*युवा भाजपा नेता मोनू सिंह ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ तेज किया तूफानी दौड़ा*
![]()
अयोध्या- मिल्कीपुर बार सभागार में अधिवक्ताओं के सम्मेलन को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण अंग है मिल्कीपुर के उत्थान के लिए विकास के लिए अधिवक्ताओं को गांव-गांव जाकर लोगों को राष्ट्र हित में मतदान करना पड़ेगा। इस अवसर बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल ने कहा जब-जब समाज पर संकट आता है क्षेत्र और समाज के विकास के लिए अधिवक्ताओं को सड़क पर भी आना पड़ेगा।
उपस्थित अतिथियों का स्वागत बार के अध्यक्ष रमेश पांडे एवं आभार के मंत्री सुर्यनारायण दुबे एवं संचालन अधिवक्ता अरविंद ने किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल अग्रवाल सहित बार के पूर्व अध्यक्ष गण खुशीराम पांडे, शिवराज त्रिपाठी, दिनेशकांत यादव, अमरजीत सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह सोहावल छेत्र के धर्मलपुर गांव के युवा भाजपा नेता मोनू सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
युवा भाजपा नेता मोनू सिंह ने बताया कि उन्होंने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी के साथ मिल्कीपुर विधान सभा चुनाव प्रचार में तूफानी दौड़ा काफी तेज किया हुआ है।
Feb 01 2025, 18:26