कपाली ताजनगर में मो. हुसैन की हत्या के मामले में कपाली ओपी की पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
जमशेदपुर : कपाली ताजनगर में मो. हुसैन की हत्या के मामले में कपाली ओपी की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को कपाली ओपी में केस का उद्भेदन करते हुये एसडीपीओ चांडिल अरविंद कुमार बिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि मो. हुसैन हत्याकांड में मृतक के पड़ोसी डैमडूबी अंसारनगर निवासी मो. सलाउद्दीन, मो. अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू और मो. कलीम को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है. इसके अलावा घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पत्थर व ईंट जब्त किया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सलाउद्दीन को शक था कि मो. हुसैन ने उसके घर में सामानों की चोरी की थी. इस कारण वारदात के दिन फोन कर उसे बुलाया और फिर हत्या कर दी.
गिरफ्तार मो. कलीम पूर्व में गोलमुरी बजरंगनगर में रहता था. उन्होंने बताया कि मृतक भी आपराधिक चरित्र का युवक था. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवकों के खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज है. मालूम हो कि गत 15 अप्रैल को कपाली डैमडूबी अंसार नगर निवासी मो. हुसैन की ताजनगर डैमडूबी के पास एक घर में पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी.
उक्त मामले में मृतक की पत्नी अरीबा परवीन ने कपाली ओपी में मो. सहबान, साजन, अफाक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज करायी थी.
Apr 19 2025, 13:19