*बसंत पंचमी के अवसर पर मानवधाम जनौरा में आयोजित हुआ भव्य पूजा समारोह*

अयोध्या। मानवधाम जनौरा में स्थित पंडित ज्वाला प्रसाद संगीत शोध संस्थान के तत्वावधान में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सत्य प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में इस आयोजन में मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिर को पीले फूलों से सजाया गया था, जो बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक था।

सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया था और लोग मां सरस्वती की पूजा में भाग लेने के लिए पहुंचने लगे थे। इस दिन विद्या व ज्ञान की देवी के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए, भक्तों ने उनकी पूजा की। मानवधाम में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे,भजन-कीर्तन के बाद संस्थान के सभी शिक्षार्थियों और श्रद्धालुओं के बीच आरती की गई, और फिर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर गुरुजी सत्य प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस विशेष पूजा में माता का दिव्य श्री सूक्त के द्वारा अभिषेक किया गया। इस आयोजन में नारियल जल और अन्य दुर्लभ सामग्रियों से हवन यज्ञ की गई है की गई।इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक राजेश सिंह, मानव संजय सिंह, गजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, पंकज सिंह, अर्चिता मौर्य, अंशिका सिंह, नैना कश्यप, नंदिनी शिवानी, धर्मेंद्र पांडे, नितिन पांडे, आदर्श मिश्रा, सत्यम तिवारी, अमित यादव, आशु, गरिमा, श्वेता, निशा, सृष्टि, श्रद्धांजलि, और अंतिमा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ महाकुम्भ 2025 के दौरान अयोध्या आ रहे श्रद्वालुओं के आश्रय हेतु प्रदेश सरकार द्वारा उदया तिराहा स्थित पंचकोसी मार्ग के पास लगभग 4 हजार व्यक्तियों हेतु बनाये गये 200 टेन्टों वाली टेन्ट सिटी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे परिसर की साफ सफाई, टेन्ट कॉटेज के अंदर की साफ सफाई आदि का गहन अवलोकन करते हुये सम्बंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुये आने वाले श्रद्वालुओं को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने रसोई घर डाइनिंग एरिया आदि का भी निरीक्षण किया। अगले चरण में उन्होंने लाखो की संख्या में अयोध्या पहुच रहे श्रद्वालुओं के दृष्टिगत धर्मपथ, लता चौक सहित अन्य प्रमुख स्थलों का भी निरीक्षण किया। अंत मे मंडलायुक्त ने आई0जी0 प्रवीण कुमार के साथ पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन का अवलोकन करने हेतु श्री राम मंदिर परिसर में दर्शन मार्ग, पी0एफ0सी परिसर अंगद टीला, निकास द्वार सहित अन्य स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर एस0पी0 सुरक्षा बलरामाचारी दुबे, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था इन्द्रकांत द्विवेदी, कमांडेंट सी0आर0पी0एफ0 सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

*योजनाओं की श्रृंखलाओं से गरीबों के चेहरे पर आई है मुस्कान - खब्बू तिवारी*

अयोध्या। पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने मिल्कीपुर क्षेत्र के रेवतीगंज, अमरगंज, कजी, रौतवा, गलौली, सहित कई स्थानों पर घर-घर जा कर सम्पर्क किया। गावों में जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया। पूर्व विधायक का कई स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।

अमरगंज में आयोजित जनचौपाल में पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि रामनगरी के विकास में पौराणिता तथा आध्यात्मिकता का भी समावेश किया गया है। सरकार ने श्रद्धालुओं व पयर्टको के सुविधा के लिए चौड़ी सड़के, रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का निर्माण किया है।

उन्होंने कह कि योजनाओं की श्रृखलाओं से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आई है। डबल इंजन की सरकार में महिलाओं का उत्थान हुआ है, श्रमिकों का सम्मान हुआ है किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। युवाओं को नए अवसर मिले है।

उन्होंने कहा कि गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाने के साथ सर्वांगीण विकास की पटकथा लिखी गयी। समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित करके उनकी जरुरतों को पूरा किया गया। सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रति सरकार संकल्पित है। सरकार ने शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में कई कार्य किये है। गरीबों, मजदूरों व किसानों को समृद्ध करने हेतु सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं दी है। मौके पर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, शीतल बाजपेई, कृष्ण केवल मिश्र, नीरज श्रीवास्तव रिंकू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।

मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान करें सुनिश्चित - भूपेन्द्र सिंह चौधरी

अयोध्या। इनायत नगर के ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मंडल प्रवासियों तथा शक्ति केन्द्र प्रवासियों के संग बैठक कर मतदान के दिन की रणनीति पर मंथन किया। पदाधिकारियों से चुनावी तैयारियों की रिर्पोट ली। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी मंडल प्रवासी तथा शक्ति केन्द्र प्रवासी बूथ पदाधिकारियों तथा पन्ना प्रमुख के साथ मिल कर मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान की योजना बना लें।

मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। शक्ति केन्द्र के प्रवासी सभी बूथ पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर हर घर मतदाता पर्ची पहुंचाएं। जिन घरों में मतदाता पर्ची नही पहुंची है उसे जल्द पहुचाने के लिए कहे। वोटिंग के दिन शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें। वोटिंग कैम्प में मतदाताओं के सहयोग के लिए कार्यकर्ता मौजूद रहें। प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा वोटिंग के दिन कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहें तथा लगातार बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं के सम्पर्क में रहें। बूथ पर आ रही प्रशासनिक तथा अन्य दिक्कतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराएं। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर शक्ति केन्द्र के प्रभारी बूथ अध्यक्षों तथा पन्ना प्रमुखों से मतदान पर्ची को लेकर अपडेट लेते रहें। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में बूथ के सभी कार्यकर्ता वोटिंग के दिन लगातार एक्टिव रहें। मतदाताओं से मतदान की अपील करते रहें।

बैठक में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द सिंह, एमएलसी अवनीश पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय सहित सभी मंडल प्रवासी व शक्तिकेन्द्र प्रभारी मौजूद रहे।

*अखिलेश को नही मिला प्रभु रामलला के दर्शन करने का समय - भूपेन्द्र सिंह चौधरी*

अयोध्या। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अयोध्या आने के बाद भी रामलला का दर्शन न करने पर सवाल खड़ा किया है।

इनायतनगर के आस्कर केरला पब्लिक स्कूल में पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव उपचुनाव के प्रचार में अयोध्या आए है। इससे पहले भी वह अयोध्या आ चुके है। प्रभु राम का दर्शन करने के लिए उन्हें समय नहीं मिला। लेकिन सियासत वह जरुर करते है।

उन्होंने कहा कि सपा के लोग सनातन धर्म व साधू संतो के बारें में टिप्पणी करते रहते है। उनका स्वभाव व चरित्र सनातन का विरोध करने का रहा है। मुलायम व अखिलेश की सरकार में जिस तरह से अराजकता, गुंडागर्दी, बेइमानी व भ्रष्टचार रहता था। उस समय पूरी सरकार अराजक तत्वों के संरक्षण में खड़ी रहती थी। इस प्रकार की लगातार घटनाएं रही है। जिसमें सपा का चरित्र माफियाओं व अपराधियों के साथ खड़ा होने का रहा है। आज भाजपा सरकार है। यूपी के विकास के लिए सरकार ने काम किया है। संस्कृति आस्था व विरासत के आधार पर हम आगे बढ़ रहे है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत काम किया है। अपराधियों पर हो रही कार्रवाई की वजह से  अपराध में काफी कमी आयी है। सपा की सोच व प्राथमिकताओं में अपना परिवार व जाति है। सपा के लोग अपनी पारिवारिक विरासत को लेकर आगे बढ़ते है। भाजपा हमेशा 140 करोड़ की विरासत को लेकर आगे बढ़ती है। सपा के समय अयोध्या में किस प्रकार गतिविधि होती थी, कारसेवको के नरसंहार का काम सपा की सरकार में हुआ है। आज अयोध्या के विकास के लिए सरकार ने जो काम किया है। उसकी चर्चा हर जगह हो रही है। जिस प्रकार से 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई है और लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है। आज उत्तर प्रदेश निश्चित रुप से देश में सर्वाधिक धार्मिक पयर्टन वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश आज बदलता हुआ प्रदेश सबसे सामने है। इसी आधार पर जनता के बीच में है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशू दूबे, जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, बब्लू मिश्रा मौजूद रहे।

नगर विधायक अयोध्या ने राज्य मंत्री के साथ मृतक दलित बिटिया के परिवार को प्रदान की सहायता धनराशि

अयोध्या। नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता आज श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी जी व विधायक रुदौली रामचंद्र यादव के साथ मृतक दलित बिटिया के घर सहनवां,अयोध्या पहुंचकर परिवार को रुपए 412500/- की अनुकंपा धनराशि प्राप्त करा उनके दुःख पर मरहम लगाने का प्रयास किया।

इसके अलावा 50000/- की धनराशि पुलिस विभाग के द्वारा व 50000/- की धनराशि प्रशासन के द्वारा भी प्रदान कराई गई।

उन्होंने बताया कि इस धनराशि के अलावा अभियुक्तों को सजा होने के उपरांत भी रुपए चार लाख बारह हजार पांच सौ की धनराशि मृतक दलित बिटिया के परिवार को प्रदान की जाएगी और उनको हर स्तर पर सरकारी सुविधाओं से भी लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने परिवार को अवगत कराया की अयोध्या पुलिस ने इस घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है और उन सभी को सख्त से सख्त सजा मिले जो कि समाज के लिए नजीर हो इसके लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है।

राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ सदैव खड़ी है अत्याचार करने वाले आज सलाखों के पीछे हैं।

इन सब के बीच विपक्ष का रवैया किसी की मृत्यु पर अवसर ढूंढने वाला रहा है जो की निंदनीय है। विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार में कोई भी अपराधी न कभी बक्शा गया है ना कभी बक्शा जायेगा। उन्होंने अयोध्या पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि इस ब्लाइंड केस का जितनी तत्परता से पुलिस के द्वारा अनावरण किया गया है वह इस कार्य के लिए साधुवाद की प्राप्त है।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभजन गौड़,अमल गुप्ता , एसडीएम सदर समेत तमाम आलाअधिकारी व नेताद्वय मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह और एसएसपी राज करन नय्यर ने लिया जायजा

अयोध्या।273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ राजकीय इंटर कालेज, अयोध्या में दिनांक 5 फरवरी 2025 को होने वाले मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान के दृष्टिगत कल 4 फरवरी को मिल्कीपुर के लिए पोलिंग पार्टियां की रवानगी की तैयारी, मतगणना की तैयारियों, स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कैमरा से निगरानी आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बैरिकेडिंग का कार्य, मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, लाइट एवं साउंड की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, कुर्सी, टेन्ट, बैठने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम, मशीने जमा करने, कार्मिको की टेबिल के बारे में, प्रत्याशियों के एजेंट, ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिकों की सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली तथा कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरूद्व प्रताप सिंह, रिटर्निंग ऑफिसरध्उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रतन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव की सभी तैयारी पूरी

अयोध्या।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए सभी निर्वाचक जिन्हें निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किये गये है, से अपेक्षा की जाती है िक वे मतदान केन्द्रों पर अपना मत डालने से पहले अपनी पहचान सुनिश्चित करने हेतु अपना निर्वाचक फोटो पहचान-पत्र दिखाएं।

ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्न वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। फोटो पहचान पत्र हेतु आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत निर्गत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार है। यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे बशर्ते निर्वाचक का नाम, जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदेय स्थल से सम्बंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हों, तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त किसी भी बात के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचक, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा किसी अन्य पहचान दस्तावेज के आधार पर नहीं) के आधार पर ही पहचाना जायेगा।

नगरवासियों को महापौर ने किया कल्याण मंडपम समर्पित

अयोध्या।नगर वासियों की बहु प्रतीक्षित साध उस वक्त पूरी हुई, जब महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने चार करोड़ 70 लाख 64 हजार रुपये की लागत से रायबरेली मार्ग पर निर्मित कल्याण मंडपम नगर वासियों को समर्पित किया।

उन्होंने उपस्थित लोगों की सहमति से कल्याण मंडपम का नामकरण 'मिथिला' के नाम पर करने की घोषणा की। इसके पूर्व उन्होंने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा एवं क्षेत्रीय पार्षद मनीषा यादव के साथ पूजन अर्चन तथा फीता काटकर कल्याण मंडपम का उद्घाटन किया। कल्याण मंडपम में हाल के अलावा पांच सुसज्जित कक्ष भी हैं, जो लोगों को न्यूनतम दर पर समारोह के आयोजन के लिए सुलभ होगा।

इस मौके पर आयोजित समारोह में महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या को चमकता नगर बनाने का संकल्प है। नगर निगम की टीम निरंतर प्रयास कर नगर को ऊंचाइयों की ओर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में डेढ़ साल में निर्मित कल्याण मंडपम नगर वासियों को समर्पित किया गया है, जहां न्यूनतम खर्च में जरूरतमंद आयोजन कर सकेंगे। उन्होंने नगर वासियों से अयोध्या की स्वच्छता को बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की। महापौर ने बताया कि कैंट क्षेत्र में सीवरलाइन बिछाई जा रही है। अंडरग्राउंड विद्युतीकरण की योजना विचाराधीन है।उन्होंने अयोध्या को आदर्श नगर बनाने का संकल्प दोहराया। महापौर ने जल निकासी व्यवस्था को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और कहा कि बड़ी सड़कों के लिए नगर निगम को सरकार की ओर रुख करना पड़ रहा है। यह अयोध्या का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री से जो भी मांग यहां के विकास के लिए की जाती है, वह पूरी होती है।

इस मौके अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडे, पार्षद अनुज दास, चंदन सिंह, बिजेंद्र सिंह, सूर्या तिवारी, अभिनव पांडेय जयनारायण सिंह रिंकू, शिव कुमार रमाशंकर निषाद संतोष सिंह, पार्षद प्रतिनिधि रिशु पांडेय निखिल श्रीवास्तव अनूप श्रीवास्तव, सौरभ सिंह सूर्यवंशी, हरिश्चंद्र गुप्ता, राज करण विश्वजीत यादव किशन मौर्य हरीश श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, आलोक द्विवेदी, शशि प्रताप सिंह सुनील दुबे , महंत श्रीपाल दास विष्णु नारायण दुबे, महेश गुप्त आदि मौजूद थे।

*जनता में सरकार के प्रति उत्साह का माहौल- स्वतंत्र देव सिंह*

अयोध्या। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह तथा विधायक रामचन्दर यादव ने मिल्कीपुर विधान सभा के धमधुआ गांव में जनचौपाल लगाई। जनचौपाल में जलशक्ति मंत्री ने सरकार की योजनाएं गिनाई। जनचौपाल स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत किया गया। 

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रभाव है कि जनता में सरकार के प्रति उत्साह का माहौल है। परिवारवाद बनाम विकासवाद के इस चुनाव में जनता भाजपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रही है। राष्ट्रहित सर्वोपरि के विचार को आत्मसात करते हुए आज समाज का हर वर्ग खुद को भाजपा से जोड़कर देख रहा है। सरकार की नीतियों की वजह से हर व्यक्ति प्रसन्न है। प्रदेश सरकार ने अपराधमुक्त परिवेश का निर्माण किया है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त यहां रोजगार के नित नए अवसर आ रहे है। विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि यूपी में भयमुक्त परिवेश का निर्माण किया गया है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है। जनचौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी रही।