कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा
अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ महाकुम्भ 2025 के दौरान अयोध्या आ रहे श्रद्वालुओं के आश्रय हेतु प्रदेश सरकार द्वारा उदया तिराहा स्थित पंचकोसी मार्ग के पास लगभग 4 हजार व्यक्तियों हेतु बनाये गये 200 टेन्टों वाली टेन्ट सिटी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर की साफ सफाई, टेन्ट कॉटेज के अंदर की साफ सफाई आदि का गहन अवलोकन करते हुये सम्बंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुये आने वाले श्रद्वालुओं को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने रसोई घर डाइनिंग एरिया आदि का भी निरीक्षण किया। अगले चरण में उन्होंने लाखो की संख्या में अयोध्या पहुच रहे श्रद्वालुओं के दृष्टिगत धर्मपथ, लता चौक सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भी निरीक्षण किया। अंत मे मंडलायुक्त ने आई0जी0 प्रवीण कुमार के साथ पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन का अवलोकन करने हेतु श्री राम मंदिर परिसर में दर्शन मार्ग, पी0एफ0सी परिसर अंगद टीला, निकास द्वार सहित अन्य स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर एस0पी0 सुरक्षा बलरामाचारी दुबे, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था इन्द्रकांत द्विवेदी, कमांडेंट सी0आर0पी0एफ0 सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Feb 03 2025, 19:17