कपाली ताजनगर में मो. हुसैन की हत्या के मामले में कपाली ओपी की पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर : कपाली ताजनगर में मो. हुसैन की हत्या के मामले में कपाली ओपी की पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को कपाली ओपी में केस का उद्भेदन करते हुये एसडीपीओ चांडिल अरविंद कुमार बिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि मो. हुसैन हत्याकांड में मृतक के पड़ोसी डैमडूबी अंसारनगर निवासी मो. सलाउद्दीन, मो. अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू और मो. कलीम को गिरफ्तार किया गया है. 

गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है. इसके अलावा घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त पत्थर व ईंट जब्त किया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सलाउद्दीन को शक था कि मो. हुसैन ने उसके घर में सामानों की चोरी की थी. इस कारण वारदात के दिन फोन कर उसे बुलाया और फिर हत्या कर दी.

गिरफ्तार मो. कलीम पूर्व में गोलमुरी बजरंगनगर में रहता था. उन्होंने बताया कि मृतक भी आपराधिक चरित्र का युवक था. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवकों के खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज है. मालूम हो कि गत 15 अप्रैल को कपाली डैमडूबी अंसार नगर निवासी मो. हुसैन की ताजनगर डैमडूबी के पास एक घर में पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी. 

उक्त मामले में मृतक की पत्नी अरीबा परवीन ने कपाली ओपी में मो. सहबान, साजन, अफाक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज करायी थी.

कई राज्यों के लोगों से ठगी करनेवाला साइबर अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने कियागिरिडीह से किया गिरफ्तार, कई राज्यों के पुलिस को थी उसकी तालाश



गिरिडीह: देश की राजधानी दिल्ली के अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों से ठगी करने के एक आरोपी को गिरिडीह साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम कुलदीप मंडल है. वह गिरिडीह समाहरणालय के ठीक पीछे अवस्थित कैलीबाद का रहनेवाला है. कुलदीप को गुरुवार की दोपहर साइबर डीएसपी आबिद खान की टीम ने पकड़ा है.

साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि प्रतिबिम्ब ऐप से मिली सूचना के बाद एसपी डॉ बिमल कुमार ने एक टीम गठित की थी. टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के कैलीबाद में छापा मारा और कुलदीप को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. कुलदीप के पास से चार मोबाइल मिले हैं जिसमें साइबर ठगी के महत्वपूर्ण सबूत हैं. सभी मोबाइल को खंगाला जा रहा है.

डीएसपी आबिद ने बताया कि कुलदीप मंडल काफी शातिर है. इसके खिलाफ देश के आधा दर्जन राज्यों में मुकदमा दर्ज है. इसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही है. वर्तमान में भी कुलदीप लोगों को फोन कर ठगने का काम करता था. अभी जिले में इसके द्वारा कितने लोगों को ठगा गया है इसकी पड़ताल की जा रही है. डीएसपी ने कि साइबर ठगी से कुलदीप ने कितनी संपत्ति अर्जित की है इसकी भी पड़ताल चल रही है. उन्होंने बताया कि कुलदीप के पिता सीसीएल में काम करते हैं.

कुलदीप के साथियों की भी तलाश

डीएसपी आबिद ने बताया कि कुलदीप के साथ कौन-कौन लोग साइबर ठगी का काम कर रहे हैं इसकी भी पड़ताल की जा रही है. सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. यहां बता दें तीन दिनों पूर्व गढ़वा में हुई ठगी के मामले को लेकर गढ़वा पुलिस ने मुफस्सिल पुलिस के साथ मिलकर मंडाटांड़ में छापा मारा था. यहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. जबकि गढ़वा के कांड का मास्टरमाइंड अभी फरार है.

जोगता 11 नंबर बस्ती में दो जगहों पर बने गोफ, दहशत में लोग,


धनबाद : सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत कनकनी कोलियरी की जोगता 11 नंबर बस्ती में बुधवार की देर रात कुछ दूरी पर दो जगहों पर गोफ बन गये. इससे धुआं और गैस का रिसाव हो रहा है. एक गोफ से आग धधक रही है. 

यहां के ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि रात करीब दो बजे जोरदार आवाज हुई. कुछ लोग अपने-अपने घरों से निकल कर जमा हुए, लेकिन कुछ नजर नहीं आयी. सुबह लोग जगे, तो देखा कि गोफ बना हुआ है. चौधरी ने बताया कि बगल में मेरा घर है. किसी तरह जीवन-यापन कर रहे हैं. मेरी पत्नी बेटी के घर में जाकर रह रही है. 

चिंता देवी ने बताया कि मेरे घर के सामने गोफ बना है. धुआं निकल रहा है, जिससे काफी डर लग रहा है. प्रबंधन के लोग आते हैं, फिर चले जाते हैं. दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की कोई बात नहीं करता है.

बढ़ता जा रहा है गोफ का दायरा

गोफ का दायरा बढ़ता जा रहा है. दोनों गोफ पर मिट्टी व ओबीआर से पूर्व में भराई की गयी थी, लेकिन अब बने गोफ से आग व गैस निकल रही है. गोफ के आसपास लंबी दरारें भी पड़ गयी है. यहां पहले कई घर, मंदिर भी जमींदोज हो चुके हैं. प्रबंधन ने इलाके को डेंजर जोन घोषित कर यहां रहने वाले लोगों को अन्यत्र हटने का नोटिस दिया है. गोफ बने स्थल की स्थिति ठीक नहीं है. कभी-भी यहां जानमाल का नुकसान हो सकता है.

आज का राशिफल,18अप्रैल 2025:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा

मेष राशि- परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम-संतान का साथ होगा। व्यापार अच्छा रहेगा। यात्रा का योग बनेगा। धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे। पीली वस्तु पास रखना आपके लिए शुभ रहेगा।

वृषभ राशि- चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी। व्यापार ठीक है। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम है। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार बहुत अच्छा है। भगवान विष्णु को प्रणाम करते रहें।

कर्क राशि- शत्रु परास्त होंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम-संतान का साथ। व्यापार भी ठीक है। पीली वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय। लिखने-पढ़ने के लिए अच्छा समय। प्रेम, संतान की स्थिति थोड़ी मध्यम है। व्यापार अच्छा है। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी का योग बनेगा। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन गृहकलह के भी योग हैं। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम-संतान अच्छा व व्यापार अच्छा है। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

तुला राशि- व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम, संतान अच्छा है, व्यापार अच्छा है। पीली वस्तु का दान करें।

वृश्चिक राशि- धन आगमन होगा। कुटुंबों में वृद्धि होगी। जुबान पर नियंत्रण रखें। किसी भी तरह का आर्थिक जोखिम न लें। बाकी स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम-संतान अच्छा है। व्यापार अच्छा है। पीली वस्तु पास रखें।

धनु राशि- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, संतान मध्यम है। व्यापार मध्यम है। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- मन चिंतित रहेगा। अज्ञात भय सताएगा। स्वास्थ्य थोड़ा सा प्रभावित दिख रहा है। प्रेम-संतान ठीक ठाक। व्यापार अच्छा है। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि- रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य अच्छा। प्रेम, संतान अच्छा। व्यापार अच्छा है। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। व्यावसायिक सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा है। पीली वस्तु पास रखें।

आज का पंचांग, 18 अप्रैल 2025:जानिये पंचांग के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

18 अप्रैल, शुक्रवार, शक संवत्: 28 चैत्र (सौर) 1947, पंजाब पंचांग: 05 वैशाख मास प्रविष्टे 2082, इस्लाम: 19 शव्वाल 1446, विक्रमी संवत्: वैशाख कृष्ण पंचमी सायं 05.08 बजे तक पश्चात षष्ठी तिथि, परिघ योग रात्रि 01.03 बजे तक, तैतिल करण, चंद्रमा वृश्चिक राशि में प्रातः 08.21 बजे तक उपरांत धनु राशि में।

सूर्य उत्तरायण। सूर्य उत्तर गोल। वसंत ऋतु। प्रातः 10.30 से दोपहर 12 बजे तक राहुकालम्। गण्डमूल विचार।

सूर्योदय- 05:53 ए एम

सूर्यास्त- 06:49 पी एम

चन्द्रोदय- 11:52 पी एम

चन्द्रास्त- 09:01 ए एम

आज के शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 04:24 ए एम से 05:08 ए एम

प्रातः सन्ध्या- 04:46 ए एम से 05:53 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11:55 ए एम से 12:46 पी एम

विजय मुहूर्त- 02:30 पी एम से 03:22 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 06:47 पी एम से 07:10 पी एम

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- 10:44 ए एम से 12:21 पी एम

यमगण्ड- 03:35 पी एम से 05:12 पी एम

गुलिक काल- 07:30 ए एम से 09:07 ए एम

दुर्मुहूर्त- 08:28 ए एम से 09:20 ए एम

वर्ज्य- 05:01 पी एम से 06:45 पी एम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में वित्त विभाग एवं भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारियों के सैलेरी पैकेज को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर

जिन कर्मचारी का सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में होगा, उन्हें बिना किसी शुल्क के एक करोड़ का मिलेगा दुर्घटना बीमा

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में गुरुवार को वित्त विभाग एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच राज्य सरकार के कर्मचारियों के सैलेरी पैकेज को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. एमओयू पर वित्त विभाग की विशेष सचिव राजेश्वरी बी एवं भारतीय स्टेट बैंक के उप-महाप्रबंधक देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (झारखंड -बिहार) केबी बंगारराजू एवं महाप्रबंधक प्रभाष बोस मौजूद थे. एमओयू के तहत जिन सरकारी

कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में होगा, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा समेत स्वास्थ्य बीमा एवं जीवन बीमा और कई अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा.

नए अध्याय की हो रही है शुरुआत-हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एमओयू हस्ताक्षर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी श्रेणी के सरकारी कर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सरकारी कर्मियों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार के कर्मियों को दुर्घटना बीमा का कवर प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर यह कदम उठाया गया है. दुर्घटना बीमा के माध्यम से उन्हें सेवा काल के दौरान दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी.

राज्य के विकास में सरकारी कर्मचारियों का अहम रोल-हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के विकास में सरकारी कर्मियों की अहम भूमिका होती है. राज्य कैसे आगे बढ़े, इसके लिए नीति निर्धारण से लेकर कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का माध्यम सरकारी कर्मचारी बनते हैं. ऐसे में सरकारी कर्मियो का मनोबल बढ़ाने के साथ, उन्हें कार्य करने के लिए बेहतर वातावरण दिया जा है. सरकारी कर्मचारी भी राज्य हित में अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें.

जानिए झारखंड में कब तक रहेगी स्कूलों में गर्मी क़ी छुट्टी, कब तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज?

झारखंड में 18 अप्रैल को सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे शिक्षा विभाग ने गुड फ्राइडे की छुट्टी दी है.

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 के लिए स्कूलों में छुट्टी की सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 60 दिन की छुट्टियां हैं. पहले गर्मी की छुट्टी 22 मई से 4 जून तक होती थी लेकिन इसे बढ़ाकर 4 जून तक कर दिया गया है.

ठंड की छुट्टियों में भी इजाफा किया गया है. अब 1 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक ठंड की छुट्टी घोषित की गई है.

जिले के हिसाब से 5 दिन की अतिरिक्त छुट्टी निर्धारित की गयी है. इसका फैसला जिला प्रशासन स्थानीय पर्व और त्योहारों को देखकर लेगा. शुक्रवार को गुड फ्राइडे है और इसलिए झारखंड के तमाम शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

मर्डर केस की सजा काट रहे झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को हाईकोर्ट ने औपबंधिक जमानत देने से किया इनकार

मर्डर केस की सजा काट रहे झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को हाईकोर्ट ने औपबंधिक जमानत देने से इनकार कर दिया है.

पूर्व विधायक ने भतीजे की मौत पर श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए 15 दिन की औपबंधिक जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन गुरुवार को इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पौलुस सुरीन को जमानत देने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि झामुमो के पूर्व विधायक पर वर्ष 2013 में पुलिस के मुखबिर भूषण कुमार सिंह और राम गोविंद की हत्या में संलिप्त होने का आरोप है. इस केस में अप्रैल 2024 में रांची की निचली अदालत ने पौलुस सुरीन के साथ जेठा कच्छप को भी दोषी करार दिया था.

दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पौलुस सुरीन ने सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी जिसकी सुनवाई लंबित है.

सांसद ढुलु माहतो के मांगों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जवाब पत्र

सड़क और पुल निर्माण को लेकर संबधित अधिकारियों को दिए गए निर्देश


धनबाद । सांसद ढुलू महतो द्वारा सड़क और यातायात समस्याओं के समाधान हेतु दिनांक 26 मार्च 2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे गए पत्र का त्वरित सकारात्मक जवाब मिला है नितिन गडकरी ने 09 अप्रैल 2025 को पत्र जारी कर आश्वासन दिया कि संबंधित परियोजनाओं पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है!

ढुलू महतो द्वारा उठाए गए मुख्य मुद्दे निम्नलिखित थे

 पोखरिया से साहेबगंज तक ADB (एशियन विकास बैंक) द्वारा निर्मित 265 किमी सड़क के चार लेन में विस्तारीकरण की माँग, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके!

एनएच-114 ए (गोविंदपुर से गिरिडीह) के 55 किमी खंड को चार लेन में बनाने की माँग, जिससे यातायात में सुगमता आए

 एनएच-32 के राजगंज-चास खंड में स्थित दो रेलवे क्रॉसिंग – लिलौरी और सोनारडीह – पर फ्लाईओवर निर्माण की माँग, जिससे लोगों को जाम से राहत मिले!

इन सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया है!

सांसद ढुलू महतो ने इस त्वरित प्रतिक्रिया के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है और कहा कि वे धनबाद के विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे उन्होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और जनता को सीधा लाभ पहुँचेगा सांसद ने कहा की मुझे उम्मीद है जल्द ही ये परियोजनाएं धरातल पर होंगे!

धनबाद के सिंदरी में हर्ल फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, लोगों ने जताई चिंता

धनबाद : सिंदरी हर्ल फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. आंखों में जलन होने लगी है और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है. अमोनिया गैस रिसाव से लोग भयभीत हैं. लोग अपने स्वास्थ्य और भावी जीवन को लेकर चिंतित हैं.

सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के दीपक कुमार दीपू ने बताया कि सुबह बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद उन्हें अमोनिया गैस रिसाव का संदेह हुआ. मैंने अलग-अलग इलाकों में रहने वाले अपने अन्य साथियों से फोन पर संपर्क किया. साथियों ने भी आंखों में जलन होने की बात स्वीकार की. जिसके बाद मामले की जानकारी सीओ और डीसी को दी गई.

वहीं, उन्होंने हर्ल के जीएम मंजी से मामले को लेकर बात की और सच्चाई जाननी चाही. जीएम मंजी ने बताया कि पिछले दो दिनों से हर्ल फैक्ट्री बंद है. उत्पादन पूरी तरह बंद है. फैक्ट्री में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. मेंटेनेंस के दौरान पाइप की मरम्मत करते समय कुछ अमोनिया लीक हो गया है.

दीपक कुमार दीपू का कहना है कि जब ऐसी आशंका थी तो हर्ल को पहले ही इसकी जानकारी आम लोगों को देनी चाहिए थी. जिला प्रशासन को भी मामले की जानकारी देनी चाहिए थी. हर्ल द्वारा जिला प्रशासन को लोगों के साथ जानकारी साझा करनी चाहिए थी कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन ऐसा करने के बजाय हर्ल मनमानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब अमोनिया गैस लीक होती है तो सबसे पहले जमीन पर बैठती है. उसके बाद छह फीट ऊपर तक उठती है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाएगा. फिर तो भगवान ही लोगों का मालिक है.

हर्ल के एचआर विक्रांत कुमार ने बातचीत में कहा कि पिछले दो दिनों से फैक्ट्री बंद है. उत्पादन पूरी तरह बंद है. फैक्ट्री में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि बंद होने के बाद पाइप में गैस रह जाती है. मेंटेनेंस के दौरान पाइप से यह गैस लीक हुई है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. डीसी को मामले की जानकारी दे दी गई है.