माता सावित्रीबाई फूले सेवा समिति डीहपुर के द्वारा पुरस्कृत की गयी 12 छात्रायें
डॉ सत्येन्द्र यादव
मार्टीनगंज-आज़मगढ़
फूलपुर तहसील क्षेत्र के डीहपुर गांव में संचालित माता सावित्रीबाई फुले सेवा समिति के द्वारा रविवार को प्राथमिक विद्यालय डीहपुर में संत गाडगे बाबा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक मृगांक शेखर एवं समिति के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से संत गाडगे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। समिति ले लोगों द्वारा वर्ष 2024 की हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली कुल 12 मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। गांव के रामकिशोर मौर्य एडवोकेट ने संत गाडगे बाबा के जीवनी का विस्तृत परिचय कराते हुए बताया कि सन्त गाडगे महाराज एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने गरीबों , दलितों के बीच अज्ञानता अंधविश्वास और अस्वच्छता उन्मूलन के लिए विशेष कार्य किया है। इस अवसर पर राममिलन यादव, हरि कुंवर यादव, बीना रानी यादव, ग्राम प्रधान छविराम यादव, रामविलास, सुधाकर मौर्या, शिवकुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे, संचालन मिट्ठू लाल यादव ने किया।
सेन्ट तुलसी ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा बच्चों के कार्यक्रम को देखकर अभिभावक और दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
सत्येन्द्र यादव
मार्टीनगंज -आजमगढ़
स्थानीय तहसील के आमगांव स्थित सेन्ट तुलसी ग्लोवल स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।बच्चो ने नाट्य कला ,गायन और वादन से पाश्चात्य और आधुनिक संस्कृति को प्रस्तुत किया । वही बच्चो के द्वारा शिव तांडव स्त्रोत को लोगों ने खूब सराहा । मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ,स्कूल के चेयरमैन डॉ जेपी सिंह,डायरेक्टर दुर्गेश सिंह ने संयुक्त रूप से धूप, दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद सेन्ट तुलसी ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती का कार्यक्रम शुरू किया । छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसे देख अभिभावक और दर्शक भावविभोर हो गए । नाटक ,कान्हा गीत ,देश प्रेम से सम्बंधित गीत और डांस की भाव पूर्ण प्रस्तुति को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए । वही शिव तांडव स्त्रोत की प्रस्तुति को देख लोगो ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । बच्चो के कार्यक्रम को देख कर लोग तालिया बजाने के साथ ही साथ उन्हें सराहते भी रहे। कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा । स्कूल के चेयरमैन डॉ जे पी सिंह ने कहा कि स्कूल के बच्चों से कहना चाहता हु कि जो बच्चे अनुशासित रहकर काम करते हैं ,वह बहुत ही उचाई तक जाएंगे । अभिभावक अपने बच्चो को स्वतः आगे बढ़ने दे ,उन पर अच्छा नम्बर लाने के लिए दबाव न बनावे ,बल्कि उनका उत्साह बढ़ाने में सहयोग करे और पौष्टिक एवं शुद्ध आहार दे । कार्यक्रम का संचालन बच्चो के द्वारा किया गया । इस अवसर पर विधान तिवारी ,सूरज सिंह हर्षवर्धन अग्रवाल ,विधायक प्रतिनिधि बिजय बहादुर यादव ,प्रदीप सिंह ,क्रांति सिंह ,चन्द्र जीत यादव,छोटेलाल चतुर्वेदी, प्रद्युम्न मिश्रा,भीम यादव प्रधान ,जितेंद्र यादव आदि लोग रहे । प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में मार्टीनगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
डॉ एस के यादव
मार्टीनगंज(आजमगढ़) केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में मार्टीनगंज के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष रामप्रताप यादव व मंत्री चंद्रभान आजाद के नेतृत्व में शुक्रवार को अधिवक्ताओं  ने बांह में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। वहीं पर प्रदर्शन करने के दौरान राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, राम अजोर यादव, प्रेमचंद , बृजेश सिंह राजू, उमेश सिंह, अमरनाथ यादव, दिनेश सिंह, मानता प्रसाद यादव, सतीश कुमार यादव, अरविंद परमेश्वरी लाल, भोलेंद्र यादव भोला, सहित मार्टीनगंज तहसील बार संघ के सदस्य मौजूद रहे।
आजमगढ़:-वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव आइडियल पत्रकार संगठन उत्तर प्रदेश के बने महामंत्री
डॉ एस के यादव
मार्टीनगंज। आइडियल पत्रकार संगठन उत्तर प्रदेश को मजबूती प्रदान करते हुए वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव को प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला द्वारा प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है l यह नियुक्ति आइडियल पत्रकार संगठन के प्रदेश संरक्षक डॉक्टर पृथ्वीराज सिंह की संस्तुति, प्रदेश प्रभारी राम नारायण राय, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राम जी प्रजापति, वरिष्ठ प्रदेश महासचिव डॉक्टर उमाशंकर प्रजापति, प्रदेश सचिव आशीष निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष तारीक बेग, प्रदेश संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह, प्रदेश संयोजक मनोज गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री अमरनाथ मौर्य, प्रदेश महासचिव प्रवीण मद्धेशिया तथा संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयों से विचार विमर्श करने के बाद की गई है। इस आशय की जानकारी प्रदेश के संरक्षक डॉ पृथ्वीराज सिंह ने पुष्प नगर स्थित अपने कार्यालय पर दी। डॉ पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि कई जनपदों के पत्रकार आइडियल पत्रकार संगठन से जुड़कर पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए उत्सुक है। जल्द ही हम सभी पत्रकार साथी को संगठन से जुड़कर पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आइडियल पत्रकार संगठन के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री को बधाई एवं शुभकामना दिया जा रहा है।
बाजार से घर लौट रहे बृद्ध को मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर, घायल की इलाज के दौरान हुई की मौत , परिजनों में मचा कोहराम।
एस के यादव
मार्टीनगंज - आजमगढ़ ।शनिवार देर शाम खरसहनखुर्द गांव निवासी सेवक पुत्र स्वर्गीय पांचू गौतम दीदारगंज बाजार से अपने घर साइकिल से जा रहा था कि किशुनीपुर मोड़ से ज्यों ही अपने घर की तरफ मुड़ा कि कुछ दूर पर सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई, स्वजन घायल को जौनपुर जनपद के शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां से हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया जिसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतक घर पर रहकर खेती बाड़ी करता था। मृतक के पास एक पुत्र दो पुत्रियां हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की बहू सीमा ने दीदारगंज निवासी बाइक चालक आर्यन यादव पुत्र सुभाष यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।।
बाजार से घर लौट रहे बृद्ध को मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर, घायल की इलाज के दौरान हुई की मौत , परिजनों में मचा कोहराम।
एस के यादव
मार्टीनगंज - आजमगढ़ ।शनिवार देर शाम खरसहनखुर्द गांव निवासी सेवक पुत्र स्वर्गीय पांचू गौतम दीदारगंज बाजार से अपने घर साइकिल से जा रहा था कि किशुनीपुर मोड़ से ज्यों ही अपने घर की तरफ मुड़ा कि कुछ दूर पर सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई, स्वजन घायल को जौनपुर जनपद के शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां से हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया जिसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतक घर पर रहकर खेती बाड़ी करता था। मृतक के पास एक पुत्र दो पुत्रियां हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की बहू सीमा ने दीदारगंज निवासी बाइक चालक आर्यन यादव पुत्र सुभाष यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।।
दीदारगंज में गगन यादव का हुआ भव्य स्वागत, सपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
एस के  यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ ।राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन रिफार्म्स आर्गनाइजेशन (आई आर ओ)एवम युवा सपा नेता गगन यादव शनिवार देर सांय शाहगंज से चलकर दीदारगंज स्थित जिला पंचायत सदस्य संतोष कुमार यादव के आवास पर पहुंच कर नेता जी स्व0मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किया इसके बाद उत्साहित सैकड़ो युवा सपा कार्यकर्ताओं ने गगन यादव को फूलमालाओं से स्वागत किया तत्पश्चात संतोष कुमार यादव ने उन्हें अंगवस्त्रम पहनाकर एवम पार्टी का प्रतीकात्मक चिन्ह सायकिल भेट की ।इस अवसर पर युवा नेता गगन यादव ने सपा कार्य कर्तोओं को सम्बोधित करते कहा कि आप सभी लोग अभी से पार्टी हित के लिए तैयारी शुरु कर दीजिए वर्तमान सरकार में आए दिन चोरी डकैती छिनैती बलात्कार तथा एक विशेष जाति को निशाना बनाकर उनके उपर जुल्म ढहाया जा रहा है तथा हत्याएं हो रही है इसलिए हमने ठान लिया है कि ऐसी जालिम सरकार को 2027में उखाड़ फेकना है इस अवसर पर उन्होंने शेर पढ़ी कि जुल्म के साए में लव घोलेगा कौन,, हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा कौन ,, और यह भी कहा कि 2027में सीएम आवास फिर धुलेगा। इस अवसर पर अखिलेश यादव, चंद्र प्रकाश यादव, मनोज यादव, उदय राज यादव, राम दुलार गुप्ता, संजीत यादव, हीरा यादव, इन्द्र पाल यादव, इन्द्र कुमार यादव, सुमित यादव, विशाल यादव, रहमतुल्ला, मज्जन, अंकित यादव टोनी,चंद्र शेखर यादव, माता भीख, चंद्रिका यादव, आर एन यादव, लाल चंद गौतम, रामनाथ राजभर, राम विनय यादव, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, शत्रुघ्न यादव, हरिओम यादव, आदिल सेख ,यशवंत यादव, राज नरायन यादव, सत्येंद्र यादव सहित सैकड़ो पार्टी कार्य कर्ता उपस्थित थे।
देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के सानिध्य में पल्थी बाजार में सम्पन्न हुआ खिचड़ी भोज
मार्टीनगंज-आजमगढ़
दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार में रविवार को अपरान्ह देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के सानिध्य में सेंट तुलसीग्लोवल स्कूल आमगांव के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के पल्थी, दरियापुर, मीरअहमदपुर शाहजादा, संग्रामपुर, बिहटा,लहेरवा,समुंदर पुर ,हड़वां,पुष्पनगर, बूंदा,चकियां,चरौवां,तिघरा, गद्दोपुर ,मलगांव आदि गांव के लोगों के साथ-साथ दीदारगंज अम्बारी मार्ग पर चलनें वाले सैकड़ो लोगों ने लजीज खिचड़ी भोज का स्वाद चखा। इस अवसर पर देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सदस्य एवम प्रबन्धंक सेंट तुलसी ग्लोवल स्कूल आमगांव के प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह, गौरव कुमार सिंह, रमेश सिंह रामा,अभिषेक गुप्ता आदि देवदूत संस्थापक सदस्य, विनोद कुमार यादव प्रधानाचार्य, अभिषेक अस्थाना, दीपक मौर्य,रविकांत पटवा,उमाशंकर, अभिषेक मिश्र, दानिश, मनीराम, रामराज,राम बाबू,लालचंद,क्रांति सिंह, डा0नरेंद्र यादव, अमित सोनकर,जितेंद्र यादव, संतोष कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार सी आई एस एफ,रविंद्र उर्फ गुल्लू यादव, मन्नू यादव आदि लोग उपस्थित थे।
लेखपालों ने तहसील परिसर में बैठे धरने तथा सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
मार्टीनगंज-आजमगढ़
मार्टीनगंज तहसील के सभी लेखपालों ने जिलाअध्यक्ष अंजनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार को सुबह 10:00 बजे से ही तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार तिवारी ने कहां की साजिशन झूठा फंसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन बिजलेंस टीम द्वारा जबरन कार्रवाई पर रोक लगाई जाने को लेकर के लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका संबंध जनता से सीधे होता है जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं का संबंधित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है पंचायत विकास विभाग की विविध योजनाओं हेतु भूमि के उपलब्ध कराने एवं अवैध अधिकरण की स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से भी प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जाता है और जिसके परिणाम स्वरूप एंटी करप्शन से समान शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों की परीक्षण किए बगैर शिकायत कर्ता उसका आकर स्वयं बोल-बोल करके शिकायती प्रार्थना पत्र लिखवाया जाता है उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में इसी प्रकार से लेखपालों को फसाया जा रहा है जिसे लेखपाल संघ घोर निंदा करता है और इस पर रोक लगाई जाने की मांग करता है अगर ऐसी कार्रवाइयों पर रोक नहीं लगती है तो आगे की कार्रवाई पर लेखपाल संघ विचार करेगा इस अवसर पर वैभव आनंद सिंह, रामायण मिश्र, ममता रानी, अजय कुमार गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव ,सुरेंद्र यादव, दिनेश कुमार, सुरेश चंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह, वरुण कुमार यादव,गोरख यादव, देवानंद, चंदन सिंह, रोहित यादव लेखपाल उपस्थित थे।
यूनिक चिल्ड्रेन अकेडमी में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न
डॉ एस के यादाव
मार्टीनगंज (आज़मगढ़) तहसील क्षेत्र के हैदराबाद बूंदा स्थित यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में 19 दिसंबर से चल रही स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आज रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें डीओसी अवधेश यादव ने कक्षा 6,7,8 के विद्यार्थियों को स्काउट गाइड से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम कर बच्चों को स्वावलंबी बनाने में लिए प्रशिक्षित किया। जहां परीक्षण में मुख्य अतिथि डॉ राम दुलार व अभिभावकों ने बच्चों के आयोजन की प्रशंसा की । वहीं प्रबंधक बृजेश कुमार यादव ने विद्यालय परिसर  में बच्चों से अलग अलग कैंप बनवा कर  विभिन्न आपदा की परिस्थितियों से निपटने हेतु कराए गए प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया और छोटे बच्चों ने कैंप सुसज्जित करने के लिए रंगोलियां बनाई । कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ बाबूराम, कोषाध्यक्ष बनारसी यादव एवं हरिश्चंद यादव, एडवोकेट शैलेश यादव, रामावतार यादव, सुनील, अखिलेश ,डॉ रमेश ,अर्जुन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।