मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में मीडिया एडवाइजरी जारी
अयोध्या जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उप निर्वाचन 2025 हेतु जनपद के गैर मान्यता प्राप्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धुओं के कवरेज हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुये कहा कि मीडिया प्रतिनिधि मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में अपने संस्थान द्वारा जारी नियुक्ति पत्र व आई-कार्ड तथा आधार कार्ड को साथ रख कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये कवरेज कर सकते है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर लगाये गये अधिकारियों के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन भी मीडिया कर्मी कवरेज के दौरान करेंगे तथा सुरक्षा के मानक का पूरा ध्यान रखेंगे। सभी मीडिया बन्धु कवरेज के दौरान पूरे समय रिर्टनिंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर मतदान के केन्द्र पर ड्युटी पर तैनात अधिकारी, मजिस्टेªट और ड्युटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन करेंगे।
Feb 03 2025, 20:05