जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह और एसएसपी राज करन नय्यर ने दी जानकारी


अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ 273-मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन उपचुनाव 2025 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने हेतु अब तक की गयी तैयारियों के सम्बंध में जनपद के सम्मानित पत्रकार बन्धुओं के साथ कलेक्टेªट सभागार में प्रेसवार्ता की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मिल्कीपुर में 414 मतदेय स्थलों पर मतदान कराने की पूर्ण तैयारी कर ली गयी है, जिसके क्रम मे राजकीय इंटर कालेज अयोध्या से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गई है । उन्होंने बताया कि उपनिर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 210 मतदेय स्थल पर वेवकास्टिंग, 25 मतदेय स्थल पर वीडियोग्राफी, 71 मतदान केन्द्र पर माइको आब्जर्बर, 09 टीम उड़नदस्ता, 09 टीम स्थैतिक निगरानी टीम, 06 टीम वीडियो निगरानी टीम, 02 सुपर जोनल मजिस्टेªट, 04 जोनल मजिस्टेªट व 41 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि कुल 97.26 प्रतिशत मतदान पर्चियां वितरित की जा चुकी है तथा अवशेष मतदाता पर्ची का वितरण बी0एल0ओ0 द्वारा यथाशीघ्र करने के निर्देश सम्बंधित को दिये गये है तथा जिन मतदाताओं को किसी कारणवश मतदान पर्ची नही प्राप्त होती है तो उसके लिए मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अन्य विकल्प दिये गये है, जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत निर्गत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्रध्राज्य सरकारध्लोक उपक्रमध्पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सासदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार मतदाता सूचना पर्ची को डाउनलोड करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर https://voters.eci.gov.in से मतदाताओं द्वारा डाउन लोड किया जा सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि दिनांक 05 फरवरी 2025 को होने वाले मतदान के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है, जिसमें मानक के अनुसार सुरक्षा कार्मिक पोलिंग पार्टी रवानगी के साथ मतदेय स्थल पर पहुंच जायेंगे, शेष अपने-अपने क्षेत्र में तैनात किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। अधिकारी द्वय ने सभी मिल्कीपुर क्षेत्र के मतदाताओं व निवासियों से अपील करते हुये कहा कि चुनाव सम्बंधी कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जानकारी तत्काल दें तथा भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि दिनांक 05 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

अयोध्या अंबेडकरनगर जिला सहकारी बैंक सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने पत्रकार राम कल्प पांडेय के स्वास्थ्य की ली जानकारी

अयोध्या ।अयोध्या अंबेडकरनगर जिला सहकारी बैंक सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने पत्रकार राम कल्प पांडेय के स्वास्थ्य की जानकारी लिया ।

इस अवसर पर पत्रकार राम कल्प पांडेय ने सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू से कहा कि जिला अस्पताल में जब ट्रेनिंग करने वाले छात्र छात्रा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की पट्टी बदलने आते है तो अधिक दुर्घटना के शिकार जब कोई मरीज आता है तो ट्रेनी बच्चे भय वश ठीक तरह से पट्टी नहीं बांध पाते हैं। श्री पांडेय ने मांग किया कि जब भी ट्रेनी बच्चे जिला अस्पताल में मरीजों की पट्टी बदलने आए तो साथ में अगर कोई जिम्मेदार चिकित्सक या अन्य कर्मी की मौजूदगी में बच्चे पट्टी बदलने आए तो कोई दिक्कत नहीं होगी।

पत्रकार राम कल्प पांडेय की इस मांग की जानकारी सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने जिला अस्पताल के जिम्मेदार चिकित्सक अधिकारी से इस मामले को देख कर समस्या का निदान करने को कहा।

दुर्घटना में घायल पत्रकार राम कल्प पांडेय को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है वे अपने आवास महोली ग्राम पंचायत के गुलालपुर चले गए। अब पत्रकार राम कल्प पांडेय का स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

जिला अस्पताल में पत्रकार राम कल्प पांडेय के स्वास्थ्य की जानकारी सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू के साथ डॉ धर्मेंद्र सिंह,पत्रकार धर्मपाल सिंह ब्रजेश तिवारी राम नरेश तिवारी रणविजय सिंह कपिल तिवारी सोनू भाई , युवा भाजपा नेता मोनू सिंह आदि भी मौजूद रहे।

मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव के लिए मीडिया पास आज होगा जारी

अयोध्या।उप निर्वाचन-2025 विधानसभा 273 मिल्कीपुर (अ0जा0) के मतदान दिनांक 05 फरवरी 2025 के सुगम कवरेज हेतु जनपद के गैर मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक एवम प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को पास जारी करने का निर्णय लिया गया है ।जनपद के सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओ को अवगत कराना है कि आप सभी को मीडिया पास शाम 05 बजे से जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त कराये जायँगे । कृपया अपने साथ अपने सम्बंधित मीडिया संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र व आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज का फ़ोटो ग्राफ साथ लेकर आएं।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पांडे के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सहनवा गांव गया

अयोध्या।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व मे सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सहनवा गांव( सरदार पटेल वार्ड ) के मृत दलित बेटी के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ₹50000 रुपए की आर्थिक मदद करते हुए उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।

इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सरकार से मांग की पीड़ित दलित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा और बच्चों के पढ़ाई लिखाई से लेकर हर प्रकार की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाए उन्होंने कहा कि इस परिवार के सुरक्षा का जिम्मा भी सरकार को देना चाहिए जिससे फिर किसी प्रकार की घटना न हो सके । उन्होंने इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी दलित परिवार के साथ हमेशा खड़ी है और आगे जो भी होगा पूरी समाजवादी पार्टी परिवार के हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी । महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, जिला उपाध्यक्ष अरौनी पासवान महानगर उपाध्यक्ष रियाज अहमद, महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम अंसार अहमद, पार्षद सोनू यादव कमलेश कुमार सोलंकी, रामप्यारे पहलवान सुनील रावत,प्रवीण राठौर, संजय चौधरी, सुभाष पासी, अजय रावत, सुरेंद्र यादव, केशव राम कोरी, उदल यादव, केपी चौधरी, पंकज आजाद, सत्याक़ोरी दिलीप रावत, प्रमोद चौधरी,लाल बहादुर, सुधीर रावत मोहम्मद असलम, रामकुमार यादव रजी हसन, अमित यादव मोहम्मद इरफान, टी टी राम यादव, मोहम्मद आमिर आदि लोग मौजूद है ।

प्रचार समाप्त होने के बाद भाजपा नेता तेजवंत सिंह ने शुरू किया डोर टू डोर अभियान

मिल्कीपुर अयोध्या ।

प्रचार के अंतिम दिन विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र के सैदखानपुर, पाठक का पुरवा, नया पुरवा, पुरई गोस्वामी का पुरवा, दीन दूबे का पुरवा, पुरे लौटन गोसाईं का पुरवा में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में जनसंपर्क करते हुए साथी गण के साथ, मौजूद रहे ।

भाजपा नेता तेजवंत सिंह, महेश शास्त्री बाबा , हिन्दू साम्राज्य परिषद जिला अध्यक्ष पवन पाण्डेय बोड़ेपुर, रिंकू तिवारी सौरभ शुक्ला, बूथ अध्यक्ष कुरावन बृजेश शुक्ला, दिवाकर मिश्रा आदर्श सिंह जानू लल्लू यादव, अंकुर सिंह नकुल सिंह अन्य साथी गण सभी ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किए।

प्रचार समाप्त होने के बाद भाजपा नेता तेजवंत सिंह का घर घर अभियान जारी है।

पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू के खिलाफ भ्रामक अफवाह फैलाने पर रिपोर्ट

अयोध्या।भाजपा के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी पर अभद्र टिप्पणी के ऑडियो वायरल होने का मामला, ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने सपा के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ फेक ऑडियो वायरल करने का दर्ज कराया मुकदमा, इनायतनगर थाने में मुकदमा दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था शिवेंद्र सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर अंकुर सिंह का ऑडियो, शिवेंद्र सिंह ने कहा ऑडियो पुराना और फेक, चुनाव को प्रभावित करने के लिए सपा कार्यकर्ता वायरल कर रहे थे ऑडियो, शिवेंद्र सिंह ने कहा खब्बू तिवारी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता।

नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश की टीम ने गोल्ड मेडल जीता

अयोध्या। नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। उत्तराखंड में नेशनल गेम्स 2025 का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता 29 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगी। जिसमें कबड्डी की प्रतियोगिताएं 29 जनवरी से 2 फरवरी तक चली। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 57-43 से हराया। नेशनल गेम्स से लौटे कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह का सिविल लाइन में स्वागत किया गया।

विकास सिंह ने बताया कबड्डी में उत्तर प्रदेश ने विगत तीन वर्षों में नेशनल स्तर पर दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। इससे पूर्व गुजरात में 2023 में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को गोल्ड मेडल मिला था। उन्होंने बताया कि उड़ीसा में 20-23 फरवरी को आयोजित होने वाले 71 वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की खिलाडी बेहतर प्रर्दशन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर, एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

स्वागत करने वालों में रोहित वर्मा, अविनाश पांडेय, अमन चौरसिया, नितेश चौधरी, अंश पटेल, सूरज जायसवाल, आलोक पटेल, शिवकुमार तिवारी, उमेश पांडेय, विपेन्द्र सिंह ह्यटीपूह्ण, नन्हे गुप्ता, सूरज सोनकर, अनुपम सिंह, सुनील मिश्रा, विजेंद्र सिंह, रणधीर सिंह डब्लू अन्य लोग शामिल रहे।Ñ

मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में मीडिया एडवाइजरी जारी

अयोध्या जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उप निर्वाचन 2025 हेतु जनपद के गैर मान्यता प्राप्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं के कवरेज हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुये कहा कि मीडिया प्रतिनिधि मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में अपने संस्थान द्वारा जारी नियुक्ति पत्र व आई-कार्ड तथा आधार कार्ड को साथ रख कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये कवरेज कर सकते है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर लगाये गये अधिकारियों के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन भी मीडिया कर्मी कवरेज के दौरान करेंगे तथा सुरक्षा के मानक का पूरा ध्यान रखेंगे। सभी मीडिया बन्धु कवरेज के दौरान पूरे समय रिर्टनिंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर मतदान के केन्द्र पर ड्युटी पर तैनात अधिकारी, मजिस्टेªट और ड्युटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन करेंगे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में किया जनसभा को संबोधित

अयोध्या ।सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मिल्कीपुर में आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी को हराकर देगी जवाब । उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी को जिताकर बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति को हमेशा के लिए खत्म करने का देगी संदेश । उन्होंने कहा कि मंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगी मतदान । उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता महाकुंभ में मारे गए लोग आंखों को रही है छिपा जो महाकुंभ में करोड़ों लोगों के कर सकते हैं गिनती वह मरने वालों की गिनती क्यों नहीं कर पा रहे परिवार महाकुंभ में खोज रहा है अपना लोगों को सरकार नहीं कर रही उन लोगों की तलाश नहीं बता रही है गिनती महाकुंभ में 40 40 किलोमीटर चलकर भटक रहे हैं श्रद्धालु जो सत्य को छुपाते हैं वह नहीं हो सकते योगी अयोध्या में हुए शाहनवाज कांड पर भी मुख्यमंत्री पर बोला हमला कहां मुख्यमंत्री कल क्या रहे थे बोल सूचना के साथ अगर पुलिस ने की होती करवाई तो आज वह दलित बहन हमारे साथ होती जिंदा उसके कपड़ों से नहीं ढूंढना पड़ता लाख कुंभ की घटना पर मुख्यमंत्री का रहे हैं की साजिश और था षड्यंत्र उनको नहीं है जानकारी जांच के लिए फोर्स ऐसी फोर्स को करना चाहिए सस्पेंड जो मुख्यमंत्री 100 करोड़ का कर रहे थे इंतजाम जो करोड़ों लोग आए उनको नहीं कर पाए स्नान बिना स्नान किया श्रद्धालुओं को किया गया वापस । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दूसरे को कहते हैं भूमिया उन्हें अपनी नाक के नीचे नहीं दिख रहे भूमिया अपनी रजिस्ट्री देखें उनको मिल जाएगी सही जानकारी मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रशासन पर लगाया वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करो नीचे से ऊपर तक अधिकारियों की कर रहे हैं सेटिंग ब्लू सो की कर रहे हैं मुख्यमंत्री सेटिंग मुख्यमंत्री जितनी भी कर ले सेटिंग मिल्कीपुर की जनता समाजवादी को जीत कर भेजेगा ।

भाजपा की तरफ से लगाए गए कैबिनेट मंत्री पर हमलावर हुए अखिलेश कहा इन लोगों से नहीं संभाल रहा विभाग जो मंत्री नहीं संभाल पा रहे विभाग वह चुनाव क्या संभालेंगे हर घर नल वाले लगाए गए हैं मंत्री जिन्होंने खुदवा रखा है पूरा गांव हुआ है भ्रष्टाचार नहीं बता सकते, जिन मतदाताओं को नहीं मिलेगी वोटर स्लिप आवश्यकता पड़ी तो उनको लेकर करूंगा डीएम का घेराव, हमारी जनसभा में अड़ंगा लगाने का कार्य कर रहा जिला प्रशासन ऐसा किया जा रहा था प्रयास न उतर पाए हेलीकॉप्टर, अखिलेश यादव ने लगाया आरोप के अयोध्या प्रशासन हमें कर रहा था गुमराह जीपीएस के माध्यम से हम पहुंचे हैं जनसभा तक ।

*वेतन की मांग को लेकर मा शि संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया ज्ञापन*

अयोध्या l उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों के वेतन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से मांग कि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक पूरी तन्मयता के साथ अपार आईं डी का कार्य कर रहे हैं। किंतु बहुत सी दिक्कतें आ रही है जिसके कारण शत प्रतिशत अपार आई डी का कार्य तत्काल कराया जाना संभव नहीं है। फिर भी शिक्षक पूरी कोशिश कर रहे हैं की शासन और जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के आदेश का पालन कराया जाए। लेकिन सभी विद्यालयों का वेतन रोका जाना न्याय संगत नहीं है।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी ने शिक्षक प्रतिनिधिमंडल मंडल से शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ विद्यालय निर्देशों का पालन सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं। जबकि शासन में 6 फरवरी को जिले की समीक्षा होनी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी महोदय ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों के अपार आई डी का कार्य 60% भी हो गया उनका वेतन निर्गत कर दिया जाए। तथा जिनकी प्रगति धीमी है उनको पुनः निर्देशित किया जाए कि वह लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र अति शीघ्र के कर ले। प्रतिनिधि मंडल में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, प्रधानाचार्य सरोज द्विवेदी, डॉ रंजीत वर्मा आदि रहे।