*चार दिनों तक भुखें प्यासें भटकते रहे श्रद्धालु नहीं दिखें समाजसेवी*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- महाकुम्भ मेले में मौनी अमावस्या पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु संगम पर पहुंच गए थे जिससे आवागमन बाधित हो गया था। यमुना नगर के पुराने पुल से डांडी,चाका , मामा भांजा तालाब, घूरपुर,करमा, गौहनिया, बांदा रोड़ तमाम जगहों पर भारी भीड़ उमड़ी पड़ी थी जो लगातार तीन दिनों तक भुखें प्यासें भटकते रहे।
यमुना नगर के तमाम क्षेत्रों के लोग अपने घरों से श्रद्वालुओं को भोजन पानी की व्यवस्था पुरे जोश के साथ करते रहे वहीं पर अखबारों और सोशल मीडिया पर भोंकने वाले समाजसेवीयों का पुरे तीन दिनों तक कहीं नहीं दिखें। इसी क्रम में आज क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो आफ इंडिया के कार्यालय पर पत्रकारों की बैठक में महाकुम्भ मेले में हुई दुर्घटना से पत्रकार संगठन काफी आहत हैं। वहीं पर तमाम क्षेत्रों के लोगों की सराहना की जिसने खुद के दम पर श्रद्धालुओं को भोजन, पानी की व्यवस्था की।
पत्रकारों ने कहा कि शोसल मिडिया और अखबारों में ख़ुद को समाजसेवी साबित करने वाले समाजसेवीओं की कोई खबरें पत्रकार बंधु नहीं लगाएंगे जो ऐसे मौके पर नहीं आगे आएं। बैठक में ऋषभ द्विवेदी, राजेश चतुर्वेदी, परवेज आलम, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सलीम, पुष्पराज सिंह, राकेश पटेल, अशोक यादव, राजेश कुमार , महमूद अली आदि लोग मौजूद रहे।
Feb 01 2025, 19:40