*सिंधु सेवा मंडल मेला समिति के अध्यक्ष रहे श्रीचंद चंदानी के निधन पर सिंधी समाज ने दुख जताया*
![]()
अयोध्या - सिंधु सेवा मंडल की पूज्य झूलेलाल मेला समिति के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यवसाई रहे श्रीचंद चंदानी के निधन पर सिंधी समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने शोक जताया है। तत्समय सिंधु सेवा मंडल के महामंत्री रहे विश्व प्रकाश "रूपन " ने शब्द श्रद्धांजलि अर्पित करते बताया कि आज की सिंधु सेवा समिति ( रजि) को यहां तक आने में जो सरल मार्ग प्रशस्त हुआ उसमें श्रीचंद चंदानी की बहुत सशक्त भूमिका रही।
तत्कालीन मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश राजपाल ने बताया कि आज जो शहर वासियों के आकर्षण का केंद्र समसामयिक झांकियां शोभायात्रा में निकलती हैं उसके निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका उनकी रहती थी। वर्तमान सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष अमृत राजपाल ने बताया कि उनके द्वारा जिन पात्रों की भूमिकाएं निभाई गईं वे आज भी मस्तिष्क में हैं। उनके साथ मेला समिति में उपाध्यक्ष रहे कमलेश केवलानी ने उन्हें याद करते कहा कि समाज के प्रति उनका समर्पण शानदार था।




Feb 01 2025, 19:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k