*बाबा साहब के स्वप्न को मोदी व योगी सरकार कर रही है पूर्ण - कमलेश पासवान*
![]()
अयोध्या। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने मंझनपुर, अहरौली सलोनी, जनचौपाल लगाया। कुचेरा के मजनाई में जनचौपाल में विधायक रामचन्दर यादव मजनाई जनचौपाल में राज्य मंत्री ने कहा कि सपा ने लोक सभा चुनाव में भ्रम फैलाया। लोगों को गुमराह किया। जनता इसे अब जान चुकी है। भाजपा सरकार आने के उपरांत संविधान मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर का स्वप्न था कि हर गरीब के पास अपना घर हो रोजगार हो उसे चिकित्सा तथा शिक्षा की सुविधा मिले। बाबा साहब के स्वप्न को मोदी व योगी सरकारें पूर्ण कर रही है। पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना से बाबा साहब के स्वप्न को धरातल पर लाया जा रहा है। तीन तलाक पर कानून बना कर मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा से मुक्ति दी गई। कांग्रेस ने संविधान की हत्या करते हुए देश में आपात काल लगाया था। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना। पीएम मोदी ने इसमें आने वाली सभी अड़चनों को दूर करने का काम किया। अयोध्या में राममंदिर बनने के बाद यहां रोजगार क लागों को नए अवसर मिले है।
विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि सरकार में ग्रामीण सड़कों को मुख्य मार्गो से जोड़ा गया है। मौके पर जिला पंचायत सदस्य बब्लू पासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Jan 31 2025, 19:12