देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के सानिध्य में पल्थी बाजार में सम्पन्न हुआ खिचड़ी भोज
मार्टीनगंज-आजमगढ़
दीदारगंज क्षेत्र के पल्थी बाजार में रविवार को अपरान्ह देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के सानिध्य में सेंट तुलसीग्लोवल स्कूल आमगांव के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के पल्थी, दरियापुर, मीरअहमदपुर शाहजादा, संग्रामपुर, बिहटा,लहेरवा,समुंदर पुर ,हड़वां,पुष्पनगर, बूंदा,चकियां,चरौवां,तिघरा, गद्दोपुर ,मलगांव आदि गांव के लोगों के साथ-साथ दीदारगंज अम्बारी मार्ग पर चलनें वाले सैकड़ो लोगों ने लजीज खिचड़ी भोज का स्वाद चखा। इस अवसर पर देवदूत हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सदस्य एवम प्रबन्धंक सेंट तुलसी ग्लोवल स्कूल आमगांव के प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह, गौरव कुमार सिंह, रमेश सिंह रामा,अभिषेक गुप्ता आदि देवदूत संस्थापक सदस्य, विनोद कुमार यादव प्रधानाचार्य, अभिषेक अस्थाना, दीपक मौर्य,रविकांत पटवा,उमाशंकर, अभिषेक मिश्र, दानिश, मनीराम, रामराज,राम बाबू,लालचंद,क्रांति सिंह, डा0नरेंद्र यादव, अमित सोनकर,जितेंद्र यादव, संतोष कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार सी आई एस एफ,रविंद्र उर्फ गुल्लू यादव, मन्नू यादव आदि लोग उपस्थित थे।
लेखपालों ने तहसील परिसर में बैठे धरने तथा सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
मार्टीनगंज-आजमगढ़
मार्टीनगंज तहसील के सभी लेखपालों ने जिलाअध्यक्ष अंजनी कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार को सुबह 10:00 बजे से ही तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार तिवारी ने कहां की साजिशन झूठा फंसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन बिजलेंस टीम द्वारा जबरन कार्रवाई पर रोक लगाई जाने को लेकर के लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका संबंध जनता से सीधे होता है जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं का संबंधित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है पंचायत विकास विभाग की विविध योजनाओं हेतु भूमि के उपलब्ध कराने एवं अवैध अधिकरण की स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से भी प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जाता है और जिसके परिणाम स्वरूप एंटी करप्शन से समान शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों की परीक्षण किए बगैर शिकायत कर्ता उसका आकर स्वयं बोल-बोल करके शिकायती प्रार्थना पत्र लिखवाया जाता है उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में इसी प्रकार से लेखपालों को फसाया जा रहा है जिसे लेखपाल संघ घोर निंदा करता है और इस पर रोक लगाई जाने की मांग करता है अगर ऐसी कार्रवाइयों पर रोक नहीं लगती है तो आगे की कार्रवाई पर लेखपाल संघ विचार करेगा इस अवसर पर वैभव आनंद सिंह, रामायण मिश्र, ममता रानी, अजय कुमार गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव ,सुरेंद्र यादव, दिनेश कुमार, सुरेश चंद्र त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह, वरुण कुमार यादव,गोरख यादव, देवानंद, चंदन सिंह, रोहित यादव लेखपाल उपस्थित थे।
यूनिक चिल्ड्रेन अकेडमी में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न
डॉ एस के यादाव
मार्टीनगंज (आज़मगढ़) तहसील क्षेत्र के हैदराबाद बूंदा स्थित यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में 19 दिसंबर से चल रही स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आज रविवार को संपन्न हुआ, जिसमें डीओसी अवधेश यादव ने कक्षा 6,7,8 के विद्यार्थियों को स्काउट गाइड से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम कर बच्चों को स्वावलंबी बनाने में लिए प्रशिक्षित किया। जहां परीक्षण में मुख्य अतिथि डॉ राम दुलार व अभिभावकों ने बच्चों के आयोजन की प्रशंसा की । वहीं प्रबंधक बृजेश कुमार यादव ने विद्यालय परिसर  में बच्चों से अलग अलग कैंप बनवा कर  विभिन्न आपदा की परिस्थितियों से निपटने हेतु कराए गए प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया और छोटे बच्चों ने कैंप सुसज्जित करने के लिए रंगोलियां बनाई । कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डॉ बाबूराम, कोषाध्यक्ष बनारसी यादव एवं हरिश्चंद यादव, एडवोकेट शैलेश यादव, रामावतार यादव, सुनील, अखिलेश ,डॉ रमेश ,अर्जुन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए नामित हुए जंग बहादुर सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़
विकासखंड मार्टीनगंज के अंतर्गत दशमणा गांव निवासी जंगबहादुर सिंह वर्तमान में जनक कुमारी इंटर कॉलेज जौनपुर के प्रधानाचार्य हैं और 2011 से प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं अपनी सेवा से जहां जौनपुर जनपद ही नहीं प्रदेश में ख्याति प्राप्त कर रहे लोगों में विश्वास था की एक दिन निश्चित तौर पर उनकी शिक्षा के क्षेत्र में सेवा भाव की लगन से राज्यपाल और मुख्यमंत्री का ध्यान जाएगा जंग बहादुर सिंह को राज्य अध्यापक पुरस्कार से राज्यपाल द्वारा दिया जाएगा इसको लेकर के जहां विकासखंड मार्टीनगंज क्षेत्र में लोगों में अपने लाल के ऊपर गर्व है वही जनपद का भी नाम रोशन हो रहा है इसको लेकर के क्षेत्रीय लोगों का उनके निवास पर बधाई देने का दौर जारी है इस संबंध में जंग बहादुर सिंह ने कहा कि 12 वर्षों के कार्यकाल में जहां स्कूल में पठन-पाठन की गुणवत्ता को सुधार हुआ है वही विद्यालय के भवन को भव्य और सुंदर बनाकर जिले का सबसे खूबसूरत शिक्षा का मंदिर स्थापित किया। इस विद्यालय के कोई भी पुरातन छात्र जब तक इस परिसर में आते हैं तो स्कूल भवन देखते ही उनके मुंह से बस एक ही अल्फाज निकलता है बहुत सुंदर और यह प्रयास रहता है कि जो भी बच्चा यहां अध्यनरत है उसको सर्वांगीण शिक्षा मिले जिससे उसके पूरे जीवन में बेहतर तरीके का जीवन जीने में सुगमता और सरलता मिले। बधाई देने वालों में डॉ. मंगला प्रसाद सिंह, विनोद राय पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अतुल सिंह बुलट, काजी रुकनुल हसन, दिनेश सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, धीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह विनोद राय, तेज बहादुर सिंह आदि लोग रहे।
खरसहम खुर्द से कुशलगांव जाने वाली नहर के माईनर की सफाई आधी अधूरी होने से किसानों में आक्रोश किया प्रदर्शन
दीदारगंज-आजमगढ़
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 32नहर की खरसहन खुर्द से कुशलगांव तक जाने वाली  माईनर की लम्बाई लगभग 12सौ मीटर है जो रेत और खर पतवार से पट गया है। जब किसानों के द्वारा बोई गई गेंहू तथा अन्य फसलें सिंचाई के योग्य हो गई है लेकिन  रेत  और खर पतवार से पटे हुए माईनर से पानी कैसे किसानों के खेत तक जाएगा इसकी चिंता किसानों को सताए जा रही है। माईनर की सफाई के नाम पर सिर्फ माईनर में उगी हुई घास फूस को सिर्फ कुछ जगहों पर जला कर छोड़ दिया गया है। जिसको लेकर खरसहन खुर्द गांव के दर्जनों किसानों ने सोमवार को माईनर पर खड़े होकर जेई तथा ठेकेदार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया तथा कहा कि माईनर की सफाई हुई नहीं और सिचाई विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की मिली भगत से भुगतान करा लिया गया है। जेई धीरेंद्र कुमार का कहना है कि अभी कोई भुगतान नही हुआ है जहां तक माईनर के सफाई न होने की बात है हम मंगलवार को मौके पर जाकर देखेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। किसानों की माग है कि माईनर की सफाई अतिशीघ्र कराई जाय। इस अवसर पर कैलाश यादव, अशोक यादव, दयाराम यादव, मोहित बिंद, दीपक सिंह, अरुण सिंह, इंद्रबली, मिथिलेश, राम अवध प्रजापति, उजागिर बिंद, मुस्ताक अहमद, सुबास गुप्ता,भीमल, मोहन राजभर आदि किसान उपस्थित थे।
सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव में छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी ।
एस के यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ़
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में रविवार को छात्र छात्राओं के द्वारा  आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी ,हस्तकला एवम बाल मेला का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक तकनीकी पर अपने कला एवं हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मार्टीनगंज ब्लाक प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के प्रबन्धंक दुर्गेश सिंह ने बैच लगाकर, नारियल चुनरी, रक्षा,अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि, प्रबंधक एवम प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव और अन्य आगंतुकों ने प्रदर्शनी  का अवलोकन किया तथा बच्चों द्वारा बना कर स्टाल पर लगाये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों  जैसे चाट, चाऊमीन, पानी पूरी,मंचूरियन ,गुलाब जामुन, चना चाट,दही वड़ा, इडली, भेलपुरी, सैंडबिच, चटपटा भेल,स्प्रिंग रोल, टोमैटो चाट, मोमोज, मसाला पापड़, आदि का स्वाद चखा, वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में  बच्चों द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से तैयार किये गए स्वचालित विन्ड, टर्बाइन, स्मार्ट लाईट, रेन डिटेक्टर, रडार, कूड़े करकट को जलाकर बिजली का उत्पादन, मानव हृदय, राकेट लांचर, ग्रेनेड लांचर, बोफोर्स तोप, राम मंदिर, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट विलेज, वाटर साइकिल आदि प्रोजेक्ट को मुख्य अतिथि तथा प्रबन्धंक एवम अन्य आगंतुको ने देखा और बच्चों को सराहा। पूरे कार्यक्रम में बच्चों द्वारा तैयार किये गए मानव शरीर क्रिया विज्ञान एवं आण्विक विज्ञान के साथ पाचन तंत्र पर डिजिटल प्रजेन्टेशन को लोगो आकर्षित किये रखा। उपस्थित लोगों ने पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अवसर पर विद्यालय के छात्र अभिनव सिंह ने अपने हाथों द्वारा बनाई गई मुख्य अतिथि का फोटो मुख्य अतिथि को भेंट की। कार्य क्रम में गौरव सिंह, अनूप सिंह परिहार, नेहा सिंह, अभिषेक अस्थाना, अभिषेक सिंह, दीपक मौर्य, मनोज कुमार, बिन्दरेश यादव, ध्रुव सिंह, बृजेश सिंह, संतोष कुमार यादव, डा0राजेश रंजन यादव आदि उपस्थित थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज के प्रांगण में मनाया गया 75वां संविधान दिवस
एस के यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ़
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टीनगंज में मंगलवार को 75वें संविधान दिवस के अवसर  एक कार्यक्रमों का आयोजन होता किया गया। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक, अन्य चिकित्सक तथा कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया एवम अपनी कार्यशैली में बदलाव करते हुए संविधान की मूलभावना के अनुरूप ही कार्य करने का संकल्प लिया। इसके उपरांत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ए आर सिंह के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों को अग्निशमन की ट्रेनिंग दिलवाई गई। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डा0गिरीजेश यादव, डा0राम प्रवेश, डा0अजीत, डा0अफजल तथा चिकित्सकीय कर्मचारी उपस्थित थे।
ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज में मनाया गया 75वां संविधान दिवस
(मार्टीनगंज-आजमगढ़) ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश में 75 वां संविधान दिवस मनाया गया इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l कार्यक्रम में ओमप्रकाश मिश्र विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया संविधान के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किये l संगोष्ठी के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि संविधान लोकतंत्र का प्राण है जिस प्रकार व्यक्ति को अपने प्राणों से प्रेम होता है उसकी सुरक्षा करता है वैसे ही उसे संविधान के प्रति भाव रखते हुए अपने को समर्पित करना चाहिए कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के समस्त छात्राओं द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में महाविद्यालय के विधि विभाग के विभाग अध्यक्ष रंजन कुमार महाविद्यालय के निदेशक रामचंद्र मिश्र , छोटेलाल चतुर्वेदी, अनूप मिश्र, संतोष कुमार गुप्ता , कन्हैया प्रसाद तिवारी, सत्यम राय, धीरेंद्र प्रताप सिंह , अनु सिंह ,डॉ अजय कुमार यादव , शशिकांत यादव एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे l।
मार्टीनगंज के सिसवारा में पंचायत भवन का ताला तोड़कर हुई चोरी
मार्टीनगंज-आजमगढ़
   दीदारगंज थाना क्षेत्र के सिसवारा गांव में बृहस्पतिवार की रात पंचायत भवन के दरवाजे का ताला तोड़कर के पंचायत भवन के ऑफिस में रखा इनवर्टर, बैट्री तथा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के जरूरी दस्तावेज फाइल चोर उठा ले गए। अंदर अलमारी और ऑफिस में रखे फर्नीचर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, सुबह जब आसपास के ग्रामीण शौच के लिए गए  तो देखें कि सुबह-सुबह पंचायत भवन की ऑफिस का ताला टूटा पड़ा है उन्होंने ग्राम प्रधान विनोद बिंद को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचकर के उन्होंने देखा और मार्टिनगंज पुलिस चौकी प्रभारी रुपेश कुमार सिंह को सूचित किया। इस संबंध में चौकी प्रभारी का कहना है कि जानकारी प्राप्त हुई है मौके का मुआयना किया गया। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ब्लोरो और कमान्डर जीप में हुई जोरदार टक्कर, पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल में कराया भर्ती
मार्टीनगंज- आजमगढ़
स्थानीय थाना क्षेत्र के दीदारगंज- सरायमीर मार्ग पर  महुवारा क़ब्रिस्तान के पास शुक्रवार की शाम  3 बजे  एक ब्लोरो और कमान्डर जीप की  आमने सामने से टक्कर हो गयी। जिसमे  ब्लोरो चालक  दीदारगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल समद उम्र 55 वर्ष  एवं उनका लड़का   अब्दुल रहमान पुत्र हमजा  तथा निजी  कमांडर जीप  चालक चंद्रेश यादव पुत्र जवाहरलाल यादव निवासी हैदराबाद थाना दीदारगंज एवं  खेला यादव पुत्र पन्नेलाल निवासी हैदराबाद बुरी तरह से घायल हो गए।
दुर्घटनाहोते ही ग्रामीणों की सूचना मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार अपने हमराही  पुलिसकर्मियो के साथ मौके पर पहुंचकर  घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों सुचित किया।
सभी घायलों की हालत गंभीर  बनी हुई है।