इनमोसा के 27 सूत्री मांग पत्र के साथ सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक के साथ हुई बैठक,जल्द से जल्द निष्पादन करने का मिला आश्वासन
![]()
धनबाद : सिजुआ क्षेत्रिय कार्यालय के सभागार में महाप्रबंधक के साथ इनमोसा के द्वारा दिए गए 27 सूत्री मांग पत्र पर बैठक में वार्ता हुई। जिसमें इन्मोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह ने महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद एवं उनकी क्षेत्रीय प्रबंधक मानव संसाधन अशोक कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी मो. आलम एवं परियोजना पदाधिकारी कुण्डु क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त को यह आश्वस्त किये।
इनमोसा के साथियो का जो भी समस्या है उसको त्वरित संज्ञान लते हुए उसको निष्पादन करें। इनमोसा गत वर्ष कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्ति मे भरपूर तन एवं मन से सुरक्षा देखते हुए अपनी अहम भूमिका निभाई उसी प्रकार इस वित्तीय वर्ष में भी इनमोसा ने अहम भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।और कुश कुमार सिंह ने कहा कम्पनी हित में सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नही किया जाए।
महाप्रबंधक द्वारा भी सभी 27 सूत्री माँगो पर एक एक कर के चर्चा कि एवं इनमोसा को पूरी तरह आश्वस्त किये कि आपकी सभी माँगे जायज है और इस पर मैं गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन का भरोसा दिये।मौके पर डिविजनल अध्यक्ष महेश प्रसाद चौहान, संयुक्त सचिव यशवंत सिंह, क्षेत्रिय अध्यक्ष अरूण दुबे, क्षेत्रिय सचिव विजय कुमार, प्रेम कुमार, शिरीष कुमार, मनोज पांडे, पंकज कुमार, चंद्रमा कुमार,उपेंद्र दास, वीरेन्द्र मण्डल, पियूष चक्रवर्ती, परवेज अख्तर, अनिल कुमार, दीपक कुमार, रॉबिन कुमार, दत्ता, सीताराम प्रजापति, गुड्डू प्रसाद, रामचन्द्र नोनिया, शनि शर्मा,विनोद कुमार, मनीष कुमार,रंजीत कुमार,निशांत श्रीवास्तव, रितेश मिश्रा,रितेश पांडे, बादल कुमार, चिंतामन दास,श्रवण कुमार, राजेश साव, उपेंद्र दास, भोला गोप, सोमनाथ तिवारी, हेबरम, लक्ष्मण कुमार, श्रीपति रवानी, एम एम मिसरा, शंकर कुमार और प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद, उप महाप्रबंधक के के सिंह, क्षेत्रिय सुरक्षा पदाधिकारी आलमगिर आलम, क्षेत्रिय कार्मिक अशोक कुमार, क्षेत्रिय अभिनेता सिविल, क्षेत्रिय वित्त अधिकारी आदि लोग मुख्य रूप से शामिल हुए।
Apr 19 2025, 13:53