पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पांडे के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सहनवा गांव गया

अयोध्या।पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व मे सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सहनवा गांव( सरदार पटेल वार्ड ) के मृत दलित बेटी के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ₹50000 रुपए की आर्थिक मदद करते हुए उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।

इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सरकार से मांग की पीड़ित दलित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा और बच्चों के पढ़ाई लिखाई से लेकर हर प्रकार की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाए उन्होंने कहा कि इस परिवार के सुरक्षा का जिम्मा भी सरकार को देना चाहिए जिससे फिर किसी प्रकार की घटना न हो सके । उन्होंने इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी दलित परिवार के साथ हमेशा खड़ी है और आगे जो भी होगा पूरी समाजवादी पार्टी परिवार के हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी । महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, जिला उपाध्यक्ष अरौनी पासवान महानगर उपाध्यक्ष रियाज अहमद, महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम अंसार अहमद, पार्षद सोनू यादव कमलेश कुमार सोलंकी, रामप्यारे पहलवान सुनील रावत,प्रवीण राठौर, संजय चौधरी, सुभाष पासी, अजय रावत, सुरेंद्र यादव, केशव राम कोरी, उदल यादव, केपी चौधरी, पंकज आजाद, सत्याक़ोरी दिलीप रावत, प्रमोद चौधरी,लाल बहादुर, सुधीर रावत मोहम्मद असलम, रामकुमार यादव रजी हसन, अमित यादव मोहम्मद इरफान, टी टी राम यादव, मोहम्मद आमिर आदि लोग मौजूद है ।

प्रचार समाप्त होने के बाद भाजपा नेता तेजवंत सिंह ने शुरू किया डोर टू डोर अभियान

मिल्कीपुर अयोध्या ।

प्रचार के अंतिम दिन विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र के सैदखानपुर, पाठक का पुरवा, नया पुरवा, पुरई गोस्वामी का पुरवा, दीन दूबे का पुरवा, पुरे लौटन गोसाईं का पुरवा में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में जनसंपर्क करते हुए साथी गण के साथ, मौजूद रहे ।

भाजपा नेता तेजवंत सिंह, महेश शास्त्री बाबा , हिन्दू साम्राज्य परिषद जिला अध्यक्ष पवन पाण्डेय बोड़ेपुर, रिंकू तिवारी सौरभ शुक्ला, बूथ अध्यक्ष कुरावन बृजेश शुक्ला, दिवाकर मिश्रा आदर्श सिंह जानू लल्लू यादव, अंकुर सिंह नकुल सिंह अन्य साथी गण सभी ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किए।

प्रचार समाप्त होने के बाद भाजपा नेता तेजवंत सिंह का घर घर अभियान जारी है।

पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू के खिलाफ भ्रामक अफवाह फैलाने पर रिपोर्ट

अयोध्या।भाजपा के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी पर अभद्र टिप्पणी के ऑडियो वायरल होने का मामला, ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने सपा के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ फेक ऑडियो वायरल करने का दर्ज कराया मुकदमा, इनायतनगर थाने में मुकदमा दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था शिवेंद्र सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर अंकुर सिंह का ऑडियो, शिवेंद्र सिंह ने कहा ऑडियो पुराना और फेक, चुनाव को प्रभावित करने के लिए सपा कार्यकर्ता वायरल कर रहे थे ऑडियो, शिवेंद्र सिंह ने कहा खब्बू तिवारी पार्टी के वरिष्ठ और कद्दावर नेता।

नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश की टीम ने गोल्ड मेडल जीता

अयोध्या। नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। उत्तराखंड में नेशनल गेम्स 2025 का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता 29 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगी। जिसमें कबड्डी की प्रतियोगिताएं 29 जनवरी से 2 फरवरी तक चली। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 57-43 से हराया। नेशनल गेम्स से लौटे कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह का सिविल लाइन में स्वागत किया गया।

विकास सिंह ने बताया कबड्डी में उत्तर प्रदेश ने विगत तीन वर्षों में नेशनल स्तर पर दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। इससे पूर्व गुजरात में 2023 में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को गोल्ड मेडल मिला था। उन्होंने बताया कि उड़ीसा में 20-23 फरवरी को आयोजित होने वाले 71 वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की खिलाडी बेहतर प्रर्दशन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर, एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

स्वागत करने वालों में रोहित वर्मा, अविनाश पांडेय, अमन चौरसिया, नितेश चौधरी, अंश पटेल, सूरज जायसवाल, आलोक पटेल, शिवकुमार तिवारी, उमेश पांडेय, विपेन्द्र सिंह ह्यटीपूह्ण, नन्हे गुप्ता, सूरज सोनकर, अनुपम सिंह, सुनील मिश्रा, विजेंद्र सिंह, रणधीर सिंह डब्लू अन्य लोग शामिल रहे।Ñ

मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में मीडिया एडवाइजरी जारी

अयोध्या जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उप निर्वाचन 2025 हेतु जनपद के गैर मान्यता प्राप्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं के कवरेज हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुये कहा कि मीडिया प्रतिनिधि मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में अपने संस्थान द्वारा जारी नियुक्ति पत्र व आई-कार्ड तथा आधार कार्ड को साथ रख कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये कवरेज कर सकते है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर लगाये गये अधिकारियों के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन भी मीडिया कर्मी कवरेज के दौरान करेंगे तथा सुरक्षा के मानक का पूरा ध्यान रखेंगे। सभी मीडिया बन्धु कवरेज के दौरान पूरे समय रिर्टनिंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर मतदान के केन्द्र पर ड्युटी पर तैनात अधिकारी, मजिस्टेªट और ड्युटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन करेंगे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में किया जनसभा को संबोधित

अयोध्या ।सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मिल्कीपुर में आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता भारतीय जनता पार्टी को हराकर देगी जवाब । उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी को जिताकर बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति को हमेशा के लिए खत्म करने का देगी संदेश । उन्होंने कहा कि मंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगी मतदान । उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता महाकुंभ में मारे गए लोग आंखों को रही है छिपा जो महाकुंभ में करोड़ों लोगों के कर सकते हैं गिनती वह मरने वालों की गिनती क्यों नहीं कर पा रहे परिवार महाकुंभ में खोज रहा है अपना लोगों को सरकार नहीं कर रही उन लोगों की तलाश नहीं बता रही है गिनती महाकुंभ में 40 40 किलोमीटर चलकर भटक रहे हैं श्रद्धालु जो सत्य को छुपाते हैं वह नहीं हो सकते योगी अयोध्या में हुए शाहनवाज कांड पर भी मुख्यमंत्री पर बोला हमला कहां मुख्यमंत्री कल क्या रहे थे बोल सूचना के साथ अगर पुलिस ने की होती करवाई तो आज वह दलित बहन हमारे साथ होती जिंदा उसके कपड़ों से नहीं ढूंढना पड़ता लाख कुंभ की घटना पर मुख्यमंत्री का रहे हैं की साजिश और था षड्यंत्र उनको नहीं है जानकारी जांच के लिए फोर्स ऐसी फोर्स को करना चाहिए सस्पेंड जो मुख्यमंत्री 100 करोड़ का कर रहे थे इंतजाम जो करोड़ों लोग आए उनको नहीं कर पाए स्नान बिना स्नान किया श्रद्धालुओं को किया गया वापस । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दूसरे को कहते हैं भूमिया उन्हें अपनी नाक के नीचे नहीं दिख रहे भूमिया अपनी रजिस्ट्री देखें उनको मिल जाएगी सही जानकारी मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रशासन पर लगाया वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करो नीचे से ऊपर तक अधिकारियों की कर रहे हैं सेटिंग ब्लू सो की कर रहे हैं मुख्यमंत्री सेटिंग मुख्यमंत्री जितनी भी कर ले सेटिंग मिल्कीपुर की जनता समाजवादी को जीत कर भेजेगा ।

भाजपा की तरफ से लगाए गए कैबिनेट मंत्री पर हमलावर हुए अखिलेश कहा इन लोगों से नहीं संभाल रहा विभाग जो मंत्री नहीं संभाल पा रहे विभाग वह चुनाव क्या संभालेंगे हर घर नल वाले लगाए गए हैं मंत्री जिन्होंने खुदवा रखा है पूरा गांव हुआ है भ्रष्टाचार नहीं बता सकते, जिन मतदाताओं को नहीं मिलेगी वोटर स्लिप आवश्यकता पड़ी तो उनको लेकर करूंगा डीएम का घेराव, हमारी जनसभा में अड़ंगा लगाने का कार्य कर रहा जिला प्रशासन ऐसा किया जा रहा था प्रयास न उतर पाए हेलीकॉप्टर, अखिलेश यादव ने लगाया आरोप के अयोध्या प्रशासन हमें कर रहा था गुमराह जीपीएस के माध्यम से हम पहुंचे हैं जनसभा तक ।

*वेतन की मांग को लेकर मा शि संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया ज्ञापन*

अयोध्या l उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों के वेतन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से मांग कि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक पूरी तन्मयता के साथ अपार आईं डी का कार्य कर रहे हैं। किंतु बहुत सी दिक्कतें आ रही है जिसके कारण शत प्रतिशत अपार आई डी का कार्य तत्काल कराया जाना संभव नहीं है। फिर भी शिक्षक पूरी कोशिश कर रहे हैं की शासन और जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के आदेश का पालन कराया जाए। लेकिन सभी विद्यालयों का वेतन रोका जाना न्याय संगत नहीं है।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी ने शिक्षक प्रतिनिधिमंडल मंडल से शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ विद्यालय निर्देशों का पालन सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं। जबकि शासन में 6 फरवरी को जिले की समीक्षा होनी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी महोदय ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों के अपार आई डी का कार्य 60% भी हो गया उनका वेतन निर्गत कर दिया जाए। तथा जिनकी प्रगति धीमी है उनको पुनः निर्देशित किया जाए कि वह लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र अति शीघ्र के कर ले। प्रतिनिधि मंडल में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, प्रधानाचार्य सरोज द्विवेदी, डॉ रंजीत वर्मा आदि रहे।

*बसंत पंचमी के अवसर पर मानवधाम जनौरा में आयोजित हुआ भव्य पूजा समारोह*

अयोध्या। मानवधाम जनौरा में स्थित पंडित ज्वाला प्रसाद संगीत शोध संस्थान के तत्वावधान में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सत्य प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में इस आयोजन में मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर को पीले फूलों से सजाया गया था, जो बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक था।

सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया था और लोग मां सरस्वती की पूजा में भाग लेने के लिए पहुंचने लगे थे। इस दिन विद्या व ज्ञान की देवी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए, भक्तों ने उनकी पूजा की। मानवधाम में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे,भजन-कीर्तन के बाद संस्थान के सभी शिक्षार्थियों और श्रद्धालुओं के बीच आरती की गई, और फिर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर गुरुजी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस विशेष पूजा में माता का दिव्य श्री सूक्त के द्वारा अभिषेक किया गया। इस आयोजन में नारियल जल और अन्य दुर्लभ सामग्रियों से हवन यज्ञ की गई है की गई।इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक राजेश सिंह, मानव संजय सिंह, गजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, पंकज सिंह, अर्चिता मौर्य, अंशिका सिंह, नैना कश्यप, नंदिनी शिवानी, धर्मेंद्र पांडे, नितिन पांडे, आदर्श मिश्रा, सत्यम तिवारी, अमित यादव, आशु, गरिमा, श्वेता, निशा, सृष्टि, श्रद्धांजलि, और अंतिमा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ महाकुम्भ 2025 के दौरान अयोध्या आ रहे श्रद्वालुओं के आश्रय हेतु प्रदेश सरकार द्वारा उदया तिराहा स्थित पंचकोसी मार्ग के पास लगभग 4 हजार व्यक्तियों हेतु बनाये गये 200 टेन्टों वाली टेन्ट सिटी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर की साफ सफाई, टेन्ट कॉटेज के अंदर की साफ सफाई आदि का गहन अवलोकन करते हुये सम्बंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुये आने वाले श्रद्वालुओं को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने रसोई घर डाइनिंग एरिया आदि का भी निरीक्षण किया। अगले चरण में उन्होंने लाखो की संख्या में अयोध्या पहुच रहे श्रद्वालुओं के दृष्टिगत धर्मपथ, लता चौक सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भी निरीक्षण किया। अंत मे मंडलायुक्त ने आई0जी0 प्रवीण कुमार के साथ पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन का अवलोकन करने हेतु श्री राम मंदिर परिसर में दर्शन मार्ग, पी0एफ0सी परिसर अंगद टीला, निकास द्वार सहित अन्य स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर एस0पी0 सुरक्षा बलरामाचारी दुबे, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था इन्द्रकांत द्विवेदी, कमांडेंट सी0आर0पी0एफ0 सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

*योजनाओं की श्रृंखलाओं से गरीबों के चेहरे पर आई है मुस्कान - खब्बू तिवारी*

अयोध्या। पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने मिल्कीपुर क्षेत्र के रेवतीगंज, अमरगंज, कजी, रौतवा, गलौली, सहित कई स्थानों पर घर-घर जा कर सम्पर्क किया। गावों में जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया। पूर्व विधायक का कई स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।

अमरगंज में आयोजित जनचौपाल में पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि रामनगरी के विकास में पौराणिता तथा आध्यात्मिकता का भी समावेश किया गया है। सरकार ने श्रद्धालुओं व पयर्टको के सुविधा के लिए चौड़ी सड़के, रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का निर्माण किया है।

उन्होंने कह कि योजनाओं की श्रृखलाओं से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आई है। डबल इंजन की सरकार में महिलाओं का उत्थान हुआ है, श्रमिकों का सम्मान हुआ है किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। युवाओं को नए अवसर मिले है।

उन्होंने कहा कि गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाने के साथ सर्वांगीण विकास की पटकथा लिखी गयी। समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित करके उनकी जरुरतों को पूरा किया गया। सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रति सरकार संकल्पित है। सरकार ने शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में कई कार्य किये है। गरीबों, मजदूरों व किसानों को समृद्ध करने हेतु सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं दी है। मौके पर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, शीतल बाजपेई, कृष्ण केवल मिश्र, नीरज श्रीवास्तव रिंकू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।