*एनपीएस/यूपीएस के विरोध और पुरानी पेंशन योजना की मांग के लिए शिक्षक संघ का प्रदर्शन*
अयोध्या- एनपीएस/यूपीएस के विरोध में और पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के आज सभी ब्लॉकों में पदाधिकारियो एवं शिक्षकों के द्वारा काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया गया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं हो जाती है तब तक संगठन चैन से बैठने वाला नही है पुरानी पेंशन को बहाल करना पड़ेगा सरकार को जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों को पूरा जीवन सेवा के बदले उनका हक है और हक लेकर ही रहेंगे। सरकार के द्वारा NPS/UPS का झुनझुना स्वीकार नहीं है एक देश एक विधान ही लागू किया जाए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री उमा प्रसाद यादव जी ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों के हितों को देखते हुए सरकार को तत्काल ops लागू कर देना चाहिए। जिलामंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन से कम कुछ स्वीकार नहीं है जिलाउपाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन कोई भीख नहीं है ये अधिकार हमारा है जिला संयुक्त मंत्री अलोकेश रंजन ने कहा कि संघर्ष जितना भी करना पड़े लेकिन OPS से कम कुछ स्वीकार नहीं है कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दंगल सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारे जीवन भर की सेवा के बदले प्रतिफल है विकास सिंह ने कहा कि ops के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े हम तैयार है लेकिन ops लेकर ही रहेंगे।
इसी क्रम में आज जिले के सभी ब्लॉकों के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जिले के सभी शैक्षिक व्हाट्सएप ग्रुपों शिक्षण कार्य करते हुए अपने अपने फोटोग्राफ शेयर किए। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों ने अपनी बाह पर काली पट्टी बांधकर प्रशिक्षण कार्य में सलग्न रहे।
Feb 01 2025, 18:23