रांची रेल डिविजन में विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनें रद्द
![]()
रांची रेल डिविजन में विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18602-18601 हटिया-टाटानगर-हटिया, ट्रेन संख्या 58663-58664 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर व ट्रेन संख्या 58665-58666 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28 व 30 अप्रैल को तथा 01, 03, 04, 05, 07, 08, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21, 22 व 24 मई को रद्द रहेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 13503-13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28 व 30 अप्रैल को तथा 01, 03, 04, 05, 07, 08, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21, 22 व 24 मई को चंद्रपुरा स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी.
ट्रेन संख्या 18614 चौपन-रांची एक्सप्रेस 13, 16, 20, 23, 27 व 30 अप्रैल तथा 04, 07, 11, 14, 18 व 21 मई को परिवर्तित मार्ग बड़काकाना-मेसरा, टाटीसिलवे होकर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 15, 16, 18, 22, 23, 25, 29, 30 अप्रैल व 02, 06, 07, 09, 13, 14, 16, 21 व 23 मई को बड़काकाना-मेसरा-टाटीसिलवे होकर चलेगी.
Apr 14 2025, 13:37