थाना प्रभारियों का तबादला, देखें लिस्ट…

बिलासपुर- कानून व्यवस्था पर कसावट लाने जिले के 7 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. इसका आदेश एसपी रजनेश सिंह ने जारी किया. कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन को सस्पेंड किए जाने के बाद थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है.

देखें लिस्ट –

भाजपा ने दो पार्षदों को 6 साल के लिए किया निष्कासित

रायपुर- भाजपा ने अनुशासन भंग करने वाले रायगढ़ जिले के दो नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने घरघोड़ा नगर पंचायत के भाजपा पार्षद अनिल लकड़ा और श्याम भोजवानी को 6 साल के लिए भाजपा से निष्कासित कर दिया है. इसका आदेश आज प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू रोहरा ने जारी किया है.

बता दें कि घरघोड़ा नगर पंचायत में 15 पार्षद हैं. इनमें भाजपा के 9, कांग्रेस के 4 और दो निर्दलीय पार्षद हैं. यहां नगर पंचायत अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी चुने गए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी चुने गए हैं. क्रॉस वोटिंग के चलते भाजपा ने निष्कासन की कार्रवाई की है.

निलंबन आदेश में कहा गया है कि आपके विरूद्ध आरोप है कि घरघोड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध आप मतदान किए, जिससे पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. यह अनुशासन भंग करने की परिधि में आता है. विरोधी कार्य करने के आरोप में आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.।

निवर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव…

रायपुर- चैम्बर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी ने चुनाव मैदान से हटने का ऐलान कर दिया है. उनकी जगह अजय भसीन अध्यक्ष प्रत्याशी हो सकते हैं.

जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष अमर पारवानी ने एक बयान में कहा कि वे प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों एवं जय व्यापार पैनल के हित को ध्यान में रखते हुए आगामी चेम्बर चुनाव में जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी पद से अपना नाम वापस लेने का निर्णय ले रहे है. लेकिन व्यापारिक समाज की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए उनका संकल्प सदैव अटूट रहेगा.

उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय किसी व्यक्तिगत लाभ या हानि से परे, व्यापारी समाज के हितों, संगठन की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है. जय व्यापार पैनल को अब तक जो अपार समर्थन, स्नेह और विश्वास व्यापारियों से मिला, वह हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी है, हमें विश्वास है यह समर्थन हमेशा मिलता रहेगा.

उन्होंने निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए हम जय व्यापार पैनल की ओर से सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हमेशा व्यापारिक समाज के हितों की रक्षा करना और उनके सम्मान बरकरार रखना रहेगा.

DMF घोटाला : रानू, सौम्या, सूर्यकांत समेत अन्य आरोपियों की जेल में मनेगी होली, 19 मार्च तक बढ़ी न्यायिक रिमांड

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित जिला खनिज निधि (DMF) घोटाला मामले में आरोपी रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, माया वारियर और मनोज द्विवेदी को ACB-EOW की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों की न्यायिक रिमांड 19 मार्च तक बढ़ा दी है. जिसके चलते अब यह सभी आरोपी होली का त्योहार जेल में ही मनाएंगे.

इस बीच सौम्या चौरसिया और रानू साहू ने जमानत याचिका दायर की है. कोर्ट इस याचिका पर 17 मार्च को सुनवाई करेगी. बता दें कि DMF घोटाले में ACB और EOW द्वारा जांच की जा रही है, जिसमें करोड़ों रुपये के हेरफेर का आरोप है.

जानिए क्या है DMF घोटाला

प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, ईडी की रिपोर्ट के आधार पर EOW ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है. केस में यह तथ्य सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है. टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया. जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि टेंडर की राशि का 40% सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है. प्राइवेट कंपनियों के टेंडर पर 15 से 20% अलग-अलग कमीशन सरकारी अधिकारियों ने ली है. ED ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि IAS अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया.

होली से पहले 50 से अधिक चाकूबाजों-हिस्ट्रीशीटर्स की लगी क्लास, अब तक 470 अपराधियों को दी गई चेतावनी

रायपुर- राजधानी के होली त्योहार पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले 70 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर कड़ी समझाइश दी गई.

अब तक 470 से अधिक अपराधियों को दी चेतावनी

होली पर संभावित अपराधों को रोकने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस पहले से ही सतर्क है. अब तक 470 से अधिक अपराधियों को क्राइम ब्रांच में तलब कर सख्त चेतावनी दी जा चुकी है. पुलिस अधिकारियों ने चेताया कि अगर वे त्योहार के दौरान हुड़दंग मचाते या किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए गए, तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं रायपुर जिले के अन्य थानों में भी चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों को हाजिर कर क्लास लगाई. इस बार होली पर फिक्स प्वाइंट पेट्रोलिंग को एक्टिवेट किया जाएगा. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.

परीक्षा के समय शिक्षकों की ट्रेनिंग पर उठे सवाल: समग्र शिक्षा विभाग पर बंदरबांट के आरोप, शिक्षाविदों ने कहा-

रायपुर- समग्र शिक्षा के व्यावसायिक शिक्षा के नाम पर बंदरबांट जारी है। कभी ठेका कंपनियों को अतिरिक्त भुगतान किया जाता है, तो कभी अधिकारी बच्चों के नाम पर अपनी जेब भरते पाए जाते हैं। ताजा मामला परीक्षा के समय शिक्षकों के पढ़ाई स्किल प्रशिक्षण का है, जिसे लेकर शिक्षकों और विशेषज्ञों ने आपत्ति जताई है। आरोप है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले निर्धारित फंड के खर्च को लेकर आनन-फानन में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। सवाल यह उठ रहा है कि यदि विभाग को शिक्षकों और बच्चों की चिंता थी तो यह प्रशिक्षण सत्र के शुरुआती दौर में या बीच में क्यों नहीं कराया गया?

व्यावसायिक शिक्षकों में भय का माहौल

शिक्षकों का कहना है कि इस प्रशिक्षण को रोकना ही विद्यार्थियों के हित में होगा, क्योंकि यह परीक्षा का समय है। नाम न छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया, “बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार करें या खुद प्रशिक्षण में जाएं? हमें ट्रेनिंग से समस्या नहीं है, लेकिन इसका समय बिल्कुल गलत है। गर्मी की छुट्टियां भी आने वाली हैं, ऐसे में इसका लाभ न शिक्षकों को मिलेगा और न ही विद्यार्थियों को।”

शिक्षकों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों और राज्य समन्वयकों का इतना दबदबा है कि शिक्षक खुलकर इस विषय पर बात करने से डर रहे हैं। उनका मानना है कि नाम उजागर होते ही प्रताड़ित किया जा सकता है या नौकरी पर खतरा मंडरा सकता है।

ट्रेनिंग ज़रूरी, लेकिन समय गलत!

शिक्षाविदों ने भी इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण आवश्यक तो है, लेकिन इसका समय उचित नहीं है। उनका मानना है कि परीक्षा के समय यह प्रशिक्षण आयोजित करने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी और सरकारी फंड का गलत इस्तेमाल होगा।

“यदि प्रशिक्षण इतना ही आवश्यक था तो इसे स्कूल खुलने से पहले या सत्र के शुरुआती दिनों में आयोजित किया जाना चाहिए था। इस समय आयोजित करने का कोई औचित्य नहीं दिखता, बल्कि यह सरकार के धन के दुरुपयोग जैसा प्रतीत होता है।”

जब विभाग में व्यवस्था है तो बाहर आयोजन क्यों?

शिक्षकों ने सवाल उठाया कि जिस बिल्डिंग में समग्र शिक्षा का कार्यालय है, उसमें 4-5 कार्यशाला हॉल पहले से उपलब्ध हैं। वहाँ बड़े टीवी, प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम और अन्य तकनीकी सुविधाएं हैं, जहाँ केंद्र सरकार के कार्यक्रम और प्रशिक्षण होते हैं। ऐसे में 40-50 किलोमीटर दूर जाकर प्रशिक्षण कराने की क्या जरूरत थी?

इस मामले को लेकर अधिकारियों ने क्या कहा ?

समग्र शिक्षा के अतिरिक्त संचालक के. कुमार ने सफाई देते हुए कहा, “व्यावसायिक शिक्षकों के लिए आठ ट्रेड में पाँच दिनों का प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है। 7 मार्च से 11 अप्रैल तक यह प्रशिक्षण चलेगा और इसमें 1,200 से अधिक शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण केंद्र दूर रखने का कारण यह है कि उचित स्थान नहीं मिल सका, साथ ही चुनावी व्यस्तताओं के चलते पहले आयोजन संभव नहीं हो पाया।”

हालांकि, शिक्षकों और विशेषज्ञों का मानना है कि यह तर्क केवल बहानेबाजी है और असल मुद्दा वित्तीय वर्ष के अंत में फंड खर्च करने का है। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है।

साई कॉलेज में द रोल ऑफ सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट एंड ग्लोबल मार्केटिंग इन विकसित भारत 2047 विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ समापन

अम्बिकापुर- भारत को 2047 तक विकसित बनाना है तो अपने रवैये में सकारात्मक बदलाव लाना होगा। इसमें प्राध्यापकों के साथ अध्येताओं और विद्यार्थियों की सहभागिता जरूरी है। यह बातें मंगलवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में द रोल ऑफ सोशियो इकोनामिक डेवलपमेंट एंड ग्लोबल मार्केटिंग इन विकसित भारत 2047 विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलपति पी.पी. सिंह ने कही। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि विजन 2047 के लक्ष्य के लिए राजनीतिक स्थिरता आवश्यक है। स्थिरता की स्थिति में ही देश में निवेश होंगे और प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होगी। डॉ. सिंह ने कहा कि जीडीपी में और रफ्तार लानी होगी।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।

अतिथियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य के साथ समृद्ध भारत का लक्ष्य जुड़ा हुआ है। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वरोजगार को बढ़ाना होगा। शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कहा कि दो दिवसीय सेमिनार की सफलता विकसित भारत के लक्ष्य से है।

विशिष्ट अतिथि बैकुंठपुर के शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अखिलेश गुप्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अवसर अध्येताओं और विद्यार्थियों के सीखने का है।

अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य विकसित भारत 2047 को प्राप्त करने में यह सेमिनार दो कदम आगे बढ़ा है। उन्होंने बताया कि पांच सत्रों में 200 से अधिक शोध पत्रों का वाचन हुआ। इस सेमिनार में 250 से अधिक शोधार्थियों ने पंजीयन कराया जो सेमिनार की सफलता है। इस अवसर पर सेमिनार में शोध पत्रों का वाचन करने वाले सभी प्राध्यापक, अध्येता और विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान किये।

कुलपति प्रो. पीपी सिंह और डॉ. अखिलेश गुप्ता को शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन सत्र का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी और पल्लवी द्विवेदी ने किया। ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंगेजी विभाग के डॉ. एसएन पांडेय, राजमोहिनी देवी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आनन्द पांडेय, सुरजपुर महाविद्यालय के कामर्स विभाग की सहायक प्राध्यापक प्रीति गुप्ता, कला एवं समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरएन शर्मा, लाईफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष शैलेष देवांगन, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, डॉ. जसप्रीत कौर, शैली सिन्हा, साक्षी अग्रवाल, साक्षी गोयल, लाइबा आफरीन, शुभम गोयल तथा सभी सहायक प्राध्यापक, अध्येता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

उद्योग मंत्री नोटिस मामला : बीजेपी ने की 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन, 7 दिन के भीतर मांगी रिपोर्ट…

रायपुर- छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को कोरबा नगर निगम सभापति पद पर भाजपा से बागी होकर चुने गए नूतन सिंह ठाकुर को बधाई देना भारी पड़ गया। इस मामले में भाजपा ने मंत्री देवांगन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं इस मामले की जांच के लिए भाजपा ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है और सात दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है. बीजेपी की जांच कमेटी में पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा रजनीश सिंह और श्रीनिवास राव को सदस्य बनाया गया है। 

किसान की पेड़ पर लटकी मिली लाश, बेटे ने बताया- बिजली कटौती से बर्बाद हो गई थी फसल, कलेक्टर के दिए जांच के आदेश…

महासमुंद- ग्राम सिघनपुर के किसान की अपने खेत के नीम पेड़ में फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है. बेटे का कहना है कि बिजली कटौती से फसल बर्बाद होने से किसान परेशान था. वहीं पुलिस ने जांच से पहले कुछ भी कहने में असमर्थता जताई है. 

पटेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिघनपुर में आज सुबह परिजनों ने किसान पूरन निषाद की लाश उसके खेत में लगे नीम के पेड़ में लटकी हुई देखी. इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी. मृतक के बेटे ने बताया कि मृत किसान ने झलप स्थित ग्रामीण सेवा सहकारी बैंक से डेढ लाख का केसीसी कर्ज लिया था. इसके अलावा भी साहूकारों से लगभग डेढ़ लाख का कर्ज लिया था.

नहीं थी झगड़े वाली कोई बात

मृत किसान के बेटे तुलेश्वर निषाद ने बताया कि खेती-बाड़ी की वजह से पिताजी परेशान थे. खेत में बोर खुदवाए थे, एक बोर चल रहा था, लेकिन बिजली कटौती की वजह से खेत सूख गया. घर में कोई झगड़े वाली कोई बात नहीं थी. उन्होंने बताया कि छह से आठ घंटे कटौती होती है. ऑपरेटर अगर सो जाता है तो रात भर बिजली गुल रहती है. बिजली कटौती से खेत में लगी खड़ी फसल को हो रहे नुकसान की वजह से पिता ज्यादा परेशान थे.

बिजली विभाग के साथ प्रशासन पर आरोप

बिजली की समस्या को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा ने कहा कि बिजली विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है, जिसे जगाने के लिए हमने बार बार धरना-प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी बिजली विभाग और जिला प्रशासन ने सही समय पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की. यही वजह है कि किसान पुराण लाल निषाद ने आज अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के निर्देश

वहीं मामले में महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने कहा कि बिजली कटौती के कारण ही किसान ने आत्महत्या किया है यह कहना मुश्किल है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. एसडीएम और थानेदार को जांच के लिए कहा गया है.

गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर का चरण दास महंत को हो गया था आभाष, कहा- रात में ले जा रहे थे, तभी…

रायपुर- गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण दास महंत को पहले ही आभाष हो गया था. उन्होंने कहा कि जब पता चला कि अमन साव को रात में ले जा रहे हैं, तभी हमने समझ लिया था कि इसको आधे रास्ते में मारेंगे, एनकाउंटर होगा. 

डॉ. चरण दास महंत ने पत्रकारों से विधानसभा परिसर में अमन साव एनकाउंटर पर किए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमन साव समाज के लिए कोढ़ बन गया था. बहुत बड़ा गैंगस्टर मारा गया. सरकार की नाकामियां भी है. सामाजिक दृष्टि से लोग चाहते हैं कि ऐसे लोगों को समाज में जिंदा नहीं रहना चाहिए.

बता दें कि झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव आज सुबह झारखंड पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया. अमन साव को रांची पुलिस रायपुर जेल से रांची ले जा रही थी, इसी दौरान रामगढ़ के पास अमन गैंग के सदस्यों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया.

इस दौरान मौके का फायदा उठाकर अमन साव ने पुलिस की इंसास राइफल लूटकर भागने लगा. इस पर उसका पीछा करना शुरू तो अमन के साथियों ने फिर से पुलिस पर हमला कर दिया. इस पर जवाबी कार्रवाई में अमन साव मारा गया, वहीं मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है.