बेरंग रहेगा बर्खास्त सहायक शिक्षकों की होली, समायोजन की मांग को लेकर धरना जारी, कमेटी पर भी उठाए सवाल

रायपुर-  छत्तीसगढ़ बर्खास्त सहायक शिक्षकों की होली इस बार बेरंग है. समायोजन की मांग को लेकर बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन तूता धरना स्थल में जारी है. कल सभी धरना स्थल पर ही होली मनाएंगे. बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर 2600 से ज़्यादा सहायक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है. बर्खास्त के बाद समयोजन के लिए सरकार ने कमेटी का गठन किया है, इस पर भी अब आंदोलनकारी बीएड अभ्यर्थी सवाल उठा रहे.

बीएडधारी बर्खास्त सहायक शिक्षक अमित शर्मा ने कहा, हम बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक अत्यधिक असमंजस और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं. 2023 में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी विज्ञापन (दिनांक 4 मई 2023) के सहायक शिक्षक के पद पर हमारा चयन हुआ. वर्तमान में उच्च न्यायालय की याचिका क्रमांक 3541/2023 एवं अवमानना प्रकरण 970/2024 के परिपालन में हमारी सेवाएं समाप्त की जा चुकी है, जिससे हमारी सामाजिक और आर्थिक स्थिरता भी गहराई से प्रभावित हो रही है.

उन्होंने कहा, लगभग 2,897 सहायक शिक्षकों के भविष्य पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. विभाग द्वारा प्रचलित कार्यवाही के बाद हम बीएड अहर्ताधारी सहायक शिक्षकों के भविष्य को देखते हुए प्रभावित अभ्यर्थी की ओर से मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में गठित अंतर्विभागीय समिति को समायोजन से संबंधित अभ्यावेदन भेजा किया जा चुका है. इसके बाद 28 जनवरी एवं 27 फरवरी को समिति और सरकार को ज्ञापन सौंपकर त्वरित निर्णय लेने के लिए आग्रह किया गया है. वर्तमान में 11 मार्च 2025 को मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन एवं सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग से सार्थक बैठक कर समायोजन के लिए प्रस्तुत हमारे अभ्यावेदन पर समिति के कार्यकाल को समयबद्ध करने और शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आग्रह किया था. हालांकि अब तक इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

अमित शर्मा ने कहा, हम सहायक शिक्षक वर्तमान में बस्तर और सरगुजा संभाग के सुदूर अंचलों में डेढ़ वर्ष से अपनी सेवा दे रहे थे. हमारी भर्ती तत्कालीन राज्यपाल द्वारा अनुमोदित छत्तीसगढ़ राज्य भर्ती नियम 2019 के तहत हुई थी. हम सभी ने व्यापम की परीक्षा उत्तीर्ण कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया है. 3000 चयनित सहायक शिक्षकों में लगभग 71% अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) समुदाय से आते हैं जनहित में समायोजन की मांग को लेकर हमने 14 दिसंबर 2024 को सरगुजा से रायपुर तक 350 किमी की पैदल यात्रा की. इस यात्रा में लगभग 2000 सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने बच्चों सहित कड़कड़ाती ठंड और जंगली जानवरों के खतरे की परवाह किए बिना सम्मिलित हुए. 19 दिसंबर 2024 से हमने अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया, जो आचार संहिता लागू होने के कारण स्थगित करना पड़ा. हालांकि 1 मार्च 2025 से यह धरना फिर प्रारंभ कर दिया गया है. जब तक समायोजन की हमारी मांग पूरी नहीं होती, हम इस आंदोलन को निरंतर जारी रखने के लिए बाध्य हैं.


बीएडधारी अभ्यर्थियों की ये हैं मांगें

  • अंतर्विभागीय समिति बैठक के लिए शीघ्रतम एजेंडा निर्धारित कर लैब असिस्टेंट पद या सहायक शिक्षक के समकक्ष पद में समायोजन के लिए जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए.
  • अंतर्विभागीय समिति की रिपोर्ट आने के पश्चात् छत्तीसगढ़ सरकार 30 दिनों के भीतर समायोजन की प्रकिया पूर्ण करे.


पांचवें चरण की सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 18 को जारी होगी डीएड अभ्यर्थियों की शाला आवंटन की सूची

रायपुर-  हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग सहायक शिक्षक पद पर भर्ती कर रही. पांचवें चरण की भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन मोड़ में की जा रही है. इसका आदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया है. बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर बीएड धारी 2621 सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई है. उनके स्थान पर डीएड धारियों को पांचवे चरण की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया.

पांचवे चरण की भर्ती प्रक्रिया में पूर्व की भांति पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन काउंसिलिंग का अवसर नहीं मिलेगा. शाला आवंटन की सूची विभाग के पोर्टल पर 18 मार्च को जारी की जाएगी. शाला आवंटन के बाद दस्तावेज सत्यापन आवंटी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा. अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

बिजली कटौती से परेशान किसान ने की आत्महत्या, कांग्रेस की जांच टीम ने परिजनों से की मुलाकात, विधायक ने जिला प्रशासन के दावों पर उठाए सवाल

महासमुंद- जिले के ग्राम सिघनपुर में बीते मंगलवार को एक किसान ने अपने खेत में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान के बेटे ने बताया कि लगातार बिजली कटौती के कारण फसल बर्बाद हो गई थी, जिससे परेशान होकर किसान ने यह कदम उठाया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की, जिसने आज मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की और पूरे हालात की जानकारी ली।

जांच टीम ने लिया जायजा, परिजनों से की बातचीत

कांग्रेस की जांच टीम ने सिघनपुर पहुंचकर मृतक किसान के परिवार से बातचीत की और आत्महत्या के पीछे के कारणों की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

विधायक द्वारिकाधीश यादव का बड़ा बयान

जब कांग्रेस की जांच टीम से खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव से सवाल किया गया कि जिला प्रशासन का कहना है कि यह आत्महत्या बिजली की समस्या के कारण नहीं हुई, तब उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा, “इस गांव के किसी भी किसान से पूछ लीजिए, लेकिन वह भाजपा का सदस्य न हो। यदि वह कह दे कि लो वोल्टेज और बिजली कटौती का मामला नहीं है, तो मैं राजनीति से आज और अभी संन्यास ले लूंगा।”

जिला प्रशासन के दावों पर उठे सवाल

कांग्रेस की जांच टीम और ग्रामीणों के बयान जिला प्रशासन के दावे पर सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि गांव में बिजली आपूर्ति सामान्य है और लो वोल्टेज की समस्या नहीं है, लेकिन ग्रामीणों और किसान के परिवार का दावा है कि बिजली कटौती से फसल बर्बाद हो गई थी, जिससे किसान मानसिक तनाव में था।

अब आगे क्या?

कांग्रेस की जांच टीम इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी। वहीं, प्रशासन के दावे और कांग्रेस के आरोपों के बीच इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है और क्या किसान की आत्महत्या के पीछे सच में बिजली कटौती जिम्मेदार थी या नहीं।

आदिवासी छात्र की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत, परिजनों ने प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार, कलेक्टर ने हॉस्टल अधीक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा…

गौरेला पेंड्रा मरवाही-  छत्तीसगढ़ में हॉस्टल प्रबंधन के लापरवाही से एक आदिवासी छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि छात्र पहले से ही बीमार चल रहा था, लेकिन इसकी जानकारी परिजनों से छुपाई गई. जैसे ही वह होली की छुट्टी मनाने घर पहुंचा, उसकी हालत अचानक गंभीर हो गई. उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल लेजाया गया, जिसके बाद स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल लेजाया गया, लेकिन यहां से भी डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर आदिवासी विभाग गौरेला पेंड्रा मरवाही ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अधीक्षक रामबिलास को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करने की अनुशंसा कर दी है.

दरअसल, यह पूरा मामला GPM जिले के अंतर्गत लाटा स्थित एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय के हॉस्टल का है. जहां बीते 11 मार्च को कक्षा 9वी में पढ़ने वाले छात्र शिवम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक छात्र के परिजनों ने हॉस्टल और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि बच्चे के शरीर में खून की काफी कमी थी. इसके अलावा घटना से 3 दिन पहले से ही उसकी तबीयत बिगड़ी हुई थी. लेकिन इसकी कोई जानकारी उन्होंने नहीं दी. इस मामले में गौरेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल अमित कुमार पायल ने बताया कि छात्र शिवम सिंह होली की छूट्टी लेकर अपने घर चले गया था. छुट्टी में जाने से पहले मृत बच्चे को हॉस्टल प्रबंधक के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया था. जहां पर जांच के दौरान कोई भी गंभीर बात सामने निकल कर नहीं आई. घर जाने के बाद बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ गई.

सूने घरों में चोरी का खुलासा : पुलिस के हत्थे चढ़े 7 शातिर चोर, 20 लाख का जेवर बरामद

रायपुर- अगल-अलग स्थानों से चोरी के मामले में आरोपियो को पड़कने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 7 आरोपियों ने मिलकर शहर में सूने घरों से चोरी की वारदात का अंजाम दिया था. थाना कोतवाली, बोधघाट एवं परपा क्षेत्र में चोरी के मामले में सभी आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से आरोपियों से सोने के जेवरात कुल वजन 235 ग्राम कीमती 19,74000 जब्त किया गया है.

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है. जिस तारतम्य में शहर के अलग-अलग स्थानों से हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ज्ञात हो कि 17.11.2024 से 10.02.2025 के मध्य पंचपथ चैक जगदलपुर में प्रार्थिया कुमारी आकांक्षा दास के घर से सोने का हार तीन नग सोने का चुड़ियां दो नग, सोने का चैन दो नग, सोने की अगुठी सात नग, लाकेट एक नग, सोने का कान का झुमका चार जोड़ी, एवं सोने के कुछ छोटे लाकेट नगदी रकम 30,000/रुपए चोरी हुई थी.

13.02.2025 के 15ः30 बजे सनसिटी हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर में प्रार्थी नितिन खत्री के घर से नगदी रकम 25,000 रुपए, 09.03.2025 के रात्रि 10 बजे से 10.03.2025 के 7ः20 बजे मध्य रात्रि भैरम देव वार्ड प्रार्थी मनोज पानीग्राही के घर से दो नग सोने का कंगन, चार नग कान का बाली एवं टाॅप्स, दो नग लटकन, दो नग कनौत,एक सोने का चंद्रमा लाॅकेट,एवं नगदी 12,000 रुपए चोरी हो गई.

09.03.2025 के 21ः00 बजे से 10.03.2025 के 07ः30 बजे रात्रि के मध्य प्रार्थी नीरा सिदार के घर से नगदी रकम 7000 रुपए, फरवरी 2025 में तेतरखुटी के घर से एक सोने की बाली,एक सोने का लाॅकेट एवं 7000 नगदी रकम एवं गुल्लक में रखे सिक्के, माह फरवरी 2025 में तितिरगावं ब्राम्हण पारा से घर में रखे आलमारी लाॅकर तोडकर एक नग सोने का हार, एक नग सोने का चैन, एक नग सोने की अंगुठी एक वीवो कंपनी की मोबाइल फोन एवं 5000 नगदी रकम, माह मार्च 2025 में सिंधी कालोनी जगदलपुर के सुने मकान से काशलू 4 नग एवं नगदी रकम 500 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. प्रार्थियों की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में सायबर सेल जगदलपुर निरीक्षक सुरेश जांगडे, सीसीटीव्ही टीम एवं थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया. अनुसंधान दौरान टीम ने प्रार्थी व गवाहों से पूछताछ उपरांत तकनीकी साक्ष्य एवं वारदात के तरीके आधार पर संदेहियों को पकड़ा, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम केशव कवि एवं कौशल जोशी निवासी मालगांव ब्राम्हणपारा के रहने वाले बताए. दोनों मिलकर अलग अलग घटना दिनांक को शहर के सूने मकानों घरों के अंदर घूसकर लोहे के औजार से दरवाजा कुंदा का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे आलमारी से सोने चांदी के जेवरातों एवं नगदी रकम को चोरी करना बताया.

चोरी के सोने के जेवरात को शहर में अलग अलग जगहो में बिक्री करना बताया और कुछ सोने के जेवरातों को तरूण कुमार कवि, रविन्द्र पाढी के नाम से बैक में जेवरात जमाकर गोल्ड लोन लिया गया. विक्रम ठाकुर, महेश बघेल, पारसदेवी जैन ने चोरी के जेवरात को गिरवी रखकर मोटी दाम में बिक्री करना बताया. चोरी के जेवरातों को बैक गोल्ड लोन एवं ज्वेलर्स दुकानों से बरामद कराने पर आरोपियों से जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया गया. मामले की आरोपिया को सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश अनुसार अनरेश कुमार विरुद्ध बिहार राज्य एवं अन्य क्रिमिनल अपील नंबर-1277/2014 निर्णय दिनांक 02.07.2014 का पालन किया गया.

पकड़े गए ये आरोपी

  • केशव कवि पिता स्व0 रोहित कवि जाति ब्राहम्ण उम्र 27 साल निवासी ग्राम मालगांव ब्राम्ण पारा थाना नगरनार
  • कौशल जोशी पिता अंतो प्रसाद जोशी जाति ब्राहम्ण उम्र 20 साल निवासी ग्राम मालगांव ब्राम्हणपारा थाना नगरनार
  • बिक्रम ठाकुर पिता हरिहर सिह ठाकुर जाति क्षत्रिय उम्र 37 साल निवासी महेन्द्र कर्मा वार्ड क्रमांक 42 सोनारपारा
  • महेश बघेल पिता स्व0 श्रीराम बघेल जाति माहरा उम्र 40 साल निवासी महेद्र कर्मा वार्ड जगदलपुर थाना बोधघाट
  • तरूण कुमार कवि पिता स्व0 रोहित कवि जाति ब्राहम्ण उम्र 23 साल निवासी ग्राम मालगांव ब्राहम्ण पारा थाना नगरनार
  • रविन्द्र पाढी पिता लक्ष्मण पाढी उम्र 37 साल निवासी तितिरगांव तराईगुडा पारा थाना परपा, जिला बस्तर
  • पारसदेवी जैन पति कांतिलाल जैन उम्र 66 साल निवासी नयापारा जगदलपुर, जिला बस्तर


गया.

मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा 23 को, यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

रायपुर-  छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने 23 मार्च 2025 को मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FF124) रखी है. ये परीक्षा संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत आयोजित की जा रही है. अभ्यर्थी 13 मार्च 2025 से छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए एसएमएस में दिए गए यूआरएल पर क्लिक करके भी सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

परीक्षा केंद्रों में इन नियमों का पालन अनिवार्य

-प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते

-मूल फोटो पहचान पत्र अनिवार्य

-परीक्षा समय से पहले पहुंचे

-मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वर्जित

व्यापम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अगर अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी की जरूरत हो तो उनके लिए व्यापम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। 0771-2972780 या 82698-01982 इन नंबरों पर कॉल किया जा सकता है।

ईडी पर चढ़ गया ‘भगवा रंग’ कांग्रेस के बयान पर सीएम साय का पलटवार, कहा- चुनाव में हार के बाद उन्हें रात-दिन भगवा रंग ही नजर आता है

रायपुर- ईडी पर ‘भगवा रंग’ चढ़ने के कांग्रेस के आरोप पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. सीएम साय ने कहा कि कांग्रेसी इतने बुरे तरीके से सभी चुनाव में हारे हैं. इसलिए वे बौखलाए हुए हैं, उनको अभी कुछ सूझ नहीं रहा है. रात-दिन ईवीएम और भगवा रंग ही नजर आता है.

दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर सिविल लाइन हेलीपैड से अपने गृह ग्राम बगिया (जशपुर) के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी और भाईचारे के इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम और आपसी सद्भाव का संदेश देने वाला पर्व है. यह पुराने गिले-शिकवे भुलाकर नए सिरे से जीवन जीने का अवसर देता है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के पुनर्वास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य में पहले से पुनर्वास नीति लागू थी, लेकिन अब उसे हम और बेहतर बना रहे है. इसके लिए गृहमंत्री विजय शर्मा कई प्रदेशों का दौरा करके पुनर्वास नीति बनाए हैं.

भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) करेगी. उन्होंने साफ कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.

CMHO कार्यालय में कर्मचारी एक दिन पहले ही डाल रहे अटेंडेंस, कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश

धमतरी-  प्रदेश के धमतरी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय में कर्मचारी खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यहां के अधिकारी-कर्मचारी नियमों के खिलाफ जाकर छुट्टी पर रहने के बावजूद अटेंडेंस रजिस्टर में एक दिन पहले ही हस्ताक्षर कर देते हैं, जिससे उनकी सैलरी बिना किसी वास्तविक उपस्थिति के जारी कर दी जाती है. इस मामले में धमतरी कलेक्टर, अबिनाश मिश्रा ने मामले की तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है.

इस मामले में डीपीएम प्रिया कंवर, डीएएम अनीता कुर्रे, और अर्चना देवांगन (डीडीएम) का नाम सामने आ रहा है, जिन्होंने उपस्थिति पंजी में एक दिन पहले ही हस्ताक्षर कर दिए. इसके बाद, इन कर्मचारियों की सैलरी निकाल ली जाती है, जबकि वे अगले दिन कार्यालय में उपस्थिति नहीं होते हैं.

यह भी जानकारी मिल रही है कि कार्यालय का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक होता है, लेकिन कुछ कर्मचारियों द्वारा इस समय का उल्लंघन किया जा रहा है. मंत्रालय से जारी आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे कार्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं बढ़ रही हैं.

शराब घोटाला: पूर्व आबकारी मंत्री लखमा के खिलाफ ED ने स्पेशल कोर्ट में 3841 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल

रायपुर - छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्पेशल कोर्ट में 3,841 पन्नों का चालान पेश किया है, जिसमें जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत 21 अन्य को आरोपी बनाया गया है।अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी।

बता दें कि रायपुर जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर के आवेदन पर कोर्ट ने डिस्टलरियों को भी आरोपित बनाया है। इन आरोपियों में अनवर ढेबर, पूर्व IAS अनिल टुटेजा, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, छत्तीसगढ़ डिस्टलरी, वेलकम डिस्टलरी, टॉप सिक्योरिटी, ओम साईं ब्रेवेरेज, दिशिता वेंचर, नेस्ट जेन पावर, भाटिया वाइन मर्चेंट और सिद्धार्थ सिंघानिया सहित अन्य 21 लोगों के नाम शामिल हैं।

कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में ED ने बताया है कि कवासी लखमा को शराब घोटाले की जानकारी थी और आबकारी नीति बदलने में भी उनकी अहम भूमिका रही। इस मामले से जुड़ी छत्तीसगढ़ डिस्टलरी को 48%, भाटिया वाइन मर्चेंट को 28% और वेलकम डिस्टलरी को 24% दुकानों में शराब आपूर्ति का काम दिया गया था। इस घोटाले से अर्जित अवैध वसूली से लखमा को 1.50 करोड़ रुपए प्रति माह मिलते थे। आरोप है कि कवासी लखमा दस्तावेजों में हस्ताक्षर करने के एवज में 50 लाख रुपए तक की राशि वसूलते थे। यह राशि सिंडिकेट से जुड़े लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से पहुंचाई जाती थी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तीन साल तक यह सिलसिला चला। 36 महीने में प्रोसीड ऑफ क्राइम 72 करोड़ रुपए का है।

21 जनवरी से जेल में हैं कवासी लखमा

गौरतलब है कि शराब घोटाले मामले में ED ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे 2 बार ED दफ्तर बुलाकर पूछताछ की गई थी। गिरफ्तारी के 7 दिन बाद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पहले ED ने 7 दिन कस्टोडियल रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। उसके बाद 21 जनवरी से 4 फरवरी तक लखमा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। पिछली सुनवाई के दौरान जेल में पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के कारण लखमा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने लखमा की 18 फरवरी तक रिमांड बढ़ा दी थी।

क्या है शराब घोटाला?

तत्कालीन भूपेश सरकार में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और CM सचिवालय की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ आयकर विभाग ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है। इसमें रायपुर महापौर रहे एजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर अवैध वसूली करता है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर याचिका के आधार पर ED ने 18 नवंबर, 2022 को PMLA एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आयकर विभाग से मिले दस्तावेजों के आधार पर ED ने जांच के बाद 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया था।

ED ने अपनी चार्जशीट में बताया कि किस तरह एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के आपराधिक सिंडिकेट के ज़रिए आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया। ED ने चार्जशीट में कहा कि 2017 में आबकारी नीति में संशोधन कर CSMCL के ज़रिए शराब बेचने का प्रावधान किया गया, लेकिन 2019 के बाद शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का MD नियुक्त कराया। उसके बाद अधिकारियों, कारोबारियों और राजनैतिक रसूख वाले लोगों के सिंडिकेट के ज़रिए भ्रष्टाचार किया गया, जिससे 2161 करोड़ का घोटाला हुआ। इस मामले में ED ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था।

 

नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने लिया शपथ, भाजपा पार्षद रहे अनुपस्थित

तखतपुर- तखतपुर नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उन्होंने तखतपुर के विकास के लिए निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी शिरकत की और तखतपुर की जनता का आभार व्यक्त किया. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के 9 पार्षदों ने शपथ ली, लेकिन भाजपा के 6 पार्षद समारोह से अनुपस्थित रहे. उन्होंने 18 मार्च को शपथ लेने की बात कही, जिससे यह मुद्दा पूरे कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा.

ईडी की कार्रवाई पर भाजपा पर साधा निशाना

मीडिया से बातचीत के दौरान टीएस सिंहदेव ने ईडी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कड़े शब्दों में निंदा किया. साथ में भाजपा के द्वारा ईडी जैसी बड़ी जांच एजेंसी का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है अधिकतर मामलों में सिर्फ कांग्रेसियों के ऊपर ईडी की छापेमार कार्यवाही होती है जबकि भाजपा वालों के ऊपर कार्यवाही नहीं होती है. टी एस सिंह देव ने बताया कि ईडी की निष्पक्षता मेरे लिए समाप्त हो चुकी है ईडी सिर्फ भाजपा के इशारे में कार्रवाई करती है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में भाजपा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में हार पर नाराज भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा कलेक्ट्रेट में ताला बंदी की. इस घटना की निंदा करते हुए टीएस सिंहदेव ने भाजपा के जिला अध्यक्ष के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की.

18 मार्च को लेंगे भाजपा पार्षद शपथ

नगर पालिका तखतपुर के 15 पार्षदों का शपथ ग्रहण होना था, लेकिन सिर्फ कांग्रेस के 9 पार्षदों ने शपथ ली, जबकि भाजपा के 6 पार्षद अनुपस्थित रहे. अब ये पार्षद 18 मार्च को शपथ लेंगे. इसको लेकर नगर में चर्चाओं का दौर जारी है.