शिक्षक को कक्षा में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना चाहिए है- डॉ संतोष अंश
शिक्षक को कक्षा में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना चाहिए है- डॉ संतोष अंश
खेलो इंडिया के तहत खेल को गांव तक पहुंचाने की कवायत
खेलो इंडिया के तहत खेल को गांव तक पहुंचाने की कवायत
*बसंत पंचमी के अवसर पर कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर में कवि गोष्ठी आयोजित की गई*
*बसंत पंचमी के अवसर पर कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर में कवि गोष्ठी आयोजित की गई*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा है इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा है इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज*
सुल्तानपुर में एक युवक के हाथ में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। बताया जा रहा है जमीनी विवाद में विपक्षियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। बहरहाल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले पहुंचाया गया है,वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।दरअसल ये मामला है जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र कटरा चुग्घूपुर गांव का। जहां इसी गांव के रहने वाले अंश वैभव तिवारी कल प्रयागराज से अपने गांव आया हुआ था। आरोप है कि दोपहर वो अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसके विपक्षी शुभ तिवारी, अमन तिवारी बाइक से आए और शुभ ने इनके ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली अंश तिवारी के बाएं हाथ से छूते हुए गई निकल। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बहरहाल घायल अंश को पहले सीएचसी और फिर वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। अंश की माने तो जुलाई माह में भी विपक्षियों से विवाद हुआ था।वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर की माने तो पीड़ित युवक और परिजन गोली लगने की बात कर रहे हैं। फिलहाल इलाज किया जा रहा है बाकी डिटेल्स जांच के बाद पता चलेगी,फिलहाल अभी उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या जाना मुश्किल, बैरिकेडिंग से श्रद्धालु परेशान
महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या जाना मुश्किल, बैरिकेडिंग से श्रद्धालु परेशान
*2025 का बजट विकसित भारत के लिए गरीबों,युवाओं,किसानों और महिलाओं पर केंद्रित*
बजट अर्थशास्त्री प्रोफेसर(डॉ)अंग्रेज सिंह प्राचार्य गनपत सहाय पी.जी.कालेज सुलतानपुर 2025 का बजट विकसित भारत के लिए गरीबों,युवाओं,किसानों और महिलाओं पर केंद्रित है ।समावेशी विकास पथ को बढ़ाना साथ में विनिर्माण को बढ़ावा देना,मेक इन इंडिया को आगे लेकर जाना,एम एस एम ई को अधिक सहायता देना,रोज़गार द्वारा विकास को समर्थक बनाना व नवाचारमें निवेश,ऊर्जा आपूर्तियाँ बढ़ाना,निर्यात को बढ़ावा देना,नया इनकम टैक्स बिल लाना,बीस हज़ार करोड़ की राशि को परमाणु ऊर्जा पर खर्च करना,52 पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाना,बीमा क्षेत्र में एफ डी आई इन्वेस्टमेंट सौ प्रतिशत करना,36 जीवन रक्षक दवाइयों को फ्री करना।
भारत को दुनिया भर में खिलौनों का हब बनाना,88 शहरों को बाई एयर कनेक्ट करना,12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स न लगाना जिससे कि घरेलू उपभोग,बचत और निवेश को बढ़ावा देना,जिससे माँग और पूर्ति दोनों में बढ़ोतरी होगी।बजट में मोबाइल,कैन्सर मेडिसिन मेडिकल एक्यूमेन्ट,L E D, LCD भारत में बने कपड़े इलेक्ट्रिक वाहन,बैटरी और मोटर साइकिल सस्ते किए गये।
किसानों की क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से पांच लाख कर दी गयी।तीन लाख दस हज़ार मेडिकल सीट बढ़ाई गई,दो हज़ार करोड़ प्राइवेट सेक्टर को रिसर्च एवं डेवलपमेंट के लिए दिया जाएगा ।जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ा दिया गया है।बिहार के अंदर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना की जाएगी।कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी के लिए मध्यम वर्ग के लिए काफ़ी लुभावना है।
Feb 09 2025, 18:16