भाजपा एजेंट ने सपा प्रत्याशी, बाउंसरो व तीन अन्य पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद उनके साथ चल रहे बाउंसरो व तीन अन्य के विरुद्ध इनायतनगर पुलिस को भाजपा एजेंट ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा मिल्कीपुर के उपचुनाव में बुधवार हो रहे मतदान के दौरान बूथ संख्या 211 प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के एजेंट संतोष सिंह ने इनायतनगर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा था गांव घाटमपुर के ही रमाकांत यादव पुत्र राम गणेश, बृजेश पुत्र घनश्याम व अविनाश पुत्र राम सवारे ने बूथ पर विवाद करने के लिए सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद व उनके साथ चल रहे बाउंसरो को बुलाकर धमकाया और चुनाव समाप्त होने के बाद जान से मारने की धमकी दी। गांव के उक्त लोगों के कृत्य से वह काफी आहत है। जानमाल का भी खतरा बना हुआ है।उक्त प्रकरण के संबंध में क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थना पत्र की जांच हो रही है प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया जानकारी

अयोध्या।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री चन्द्र विजय सिंह ने आदेशित कर जनपद में रिक्त 03 ग्राम प्रधान और 44 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी किया है। 

चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निग ऑफिसर की ब्लॉकवार ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खंड बीकापुर के ग्राम पंचायत खिदिरपुर, विकास खंड मया बाजार के ग्राम पंचायत वन्दनपुर व भिटौरा में ग्राम प्रधान के पद और विभिन्न विकास खंडों मे 44 ग्राम पंचायत सदस्यों के के पद रिक्त हैं। 

चुनाव कार्यक्रम के तहत 8 फरवरी 2025 को नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। 10 फरवरी को पत्रों की जांच होगी और 11 फरवरी को नाम वापसी पूर्वाहन 10:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक होगी। 3. 00बजे के उपरान्त प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जाएंगे। मतदान 19 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना 21 फरवरी 2025 को होगी।

मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न

अधिकारी दिनभर लेते रहे जायजा

शिकायतों का किया तत्काल निदान

अयोध्या :–273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 के मतदान दिवस पर सुबह 6 बजे माॅक पोल के साथ प्रातः 7 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी। मिल्कीपुर क्षेत्र में मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आई0जी0 प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट व अन्य मजिस्टेªटों ने मतदेय स्थलों का लगातार भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया गया। मतदान के दौरान जिन भी मतदेय स्थलों पर कोई भी शिकायत प्राप्त हुई उस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये निस्तारण कर मतदान को सुचारू रूप से संचालित कराया गया।

मिल्कीपुर में बह रही बदलाव की बयार

मिल्कीपुर- अयोध्या। मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के साथ मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर लगभग साफ होती दिखाई पड़ रही है यहां पर विरासत बचाने के लिए उतरे सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे व समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए अजीत प्रसाद का चुनाव फंस गया है, उनके ऊपर अयोध्या की अस्मिता बनाम पीडीए की लड़ाई में अयोध्या की अस्मिता हाबी होती दिखाई पड़ रही है जबकि भाजपा से चन्द्र भानु पासवान मजबूती से डटे हुए हैं,मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मतदाताओं से की गई बात के बाद यह बात सामने निकल कर आई की अस्मिता और अयोध्या की मयार्दा के सामने विरासत बौनी लग रही है।

विधानसभा क्षेत्र के बकचूना अमावा सूफी जयराजपुर भवन नगर ईछोई अटेसरआदि ग्राम पंचायतों में समाजवादी पार्टी का एजेंट तक मौजूद नहीं, था सपा कार्यकर्ता इधर-उधर गांव में घूमते नजर आए मतदान का उत्साह इस कदर हाबी रहा की 80वर्ष से लेकर 100 वर्ष तक के वृद्ध ठेला और गाड़ियों पर बैठकर मतदान के लिए निकले। इस बार मतदान के पुराने सभी आंकड़े टूट गये यहाँ इसके पहले हुए उपचुनाव में 63 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था जो इस चुनाव में टूटता नजर आ रहा है।

अमानीगंज मिल्कीपुर और हैरिंग्टनगंज विकास खंड से मिलकर बनी मिल्कीपुर विधानसभा का वोटिंग पैटर्न तीनों विकास खण्डों में अलग-अलग देखने को मिला है, जहां एक और अमानीगंज विकासखंड में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ बहुत तेज दिखाई पड रहा था, तो वहीं मिल्कीपुर में भी भाजपाई लीड्स साफ दिख रही थी ,अलबत्ता हैरिंग्टनगंज गज विकासखंड में ही सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर रही,

अमानीगंज विकासखंड में भारतीय जनता पार्टी का जोर दिखाई पड़ रहा है तो वहीं मिल्कीपुर विकासखंड में वहां के ब्लॉक प्रमुख और प्रदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपति के छोटे भाई टुनटुन सिंह के शामिल होने के बाद मिल्कीपुर विकासखंड में भी भाजपा लीड लेते हुए दिखाई पड़ी आरोप प्रत्यारोपण के बीच मचे चुनावी घमासान में आम मतदाताओं में यह बात घर कर गई है कि इस बार अयोध्या के मान सम्मान को बचाना है। रही बात हैरिंग्टनगंज विकासखंड की तो वहां भी पार्टी ने वोट प्रबंधन और पन्ना प्रमुखों से लेकर के हारे जीते हुए प्रधानों एवं अन्य छोटे जनप्रतिनिधियों पर पूरा फोकस किया है।मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में वैसे तो दस प्रत्याशी है लेकिन सूरज चौधरी को छोड़ कर किसी का प्रचार सड़क पर दिखाई नहीं दिया।

मिल्कीपुर विकास के पैमाने पर भी अपनी पहचान बन चुका है, उपचुनाव में जहां एक और भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने जोर-शोर से चुनावी कंपेन शुरू किया वहीं अन्य प्रत्याशियों का कहीं कोई जोर दिखाई नहीं पड़ा । पूरे दमखम के साथ दोनों पार्टियों ने चुनाव प्रचार अभियान चलाया मिल्कीपुर चुनाव में सर्वाधिक ब्राह्मण मतदाता हैं और उनकी अन्य सामान्य मतदाताओं के साथ मिलकर संख्या लगभग एक लाख पच्चीस हजार बताई जाती है वहीं पिछडी जाति के भी सर्वाधिक यादव मतदाताओं के साथ अल्पसंख्यक मतदाताओं को लेते हुए उनकी संख्या 1 लाख तीस हजार के करीब पहुंच जाती है जबकि दलित वर्ग में पासी वर्ग के मतदाताओं की संख्या 55 हजार को लेते हुए अन्य जातियों के साथ लगभग 1 लाख बीस हजार बताई गई है, ऐसे में अन्य पिछड़ा वर्ग व अन्य दलित वर्ग की वोटो का एक बड़ा समूह चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी ने सामान्य मतदाताओं में प्रवासी मतदाताओं की पहचान करते हुए उन्हें मतदान केदो पर लाने के लिए भी व्यापक रणनीति पहले से ही बना रखी है, आपको यह भी बता बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा के लगभग 5 से 10 हजार मतदाता अयोध्या फैजाबाद नगर में निवास करते हैं रायबरेली नाका बाईपास के पास बड़ी संख्या में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता रहते हैं जहां दोनों पार्टियों ने चुनाव अभियान चला कर उनका चुनाव के दिन क्षेत्र में जाकर वोट देने के लिए प्रेरित किया है।

अब सबसे बड़ी बात यह है कि एक और जहां फैजाबाद के सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद अपनी विरासत अपने बेटे अजीत प्रसाद को सौंपने के लिए ताल ठोक रहे हैं और उनके नेता अखिलेश यादव ने भी मिल्कीपुर के कल्याणपुर में जनसभा करके अपने समर्थकों में जोश बढ़ाने का काम किया है वहीं दूसरी ओर पांच बार से अधिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके आधा दर्जन मंत्रियों के साथ तमाम विधायकों ने भी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया मिल्कीपुर में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दोनों पार्टियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी समाजवादी पार्टी ने जहां डिंपल यादव का रोड शोआयोजित किया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने ब्राह्मण मतों में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू को भी चुनावी मैदान में उतार दिया जिनके आने से मिल्कीपुर अमानीगंज और हैरिंग्टनगंज की चुनावी फिजा बदली बदली सी दिखाई पड़ रही है क्योंकि यहां पर अलग-अलग खेमे में बंटने वाले ब्राह्मण मतदाता लामबंद दिखाई पड़ रहे हैं, अब कल चुनाव में मतदान हो जाएगा और 8 फरवरी को मतदान का परिणाम सामने होगा लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार मिल्कीपुर में बदलाव की बयार साफ दिखाई पड़ रही है, यहाँ बड़ी जीत के साथ परिवर्तन होने जा रहा है।

देर शाम तक मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 70 प्रतिशत लोगों के मतदान करने की सम्भावना जताई जा रही है, सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है और अब मतगणना का इन्तजार है लेकिन जो बात साफ है, वो ये की मिल्कीपुर में परिवर्तन साफ दिखाई पड रहा है।

वन विभाग मंडलीय प्रवर्तन दल टास्क फोर्स प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने की कड़ी कार्यवाही

अयोध्या :वन विभाग मंडलीय टास्क फोर्स प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने अवैध कटान करने वालों पर शिकंजा तेज कर दिया है।

इसी कड़ी में प्रभारी दुर्गा प्रसाद को पारापहाड़पुर में अवैध रूप से 5 पेड़ महुआ के कटान की जानकारी मिली । घटना जी जानकारी मिलते ही वन विभाग मंडलीय प्रवर्तन दल टास्क फोर्स प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने तत्काल मौके पर जाकर जांच किया । उन्होंने बताया कि पारापहाड़पुर गांव में 5 पेड़ महुआ की अवैध कटान पाई गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने वन दरोगा और वीट प्रभारी को मौके पर बुलाकर कार्रवाई कराया ।

मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों का कमिश्नर ने लिया जायजा

अयोध्या । मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव का कमिश्नर गौरव दयाल, आई जी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह और एसएसपी राज करन नय्यर ले रहे है जायजा ।शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है चुनाव ।

भाजपा कार्यकर्ता घर-घर सम्पर्क कर शत-प्रतिशत मतदान का कर रहे हैं अनुरोध

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह पार्टी कार्यालय सिविल लाइन से मिल्कीपुर उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान जागरूकता के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता से लगातार वार्ता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन के साथ पहले मतदान फिर जलपान की मुहिम के तहत भाजपा शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगो के प्रेरित कर रही है।

उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान होना जरुरी है।

शत-प्रतिशत मतदान के लिए पन्ना प्रमुख सभी मतदाताओं से निवेदन कर रहे हैं। भाजपा के पन्ना प्रमुख इसके लिए घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर चुके है। मतदान के दिन बूथ कमेटी के लोग पुन सभी मतदाताओं से मिलकर वोटिंग की अपील करेंगे। इसके लिए बूथ के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जा रहा है।

पार्टी पदाधिकारियों की टीम पूरे चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मानीटरिंग करेगी। टीम मंडल पदाधिकारियों, शक्ति केन्द्र व बूथ समिति, पन्ना प्रमुखों व पोलिंग एजेंटों के सम्पर्क में रहेगी।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने की मांग

अयोध्या।नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, प्रयागराज बाईपास से चौक तक सीवर लाइन बिजली के पोल की शिफ्टिंग और जल निगम द्वारा पेयजल पाइप डालने के बाद ही मार्ग का किया जाय निर्माण, इस समय प्रयागराज बाईपास से चौक तक नाला व सड़क के चौड़ीकरण का चल रहा कार्य, बिजली के पोल की नहीं हुई है शिफ्टिंग, सीवर लाइन, बिजली के पोल की शिफ्टिंग और जल निगम द्वारा पेयजल पाइपलाइन का कार्य करने के लिए फिर तोड़ना पड़ेगा नवनिर्मित सड़क, सीवर लाइन, बिजली के पोल की शिफ्टिंग व पेयजल पाइप डालने के बाद ही सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है।

अवध विवि का महिला छात्रावास उच्च क्वालिटी की वाशिंग मशीन से लैस

अयोध्या।डॉ॰ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के पहल पर अहिल्याबाई होल्कर महिला छात्रावास में 10 के0जी0 की दो वाशिंग मशीनें लगाई गई। हायर कम्पनी की ओर से आईओटी मोबाइल एप से लैस वाशिंग की सौगात छात्राओं को उपलब्ध कराई गई जिसका विवि की कुलपति ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पहले छात्रावास की छात्राएं पुरानी वाशिंग मशीन से अपने कपड़े की धुलाई करती रही है, इससे ज्यादा समय जाया होता था। कुलपति ने छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए आईओटी मोबाइल एप से लैस वाशिंग मशीन की सौगात दी।

कुलपति के इस प्रयास से छात्राओं में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि हाॅस्टल में उच्च तकनीकी से लैस वाशिंग मशीन की नितान्त आवश्यकता रही है जिसे कुलपति द्वारा पूरा किया गया। इससे पढ़ाई के लिए समय की बचत होगी। छात्रावास की वार्डन डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति के दिशा-निर्देशन में हायर कम्पनी की ओर से आईओटी स्मार्ट दो वाशिंग मशीन लगाई गई है, जो 10-10 केजी की है। छात्राओं को मोबाइल एप के माध्यम से रोस्टर से कपड़ों की धुलाई होगी। इसका लाभ 120 से अधिक छात्राओं को मिलेगा। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 गंगाराम मिश्र, डाॅ0 स्वाति सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

अवधेश कुमार श्रीवास्तव का निधन, परिवार में शोक की लहर

अयोध्या। संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय में सीनियर ऑडिटर के पद से सेवानिवृत्त अवधेश कुमार श्रीवास्तव का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने वजीरगंज हैदरगंज क्रॉसिंग के निकट स्थित अपने आवास पर आज शाम 4 बजे अंतिम सांस ली। श्रीवास्तव जी के निधन से उनके परिवार में गहरा शोक है। उनके नाती अंशित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि, पारिवारिक रीति-रिवाजों के अनुसार, कल सुबह 10 बजे जमथरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अवधेश कुमार श्रीवास्तव का जीवन समर्पण और निष्ठा से भरा हुआ था। उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए और प्रशासनिक कार्यों में अपनी ईमानदारी और कार्यकुशलता के लिए पहचाने गए। उनके निधन से परिवार, मित्रों और कार्यस्थल पर शोक की लहर दौड़ गई है।