अयोध्या अंबेडकरनगर जिला सहकारी बैंक सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने पत्रकार राम कल्प पांडेय के स्वास्थ्य की ली जानकारी
![]()
अयोध्या ।अयोध्या अंबेडकरनगर जिला सहकारी बैंक सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने पत्रकार राम कल्प पांडेय के स्वास्थ्य की जानकारी लिया ।
इस अवसर पर पत्रकार राम कल्प पांडेय ने सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू से कहा कि जिला अस्पताल में जब ट्रेनिंग करने वाले छात्र छात्रा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की पट्टी बदलने आते है तो अधिक दुर्घटना के शिकार जब कोई मरीज आता है तो ट्रेनी बच्चे भय वश ठीक तरह से पट्टी नहीं बांध पाते हैं। श्री पांडेय ने मांग किया कि जब भी ट्रेनी बच्चे जिला अस्पताल में मरीजों की पट्टी बदलने आए तो साथ में अगर कोई जिम्मेदार चिकित्सक या अन्य कर्मी की मौजूदगी में बच्चे पट्टी बदलने आए तो कोई दिक्कत नहीं होगी।
पत्रकार राम कल्प पांडेय की इस मांग की जानकारी सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने जिला अस्पताल के जिम्मेदार चिकित्सक अधिकारी से इस मामले को देख कर समस्या का निदान करने को कहा।
दुर्घटना में घायल पत्रकार राम कल्प पांडेय को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है वे अपने आवास महोली ग्राम पंचायत के गुलालपुर चले गए। अब पत्रकार राम कल्प पांडेय का स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
जिला अस्पताल में पत्रकार राम कल्प पांडेय के स्वास्थ्य की जानकारी सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू के साथ डॉ धर्मेंद्र सिंह,पत्रकार धर्मपाल सिंह ब्रजेश तिवारी राम नरेश तिवारी रणविजय सिंह कपिल तिवारी सोनू भाई , युवा भाजपा नेता मोनू सिंह आदि भी मौजूद रहे।
Feb 04 2025, 15:09