कई राज्यों के लोगों से ठगी करनेवाला साइबर अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने कियागिरिडीह से किया गिरफ्तार, कई राज्यों के पुलिस को थी उसकी तालाश
![]()
![]()
गिरिडीह: देश की राजधानी दिल्ली के अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों से ठगी करने के एक आरोपी को गिरिडीह साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम कुलदीप मंडल है. वह गिरिडीह समाहरणालय के ठीक पीछे अवस्थित कैलीबाद का रहनेवाला है. कुलदीप को गुरुवार की दोपहर साइबर डीएसपी आबिद खान की टीम ने पकड़ा है.
साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि प्रतिबिम्ब ऐप से मिली सूचना के बाद एसपी डॉ बिमल कुमार ने एक टीम गठित की थी. टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के कैलीबाद में छापा मारा और कुलदीप को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. कुलदीप के पास से चार मोबाइल मिले हैं जिसमें साइबर ठगी के महत्वपूर्ण सबूत हैं. सभी मोबाइल को खंगाला जा रहा है.
डीएसपी आबिद ने बताया कि कुलदीप मंडल काफी शातिर है. इसके खिलाफ देश के आधा दर्जन राज्यों में मुकदमा दर्ज है. इसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही है. वर्तमान में भी कुलदीप लोगों को फोन कर ठगने का काम करता था. अभी जिले में इसके द्वारा कितने लोगों को ठगा गया है इसकी पड़ताल की जा रही है. डीएसपी ने कि साइबर ठगी से कुलदीप ने कितनी संपत्ति अर्जित की है इसकी भी पड़ताल चल रही है. उन्होंने बताया कि कुलदीप के पिता सीसीएल में काम करते हैं.
कुलदीप के साथियों की भी तलाश
डीएसपी आबिद ने बताया कि कुलदीप के साथ कौन-कौन लोग साइबर ठगी का काम कर रहे हैं इसकी भी पड़ताल की जा रही है. सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. यहां बता दें तीन दिनों पूर्व गढ़वा में हुई ठगी के मामले को लेकर गढ़वा पुलिस ने मुफस्सिल पुलिस के साथ मिलकर मंडाटांड़ में छापा मारा था. यहां से एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. जबकि गढ़वा के कांड का मास्टरमाइंड अभी फरार है.







Apr 19 2025, 13:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k