ग्रामीण महिलाओं ने सुतली व जूट से तैयार की कलात्मक सामग्री

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में ग्राम सिधौना में आयोजित किया गया। इस दौरान गांव की सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बालकों के लिए उपयोगी शिक्षण सामग्री तैयार करना, घर पर उपलब्ध वस्तुओं से ही आकर्षक वस्तुओं को तैयार करना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जूट से निर्मित कलात्मक वस्तुएं बनाने की कला की भी जानकारी दी गई जिससे की घर पर बेकार पड़ी सुतली व जूट के बोरे का उपोयग कर महिलाएं सजावट और उपयोगी कलात्मक वस्तुएं बनाकर आत्मनिर्भर बन सकें। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ साधना सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर महिला अध्ययन केंद्र की अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, डॉ प्रीती सिंह, डॉ मनप्रीत, डॉ श्वेता सचान व डॉ अंजना राय सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।

जिला उपाध्यक्ष राम कल्प पांडेय सड़क दुर्घटना में घायल

संभल।सोहावल क्षेत्र के महोली गुलालपुर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम कल्प पांडेय कल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए ।

उनका उपचार जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के बगल वार्ड में 14 नंबर बेड पर हो रहा है।

चिकित्सकों के अनुसार श्री पांडेय का स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है ।

*जनसभा के लिए लोगों को आमंत्रित करने में जुटी भाजपा, पदाधिकारियों ने किया जनसम्पर्क*

अयोध्या- भाजपा प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर कुमारगंज बाजार में जनसम्पर्क किया।

प्रदेश प्रभारी संजय राय ने बताया कि राष्ट्रहित सर्वोपरि के विचार को आत्मसात करते हुए आज समाज का हर वर्ग खुद को भाजपा से जोड़कर देख रहा है। सरकार की नीतियों की वजह से हर व्यक्ति प्रसन्न है। प्रदेश सरकार ने अपराधमुक्त परिवेश का निर्माण किया है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा ऐतिहासिक होने जा रही है। आम जनता जनसभा में आने के लिए आतुर है। पदाधिकारियों द्वारा जनसभा में आने के लिए दिये गये आमंत्रण को सहर्ष जनता स्वीकार कर रही है। मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

*जनसम्पर्क करके पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए दिया आमंत्रण*

अयोध्या- मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा के नेता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि लगातार जनसम्पर्क कर रहे है। जनसभा के लिए गांव-गांव सम्पर्क करके लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है। पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ने हैरिंग्टनगंज के विजयनपुर में लोगो से सम्पर्क किया।

पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को योजनाओं के माध्यम से सरकार ने धरातल पर उतारा है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर पात्र को दिया गया है। सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन की वजह से आम जनता में उत्साह का माहौल है। सबका साथ, सबका विकास के पथ पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे है। समाज का हर वर्ग खुद को राष्ट्रवाद की विचारधारा से जोड़कर देख रहा है। किसानों को आर्थिक रुप से समृद्ध करने की परिकल्पना को योजनाओं के माध्यम से धरातल पर उतारा गया है।

उन्होंने बताया कि जनसभा के लिए लोगो को आमंत्रित किया गया व सरकार की उपलब्धियों के बारें में जानकारी दी गई। मौके पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

*चार दिनों तक भुखें प्यासें भटकते रहे श्रद्धालु नहीं दिखें समाजसेवी*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- महाकुम्भ मेले में मौनी अमावस्या पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु संगम पर पहुंच गए थे जिससे आवागमन बाधित हो गया था। यमुना नगर के पुराने पुल से डांडी,चाका , मामा भांजा तालाब, घूरपुर,करमा, गौहनिया, बांदा रोड़ तमाम जगहों पर भारी भीड़ उमड़ी पड़ी थी जो लगातार तीन दिनों तक भुखें प्यासें भटकते रहे।

यमुना नगर के तमाम क्षेत्रों के लोग अपने घरों से श्रद्वालुओं को भोजन पानी की व्यवस्था पुरे जोश के साथ करते रहे वहीं पर अखबारों और सोशल मीडिया पर भोंकने वाले समाजसेवीयों का पुरे तीन दिनों तक कहीं नहीं दिखें। इसी क्रम में आज क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय पर पत्रकारों की बैठक में महाकुम्भ मेले में हुई दुर्घटना से पत्रकार संगठन काफी आहत हैं। वहीं पर तमाम क्षेत्रों के लोगों की सराहना की जिसने खुद के दम पर श्रद्धालुओं को भोजन, पानी की व्यवस्था की।

पत्रकारों ने कहा कि शोसल मिडिया और अखबारों में ख़ुद को समाजसेवी साबित करने वाले समाजसेवीओं की कोई खबरें पत्रकार बंधु नहीं लगाएंगे जो ऐसे मौके पर नहीं आगे आएं। बैठक में ऋषभ द्विवेदी, राजेश चतुर्वेदी, परवेज आलम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सलीम, पुष्पराज सिंह, राकेश पटेल, अशोक यादव, राजेश कुमार , महमूद अली आदि लोग मौजूद रहे।

*अवध विवि की स्वर्ण जयंती को लेकर कुलपति की अध्यक्षता बैठक, कॉफी टेबल बुक में समाहित होगी 50 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती को लेकर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में शनिवार को सायं चार बजे कॉफी टेबल मुद्रण समिति के संयोजक एवं सदस्यों के साथ बैठक हुई जिसमें विश्वविद्यालय के 50 वर्षो की शैक्षणिक यात्रा को कॉफी टेबल बुक में शामिल किए जाने की चर्चा की गई।

कुलपति ने बताया कि 04 मार्च, 1975 को विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। इसके 50 वर्ष अगले माह पूरे होने जा रहे है। पूरा विश्वविद्यालय परिवार भव्यता के साथ स्वर्ण जयंती मनायेगा, जो वर्ष भर चलेगा। इस उत्सव को लेकर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्वर्ण जंयती को भव्यता प्रदान करने के लिए समितियां बना दी गई। जिसमें समन्वय समिति में कुलपति पदेन अध्यक्ष, एवं समस्त विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, व समस्त उपकुसचिव, सहायक कुलसचिव अन्य सदस्य शामिल है।

इसके अतिरिक्त काफी टेबल मुद्रण समिति, मीडिया समिति, वित्त समिति, सांस्कृतिक एवं पाठ्यक्रमेतर समिति, स्पोट्स एवं योगा समिति, साहित्य गतिविधि समिति, उद्योग अकादमिक सहयोग समिति और एल्युमिनाई मीट समिति बनाई गई है। सभी समिति संयोजकों दिशा-निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।

बैठक में कुलपति ने सभी से योजनाबद्ध कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 गंगा राम मिश्र, डॉ पीके द्विवेदी, डॉ गीतिका श्रीवास्तव, डॉ सुरेन्द्र मिश्र, डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ संदीप गुप्ता, डॉ आशीष पाण्डेय, डॉ अंकित मिश्रा, सुरेन्द्र प्रसाद मौजूद रहे।

*अयोध्या श्री राम ऑडिटोरियम में भव्य कवि सम्मेलन, युवा कवियों ने दी, वीर और श्रृंगार रस की शानदार प्रस्तुतियां*

अयोध्या- नवांकुर अंजलि साहित्यक आस्था परिवार एवं राष्ट्रीय कला मंच के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय 110 वां कवि सम्मेलन का आयोजन अयोध्या के निकट नया बस अड्डा श्री राम आडोंटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।

कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कामाख्या देवी मंदिर पीठाधीश्वर इंद्रेश कौशिक जी महाराज उपस्थित थे। एवं संतोष मिश्रा तक्षशिला (आईएएस) भी उपस्थित रहे। विशिष्ट जनों को सुशील चतुर्वेदी द्वारा श्री राम नाम का पटका एवं चित्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। सम्मेलन में देशभर के कवियों ने अपनी सुंदर रचनाएं प्रस्तुत कीं। यह सम्मेलन साहित्य और संस्कृति के प्रति समर्पित था। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देना था। यह सम्मेलन एक भव्य सफलता थी। कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रकाश डाला। उनकी रचनाएं श्रोताओं को बहुत पसंद आईं।

कवियों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संयोजक राष्ट्रीय कवि दुर्गेश पांडेय ने कवियों को पुरस्कार और सम्मान पत्र दिए गए। समापन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साहित्य और संस्कृति के प्रति लोगों की रुचि को बढ़ावा देने में इस सम्मेलन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफलता ने आयोजकों को भविष्य में और भी ऐसे सम्मेलन आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।

*मिल्कीपुर उपचुनावः भाजपा नेता तेजवंत सिंह ने पार्टी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान किया ताबड़तोड़ प्रचार*

अयोध्या- भाजपा नेता तेजवंत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए ताबड़तोड़ प्रचार तेज किया हुआ है। इसी कड़ी में भाजपा नेता तेजवंत सिंह प्रतिदिन प्रातः काल से ही काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गांव गांव घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए जोरदार अपील कर रहे हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने कुरावन कोठडीह आदि समेत अन्य दर्जनों गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात करके भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की जीत दिलाने की अपील करते हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रहतीं है ।

*सिंधु सेवा मंडल मेला समिति के अध्यक्ष रहे श्रीचंद चंदानी के निधन पर सिंधी समाज ने दुख जताया*

अयोध्या - सिंधु सेवा मंडल की पूज्य झूलेलाल मेला समिति के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यवसाई रहे श्रीचंद चंदानी के निधन पर सिंधी समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने शोक जताया है। तत्समय सिंधु सेवा मंडल के महामंत्री रहे विश्व प्रकाश "रूपन " ने शब्द श्रद्धांजलि अर्पित करते बताया कि आज की सिंधु सेवा समिति ( रजि) को यहां तक आने में जो सरल मार्ग प्रशस्त हुआ उसमें श्रीचंद चंदानी की बहुत सशक्त भूमिका रही।

तत्कालीन मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश राजपाल ने बताया कि आज जो शहर वासियों के आकर्षण का केंद्र समसामयिक झांकियां शोभायात्रा में निकलती हैं उसके निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका उनकी रहती थी। वर्तमान सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष अमृत राजपाल ने बताया कि उनके द्वारा जिन पात्रों की भूमिकाएं निभाई गईं वे आज भी मस्तिष्क में हैं। उनके साथ मेला समिति में उपाध्यक्ष रहे कमलेश केवलानी ने उन्हें याद करते कहा कि समाज के प्रति उनका समर्पण शानदार था।

*किसानों ने एक सप्ताह में न्याय ना मिलने पर दी आत्महत्या की चेतावनी*

अयोध्या- तहसील सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली के किसानों कि भूमि गाटा संख्या-112 स/0.400 हे. 112 अ. स/0.081 हे. किसान मंहगू राम रैदास,सुन्ने रैदास के नाम खतौनी में दर्ज है जो ग्राम पंचायत पिलखौली में स्थित है। भूमि पर किसान अब तक काबिज एवं दाखिल थे। आरोप लग रहे हैं कि रिलायंस कंपनी ने किसानों की भूमियों को जबरदस्ती कब्जा कर बिल्डिंग निर्माण कर रही है। जिसका कार्य रात दिन चल रहा है।

किसानों के कई बार प्रार्थना पत्र देकर अधिकारीयों के चक्कर लगाने के बाद उपजिला अधिकारी,सीओ सदर,थाना अध्यक्ष रौनाही,रुदौली आदि ने मौके पर जा कर पैमाइश कर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकते हुए भूमि पर रखे मटिरियल को 4 जनवरी 2025 तक हटाने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक रिलायंश कम्पनी ने नहीं हटाया। किसानों ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अब जबर दस्ती प्रार्थी गण कि भूमि पर रिलायंश कम्पनी दीवाल का निर्माण कर रही है।

3 फरवरी को किसानों ने मौके पर जा कर वहां पर उपस्थित रणधीर कुमार एवं अशोक सैनी से निर्माण कार्य रोकने को कहा तो वह लोग उग्र हो गए जाति सूचक शब्दों से भद्दी भद्दी गालियाँ देने लगे कहा चमार साले मेरी इतनी बड़ी कंपनी है तुम कुछ नही कर पाओगे तुम लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवा दूंगा मै अधिकारीयों को पैसा देता हूँ वह कुछ नहीं करेंगे चाहे जितनी मेरी शिकायत करो तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे किसान अत्यंत गरीब एवं मजदूरी पेसा व्यक्ति हैं अगर भूमि चली गई तो किसानों का परिवार भुखमरी के कगार पर होगा किसानों ने चेतावनी देते हुए बताया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रशासन रिलायंस कम्पनी से भूमि को अबैध कब्ज़ा मुक्त नहीं कराती तो किसान परिवार सहित उप जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने आत्महत्या करेंगें