किसान की पेड़ पर लटकी मिली लाश, बेटे ने बताया- बिजली कटौती से बर्बाद हो गई थी फसल, कलेक्टर के दिए जांच के आदेश…

महासमुंद- ग्राम सिघनपुर के किसान की अपने खेत के नीम पेड़ में फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है. बेटे का कहना है कि बिजली कटौती से फसल बर्बाद होने से किसान परेशान था. वहीं पुलिस ने जांच से पहले कुछ भी कहने में असमर्थता जताई है. 

पटेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिघनपुर में आज सुबह परिजनों ने किसान पूरन निषाद की लाश उसके खेत में लगे नीम के पेड़ में लटकी हुई देखी. इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी. मृतक के बेटे ने बताया कि मृत किसान ने झलप स्थित ग्रामीण सेवा सहकारी बैंक से डेढ लाख का केसीसी कर्ज लिया था. इसके अलावा भी साहूकारों से लगभग डेढ़ लाख का कर्ज लिया था.

नहीं थी झगड़े वाली कोई बात

मृत किसान के बेटे तुलेश्वर निषाद ने बताया कि खेती-बाड़ी की वजह से पिताजी परेशान थे. खेत में बोर खुदवाए थे, एक बोर चल रहा था, लेकिन बिजली कटौती की वजह से खेत सूख गया. घर में कोई झगड़े वाली कोई बात नहीं थी. उन्होंने बताया कि छह से आठ घंटे कटौती होती है. ऑपरेटर अगर सो जाता है तो रात भर बिजली गुल रहती है. बिजली कटौती से खेत में लगी खड़ी फसल को हो रहे नुकसान की वजह से पिता ज्यादा परेशान थे.

बिजली विभाग के साथ प्रशासन पर आरोप

बिजली की समस्या को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा ने कहा कि बिजली विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है, जिसे जगाने के लिए हमने बार बार धरना-प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी बिजली विभाग और जिला प्रशासन ने सही समय पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की. यही वजह है कि किसान पुराण लाल निषाद ने आज अपने ही खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के निर्देश

वहीं मामले में महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने कहा कि बिजली कटौती के कारण ही किसान ने आत्महत्या किया है यह कहना मुश्किल है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. एसडीएम और थानेदार को जांच के लिए कहा गया है.

गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर का चरण दास महंत को हो गया था आभाष, कहा- रात में ले जा रहे थे, तभी…

रायपुर- गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण दास महंत को पहले ही आभाष हो गया था. उन्होंने कहा कि जब पता चला कि अमन साव को रात में ले जा रहे हैं, तभी हमने समझ लिया था कि इसको आधे रास्ते में मारेंगे, एनकाउंटर होगा. 

डॉ. चरण दास महंत ने पत्रकारों से विधानसभा परिसर में अमन साव एनकाउंटर पर किए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमन साव समाज के लिए कोढ़ बन गया था. बहुत बड़ा गैंगस्टर मारा गया. सरकार की नाकामियां भी है. सामाजिक दृष्टि से लोग चाहते हैं कि ऐसे लोगों को समाज में जिंदा नहीं रहना चाहिए.

बता दें कि झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव आज सुबह झारखंड पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया. अमन साव को रांची पुलिस रायपुर जेल से रांची ले जा रही थी, इसी दौरान रामगढ़ के पास अमन गैंग के सदस्यों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया.

इस दौरान मौके का फायदा उठाकर अमन साव ने पुलिस की इंसास राइफल लूटकर भागने लगा. इस पर उसका पीछा करना शुरू तो अमन के साथियों ने फिर से पुलिस पर हमला कर दिया. इस पर जवाबी कार्रवाई में अमन साव मारा गया, वहीं मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है.

7 तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी, ऑनलाइन कृषक पंजीयन में ढिलाई बरतने पर कलेक्टर ने लिया एक्शन

बिलासपुर- कलेक्टर ने जिले के 7 तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई एग्रीस्टेक परियोजना के तहत किसानों के ऑनलाइन पंजीयन में ढिलाई बरतने के कारण की गई है. कलेक्टर ने निलंबन की चेतावनी देते हुए सभी तहसीलदारों से 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है.

कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल बैठक में लंबित प्रकरणों और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान जिले के 7 तहसीलदारों को शोकॉज नोटिस जारी किया है. इनमें बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, सीपत सकरी और तखतपुर के तहसीलदार शामिल हैं.

बता दें, कि एग्रीस्टेक परियोजना के तहत कृषको का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है. इन तहसीलदारों पर ऑनलाइन कृषक पंजीयन में ढिलाई बरती, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई है, और सभी को आपसी तालमेल के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.

डॉक्टरों और नर्सों से बदसलूकी का मामला: स्वास्थ्य विभाग ने 3 सदस्यीय जांच समिति का किया गठन, 17 डॉक्टर आज स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे मुलाकात

जांजगीर-चांपा- जिला अस्पताल और बीडीएम अस्पताल चांपा के डॉक्टरों एवं स्टाफ ने सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल पर तानाशाही रवैया अपनाने, मानसिक उत्पीड़न करने और पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले ने तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉक्टरों को मुलाकात के लिए बुलाया है, जिसके बाद जिला अस्पताल के 17 डॉक्टर रायपुर रवाना हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को आज शाम 6 बजे मुलाकात का समय दिया है।

स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, समिति में अस्पताल की संयुक्त संचालक प्रेमलता चंदेल को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि डॉ. डी.के. तुर्रे और डॉ. नागेश्वर राव को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति आगामी 7 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

देखें आदेश

आदिवासी, सौम्य-सरल मुख्यमंत्री साय के बारे में कुछ भी बोलने से पहले हजार बार सोचें भूपेश बघेल : मंत्री कश्यप

रायपुर- छत्तीसगढ़ के वन व सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को प्रदेश के पहले आदिवासी सौम्य और सरल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बारे में कुछ भी बोलने से पहले हजार बार सोचना चाहिए। भूपेश हमेशा से आदिवासी विरोधी रहे हैं। उन्हें यह पच ही नहीं रहा है कि कोई आदिवासी भी प्रदेश की कमान सम्भाल सकता है।

मंत्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री साय प्रदेश ही नहीं, बल्कि समूचे देश के सबसे अनुभवी आदिवासी नेता हैं। उनका अनुभव और राजनीतिक करियर भी भूपेश बघेल से कई गुना बड़ा है। एक बार केंद्रीय मंत्री, दो बार विधायक, तीन बार प्रदेश अध्यक्ष, चार बार सांसद और अब प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में साय कार्यकाल की देशभर में सराहना हो रही है। साय के नेतृत्व में आज नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में कांग्रेस का सफाया हो गया। लोकसभा चुनाव में मोदी गारंटी पूरे करने का असर दिखा, समूचे देश में सौम्य सरल लेकिन कड़े निर्णय लेने वाले नेता के रूप में विष्णुदेव साय की पहचान है।

"प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल को यह समझना चाहिए कि बड़बोलेपन से राजनीति नहीं चलती। अनावश्यक बयानबाजी को छत्तीसगढ़ की सहज-सरल जनता कितना नापसंद करती है, वह भूपेश बघेल ने स्वयं अनुभव किया होगा। उन्होंने कहा, जिस तरह एक सरल आदिवासी कवासी लखमा के कंधे पर बन्दूक रखकर भूपेश बघेल ने अपने घोटालों की गोली चलाई, सारी मलाई चट कर आदिवासी विधायक लखमा के सिर पर सारा ठीकरा फोड़ दिया है, यह भूपेश बघेल की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दिखाता है।

कश्यप ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे घोटालों के आरोपों का सामना न्यायिक प्रक्रिया द्वारा करें। जिस संविधान को बचाने की बड़ी-बड़ी बात कांग्रेस करती है, उसी संविधान के तहत संवैधानिक संस्थाएं जांच कर रही है। इसी संविधान ने देश के वंचितों और आदिवासियों को अधिकार दिए हैं, भूपेश बघेल का संवैधानिक संस्थाओं का मजाक उड़ाना संविधान विरोधी कृत्य भी है। केदार कश्यप ने कहा कि बघेल संविधान का सम्मान करें, संवैधानिक पद्धति से चुनकर आए प्रतिनिधियों का भी अपमान करने का भूपेश बघेल को कोई अधिकार नहीं है। चोरी पकड़ी जाने पर बौखलाहट से काम नहीं चलता है।"

फर्जीवाड़ा कर सरकारी जमीन बेची, फरार भाजपा पार्षद गिरफ्तार, मामले में कुल 11 आरोपी जा चुके हैं जेल

दुर्ग- भाजपा पार्षद और एमआईसी सदस्य जोन अध्यक्ष संतोष नाथ उर्फ जलंधर को सरकारी जमीन फर्जी कागजातों से अपने नाम करने और उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वैशाली नगर पुलिस ने इस मामले में पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी पार्षद जलंधर सिंह ने उद्योग विभाग और अन्य की निजी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें अपने नाम रजिस्ट्री कराया और फिर अन्य लोगों को बेच दिया. मामले के खुलासे के बाद वैशाली नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी.

आरोपी पार्षद निर्दलीय चुनाव जीतकर पहले कांग्रेस में शामिल हुआ था और बाद में भाजपा सरकार बनने के बाद भाजपा की सदस्यता ले ली थी. थाना वैशाली नगर में आरोपी जलंधर के खिलाफ एक अन्य जमीन फर्जीवाड़े का मामला भी दर्ज है. इस मामले में जवाहर नगर सुपेला निवासी प्रार्थी देवनाथ गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी कार्तिक नंद शर्मा, पुरुषोत्तम उर्फ अरविंद भाई, राजेंद्र सोनी, हरिश राठौर के साथ मिलकर कोहका वार्ड 14 बाबादीप सिंह नगर की जमीन (खसरा नंबर 5407/4 और 5407/3) का फर्जी पेपर तैयार कर धोखाधड़ी की गई. जिसके बाद वैशाली नगर पुलिस ने इस मामले में धारा 420, 467, 468, 471 और 120-बी भादवि के तहत अपराध दर्ज किया था. मामले में पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, अब मुख्य आरोपी जलंधर को भी पुलिस ने पकड़कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.

राजधानी के पुराने नगर निगम कैंपस में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की टीम मौके पर

रायपुर- राजधानी रायपुर में जयस्तंभ चौक के पास स्थित पुराने नगर निगम कैंपस में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. आग कबाड़ और कचरे में लगी थी, जिससे इलाके में धुएं का गुबार छा गया.

आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

धान निष्पादन पर स्थगन प्रस्ताव लेकर आया विपक्ष, चर्चा नहीं होने पर किया वॉकआउट…

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन धान निष्पादन पर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लेकर आया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने धान की नीलामी से प्रदेश को 8 हजार करोड़ रुपए के नुकसान की बात उठाई. स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होने पर विपक्ष ने वॉकआउट किया. 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थगन प्रस्ताव पर कहा कि सरकार ने स्वीकार किया कि धान की नीलामी होगी. पिछले समय भी धान का निष्पादन नहीं हो पाया था. धान नीलामी से छत्तीसगढ़ को करीब 8 हजार करोड़ का आर्थिक नुकसान होगा. उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के खिलाफ केंद्र का उपेक्षापूर्ण रवैया बताया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चार इंजन की सरकार कुछ नहीं कर पाई है. आने वाले वर्ष में घाटा लगा तो धान खरीदी प्रभावित होगी. इसके साथ ही उन्होंने धान खरीदी के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार से अनुरोध करने की बात कही.

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान धान की नीलामी से प्रदेश को करीब 8 हजार रुपए रुपए के नुकसान की बात दोहराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों, गरीबों को हक की राशि मिलनी चाहिए. सोच बदलने के लिए विपक्ष ने सरकार का ध्यान आकर्षित किया था.

मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध, स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से की हटाने की मांग

रायपुर- शहर के गुढ़ियारी इलाके में स्थानीय लोग नए मोबाइल टावर के लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं. रहवासियों का कहना है कि मोबाइल टावर लगने से क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर नकरात्मक प्रभाव पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर से मांग की है कि यहां टावर ना लगाया जाए. 

पूरा मामला गुढ़ियारी के अशोक नगर का है. जहां मोबाइल टावर को लगाने का कार्य जारी है. इस बीच लोगों ने आज नारेबाजी करते हुए इसका विरोध करना शुरू कर दिया. साथ ही मोबाइल टावर को हटाए जाने की मांग की जा रही है. 

स्थानीय रहवासी रमाकांत शर्मा ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र सेवई फेक्ट्री के पास अशोक नगर गुढ़ियारी ए.पी.जे. कलाम वार्ड क्रमांक 19 रायपुर में मोबाइल टावर लग रहा है. जबकि यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है, अगर यहां मोबाइल टॉवर की स्थापना हो जाती है. तो उसके उच्च रेडियेशन से आस-पास का वातावरण खराब हो जायेगा.

वहीं स्थानीय रहवासी कुंदन सिन्हा ने कहा कि घनी आबादी वाला यह पूरा क्षेत्र है. मोबाइल टावर लगाने से बच्चो के साथ-साथ आस-पास के सभी लोगो के मानसिक स्थिती पर भी बुरा प्रभाव अवश्य ही पड़ेगा. उच्च रेडियेशन से मानव स्वास्थ्य में कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है. इससे हम सभी भली भांति अवगत है. रेडियेशन की वजह से क्या क्या खतरा मानव शरीर एवं वातावरण में हो सकता है, ये सभी जानते है. इस क्षेत्र में पहले से नेटवर्क की कोई समस्या नहीं है. बावजूद इसके टावर इंस्टॉल किया जा रहा है. हम कलेक्टर से मांग करते है लोगो स्थानीय लोगों की समस्या को समस्याओं को देखते हुए यहां टावर ना लगाया जाए. 

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का बड़ा आरोप, कहा- लाखों महिलाओं को नहीं मिल रहा महतारी वंदन योजना का लाभ, यह अन्याय है…

रायपुर-  नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की लाखों महिलाओं को नहीं मिलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. 

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि महतारी वंदन योजना के नाम से चुनाव जीते हैं, लेकिन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. एक ही क्षेत्र में 4000 महिलाओं को लाभ नहीं मिला है. पूरे प्रदेश में लाखों महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है.

भूपेश बघेल के निवास पर छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों से बदसलूकी, गाड़ियों में तोड़फोड़ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज किए जाने पर डॉ. महंत ने कहा कि गिरफ्तारी हो रही है, तो सामान्य व्यवस्था है. हम आक्रोश व्यक्त करेंगे, हमने आक्रोश व्यक्त किया. हमने गाड़ी में धक्का-मुक्की की. यह सामान्य आक्रोश है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करना मानसिक स्थिति को दर्शाता है.