*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो फरवरी की जनसभा की तैयारियां जोरो पर*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि आगामी 2 फरवरी को सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के मैदान पर आयोजित जनसभा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसके लिए मिल्कीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह अपने सैकड़ो साथियों के साथ लगातार गांव गांव जनसंपर्क कर रहे हैं।

मिल्कीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टुनटुन सिंह ने बताया कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है, तब से पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था सर्वांगीण विकास और सनातन का उत्थान लगातार हो रहा है। राशन, दवा, आवास, बिजली, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं पर सरकार ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। उन्होंने इस बात का दावा किया कि जनसभा में आने वाली भीड़ इस बात को बता देगी की मिल्कीपुर में भाजपा की कुंदूरकी से भी बड़ी जीत होने जा रही है।

*पूर्व मुख्य चिकित्साअधीक्षक को दी गई विदाई*

अयोध्या- जिला चिकित्सालय के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर रहे डॉक्टर उत्तम कुमार प्रशासनिक कार्य से हुए सेवानिवृत प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बने डॉक्टर ए के सिन्हा द्वारा आज डॉक्टर उत्तम कुमार का दोपहर 12:00 बजे सम्मान विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें चिकित्सालय प्रबंधक राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा एवं डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ नानक शरन,डॉक्टर सीबीएन त्रिपाठी, डॉ विपिन कुमार वर्मा, डॉ वीरेंद्र वर्मा, डॉ अनिल वर्मा, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, डॉ राजेश सिंह, डॉ अजय चौधरी, डॉ एके कुशवाहा, फार्मासिस्टो मे संजय गुप्ता, प्रभा शंकर द्विवेदी, कृपा शंकर चौधरी ,बी एन आर्य, हनुमत दुबे, विजय वर्मा, कर्मचारियों में , पंकज , ओम प्रकाश सिंह ,एवं वरिष्ठ पत्रकारो में रविकांत आर्य, पत्रकार सोनू चौधरी, पत्रकार कपिल तिवारी व अन्य पत्रकार व कर्मचारी मौजूद रहे।

*भाकपा नेताओं ने बजट का जताया विरोध, अदूरदर्शी तथा पूंजीवाद को बढ़ावा देने वाला बताया*

अयोध्या- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्रिपरिषद के सदस्य सूर्य कांत पाण्डेय ने बजट को अदूरदर्शी तथा पूंजीवाद को बढ़ावा देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि प्रेट्रोलियम की कीमतों में छूट देकर आम आदमी को मंहगाई से राहत नहीं दी गई है। इससे मंहगाई बढ़ेंगी आम आदमी की थाली महंगी हो जाएगी।

श्री पाण्डेय ने कहा कि सरकार गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वालों को कोई राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की कोई सुधार की व्यवस्था बजट में कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जिससे बेरोजगारी, गरीबी तथा स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी।

भाकपा नेता का कहना है कि वास्तव में बजट प्रधानमंत्री के उद्योग पतियों को संरक्षित करने वाला तथा विदेशी पूंजी को घरेलू मामलों में दखल देने वाली व्यवस्था के लिए प्रस्तुत किया गया है

*पत्रकार सुरक्षा पर उठे सवाल, प्रशासन की मनमानी के खिलाफ सौंपा गया ज्ञापन*

अयोध्या- अयोध्या भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे के साथ प्रयागराज में हुई अभद्रता और उत्पीड़न के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम सदर विकासधर दुबे के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि 2 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पत्रकार विपिन चौबे, जो कि एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के संवाददाता हैं, प्रयागराज स्थित पीएम हाउस, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में न्यूज़ कवरेज कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें न केवल कवरेज करने से रोका, बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गिरफ्तारी की धमकी भी दी।

ज्ञापन में इस घटना को मीडिया की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और तत्काल निलंबन की मांग की गई। साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि यदि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो अयोध्या भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच लोकतंत्र और पत्रकारिता की रक्षा के लिए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी ने कहा, "पत्रकारों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। सरकार को दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी, ताकि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो। जिला अध्यक्ष राम प्रसाद तिवारी ने कहा, "पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, और यदि उन्हें दबाने की कोशिश की गई तो हम सड़क पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजय यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला एक गंभीर मुद्दा है। दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो हम बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं। मंडल अध्यक्ष दिलीप तिवारी ने कहा, "सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन बिना किसी भय के कर सकें।

इस दौरान तमाम पत्रकार साथी भी मौजूद रहे, जिन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

*कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रताप सिंह ने मिल्कीपुर में गठबंधन प्रत्याशी के लिए किया प्रचार*

अयोध्या- अयोध्या कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन के लिए प्रचार प्रसार तेज कर दी है। वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्षराजेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष अशोक सिंह विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के चमनगंज कुचेरा इनायत नगर कुमारगंज तथा तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं से मिलकर गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की।

कुमारगंज में चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा सांसद अवधेश प्रसाद जो 9 बार विधायक रह चुके हैं। 9 बार विधायक होना यह जताता है कि अवधेश प्रताप अपने काम अपने व्यवहार विकास और रोजगार के बल पर विधायक बने। अयोध्या की जनता ने उन्हें लोकसभा के लायक समझा, लोकसभा में भारी बहुमत से विजयी बनाकर पहुंचाया। उन्होंने कहा जात धर्म के नारे में गुमराह ना होकर विकास और रोजगार के नाम पर अजीत प्रसाद को भारी बहुमत से विजय दिलाए।

पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी जो शासन सत्ता के बल पर मिल्कीपुर चुनाव जीतना चाहती है उसे गठबंधन के कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगे और अजीत प्रसाद को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक माधव प्रसाद युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी पूर्ण पीसीसी सदस्य अशोक कनौजिया युवा कांग्रेस के महासचिव आशीष दुबे उमानाथ शुक्ला संकटा पांडे मिल्कीपुर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र प्रशांत शुक्ला पूर्व प्रदेश सचिव कर्म राज यादव अम्बरीष कौशल बबलू मिश्रा भगवान बहादुर शुक्ला आदि समेत अन्य कई लोगों की मौजूदगी रही।

*कुलपति ने सेवानिवृत्त कर्मी के सुखद भविष्य की कामना की*

अयोध्या- डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने परिसर के वरिष्ठ कर्मी राम कुमार के सेवानिवृत्त होने पर औपचारिक भेंट की। विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शुक्रवार को अपराह्न कर्मचारी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो0 गोयल ने सेवानिवृत्त कर्मी के सुखद भविष्य के साथ उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव/परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने राम कुमार के सेवानिवृत्त होने पर दीर्घायु होने की कामना की।

कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय व महामंत्री श्याम कुमार सिंह ने बताया कि राम कुमार एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मी के रूप में विश्वविद्यालय में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। वे एक मृदुभाषी कर्मचारी के रूप में जाने जाते है। कर्मी राम कुमार के सेवानिवृत्त होने पर वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डॉ रीमा श्रीवास्तव, मोहम्मद सहील, सहायक कुलसचिव सत्यप्रिय सामन्त, बृज नन्दन दूबे, अनूप कुमार सिंह, राजीव त्रिपाठी, डॉ देशराज उपाध्याय, गिरीश चन्द्र पंत, सुरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य कर्मचारियों ने भी उत्तम स्वास्थ्य एवं निरोग होने की शुभकामनाएं दी।

*कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने श्री राम मंदिर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आई0जी0 प्रवीण कुमार द्वारा सुदूर प्रदेशों से श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं के सुगम श्री राम मंदिर दर्शन के लिए मंदिर परिसर में की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। अधिकारी द्वय ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य श्री गोपाल जी के साथ जन्मभूमि पथ, श्रद्धालु सुविधा केंद्र (पी0एफ0सी0) में की गयी व्यवस्थाओं का गहनता के साथ अवलोकन करते हुये सुरक्षा अधिकाारियों को यथावाश्यक सुधारात्मक निर्देश भी दिय गये।

इस दौरान अधिकारियों द्वारा मंदिर में आ रहे श्रद्वालुओं से बातचीत कर दर्शन में लगने वाले समय आदि के बारे में जानकारी भी प्राप्त की गई। इस अवसर पर ए0डी0एम0 कानून व्यवस्था, सी0ओ0 एस0एस0एफ0 सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

*मिल्कीपुर उपचुनावः सपा प्रमुख अखिलेश यादव 3 फरवरी को करेंगे जनसभा*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी की राजनीति गर्मा गई है। जैसे-जैसे मतदान तारीख नजदीक आ रही है, सभी दल अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो अखिलेश यादव भी मिल्कीपुर पहुंचने वाले हैं।

सपा सुप्रीमो मिल्कीपुर में 3 फरवरी को जनसभा करेंगे। जनसभा स्थल इनायतनगर के पांच नंबर चौराहा पर जनसभा की अनुमति नहीं मिली है। अब अखिलेश यादव की जनसभा भिटारी कल्याणपुर में होगी। रायबरेली हाईवे जाम की अवस्था को लेकर पांच नंबर चौराहा पर अनुमति नहीं मिलीष

बता दें कि डिंपल यादव के रोड शो को लेकर रायबरेली हाईवे जाम हुआ था। 3 फरवरी को ही सीएम योगी मिल्कीपुर में रोड शो कर सकते हैं। वहीं, 2 फरवरी को सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज में सीएम योगी जनसभा करेंगे।

*केंद्रीय मंत्री राजा कीर्तिवर्धन सिंह का अयोध्या आगमन*

अयोध्या, केंद्रीय विदेश तथा वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने की अध्यक्षता में विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2025 के अवसर पर पंचशील होटल अयोध्या में रिजनल वर्कशाप ऑन कन्जर्वेशन एण्ड वाइज यूज ऑफ वेटलैंड्स (Regional Workshop on Conservation and Wise Use of Wetlands) का आयोजन का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उ0प्र0, लखनऊ अनुराधा वैमुरी, संयुक्त सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, भारत सरकार रजत अग्रवाल तथा सदस्य सचिव, राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश नीरज कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही उक्त कार्यशाला में रामसर साइट के मैनेजर एवं विभिन्न राज्यों के उच्चाधिकारी के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कीर्तवर्धन सिंह ने बताया कि देश में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर की 89 रामसर साइटस हो गयी है। शुक्रवार को 4 नए रामसर साइटस को जोड़ा गया है। पहले इसकी संख्या 85 थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आर्द्रभूमि के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैं तथा उसके क्रियान्वयन पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में विश्व वेटलैंड्स दिवस 2 फरवरी को मनाया जाता है। भारत सरकार भी प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को आर्द्रभूमियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अनेक कार्यक्रमों को आयोजित करती है। इस बार यह गौरव भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की अंतरराष्ट्रीय महत्व की रामसर साइट ‘पार्वती अरगा पक्षी विहार’ को मिला है। इस कड़ी में आज अयोध्या में क्षेत्रीय उत्तर भारत के 9 राज्यों की वर्कशॉप का आयोजन हुआ है।

2 फरवरी को विश्व वेटलैंड्स दिवस के उपलक्ष्य में पार्वती अरगा पक्षी विहार में भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 2 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पार्वती अरगा आर्द्रभूमि का एकीकृत प्रबंधन योजना पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को सौंपेगी। पिछले एक माह से पूरे देश में, नेशनल म्यूजियम ऑन नेचुरल हिस्ट्री द्वारा आर्द्रभूमियों के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें 2000 से अधिक स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों ने पेंटिंग, नुक्कड़-नाटक एवं क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।

गोंडा में भी बड़े पैमाने पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों ने पेंटिंग, नुक्कड़-नाटक एवं प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यशाला में भारत के पाँच राज्यों एवं चार संघ शासित प्रदेशों से आए हुए रामसर साइट्स मैनेजरों ने अपने अनुभवो एवं विचारों को साझा किए। कार्यशाला में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू- कश्मीर एवं लद्दाख से आए रामसर मैनेजर शामिल हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वेटलैंड्स के संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए समग्र विकास की मुख्यधारा में लाने और सतत विकास को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय द्वारा ‘मिशन सहभागिता’ 2022 में शुरू किया गया था। भारत का वेटलैंड्स संरक्षण दृष्टिकोण मिशन सहभागिता के माध्यम से स्टेकहोल्डर्स की भागीदारी और विकास योजनाओं में वेटलैंड्स संरक्षण को मुख्यधारा में लाने पर केंद्रित है। उत्तर प्रदेश 1,33,434 वेटलैंड्स से समृद्ध है, जो राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 5.16 प्रतिशत कवर करती हैं।

उत्तर प्रदेश में दस रामसर साइट्स हैं, जिनमें राज्य की पहली रामसर साइट ‘ऊपरी गंगा नदी’ से लेकर नवीनतम ‘हैदरपुर वेटलैंड्’ तक शामिल हैं। तमिलनाडु के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक रामसर साइट्स हैं। पार्वती अरगा पक्षी विहार प्राकृतिक बाढ़ क्षेत्र की सबसे बड़े वेटलैंड्स में से एक है, जो एक लाख से ज्यादा पक्षियों को आश्रय प्रदान करता है। यह वेटलैंड् समृद्ध वनस्पति और जीव-जंतुओं की विविधता का घर है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की राष्ट्रीय जलीय पारिस्थितिकी तंत्र संरक्षण योजना के तहत 13 आर्द्रभूमियों का संरक्षण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राज्य स्तरीय आर्द्रभूमि संचालन समिति ने जिला स्तर पर महत्वपूर्ण वेटलैंड्स की पहचान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। पत्रकार वार्ता में मंत्रालय के संयुक्त सचिव रजत अग्रवाल, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अनुराधा वैमुरी उपस्थित थे।

कार्यशाला का शुभारम्भ राज्य मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात् मा० अतिथि गण को रुद्राक्ष का पौधा देते हुए उनका स्वागत किया गया। कार्यशाला के प्रारम्भ में डा0एम0 रमेश, वैज्ञानिक एफ, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यशाला में आये सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए, कार्यशाला के उद्देश्य तथा उसके साथ दिनांक 02.02.2025 को पार्वती अर्गा पक्षी विहार, गोंडा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। इसके पश्चात माननीय संयुक्त सचिव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, भारत सरकार द्वारा आर्द्रभूमि संरक्षण तथा उसके विवेकपूर्ण उपयोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही उनके द्वारा आर्द्रभूमि में पायी जाने वाली विभिन्न वनस्पतियों तथा जीव जन्तुओं के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।

इसके बाद पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा वेटलैंड संरक्षण एवं तालाबों के नवजीवन हेतु सात कदम पोस्टर लांच किया गया। अनुराधा वैमुरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा आर्द्रभूमि संरक्षण एवं विकास के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सिंह शनिवार को वर्ल्ड वेटलैंड्स डे के उपलक्ष्य में सात राज्यों के रीजनल कार्यशाला के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

*मिल्कीपुर उपचुनावः कसौंधन समाज के राष्ट्रीय संरक्षक व नेतृत्व में उतरा समाज, मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने भी किया जनसम्पर्क*

अयोध्या- मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कसौंधन समाज ने राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र गुप्ता व चेयरमैन नगर पंचायत टिकैतनगर जगदीश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने मिल्कीपुर विधानसभा की सीमा बारून बाजार से लेकर इनायतनगर तक जनसम्पर्क किया। कुचेरा बाजार में खाद्य रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने भी कसौंधन समाज के साथ व्यापारियों से जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा।

मऊ शिवाला व रानीबाजार में समाज के सैकड़ो साथियों ने राष्ट्रीय संरक्षक व चेयरमैन का स्वागत किया। डोर टू डोर जनसम्पर्क के दौरान कसौंधन समाज के पदाधिकारी योगी सरकार की उपलब्धि जन जन को गिनाकर भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते रहे।

हनुमान मंदिर बारून बाजार में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि योगी सरकार ने अयोध्या का चहुमुखी विकास किया है। उन्होंने कहा कि गांव गरीब के लिए सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है।मिल्कीपुर में भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के विजयी होने पर मिल्कीपुर में भी विकास की गंगा बहेगी। सभा को संबोधित करते हुए कसौंधन समाज के राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि योगी जी हिन्दू और हिंदुत्व को बढ़ाने के लिए अनेकानेक काम किये है।सनातनी संस्कृति के पुनरोत्थान के साथ प्रदेश का कायाकल्प योगी जी के नेतृत्व में हुआ है।उन्होंने कसौंधन समाज से अपील किया कि भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान को भारी मतों से विजयी बनाकर प्रदेश की पंचायत में भेजने का काम करें।

जनसम्पर्क के दौरान कसौंधन समाज के जिलाध्यक्ष बैजनाथ वैश्य,महामंत्री अरुण कसौंधन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय तिरंगा,जिलामंत्री कृष्ण कुमार,गिरधारी लाल कसौंधन, सुशील कसौंधन,भुनेश्वर कसौंधन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सोमेश कसौंधन,जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ठ संतोष कसौंधन,मनोज कसौंधन,शुभम गुप्ता, राजनाथ कसौंधन राजू,शिवम गुप्ता प्रिंस,गौरव गुप्ता रवि,ऋषभ कसौंधन,महानगर अध्यक्ष आकाश आकाश कसौंधन, भरत कसौंधन,बसन्त कसौंधन, सत्यप्रकाश कसौंधन,सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।