*कमजोर बूथों पर करें विशेष फोकस - जेपीएस राठौर*

अयोध्या। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, एमएलसी अवनीश पटेल व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने इनायत नगर के ऑस्कर केरला पब्लिक स्कूल में मंडल प्रभारी, मंडल पालक तथा शक्ति केन्द्र के संयोजक के साथ चुनाव प्रबंधन पर चर्चा की। बैठक में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि बूथ की ग्रेडिंग की गई है। शक्ति केन्द्र संयोजक बूथ के पदाधिकारियों से समन्वय बना कर कमजोर बूथ पर विशेष फोकस करें। कमजोर बूथ विजय के लिए वहां पदाधिकारियों की चौपालों का आयोजन करें। लगातार जनसम्पर्क व जनसंवाद की प्रक्रिया जारी रखें। पन्ना प्रमुख हर मतदाता से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति को लेकर जनसम्पर्क पर निकले। जनसम्पर्क की सभी टोलियों से मंडल के पदाधिकारी सम्पर्क में रहें।

एमएलसी अवनीश पटेल ने कहा मतदान में गिनती के दिन शेष रह गए है। मंडल से लेकर बूथ के पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में एक्टिव रहें। जनसम्पर्क में कोई घर कोई मतदाता न छूटे। इसका विशेष ध्यान रखें। हर घर- हर मतदाता से प्राथमिकता के आधार पर सम्पर्क करें। मुख्यमंत्री की सभा के लिए लोगों को आमंत्रित करते रहे। हर बूथ हर गांव से मुख्यमंत्री की सभा में सहभागिता सुनिश्चित करें।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा मतदान की तैयारियों में जुट जाएं। अपने मतदाताओं को चिन्हित कर लें। मतदान के दिन अपने सभी वोटरों का शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। इसके लिए पन्ना प्रमुखों को एक्टिव करें। उन्होंने कहा शक्ति केन्द्र पदाधिकारी रोजाना बूथ समिति से वार्ता अवश्य करें। दिन भर के जनसम्पर्क व चौपाल को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करें। बैठक में जिलाध्यक्ष अम्बेडकर नगर त्रयंबक तिवारी, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, अशोक कसौंधन, सोमनाथ वर्मा, सरयू दूबे, शिव गोविन्द पाण्डेय, अमित तिवारी सहित सभी मंडल प्रभारी, पालक व शक्ति केन्द्र संयोजक मौजूद रहे।

वरिष्ठ युवा भाजपा नेता राजेंद्र गोस्वामी के साथ किया ताबड़तोड़ प्रचार

मिल्कीपुर अयोध्या ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी जी के नेतृत्व में डीली सरैया ग्राम पंचायत के प्रभात पुरवा चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी चन्द्र भानु पासवान जी को 5 फरवरी को बहुमत से जिताने के लिए जन चौपाल का कार्यक्रम किया गया ,कार्यक्रम के आयोजक राम नायक गोस्वामी,मंडल उपाध्यक्ष राम सागर गोस्वामी हरीशचंद्र गोस्वामी ,राजेंद्र गोस्वामी , राजेश गोस्वामी,अवध राज गोस्वामी ,जितेंद्र गोस्वामी,वीरेंद्र गोस्वामी ,हनुमान गोस्वामी,राधेश्याम गोस्वामी,कमलेश गोस्वामी,अंशुल दूबे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

*बाबा साहब के स्वप्न को मोदी व योगी सरकार कर रही है पूर्ण - कमलेश पासवान*

अयोध्या। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने मंझनपुर, अहरौली सलोनी, जनचौपाल लगाया। कुचेरा के मजनाई में जनचौपाल में विधायक रामचन्दर यादव मजनाई जनचौपाल में राज्य मंत्री ने कहा कि सपा ने लोक सभा चुनाव में भ्रम फैलाया। लोगों को गुमराह किया। जनता इसे अब जान चुकी है। भाजपा सरकार आने के उपरांत संविधान मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर का स्वप्न था कि हर गरीब के पास अपना घर हो रोजगार हो उसे चिकित्सा तथा शिक्षा की सुविधा मिले। बाबा साहब के स्वप्न को मोदी व योगी सरकारें पूर्ण कर रही है। पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना से बाबा साहब के स्वप्न को धरातल पर लाया जा रहा है। तीन तलाक पर कानून बना कर मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा से मुक्ति दी गई। कांग्रेस ने संविधान की हत्या करते हुए देश में आपात काल लगाया था। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना। पीएम मोदी ने इसमें आने वाली सभी अड़चनों को दूर करने का काम किया। अयोध्या में राममंदिर बनने के बाद यहां रोजगार क लागों को नए अवसर मिले है।

विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि सरकार में ग्रामीण सड़कों को मुख्य मार्गो से जोड़ा गया है। मौके पर जिला पंचायत सदस्य बब्लू पासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

*मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या रोली सिंह का निशाना*

अयोध्या। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव पर अयोध्या की जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने डिंपल यादव पर अपनी ही पार्टी की महिला मोर्चा की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी महिला सशक्तिकरण की बातें तो करती है, लेकिन जब सम्मान देने की बारी आती है तो अपनी ही महिला नेताओं को नजरअंदाज कर देती है। उन्होंने कहा, "डिंपल यादव महिलाओं के हक की बात करती हैं, लेकिन क्या उन्होंने कभी अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान किया?" रोली सिंह ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भी सवाल उठाए और कहा कि पार्टी के अंदर महिलाओं की भागीदारी केवल दिखावे के लिए रखी गई है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर मेहनत करने वाली महिलाएं जब नेतृत्व से उम्मीद रखती हैं, तो उन्हें उपेक्षा का सामना करना पड़ता है। रोली सिंह ने भाजपा सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। भाजपा सरकार महिलाओं को सम्मान देने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।" रोली सिंह के इस बयान के बाद अयोध्या और मैनपुरी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सपा के नेताओं की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान भाजपा और सपा के बीच सियासी टकराव को और बढ़ा सकता है।

आध्यात्मिक ऊर्जा का केन्द्र है महाकुम्भः प्रो0 रत्नेश द्विवेदी

अयोध्या।डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में शुक्रवार को पूर्वांह्न ‘वैश्विक आध्यात्मिक संस्कृति का महापर्व कुम्भ‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता इण्टरनेशल एसोसिएशन आॅफ जर्नलिज्म पेरिस के निदेशक प्रो0 रत्नेश द्विवेदी ने पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज के महाकुम्भ को तार्किक एवं वैज्ञानिक ढ़ग से समझना होगा। यह कुम्भ सृष्टि का द्योतक है। पूरी दुनिया की दृष्टि हमारे अध्यात्मिक नगरी प्रयागराज कुम्भ क्षेत्र पर है इसके महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। वैश्विक स्तर पर लोग उस ऊर्जा के रहस्य को जानने की उत्सुकता में वही पहुॅचना चाहते है। वैदिक काल से चली आ रही परम्परा कितनी वैज्ञानिक है। उन्होंने कहा कि धर्म को शिक्षा से जोड़ा जाना चाहिए। वर्तमान में पूरी दुनिया में 265 धर्म है। सभी को अपने धर्मो के बारे में जानने की उत्कंठा होती है। सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है। इसलिए हमें भी अपने धर्म के बारे जानना चाहिए। कार्यक्रम में प्रो0 द्विवेदी ने कहा कि यह महाकुम्भ करोड़ों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है। यह उत्सव सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और आध्यात्मिकता का समावेश है। गंगा में पवित्र डुबकी लगाना आध्यात्मिक रूप से आत्मा में ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आध्यात्मिक संस्कृति का महत्व यह है कि लोगों की जिदंगी को अध्यात्मिकता से जोड़ती है। इससे सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ शांति मिलती है।

कार्यक्रम में एमसीजे समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुम्भ वैश्विक जनमानस का लोकमंगल है। यह जितना आध्यात्मिक है उतना ही सांस्कृतिक और सामाजिक भी है। धर्म, जात-पात से उपर उठकर सभी में विश्वबन्धुत्व का संदेश देता है। यह महाकुम्भ दुनियाभर के शोधार्थी एवं वैज्ञानिक इस वैदिक विरासत को समझने की खोज में आते है और इस प्रबंधन तकनीक से काफी कुछ सीखते है। इस महाकुम्भ में विश्वभर की संस्कृतियों की झलक दिखती है। पूरी दुनिया कह रही है यह त्रिवेणी स्थल अद्भुत, आलौकिक और अप्रतिम है। कार्यक्रम में डाॅ0 आरएन पाण्डेय ने कहा कि इस महाकुम्भ से आध्यात्मिकता को अच्छी से जाना एवं परखा जा सकता है। यह जितना वैज्ञानिक है उतना ही अलौकिक है। यह सांस्कृतिक पर्व सभी को एक सूत्र में बाधने का कार्य करता है। विश्वबंधुत्व और एकता का प्रतीक महाकुम्भ है। कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत अगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर आदित्य उपाध्याय, दयानंद तिवारी, तन्या सिंह, दिवाकर चैरसिया, श्रेया श्रीवास्तव, एकता वर्मा, गार्गी पाण्डेय, कल्पना पाण्डेय, ब्रजेश गुप्ता, अक्श पाण्डेय, नेहा, साभ्वी गुप्ता, शगुन जायसवाल, विवेक वर्मा, सोनिया कुमारी, अनुश्री यादव, राजेश कुमार, कामिनी चौरसिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

समाजसेवी राजन पांडेय के आवास पर हुए भव्य स्वागत से गदगद दिखे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

मिल्कीपुर अयोध्या । मिल्कीपुर उपचुनाव के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी पहुंचे थे

। कार्यक्रम खत्म करने के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समाजसेवी राजन पांडेय जी के आवास पर पहुंचे

। आवास पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग अयोध्या के खोए हुए गौरव को वापस लाना चाहते है तो भाजपा के प्रत्याशी चन्द्र भानु पासवान को भारी बहुमत से जिता कर भेजे

। इस अवसर पर समाजसेवी राजन पांडेय ने लोगों से कहा कि वर्तमान सरकार जितना गरीबों के लिए कार्य कर रही है इतना कार्य कोई अन्य सरकार ने नहीं किया था । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आवास पर जलपान करने के पश्चात दिल्ली किए रवाना हो गए । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ भाजपा के युवा नेता विशाल मिश्रा गिरीश पांडे डिप्पुल कुंवर बहादुर मिश्रा बम बहादुर पांडेय बैजनाथ यादव हरीश मिश्रा शंकर पांडेय बिंद्रा यादव राजा पांडेय विराट अमित पांडेय अंकित पांडेय सदस्य जिला पंचायत ,अर्पित पांडेय लव कुमार मिश्रा आदर्श पांडेय बब्बू पांडेय सुरेंद्र शुक्ल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

परिवारवाद को शिकस्त देगा मिल्कीपुर का विकास-धर्मेंद्र सिंह

अयोध्या। मिल्कीपुर में आयोजित वृहद चुनावी सभा में भाजपा नेताओं की ललकार,मतदाताओं द्वारा उत्साह के साथ जनसमर्थन के ऐलान तथा दर्जनों ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों की भारी मौजूदगी से विपक्षीदलों में बेचैनी,चुनावी परिणाम को लेकर बढ़ी धड़कने।मिल्कीपुर के चमनगंज चौराहे पर भाजपा नेता विनय सिंह राणा द्वारा आयोजित चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के साथ केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह,ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह व गोसाईगंज विधायक अभय सिंह सहित दर्जनों भाजपा नेताओं को सुनने उमड़ी मतदाताओं की भारी भीड़।

वृहद चुनावी सभा में भाजपा नेताओं के आह्वान पर मुदित मतदाताओं के जयकारों की गूंज से घंटों गूंजता रहा चमनगंज चौराहा।चुनावी सभा में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह का मतदाताओं से आह्वान,अब तक मिल्कीपुर में चली है परिवारवाद की राजनीति।उपचुनाव में परिवारवाद को शिकस्त देगा मिल्कीपुर का विकास।ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह का बयान,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में मिल्कीपुर क्षेत्र का किया गया है सर्वांगीण विकास।

क्षेत्र के अंतिम देवतुल्य मतदाता के समुचित विकास के लिए पूरी तरह से है प्रतिबद्ध है मोदी और योगी सरकार।उपचुनाव के बाद मिल्कीपुर में फिर से बहेगी विकास की गंगा।गोशाईगंज विधायक अभय सिंह का ऐलान, वृहद चुनावी सभा में देवतुल्य मतदाताओं के उत्साह की तस्वीर से साफ हो चुका है मिल्कीपुर उपचुनाव का परिणाम,केवल औपचारिक घोषणा होनी है बाकी।वृहद चुनावी सभा में गोठवारा प्रधान गजेंद्र सिंह गुड्डू,पलिया प्रधान जगमोहन सिंह,मीठे गांव प्रधान अनिल सिंह,सोनियांवा प्रधान लल्लन दुबे,मजनाई प्रधान कैलाश जयसवाल,करमदंडा प्रधान

मुकेश पंडित,आमार्रूपीपुर प्रधान धर्मचंद मौर्य,इसौली भारी प्रधान आशीष सिंह,ईंटगांव प्रधान रणजीत सिंह,डोबीहारा प्रधान जितेंदर सिंह,खिहारन प्रधान अजीत मौर्य,ढूंढी प्रधान

बब्लू सिंह,भागीपुर प्रधान

अजीत जैसवाल,देवरिया प्रधान

हरिओम कौशल,किन्हूपुर प्रधान

अभय सिंह,टड़वा प्रधान

महेंद्र सिंह,जोरियम प्रधान

अखिलेश सिंह,कुचेरा प्रधान

रामकेवल शर्मा, अमानीगंज प्रधान अजय सिंह,महुवा प्रधान

विमलेश कुमार तथा मेहदौना

प्रधान अमानुल्लाह सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और देवतुल्य मतदाता मौजूद रहे।

*श्री अयोध्या न्यास द्वारा आयोजित भंडारे में लगभग डेढ़ लाख लोगों की हुई भोजन सेवा*

अयोध्या। श्री अयोध्या न्यास के तत्वाधान में पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा तीन दिवसीय भंडारे के तीसरे दिन भारी भीड उमड़ी। तीन दिवसीय भण्डारे में लगभग डेढ़ लाख से अधिक लोगों की भोजन सेवा की गई। सिविल लाइन पार्टी कार्यालय अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के निकट होने के कारण रेलगाड़ियों से आने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में भंडारे में पहुंच रहे है। भंडारा स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पेयजल, मोबाइल चार्जिंग, विश्राम की व्यवस्था की गई है। भंडारे की व्यवस्थाओं के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए है।

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे। उनके लिए भण्डारे के माध्यम से उनके लिए भोजन का प्रबंध किया गया है। देर शाम तक हजारों लोगों ने भोजन किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की है।

भंडारें की व्यवस्थाओं के लिए जिला जीत सिंह, विपुल सिंह, सूरज सोनकर, अंकित दुबे, अनूप पांडे, आकाश गुलानी, अंकुर सिंह, नन्हे गुप्ता, जय नारायण सिंह रिंकू, पार्षद संतोष सिंह, श्री कृष्ण , बृजेन्द्र मनोज श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, राजकुमार सचदेवा को लगाया गया है।

नगर निगम की व्यवस्था पर श्रद्धालुओं ने जताया संतोष

अयोध्या ।कुंभ स्नान कर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई न हो, इसके मद्देनजर नगर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सफाई, पेयजल, अलाव और आश्रय स्थल की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रामपथ मार्ग का पैदल भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं गुजरात से आए श्रद्धालुओं से वार्ता की। श्रद्धालुओं ने नगर निगम की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने नयाघाट पुलिस चौकी से तुलसीदास घाट मार्ग एवं पापमोचन घाट पर व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान रामपथ मार्ग से सैकड़ों श्रद्धालुओं को आश्रय स्थल पहुंचवाया। उन्होंने नगर में सफाई व्यवस्था को बेहतर होने पर कर्मचारियों की पीठ थपथपाई।

नगर आयुक्त महोदय ने बताया कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर तीन हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है, जबकि कलेक्ट्रेट के निकट स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग में भी तीन हजार श्रद्धालुओं के प्रवास की व्यवस्था की गई है। उन्होंने रेल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं से कैंट में बनाए गए आश्रय स्थल पर नि:शुल्क प्रवास की सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र के सभी चौराहों तथा आश्रय स्थल के निकट अलाव की भी व्यवस्था की गई है। सफाई के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।कर्मचारियों को कूड़ा एकत्र करने के लिए बोरा उपलब्ध कराया गया है, ताकि जहां वाहन न पहुंच सके, वहां भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए निरंतर तत्पर रहने के निर्देश मातहत अमले को दिए ।

नगर आयुक्त ने की स्वच्छता सर्वेक्षण की समीक्षा ।

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं एसबीएम टीम के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने स्वच्छता के मामले में नगर को शीर्ष स्थान पर लाने के लिए मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश मातहत अमले को दिए।

बैठक में अपर नगर आयुक्त, श्री अनिल कुमार सिंह, जोनल अधिकारी श्री अशोक कुमार गुप्ता, श्री गुरुप्रसाद पाण्डेय, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, श्री कमल कुमार, सफाई निरीक्षक श्री देवी शुक्ला, श्री राकेश कुमार वर्मा, गीता मौर्य आदि निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने तेज किया प्रचार

मिल्कीपुर अयोध्या ।गोसाईगंज के विधायक रहे इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी विधानसभा उप चुनाव मिल्कीपुर में जनसंवाद और जन चौपालों का आयोजन तेज किया ।

। सूबे के मुखिया का मिल्कीपुर विधानसभा में आगामी 2 फरवरी की विशाल जनसभा के लिए जन चौपाल, जन संवाद, संभ्रांत लोगों से मिल कर माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के प्रस्तावित जनसभा में भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील किए

। जनता में बढ़ता भाजपा के प्रति उत्साह दिखाता है की भाजपा बड़ी भारी मतों से जीत रही है बस औपचारिकता बाकी --पूर्व विधायक भाजपा खब्बू तिवारी ।

खब्बू तिवारी के सभी आयोजनों में उमड़ रही है भारी जन सैलाब भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में खब्बू तिवारी व उनकी टीम द्वारा जगह-जगह जन चौपाल जनसंपर्क जन संवाद करके मांग रही वोट मिल्कीपुर जनता द्वारा मिल रहा है पूर्ण समर्थन ।

मिल्कीपुर उपचुनाव में समीकरण साधने को लेकर खब्बू तिवारी व भाजपा पदाधिकारियों ने तेज किया चौपालों का आयोजन। गोसाईगंज विधानसभा के ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत की टीम के साथ मिल्कीपुर में कैंप कर रहे खब्बू तिवारी ने कई वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में मिल्कीपुर के अमानीगंज विकास खण्ड के दर्जनों ग्राम पंचायत में आयोजित चौपालों में मतदाताओं से किया जनसंवाद और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को आशीर्वाद देने की अपील।जनसंपर्क के दौरान मिल्कीपुर की कई ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने खब्बू तिवारी किया जोरदार स्वागत,दिया पूर्ण समर्थन का आश्वासन। जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रम खब्बू तिवारी ने कहा,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में हुआ है मिल्कीपुर का सर्वांगीण विकास।इस अभूतपूर्व विकास की बदौलत आज मिल्कीपुर में भाजपा सिपहसालारों को जनसंपर्क और जनसंवाद के बीच देवतुल्य मतदाताओं का मिल रहा है अकल्पनीय अपनापन और परिजनों की तरह प्यार,आगे मिल्कीपुर के बेटे चंद्रभानु पासवान को मिलेगी भारी मतों से जीत।देवतुल्य मतदाताओं के प्यार ने स्पष्ट कर दी है चुनाव परिणाम की तस्वीर, औपचारिक घोषणा होना है बाकी ।

इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख अमानीगंज कृष्ण केवल मिश्रा, शीतला बाजपेई, भवानी फेर मिश्रा, अग्गू उपाध्याय, वंशीधर दुबे, द्वारिका शुक्ला, के अलावा ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ राजमणि सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फूल चन्द यादव, भाजपा नेता रिंकू नीरज श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।