दीदारगंज में गगन यादव का हुआ भव्य स्वागत, सपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
एस के यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ ।राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन रिफार्म्स आर्गनाइजेशन (आई आर ओ)एवम युवा सपा नेता गगन यादव शनिवार देर सांय शाहगंज से चलकर दीदारगंज स्थित जिला पंचायत सदस्य संतोष कुमार यादव के आवास पर पहुंच कर नेता जी स्व0मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किया इसके बाद उत्साहित सैकड़ो युवा सपा कार्यकर्ताओं ने गगन यादव को फूलमालाओं से स्वागत किया तत्पश्चात संतोष कुमार यादव ने उन्हें अंगवस्त्रम पहनाकर एवम पार्टी का प्रतीकात्मक चिन्ह सायकिल भेट की ।इस अवसर पर युवा नेता गगन यादव ने सपा कार्य कर्तोओं को सम्बोधित करते कहा कि आप सभी लोग अभी से पार्टी हित के लिए तैयारी शुरु कर दीजिए वर्तमान सरकार में आए दिन चोरी डकैती छिनैती बलात्कार तथा एक विशेष जाति को निशाना बनाकर उनके उपर जुल्म ढहाया जा रहा है तथा हत्याएं हो रही है इसलिए हमने ठान लिया है कि ऐसी जालिम सरकार को 2027में उखाड़ फेकना है इस अवसर पर उन्होंने शेर पढ़ी कि जुल्म के साए में लव घोलेगा कौन,, हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा कौन ,, और यह भी कहा कि 2027में सीएम आवास फिर धुलेगा। इस अवसर पर अखिलेश यादव, चंद्र प्रकाश यादव, मनोज यादव, उदय राज यादव, राम दुलार गुप्ता, संजीत यादव, हीरा यादव, इन्द्र पाल यादव, इन्द्र कुमार यादव, सुमित यादव, विशाल यादव, रहमतुल्ला, मज्जन, अंकित यादव टोनी,चंद्र शेखर यादव, माता भीख, चंद्रिका यादव, आर एन यादव, लाल चंद गौतम, रामनाथ राजभर, राम विनय यादव, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, शत्रुघ्न यादव, हरिओम यादव, आदिल सेख ,यशवंत यादव, राज नरायन यादव, सत्येंद्र यादव सहित सैकड़ो पार्टी कार्य कर्ता उपस्थित थे।
Feb 27 2025, 15:24