पत्रकार हत्याकांड का हुआ खुलासा, मंदिर के पुजारी ने भाड़े के हत्यारों से करायी थी हत्या
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। महोली के पत्रकार हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल मन्दिर के पुजारी सहित तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि इस वारदात में शामिल दो शूटरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। दोनों शूटरों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
ज्ञात हो कि महोली तहसील से एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की 8 मार्च की दोपहर सीतापुर-दिल्ली हाइवे के हेमपुर स्थित ओवरब्रिज पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही एसपी चक्रेश मिश्र के निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया था। वहीं एएसपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह के नेतृत्व में कुल बारह टीमों ने अपनी जांच शुरू की थी। 34 दिनों में एक हजार से अधिक नंबरों को रडार पर लिया गया। वहीं सौ से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई। टीमों ने करीब 250 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। तब पुलिस को सफलता हाथ लगी।
बताते है पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई ने धान खरीद व जमीन घोटाला सहित कई खबरे प्रकाशित की थी। पुलिस ने धान सिंडिकेट, जमीन घोटाले सहित कई बिंदुओं पर जाँच शुरू की। इस दौरान पुलिस की जाँच में एक नया मोड़ आया पुलिस ने खीरी में एक शख्स से करीबी के साथ-साथ कारेदेव बाबा मंदिर में राघवेंद्र संग एक पुजारी के करीबियों के एंगल पर पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी कैमरों में दो लोग कारेदेव बाबा मंदिर, राघवेंद्र के घर के आसपास और महोली कस्बे में संदिग्ध रूप से घूमते नजर आए। इन पर शक पुख्ता होते ही गहनता से जांच की गई। पूछताछ में कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर उनके करीबी निर्मल सिंह और असलम गाजी को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि राघवेंद्र ने शिवानंद बाबा को मंदिर के अंदर आपत्ति जनक स्थित में देख लिया था। शिवानन्द बाबा को इस बात का भय सता रहा था कि राघवेंद्र इस बात का कहीं खुलासा न कर दें। इसका जिक्र शिवानंद ने अपने करीबी निर्मल सिंह निवासी रामपुर नयागांव थाना इमलिया सुल्तानपुर से किया। निर्मल सिंह ने असलम गाजी निवासी हरिकिशुन थाना इमलिया सुल्तानपुर की मदद से दो शूटरों को राघवेंद्र की सुपारी दी। इसके बाद रेकी कर शूटरों ने राघवेंद्र की हत्या कर दी।फिलहाल पुलिस ने शिवानन्द बाबा, निर्मल सिंह व असलम गाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया शूटरों की तलाश अभी जारी है।
Apr 11 2025, 19:16