*बसंत पंचमी के अवसर पर मानवधाम जनौरा में आयोजित हुआ भव्य पूजा समारोह*
अयोध्या। मानवधाम जनौरा में स्थित पंडित ज्वाला प्रसाद संगीत शोध संस्थान के तत्वावधान में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सत्य प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में इस आयोजन में मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर को पीले फूलों से सजाया गया था, जो बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक था।
सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया था और लोग मां सरस्वती की पूजा में भाग लेने के लिए पहुंचने लगे थे। इस दिन विद्या व ज्ञान की देवी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए, भक्तों ने उनकी पूजा की। मानवधाम में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे,भजन-कीर्तन के बाद संस्थान के सभी शिक्षार्थियों और श्रद्धालुओं के बीच आरती की गई, और फिर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर गुरुजी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस विशेष पूजा में माता का दिव्य श्री सूक्त के द्वारा अभिषेक किया गया। इस आयोजन में नारियल जल और अन्य दुर्लभ सामग्रियों से हवन यज्ञ की गई है की गई।इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक राजेश सिंह, मानव संजय सिंह, गजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, पंकज सिंह, अर्चिता मौर्य, अंशिका सिंह, नैना कश्यप, नंदिनी शिवानी, धर्मेंद्र पांडे, नितिन पांडे, आदर्श मिश्रा, सत्यम तिवारी, अमित यादव, आशु, गरिमा, श्वेता, निशा, सृष्टि, श्रद्धांजलि, और अंतिमा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Feb 03 2025, 19:24