सर्वसम्मत से अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान के पुनः अध्यक्ष बने अरुण श्रीवास्तव
अयोध्या।अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान ने मंगलवार को सर्वसम्मत से एक बार फिर से अरुण श्रीवास्तव को अपना अध्यक्ष चुन लिया। कार्यालय पर हुई बैठक में कोर कमेटी ने यह निर्णय लिया कि भगवान चित्रगुप्त जी की स्तुति और आरती का कार्यक्रम पूर्व की भांति निरंतर चलता रहेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन के संरक्षक के रूप में ज्ञानेश्वर भटनागर, आरसी निगम, साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव को रखा गया है। जबकि संगठन के महामंत्री के रूप में प्रतीक श्रीवास्तव और आशीष श्रीवास्तव सोनू को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधिक सलाहकार के रूप में सुनील श्रीवास्तव एवं राजीव श्रीवास्तव को रखा गया है। कोषाध्यक्ष के रूप में पूर्व की भांति अखिलेश श्रीवास्तव रानू कार्य करेंगे। जबकि व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी मोनू श्रीवास्तव को दी गई है।उन्होंने बताया कि राजेश श्रीवास्तव, निर्मल श्रीवास्तव,देश दीपक जौहरी, दीपक श्रीवास्तव (पलिया) अंशुमाली श्रीवास्तव एडवोकेट,को संगठन के उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। संगठन के प्रवक्ता की जिम्मेदारी जेपी श्रीवास्तव को दी गई है।जबकि रविंद्र श्रीवास्तव (राजू), राजेश श्रीवास्तव, अनुज निगम, को मंत्री का दायित्व दिया गया है। प्रवक्ता जयप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ में डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ विवेक श्रीवास्तव, को जोड़कर समाज के लिए रचनात्मक कार्य किया जाएगा।इसी तरह महिला विंग में मोना श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, शशि भटनागर, जया श्रीवास्तव, रजनी श्रीवास्तव,उमा श्रीवास्तव, कीर्ति श्रीवास्तव ,आरती श्रीवास्तव, रूपाली श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव ,सपना श्रीवास्तव,पूर्णिमा श्रीवास्तव, कविता श्रीवास्तव ,सीमा श्रीवास्तव ,को रखकर समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा संगठन की कार्यकारिणी में विवेक श्रीवास्तव एडवोकेट, संग्राम सिन्हा,अमित श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव ,अंकुर श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, आर के दयाल, अजय कुमार श्रीवास्तव, समेत कई अन्य प्रमुख लोगों को जोड़ा गया है।
Feb 05 2025, 12:03