सूचना विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हुए सेवानिवृत
![]()
अयोध्या।आज जनवरी माह के कार्य दिवस का अंतिम दिन है । उत्तर प्रदेश सरकार के एवं भारत सरकार के अनेक अधिकारी कर्मचारी सेवा निवृत हो रहे हैं । उसी क्रम में सूचना विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशालय के दो अधिकारी
संयुक्त निदेशक यश वर्धन तिवारी एवं उपनिदेशक श्रीमती मधु तांबे एवं अन्य अधिकारी आज सेवानिवृत हो गए । सेवा में आने के और जाने का यह सिलसिला जारी रहेगा और सूचना विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों की कमी होगी । यह सभी अधिकारी 1990 में सूचना विभाग ज्वाइन किए थे और सभी सेवानिवृत हो गए इनके बेहतर जीवन की कामना डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री पूर्व उपनिदेशक सूचना अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं लखनऊ ने किया है।
Jan 31 2025, 18:14