसर पर झरिया विधायक रागिनी सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी उपस्थित रहे. मंत्री मांडवीया ने कहा कि स्वामीनारायण भगवान की शिक्षा पद्धति जीवन को सही दिशा देने में सहायक है.

इसके बाद रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद विधायक राज सिन्हा की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया.

इनमोसा के 27 सूत्री मांग पत्र के साथ सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक के साथ हुई बैठक,जल्द से जल्द निष्पादन करने का मिला आश्वासन


धनबाद : सिजुआ क्षेत्रिय कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक के साथ इनमोसा के द्वारा दिए गए 27 सूत्री मांग पत्र पर बैठक में वार्ता हुई। जिसमें इन्मोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह ने महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद एवं उनकी क्षेत्रीय प्रबंधक मानव संसाधन अशोक कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी मो. आलम एवं परियोजना पदाधिकारी कुण्डु क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त को यह आश्वस्त किये।

इनमोसा के साथियो का जो भी समस्या है उसको त्वरित संज्ञान लते हुए उसको निष्पादन करें। इनमोसा गत वर्ष कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति मे भरपूर तन एवं मन से सुरक्षा देखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाई उसी प्रकार इस वित्तीय वर्ष में भी इनमोसा ने अहम भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।और कुश कुमार सिंह ने कहा कम्पनी हित में सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नही किया जाए। 

महाप्रबंधक द्वारा भी सभी 27 सूत्री माँगो पर एक एक कर के चर्चा कि एवं इनमोसा को पूरी तरह आश्वस्त किये कि आपकी सभी माँगे जायज है और इस पर मैं गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन का भरोसा दिये।मौके पर डिविजनल अध्यक्ष महेश प्रसाद चौहान, संयुक्त सचिव यशवंत सिंह, क्षेत्रिय अध्यक्ष अरूण दुबे, क्षेत्रिय सचिव विजय कुमार, प्रेम कुमार, शिरीष कुमार, मनोज पांडे, पंकज कुमार, चंद्रमा कुमार,उपेंद्र दास, वीरेन्द्र मण्डल, पियूष चक्रवर्ती, परवेज अख्तर, अनिल कुमार, दीपक कुमार, रॉबिन कुमार, दत्ता, सीताराम प्रजापति, गुड्डू प्रसाद, रामचन्द्र नोनिया, शनि शर्मा,विनोद कुमार, मनीष कुमार,रंजीत कुमार,निशांत श्रीवास्तव, रितेश मिश्रा,रितेश पांडे, बादल कुमार, चिंतामन दास,श्रवण कुमार, राजेश साव, उपेंद्र दास, भोला गोप, सोमनाथ तिवारी, हेबरम, लक्ष्मण कुमार, श्रीपति रवानी, एम एम मिसरा, शंकर कुमार और प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद, उप महाप्रबंधक के के सिंह, क्षेत्रिय सुरक्षा पदाधिकारी आलमगिर आलम, क्षेत्रिय कार्मिक अशोक कुमार, क्षेत्रिय अभिनेता सिविल, क्षेत्रिय वित्त अधिकारी आदि लोग मुख्य रूप से शामिल हुए।

धनबाद- पहाड़पुर खंड में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान, 276 यात्री पकड़े गए,

धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की जा रही है | इसी क्रम में गोमो की 02 टिकट चेकिंग दस्ता एवं कोडरमा की 01 टिकट चेकिंग दस्ता द्वारा आज दिनांक 18.04.25 को धनबाद- गोमो- कोडरमा- पहाड़पुर रेलखंड में सुनियोजित कार्यक्रम के तहत विशेष जांच अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप बिना टिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा कर रहे कुल 276 यात्रियों को पकड़ा गया | 

इस दौरान उनसे 01 लाख 21 हज़ार 910 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई | 

धनबाद मंडल द्वारा निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में यह जारी रहेगी । इस तरह के जांच अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे अगली बार टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।   

उक्त जानकारी मोहम्मद इकबाल

(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने दी.

कपाली ताजनगर में मो. हुसैन की हत्या के मामले में कपाली ओपी की पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर : कपाली ताजनगर में मो. हुसैन की हत्या के मामले में कपाली ओपी की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को कपाली ओपी में केस का उद्भेदन करते हुये एसडीपीओ चांडिल अरविंद कुमार बिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि मो. हुसैन हत्याकांड में मृतक के पड़ोसी डैमडूबी अंसारनगर निवासी मो. सलाउद्दीन, मो. अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू और मो. कलीम को गिरफ्तार किया गया है. 

गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है. इसके अलावा घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पत्थर व ईंट जब्त किया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सलाउद्दीन को शक था कि मो. हुसैन ने उसके घर में सामानों की चोरी की थी. इस कारण वारदात के दिन फोन कर उसे बुलाया और फिर हत्या कर दी.

गिरफ्तार मो. कलीम पूर्व में गोलमुरी बजरंगनगर में रहता था. उन्होंने बताया कि मृतक भी आपराधिक चरित्र का युवक था. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवकों के खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज है. मालूम हो कि गत 15 अप्रैल को कपाली डैमडूबी अंसार नगर निवासी मो. हुसैन की ताजनगर डैमडूबी के पास एक घर में पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी. 

उक्त मामले में मृतक की पत्नी अरीबा परवीन ने कपाली ओपी में मो. सहबान, साजन, अफाक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज करायी थी.

कई राज्यों के लोगों से ठगी करनेवाला साइबर अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने कियागिरिडीह से किया गिरफ्तार, कई राज्यों के पुलिस को थी उसकी तालाश



गिरिडीह: देश की राजधानी दिल्ली के अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों से ठगी करने के एक आरोपी को गिरिडीह साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम कुलदीप मंडल है. वह गिरिडीह समाहरणालय के ठीक पीछे अवस्थित कैलीबाद का रहनेवाला है. कुलदीप को गुरुवार की दोपहर साइबर डीएसपी आबिद खान की टीम ने पकड़ा है.

साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि प्रतिबिम्ब ऐप से मिली सूचना के बाद एसपी डॉ बिमल कुमार ने एक टीम गठित की थी. टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के कैलीबाद में छापा मारा और कुलदीप को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. कुलदीप के पास से चार मोबाइल मिले हैं जिसमें साइबर ठगी के महत्वपूर्ण सबूत हैं. सभी मोबाइल को खंगाला जा रहा है.

डीएसपी आबिद ने बताया कि कुलदीप मंडल काफी शातिर है. इसके खिलाफ देश के आधा दर्जन राज्यों में मुकदमा दर्ज है. इसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही है. वर्तमान में भी कुलदीप लोगों को फोन कर ठगने का काम करता था. अभी जिले में इसके द्वारा कितने लोगों को ठगा गया है इसकी पड़ताल की जा रही है. डीएसपी ने कि साइबर ठगी से कुलदीप ने कितनी संपत्ति अर्जित की है इसकी भी पड़ताल चल रही है. उन्होंने बताया कि कुलदीप के पिता सीसीएल में काम करते हैं.

कुलदीप के साथियों की भी तलाश

डीएसपी आबिद ने बताया कि कुलदीप के साथ कौन-कौन लोग साइबर ठगी का काम कर रहे हैं इसकी भी पड़ताल की जा रही है. सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. यहां बता दें तीन दिनों पूर्व गढ़वा में हुई ठगी के मामले को लेकर गढ़वा पुलिस ने मुफस्सिल पुलिस के साथ मिलकर मंडाटांड़ में छापा मारा था. यहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. जबकि गढ़वा के कांड का मास्टरमाइंड अभी फरार है.

जोगता 11 नंबर बस्ती में दो जगहों पर बने गोफ, दहशत में लोग,


धनबाद : सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत कनकनी कोलियरी की जोगता 11 नंबर बस्ती में बुधवार की देर रात कुछ दूरी पर दो जगहों पर गोफ बन गये. इससे धुआं और गैस का रिसाव हो रहा है. एक गोफ से आग धधक रही है. 

यहां के ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि रात करीब दो बजे जोरदार आवाज हुई. कुछ लोग अपने-अपने घरों से निकल कर जमा हुए, लेकिन कुछ नजर नहीं आयी. सुबह लोग जगे, तो देखा कि गोफ बना हुआ है. चौधरी ने बताया कि बगल में मेरा घर है. किसी तरह जीवन-यापन कर रहे हैं. मेरी पत्नी बेटी के घर में जाकर रह रही है. 

चिंता देवी ने बताया कि मेरे घर के सामने गोफ बना है. धुआं निकल रहा है, जिससे काफी डर लग रहा है. प्रबंधन के लोग आते हैं, फिर चले जाते हैं. दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की कोई बात नहीं करता है.

बढ़ता जा रहा है गोफ का दायरा

गोफ का दायरा बढ़ता जा रहा है. दोनों गोफ पर मिट्टी व ओबीआर से पूर्व में भराई की गयी थी, लेकिन अब बने गोफ से आग व गैस निकल रही है. गोफ के आसपास लंबी दरारें भी पड़ गयी है. यहां पहले कई घर, मंदिर भी जमींदोज हो चुके हैं. प्रबंधन ने इलाके को डेंजर जोन घोषित कर यहां रहने वाले लोगों को अन्यत्र हटने का नोटिस दिया है. गोफ बने स्थल की स्थिति ठीक नहीं है. कभी-भी यहां जानमाल का नुकसान हो सकता है.

आज का राशिफल,18अप्रैल 2025:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा

मेष राशि- परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम-संतान का साथ होगा। व्यापार अच्छा रहेगा। यात्रा का योग बनेगा। धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे। पीली वस्तु पास रखना आपके लिए शुभ रहेगा।

वृषभ राशि- चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी। व्यापार ठीक है। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार बहुत अच्छा है। भगवान विष्णु को प्रणाम करते रहें।

कर्क राशि- शत्रु परास्त होंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम-संतान का साथ। व्यापार भी ठीक है। पीली वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय। लिखने-पढ़ने के लिए अच्छा समय। प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम है। व्यापार अच्छा है। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी का योग बनेगा। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन गृहकलह के भी योग हैं। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम-संतान अच्छा व व्यापार अच्छा है। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

तुला राशि- व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम, संतान अच्छा है, व्यापार अच्छा है। पीली वस्तु का दान करें।

वृश्चिक राशि- धन आगमन होगा। कुटुंबों में वृद्धि होगी। जुबान पर नियंत्रण रखें। किसी भी तरह का आर्थिक जोखिम न लें। बाकी स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम-संतान अच्छा है। व्यापार अच्छा है। पीली वस्तु पास रखें।

धनु राशि- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, संतान मध्यम है। व्यापार मध्यम है। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- मन चिंतित रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। स्वास्थ्य थोड़ा सा प्रभावित दिख रहा है। प्रेम-संतान ठीक ठाक। व्यापार अच्छा है। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि- रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य अच्छा। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार अच्छा है। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। व्यावसायिक सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा है। पीली वस्तु पास रखें।