झारखंड में JPSC घोटाले का मामला : कई आरोपी और अफसऱ की होगी पेशी,CBI के जाँच में हुआ कई खुलासा
![]()
रांची : सेकेंड जेपीएससी घोटाले में चार्जशीटेड आरोपियों की पेशी आज सीबीआई की विशेष अदालत में होगी। कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन भेजकर इस तारीख को हाजिर होने का निर्देश दिया है।
सीबीआई की जांच में सामने आया कि उस समय के जेपीएससी सदस्य और कोऑर्डिनेटर के कहने पर 12 उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए थे। इतना ही नहीं, कुछ अभ्यर्थियों की कॉपियों में छेड़छाड़ करके भी नंबर बढ़ाए गए। इंटरव्यू में भी उम्मीदवारों को वास्तविक से ज्यादा अंक दिए गए। जांच के लिए कॉपियों को गुजरात की फोरेंसिक लैब में भेजा गया था।
70 लोगों के खिलाफ केस, कई अब अफसर
सीबीआई ने इस मामले में जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत कुल 70 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें से कई आरोपी इस समय ऊंचे पदों पर हैं और कुछ तो डीएसपी से प्रमोट होकर जिले की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
इस घोटाले की प्राथमिकी सीबीआई ने 7 जुलाई 2012 को दर्ज की थी। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर जांच शुरू हुई थी। करीब 12 साल की लंबी जांच के बाद आखिरकार 26 नवंबर को सीबीआई ने विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी।
Apr 16 2025, 14:40