नगर निगम की व्यवस्था पर श्रद्धालुओं ने जताया संतोष
अयोध्या ।कुंभ स्नान कर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई न हो, इसके मद्देनजर नगर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सफाई, पेयजल, अलाव और आश्रय स्थल की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रामपथ मार्ग का पैदल भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं गुजरात से आए श्रद्धालुओं से वार्ता की। श्रद्धालुओं ने नगर निगम की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने नयाघाट पुलिस चौकी से तुलसीदास घाट मार्ग एवं पापमोचन घाट पर व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान रामपथ मार्ग से सैकड़ों श्रद्धालुओं को आश्रय स्थल पहुंचवाया। उन्होंने नगर में सफाई व्यवस्था को बेहतर होने पर कर्मचारियों की पीठ थपथपाई।
नगर आयुक्त महोदय ने बताया कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर तीन हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है, जबकि कलेक्ट्रेट के निकट स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग में भी तीन हजार श्रद्धालुओं के प्रवास की व्यवस्था की गई है। उन्होंने रेल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं से कैंट में बनाए गए आश्रय स्थल पर नि:शुल्क प्रवास की सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र के सभी चौराहों तथा आश्रय स्थल के निकट अलाव की भी व्यवस्था की गई है। सफाई के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।कर्मचारियों को कूड़ा एकत्र करने के लिए बोरा उपलब्ध कराया गया है, ताकि जहां वाहन न पहुंच सके, वहां भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए निरंतर तत्पर रहने के निर्देश मातहत अमले को दिए ।
नगर आयुक्त ने की स्वच्छता सर्वेक्षण की समीक्षा ।
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं एसबीएम टीम के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने स्वच्छता के मामले में नगर को शीर्ष स्थान पर लाने के लिए मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश मातहत अमले को दिए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त, श्री अनिल कुमार सिंह, जोनल अधिकारी श्री अशोक कुमार गुप्ता, श्री गुरुप्रसाद पाण्डेय, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, श्री कमल कुमार, सफाई निरीक्षक श्री देवी शुक्ला, श्री राकेश कुमार वर्मा, गीता मौर्य आदि निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
Jan 31 2025, 19:04