*घरौनी मालिकाना हक पा खिले चेहरे*

गोरखपुर- गोला तहसील मुख्यालय पर स्वामित्व कार्ड का वितरण शनिवार को किया गया। लाभार्थियों को अपने घर का मालिकाना हक प्राप्त हुआ।

सरकार गरीबों के प्रति काफी गंभीर है। योगी व मोदी राज में लोगों को सुशासन मिला है। स्वामित्व कार्ड मिलने से गरीबों को उनका अधिकार प्राप्त हो गया। उन्हे अब कोई बेघर नही कर सकता है। भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलने का कार्य करती है। योगी राज में विकास के नित्य नये आयाम स्थापित हो रहे है। घरौनी पाए लोगो को अब उनके कोई बेदखल नही कर पाएगा।

*मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी शक्ति समागम के लिए प्रयागराज हुई रवाना*

गोरखपुर- महाकुंभ प्रयागराज में चल रहे विश्व हिंदू परिषद के शिविर में कल 19 जनवरी रविवार को मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा शक्ति समागम का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूरे भारतवर्ष से मातृशक्ति इकट्ठा होकर देश धर्म समाज के लिए चिंतन करेंगी।

इस कार्यक्रम से भाग लेने के लिए आज गोरखपुर महानगर से लगभग 100 की संख्या में मातृशक्ति ने बसों और विभिन्न साधनों के द्वारा प्रांत सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव के नेतृत्व प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय मातृ शक्ति ऊर्जा से परिपूर्ण, दूरदर्शिता, जीवंत उत्साह एवं प्रतिबद्धता के साथ सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। अनादिकाल से ही मातृशक्ति ने बड़े पैमाने पर समाज में बड़े-बड़े उदाहरण स्थापित किए हैं। भारत की बेटियां भारत माता को विश्व के सबसे शक्तिशाली व सामर्थ्यवान राष्ट्र बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें तथा सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो इस हेतु रविवार को प्रयागराज कुंभ में 'शक्ति समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य- 1. समाज में व्याप्त कुरुतियों, जैसे छुआछुत, भेदभाव आदि दूर करना । 2. हिन्दवः सोदराः सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत्। मम दीक्षा हिन्दूः रक्षा मम मंत्र समानता के भाव को दैनिक व्यवहार में लाना। 3. हिंदू समाज की बहनों को संगठित कर आत्मरक्षा हेतु सक्षम बनाना व सुरक्षित करना। 4. हिंदू समाज के मान बिंदुओं व जीवन मूल्यों का रक्षण एवं संवर्धन करना।

उन्होंने समस्त मातृशक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि वो उक्त शक्ति समागम में सम्मिलित होकर राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में अपनी आहुति समर्पित करें। गुप्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दक्षिणी जिले की संयोजिका माया गुप्ता उत्तरी जिले की संयुक्त का विनीता पांडेय संरक्षिका रागिनी श्रीवास्तव रीता शर्मा सुनीता शर्मा स्वीटी माही पूजा श्रीवास्तव आदित्य श्रीवास्तव गीता तिवारी लक्ष्मी गुप्ता संगीता श्रीवास्तव शीतल मिश्र आदित्य सिंह अनिता श्रीवास्तव सुनिधि प्रजापति शशि कला यादव यशोदा यादव रोली अग्रवाल स्नेहा अगरवाल दीपमाला शुक्ला लक्ष्मी पाल सुनीता शर्मा किरण शर्मा स्मृति गुप्ता राजू श्रीवास्तव संजय यादव माया गुप्ता बिंदु गुप्ता मीरा गुप्ता सुनीता शर्मा मनीष शर्मा ममता गुप्ता रमा पांडे स्वीटी माही माधुरी पांडे मुक्ता पांडे श्वेता गुप्ता शन्नो गुप्ता नम्रता गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता दलजीत कौर निधि श्रीवास्तव बच्ची सिंह अलका गुप्ता विजय कुमार गुप्ता जी राजकुमार गुप्ता आदि रहें। व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं में शीतल मिश्रा दीपक मौर्य राहुल पांडे देवीलाल गुप्ता राहुल गुप्ता संजय श्रीवास्तव रूप रानी लक्ष्मी गुप्ता कृतिका गुप्ता आदि मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।

*युवा इंडिया की ओर से जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े एवं खाद्य सामग्री का वितरण*

गोरखपुर- यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन(युवा इंडिया) संस्था द्वारा लाल डिग्गी पार्क निकट स्थित मोती जेल(डोम बस्ती) परिसर में हाबर्ट बँधे, बसंतपुर, हनुमानगढ़ी चमार टोला मिर्ज़ापुर व सराय के फुटपाथ और झुग्गी झोपड़ी में बसर कर रहे 250 से ज़्यादा ज़रूरतमंद वीर बच्चों में गर्म कपड़े इनर एवं खाद्य सामग्री वितरित किया गया। संस्था अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने कहा कि ठंड में गरीब को गरम वस्त्र मिल जाए तो मानो जिंदगी मिलती है। ऐसा करके काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है, क्योंकि साधन संपन्न लोग अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं। लेकिन गरीब तबके को एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

युवा इंडिया संरक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि युवा इंडिया से जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर संस्था द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। प्रो० जितेन्द्र पांडेय जी ने कहा सर्दी में गरीबों, असहायों को कम्बल देकर सर्दी से बचाना पुण्य का काम है। गांव के गरीबों असहायों की मदद को आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को आगे आना चाहिए। बसंतपुर पार्षद विजेंद्र अग्रहरि ने कहा कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। युवा इंडिया संस्था वर्षों से गरीबों, असहायों को कंबल वितरण करती आ रही है। बच्चों को कांपी किताब, पेंसल भी देती रही है। जो काफी सराहनीय कार्य है। महिला सशक्तिकरण कॉर्डिनेटर सुमन गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा करना परमधर्म है।

इस अवसर पर श्रद्धा श्रीवास्तव, अलका भारती, महंत शिवराम दास, जया तिवारी, निखिल दुबे, यशी श्रीवास्तव, अभिषेक गौर, निशा सिंह, खुशबू कश्यप, नवकिरण ओझा, नीतीश सिंह, नैना कश्यप, नितिन कश्यप, युवराज मगहिया, अभिषेक सिंह, अंकित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सावन कुमार आदि उपस्थित रहे।

*नवागत इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने खजनी थाने का पदभार संभाला*

गोरखपुर- नवागत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने खजनी थाने में पहुंच कर पदभार संभाला, स्थानीय मीडियाकर्मियों से औपचारिक वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। थाना क्षेत्र में विगत में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यद्यपि समय अधिक बीत चुका है फिर भी उनका पूरा प्रयास रहेगा कि चोरी की नई घटनाओं पर अंकुश लगे तथा पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पूरी तरह से प्रयत्नशील रहेंगी।

थाने का कार्यभार संभालने के बाद इंस्पेक्टर सिंह ने परिसर और कार्यालय बैरक मेस आदि का निरिक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही अपने मातहतों के साथ बैठक करते हुए उनकी कार्यशैली और प्राथमिकताओं की जानकारी ली। विभागीय कार्यों के प्रति उनके उत्तरदायित्वों का भान दिलाते हुए उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि थाने में अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत होने वाले पीड़ितों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट करने का प्रयास किया जाए।

इसके अलावा आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने परिसर की स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की बात कही। मौके पर एसआई राहुल मिश्रा, राजेश सिंह, के.एन.कुशवाहा, रजनीश कुमार, ओमप्रकाश यादव चौकी इंचार्ज महुआडाबर अभिषेक सिंह चौकी इंचार्ज उनवल राजीव तिवारी दीवान राजीव सिंह, राजीव दूबे समेत बीपीओ महिला एवं पुरुष कांस्टेबल सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार वसूली सरकार आम जन मानस त्रस्त : कांग्रेस जिलाध्यक्ष

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी निर्मला पासवानके नेतृत्व में भिटहा टोल प्लाजा बेलीपार में आम जनमानस से वसूल रहा है टोल यह सरकार वसूली सरकार है भाजपा सरकार में जनता परेशान है कई महंगाई की मार तो कहीं टोल की मार लोकल की जनता से तू तू मैं मैं रोज हो रहा है जिसकी सूचना पाकर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने परिवहन मंत्री भारत सरकार को द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से 24 घंटे का अल्टीमेट दिया टोल वह सुनने वाले के ऊपर यदि कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर बैठेगी जिला कांग्रेस कमेटी आम जनमानस के साथ जिसकी जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगी ।

इसी क्रम में वरिष्ठ नेता जय नारायण शुक्ला शिक्षक प्रकोष्ठ, राजकुमार यादव कामगार प्रदेश सचिव, जिला महासचिव पंकज पासवान ,ध्रुव पासवान आउटफिट जिला अध्यक्ष, अशोक कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष फिशरमैन, निर्मला गुप्ता जिला सचिव कोषाध्यक्ष, विपिन मिश्रा गोला ब्लॉक अध्यक्ष, सच्चिदानं तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष उरुवा, सतीश पासवान, मुन्ना तिवारी आदि मौजूद रहे।

*हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने दिया आशीर्वाद*

गोरखपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पांडे के घर हरिओम नगर पहुंचकर पूर्वी नारायण पांडे और मंकेश्वर नाथ पांडेय की सुपुत्री श्रीति पाण्डेय को अपना आशीर्वाद दिया ।जिनकी शादी दिनांक आगामी 19 जनवरी 2025 को होनी है । उन्होंने कहा कि श्रीति को शादी की विशेष मंगल कामनाएं प्रेषित करता हूं । उनका होने वाला सुहाग दीर्घायु हो, चिरायु हो और दोनों लोग चिरंजीवी हो ।सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्रनाथ दुबे एवं अन्यान्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी ।

*आठवें वेतन आयोग का गठन, कर्मचारियों ने जताया हर्ष*

गोरखपुर। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा किए आने पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क में एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने किया, संचालन जिला महामंत्री राम सूरत यादव ने किया जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता हूंँ संघ के पदाधिकारीयों ने कहा है कि सरकार का यह निर्णय कर्मचारी हित में बहुत बड़ा फैसला है तथा हमें उम्मीद है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री इसी तरह कर्मचारी हित में आगे भी फैसला लेते रहेंगे।

जिला संप्रेक्षक उमेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राम मिलन पासवान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्भू नाथ गौड़, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार एवं शमसुद्दोहा, 20 ब्लाक के अध्यक्षों ने एक संयुक्त बयान जारी कर प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री एवं पूरे कैबिनेट को बधाई दिया है। इस अवसर पर लालमन यादव, सुरेश प्रसाद, पिंटू कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार, जय गोविन्द गौड़, विजय कुमार, दुर्गेश कुमार, जय शंकर भारती, धर्मेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार, उपेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, कनौजिया, रामप्रवेश, हरिश्चंद्र, योगेन्द्र प्रसाद यादव, हरिओम यादव, राकेश कुमार, उदय भान यादव, संतोष कनौजिया, सुरेश, धनवंतरी बौद्ध, राजकुमार प्रसाद, अनिल कुमार, देवी प्रसाद, राजू प्रसाद, बलराम, सरोज देवी, सभा नन्द, बृजेश कुमार, रंजय कुमार, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार, जनार्दन यादव, सोहन कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

*भैंसा बाजार देशी शराब की दुकान पर आटो चालक और बाइक सवार युवकों के बीच मारपीट*

खजनी गोरखपुर।बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के भैंसा बाजार कस्बे में दो पक्षों में मारपीट हो गई। चौकी पर सूचना दिए जाने के बाद चौकी इंचार्ज द्वारा केस दर्ज कर दोनों पक्षों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर तहसील न्यायालय भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित आॅटो चालक ने भैंसा बाजार में बाइक को टक्कर मार कर भाग निकला और आगे जाकर देशी शराब की दुकान पर बैठकर शराब पीने लगा। घटना में बाइक का बैक लाइट टूट गया। बाइक सवार युवकों ने आॅटो चालक से टक्कर मार कर भागने पर मरम्मत का खर्च देने की मांग की जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। युवकों ने फोन करके अपने समर्थकों को बुला लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई आरोप है कि आॅटो चालक और उसके समर्थकों ने बाइक सवार युवकों की पिटाई करते हुए उनकी पल्सर,अपाची और हीरो होंडा बाइक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान देशी शराब के दुकानदार और बाहर चिखना बेचने वाले सीसीटीवी कैमरे बंद कर मौके से फरार हो गए।

घटना के संदर्भ में चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों का केस दर्ज कर लिया गया है और शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है।

*शुक्रवार से तहसील, ब्लाॅक व गांवों के पंचायत भवनों में बंटेगी घरौंनी*

खजनी गोरखपुर।उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार से खजनी तहसील सहित सभी ब्लाॅक मुख्यालयों और गांवों के पंचायत भवनों में किसानों को उनके निजी भूमि की घरौनी वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वितरण से पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसानों, कर्मचारियों और अधिकारियों को आॅनलाइन संबोधित करेंगे और उन्हें घरौनी की महत्ता तथा उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अब किसानों के पास खेती के कागजों के साथ ही उनके घरों के कागज भी सरकारी रिकार्डों में दर्ज होंगे। जिससे ग्रामीणों को एक ही क्लिक में तहसील से अपने घर के कागजात निकालने की सुविधा मिल सकेगी, जिसे घरौनी कहा जाएगा। इसके लिए शासन ने स्वामित्व योजना शुरू की है। स्वामित्व योजना का लाभ यह होगा कि गांवों में संपत्तियों पर कब्जे को लेकर होने वाले विवादों झगड़े-फसाद के मामलों में कमी आएगी। गांव के लोग अपने मकान की घरौनी को बंधक रखकर बैंक से अपनी जरूरतों के लिए कर्ज भी ले सकेंगे। ड्रोन फोटोग्राफी के आधार पर आबादी क्षेत्र का मानचित्र तैयार किया जाएगा और उसमें दर्शाये गए मकानों और अलग दर्शाये गए स्थानों की नंबरिंग कर दी जाएगी। उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांवों की कृषि योग्य भूमि, ग्रामसभा की बंजर आदि भूमि का रिकार्ड तो रेवन्यू विभाग के पास होता है। कृषि भूमि का मालिकाना हक दिखाने के लिए खसरा खतौनी बनाई जाती है,लेकिन आबादी में बने घरों के मालिकाना हक के लिए कोई दस्तावेजी प्रमाण लोगों के पास नहीं होता,जिससे तमाम परेशानियां सामने आती हैं। घरों का बंटवारा होने के बाद भी विवाद समाप्त नहीं होते जिससे बंटवारे को लेकर अदालती मुकदमें बेहिसाब बढ़ते जा रहे हैं। इसके अलावां गांवों में स्थित घरों की यूनिक आईडी भी नहीं होती। मालिकाना हक नहीं होने से गांवों के घरों को बैंकों में मॉर्गेज पर नहीं रखा जाता है।

*थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर फूल माला पहनाकर विदाई*

खजनी गोरखपुर।थानाध्यक्ष रहे सदानंद सिन्हा का स्थानांतरण जिले के राजघाट थाने में होने पर आज उन्हें थाना परिसर में फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, धार्मिक चित्र एवं पुस्तकें भेंट देकर विदाई की गई। इससे पूर्व थाना परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में थानाध्यक्ष की विदाई के दौरान खजनी कस्बे के व्यापारियों आसपास के गांवों के ग्रामप्रधानों समेत दर्जनों की संख्या में संभ्रांतजन और थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लोगों ने सदानंद सिन्हा के सरल व्यक्तित्व और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की।

इस अवसर सुरेश शुक्ला, नन्हेलाल यादव, लालबहादुर पांडेय, संतोष तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, एसएसआई बलराम पांडेय, एसआई राहुल मिश्रा, अभिषेक सिंह, राजीव तिवारी, राजेश सिंह, के.एन. कुशवाहा समेत थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।