*वेतन की मांग को लेकर मा शि संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया ज्ञापन*
![]()
अयोध्या l उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों के वेतन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से मांग कि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक पूरी तन्मयता के साथ अपार आईं डी का कार्य कर रहे हैं। किंतु बहुत सी दिक्कतें आ रही है जिसके कारण शत प्रतिशत अपार आई डी का कार्य तत्काल कराया जाना संभव नहीं है। फिर भी शिक्षक पूरी कोशिश कर रहे हैं की शासन और जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के आदेश का पालन कराया जाए। लेकिन सभी विद्यालयों का वेतन रोका जाना न्याय संगत नहीं है।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी ने शिक्षक प्रतिनिधिमंडल मंडल से शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ विद्यालय निर्देशों का पालन सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं। जबकि शासन में 6 फरवरी को जिले की समीक्षा होनी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन तिवारी महोदय ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों के अपार आई डी का कार्य 60% भी हो गया उनका वेतन निर्गत कर दिया जाए। तथा जिनकी प्रगति धीमी है उनको पुनः निर्देशित किया जाए कि वह लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र अति शीघ्र के कर ले। प्रतिनिधि मंडल में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, प्रधानाचार्य सरोज द्विवेदी, डॉ रंजीत वर्मा आदि रहे।
Feb 03 2025, 19:54