नवादा :- रेलगाड़ी व सड़क पर वाहनों का रफ्तार हुआ कम, फॉग सिग्नल लगाकर ट्रेनों का हो रहा परिचालन
नवादा जिले में ठंड का प्रकोप छह दिनों से तेज होने के कारण लोगों का आधे दिनों तक घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।


शीतलहर के साथ हाड़़ कंपाने वाली ठंड में हाइवे पर वाहनों का परिचालन भी प्रभावित हो गया है। कोहरा के कारण ट्रेन का परिचालन पर भी असर पड़ रहा है। विभाग फॉग सिग्नल के माध्यम से ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन करा रही है। घने कोहरा के कारण हावड़ा -गया एक्सप्रेस वारिसलीगंज स्टेशन पर लगभग 45 मीनट विलम्ब से पहुंची। वहीं पारा के लुढ़कने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कनकनी के साथ उठी शीतलहर में सावधानी बरतने का समय आ चुका है। जिले में मंगलवार को न्यूनतम ठंड का पारा लगभग 07 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। ठंड के कहर में धूप का दिदार भी करना लोगों के लिये मुश्किल हो गया है। दोपहर बाद चंद समय के लिये ही रविवार- सोमवार व मंगलवार को लोगों ने धूप का दिदार किया।

हालांकि अगले दो-तीन दिनों बाद भी ठंड का पारा कम होने का आसार नहीं दिख रहा है। बताया जाता है कि ठंड के कारण लोग लापरवाही से तरह-तरह रोगों के शिकार हो रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में बच्चे और बूढ़ों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। ग्रामीण इलाकों में ठंड का अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। रजौली अनुमंडल के जंगली व पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड का प्रभाव बना हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से बढ़ती ठंड को लेकर अलाव की व्यवस्था तो की गई है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं हो रहा है। ठंड का सबसे ज्यादा असर अस्पतालों में देखने को मिल रहा है, जहां अधिकांश मरीज कोल्ड से प्रभावित हैं।

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ठंड से बचने का कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। रातों भर यहां मरीजों का आना होता है, बावजूद हीटर जैसी महत्वपूर्ण उपकरणों की व्यवस्था नहीं है। नर्स कक्ष की बात करें तो यहां गरमाहट वाले हीटर तो लगी है, लेकिन मरीजों को ठंड में बगैर हीटर के ही रहना पड़़ रहा है, जिससे कोल्ड ग्रसित मरीजों की परेशानी बढ़ी हुई है। ठंड का कहर इस कदर बढ़ गया है कि दोपहर तक सरकारी दफ्तर व बाजार में लोगों की संख्या काफी कम हो गई है। इसके अलावा एनएच-20 पर वाहनों का परिचालन भी कम हो गई है। कुछेक वाहन चालक सड़क पर कम रफ्तार से वाहन चला रहे हैं, वह भी दिन में लाईट जलाकर।

वहीं दोपहर बाद थोड़ी बहुत धूप निकलने पर लोग कार्यालय से बाहर धूप सेकने पहुंच जा रहे हैं। दूसरी ओर सदर अस्पताल में मरीजों के लिए अलाव की व्यवस्था तो है, परंतु वह उंट के मुंह में जीरा के फोरन समान है। जिले में ठंड का सितम इतना बढ़ गया है कि आम जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। आलम यह है कि घना कोहरा और हाड़ कपकांपाने वाली इस ठंड में दिन के 12 बजे तक लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सरकारी या गैर सरकारी दफतरों में भी ठंड का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। ठंड का कहर ऐसा हो गया है कि अब रूम में लगे हीटर भी शरीर को गर्म करने में नाकाम साबित हो रहा है।

सुबह होते ही पूरा शहर कोहरे की चादर में ढंक जा रही है। कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। लोग सुबह से अपने-अपने घरों में दुबके रह रहे हैं। धूप नहीं निकल पाने के कारण लोग अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश में जुटे हैं। जिले में जिस कदर ठंड का असर इस साल पड़ा है वह कई सालों में ऐसा ठंड नहीं पड़ने की बात बुजुर्ग बता रहे हैं, कुल मिलाकर कहा जाए तो लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की संभावनाएं दूर-दूर तक नहीं दिख रही है।

मंगलवार को कोहरा का ऐसा असर देखने को मिला कि सामने से आ रही वाहन भी दिखाई नहीं पड़ रहा था। जरूरी काम से निकले लोग सड़क पर काफी संभल कर चल रहे थे, बावजूद सड़क हादसे का डर लोगों को सता रहा था। और तो और रविवार व सोमवार रात भर गोविंदपुर में बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई तो बाधित हुई ही लोगों को मोबाइल चार्ज तक करना मुश्किल हो गया। वैसे गोविंदपुर में बिजली कब आयेगी कब चली जाएगी कहना मुश्किल है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जुडियो फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने तीन ठगों को किया गिरफ्तार, छापेमारी में 23 लाख रुपया नकद बरामद,
फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर जिले मे हो रहा लाखों का फर्जीवाड़ा नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड के झौर गांव से तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।


मध्य प्रदेश की पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पकड़ाए अपराधियों के पास से पुलिस ने 23 लाख रुपए सहित कई मोबाइल और डाक्यूमेंट जब्त किये हैं। बताया गया कि मध्य प्रदेश के कोतवाली मंदसौर थाना में वादी सुरज के साथ जुडियो फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर कुल 38 लाख 67 हजार 710 रुपया अज्ञात के द्वारा धोखाधड़ी करने के आरोप में कांड दर्ज कराया गया था। उक्त कांड के उद्भेदन में मध्यप्रदेश पुलिस कोतवाली मंदसौर थाना पुलिस पदाधिकारी ने वारिसलीगंज थाना आई। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर वारिसलीगंज थाना पुलिस पदाधिकारी के साथ छापेमारी की। छापामारी में कुल 3 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। इनके पास से 23,31,400 नगद, एंड्रोएड मोबाइल-10, विभिन्न बैंक का एटीएम कार्ड-25, विभिन्न कम्पनी का सिम-17 बरामद किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग फेक ईमेल आईडी बनाकर फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर ग्राहकों को प्राप्त कस्टमर डाटा जिसमें ग्राहक का मोबाइल नंबर, नाम पत्ता, ईमेल आदि के बारे जानकारी अंकित रहता है। उक्त कस्टमर डाटा में अंकित मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर ये लोग संपर्क कर फ्रेंचाईजी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करते है। गिरफ्तार स का साइबर अपराधियों में मिथिलेश कुमार का पुत्र संचिन रंजन उर्फ अमित, मिथिलेश कुमार का पुत्र अमिश कुमार और शिवनंदन प्रसाद का पुत्र नितिन कुमार शामिल है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 10 जनवरी से आरंभ होगा आवास सर्वेक्षण, छूटे लोगों का जुटेगा नाम, प्रधानमंत्री आवास योजना को ले प्रेस प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता
नवादा जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 


अंतर्गत आवास योजना का लाभ वर्ष 2016 से देय है। वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2018 में आवास प्लस सुची के आधार पर निर्मित प्रतीक्षा सुची के आलोक में आवास का लाभ दिया जा रहा है। विगत कुछ वर्षों में नये परिवारों का निर्माण हुआ है जो योग्य है तथा कुछ पूर्व के योग्य लाभुको का नाम भी प्रतीक्षा सुची से छुटे हुए हैं। अतः वैसे नये योग्य परिवारों तथा छुटे हुए योग्य लाभूकों को प्रतिक्षा सुची में जोड़ने हेतु सर्वेक्षण दिनांक 10.01.2025 से प्रारम्भ की जायेगी तथा आवास एप्प पर सर्वेक्षण हेतु 31.03.2025 तक समय सीमा निर्धारित की गई है। आवास सर्वेक्षण ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा किया जायेगा तथा वैसे पंचायत जहॉ ग्रामीण आवास सहायक प्रभार में हैं वहीं पंचायत रोजगार सेवक तथा पंचायत सचिव के द्वारा की जायेगी, जिसका सर्वेक्षणकर्ता के रूप मे निबंधन एवं ईकेवाईसी किया गया है।


लाभार्थियों के सर्वेक्षण के दौरान ईकेवाईसी करवाई जायेगी तथा गड़बडी पाये जाने पर सर्वेक्षणकर्ता व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माने जायेगे। सर्वेक्षण हेतु वैसे परिवार जो आश्रय विहिन परिवार है, बेसहारा एवं भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले परिवार, हाथ से मैला ढोने वाले आदिम जनजाति समुह तथा वैधानिक रूप से मुक्त कराये गये बंधुआ मजदुर स्वतः अंतरवेशन के पात्र होगें। तय सर्वेक्षण हेतु कुल 11-अपात्रता का मापदंड रखा गया है जिसकी विवरणी निम्नवत् है: पक्का मकान हो, मोटरयुक्त तीन पहिया/चौपहिया वाहन हो, मशीनी की तीन पहिया/चौपहिया कृषि उपकरण, 50 हजार रूपये अथवा अधिक ऋण सीमा वाले, वे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उधम वाले परिवार, वे परिवार जिनका कोई सदस्य 15 हजार रूपये से अधिक प्रति माह कमा रहा हो, आयकर देने वाले परिवार, व्यवसाय कर देने वाला परिवार, वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड या इनसे अधिक सिंचित भुमि हो, 05-एकड़ से अधिक असिंचित भुमि हो। उपरोक्त प्रायोजित सर्वेक्षण के आलोक में दिनांक 07.01.2025 को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी सर्वेयर यथा आवास कर्मी, पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया है। जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा कुल 182-सर्वेयर के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। नवनिर्मित योग्य परिवारों एवं छुटे हुये योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण 10.01.2025 से जिला में प्रारम्भ करते हुए निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण किया जायेगा। प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, निदेशक डीआरडीए श्री धीरज कुमार सिन्हा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार, सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 49 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 47 कुल 49 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 50 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 22 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 06 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 568 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 75 हजार 500 रूपया वसूला गया है।



अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत तसला 01, चुलाई मशीन 01, भट्टी विनष्ट 02, महुआ घोल विनष्ट 1800 एवं अपहृता 01 बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :ठंढ व कोहरे ने धिमी कर दी लोगो की जिंदगी की रफ्तार,बचने के लिए बरतें सावधानी, अधिकतम तापमान 20 डिग्री,न्यूनतम तापमान 08 डिग्री तक पहुचा
नवादा जिले में पिछले पांच दिनों से हाड़ कंपाने वाली ठंढ ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।


सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। मौसम विभाग की मानें, तो जिला समेत आसपास के इलाके में शनिवार, रविवार व सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिले में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कहा है कि जिले में कोल्ड वेव चलने के आसार हैं, साथ ही कोहरा भी काफी देर तक छाया रहेगा। शीतलहर व ठंढ की चपेट में पड़ कर जिले के लोग बड़ी मुसीबत झेल रहे हैं। सोमवार की सुबह दृश्यता बहुत कम रही। कोहरे से आवागमन पर बुरा असर पड़ा। धूप लगभग 02 बजे निकली। इसके बाद कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार ने गति पकड़ी।

इन दिनों सामान्यतः दिन निकलने के बाद ही बादलों की ओट से धूप के दर्शन हो रहे हैं। अधिक गति से चल रही पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा रखी है। पछुआ हवा ठंढ बनाये रखेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री, न्यूनतम तापमान लगभग 08 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंढ से बचने के लिए लोग पैर से लेकर सिर तक गरम कपड़े पहने दिखे। ठंढ बढ़ने के बाद बच्चों कू अभिभावक ज्यादा ख्याल रख रहे हैं। कमरे को गरम रखने के लिए हीटर से लेकर बोरसी व अलाव का उपयोग कर रहे हैं। शीतलहर के बीच कड़ाके की ठंढ ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है।

रात से लेकर सुबह तक आसमान ने कुहासे की चादर ओढ़ रखी है। इससे पूरी रात और देर सुबह तक गरम कपड़ों से लोग लिपटे रह रहे हैं। सड़कों पर वाहन कम चल रहे हैं । ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री भी ठंढ व कोहरे से परेशान रहे। ठंढ से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अपने स्तर से अलाव जलाकर शरीर को गर्म करते दिख रहे हैं। ठंढ व कोहरे की वजह से मजदूर समय पर घर से नहीं निकल पा रहे। ठंढ का असर बाजार पर भी देखा जा रहा है। सुबह दुकानें लेट से खुल रही हैं तो शाम को दुकानें छह से सात बजे के बीच बंद हो जा रही हैं।

बस स्टैंड सूना शीतलहरी व ठंढ का असर शहर के बिहार बस स्टैंड, तीन नंबर बस स्टैंड, बुधौल बस स्टैंड व सरकारी बस स्टैंड में भी दिखा। आम दिनों की तुलना में आधे से भी कम यात्री इन बस स्टैंडों में नजर आये। कई वाहनें आधे से भी कम सवारियों को लेकर गंतव्य जगहों की ओर रवाना किया गया। यात्रियों के इंतजार में वाहनों को आम दिनों की तरह ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा। यही स्थिति रेलवे स्टेशन पर दिखी। वहीं कुछ यात्री यात्रा करते भी दिखे, जिनको जरूरी काम पर जाना है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- वारिसलीगंज पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, पुलिस को देख दस ठग हुआ फरार
पुलिस ने गिरफ्तार ठगो के पास से चार मोबाइल, पांच एटीएम व दो सीम किया बरामद* वारिसलीगंज थाना पुलिस साइबर अपराधियों का जड़मुल समाप्त करने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला


रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। वारिसलीगंज थाना पुलिस ने दो दिनों की कार्रवाई में 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दी है। एसपी अभिनव धीमन के दिशा निर्देश पर शनिवार को थाना क्षेत्र के विजय नगर स्थित गेहूँ के खेत में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को ठगी का धंधा करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार ठगो के पास से विभिन्न बैंक के 5 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल तथा 2 फर्जी सीम बरामद किया है। छापेमारी के दौरान 10 साइबर अपराधी फरार होने में सफल रहा। रविवार को वारिसलीगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के विजय नगर के पास बधार में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी का काम किया जा रहा है, जिसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई।

जानकारी बाद एसपी अभिनव धीमन के दिशा निर्देश पर थानाध्यक्ष श्री सिन्हा के नेतृत्व में विषेश छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। तत्पशचात गठित टीम ने थाना क्षेत्र के विजय नगर गांव स्थित गेहूं के खेत में छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 3 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साईबर अपराधियों के पास से 4 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड तथा 2 सीम बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि बजाज फाइनेंस कंपनी से सस्ते व्याज पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। ठगो ने यह भी बताया कि कस्टमर डाटा में अंकित मोबाइल नंबर पर लोगों से सम्पर्क कर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी का काम करते थे। गिरफ्तार साइबर ठगो में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार गांव निवासी रंजीत सिंह का पुत्र अनमोल कुमार बेल्ढ़ा गांव निवासी विपिन सिंह का पुत्र राजाराम कुमार तथा रैकड़ गांव निवासी श्रवण कुमार का पुत्र विलोहित कुमार शामिल है।

थानाध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार सभी ठगो के अलावा फरार अन्य साइबर अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि वारिसलीगंज पुलिस ने दो दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के फतहा गांव में छापेमारी कर 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस लगातार द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से साइबर अपराधियों में दहशत व्याप्त हो गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अकबरपुर प्रखंड के फुलमा में खुल गया नया डाकघर, लोगों में खुशी, पीएमजी व पूर्व विधायक अनिल सिंह ने संयुक्त रूप नए डाकघर का किया उद्घाटन
नवादा डाक मंडल अन्तर्गत उप डाकघर नेमदारगंज के फुलमा में नया शाखा डाकघर का उद्घाटन मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार अनिल कुमार के कर कमलों से किया गया।


इस अवसर पर हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी, डाक अधीक्षक नालंदा कुंदन कुमार तथा अधिवक्ता शंभु शरण सिंह उपस्थित रहे। उद्घाटन पश्चात स्वास्थ्य मुख्य डाक महाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि फुलमा शाखा डाकघर का उद्घाटन कर हमें गौरव महसूस हो रहा है। फुलमा शाखा डाकघर खुलने से यहां के आम जनता, ग्रामिणों तथा महिलाओं के अलावा आसपास के कई गांवों को काफी सुविधा मिलेगी।


अब लोग डाकघर के विभिन्न योजनाओं का लाभ फुलमा शाखा डाकघर से ही ले सकेंगें। उन्होने बताया कि डाकघर अब पुरी तरह ऑन लाइन कार्य कर रहा है, चाहें बचत खाता हो, बच्चों का आधार बनाना हो या विभिन्न बैंकों के खाता धारक भी अपने पैसे का भुगतान डाकघर के माध्यम से फुलमा शाखा डाकघर से ही सुविधा ले सकते है। उन्होनें उपस्थित ग्रामिणों खासकर महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि शाखा डाकघर से लाभ लें एवं 10 वर्ष से कम सभी बच्चियों का सुकन्या समृद्धि खाता अवश्य खुलवायें।


पीएमजी श्री कुमार ने कहा कि छोटे व्यवसायी, बड़े स्तर के व्यवसायी के साथ-साथ अब ग्रामीण महिलाएं भी डाकघर के डाक निर्यात केन्द्र के माध्यम से अपने घरेलु सामान जैसे अचार, पापड़, हस्तकरघा से बने हुए वस्त्र, बास से बने हुए सामान, मखाना, सिलाव का खाजा तथा मधुवनी पेंटिग इत्यादि को विदेशो में बेच रहे है। डाकघर इसके लिए पुरा सहयोग करता है, यहां तक की डाकघर पैकिंग करने की सुविधा के साथ-साथ विदेशो में भेजने का कार्य कर रही है। मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक अनिल सिंह ने अपने संबोधन में डाकघर की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए फुलमा में डाकघर खुलने पर हर्ष व्यक्त किया।


उन्होंने कहा कि मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार अनिल कुमार डाकघर की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहे है और नवादा के लोगों को भी डाकघर के माध्यम से काफी सुविधा और लाभ मिल रही है। डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी के द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों, ग्रामिणों तथा आम जनता का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि फुलमा शाखा डाकघर के खुल जाने से यहां के आम जनता को काफी सुविधा होगी। मौके पर डाक निरीक्षक राहुल कुमार, मार्केटिंग हेड जितेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार तथा मनीष कुमार आदि मौजूद थे। बता दें इसके पूर्व कुंभी गांव में नये डाकघर का पीएमजी द्वारा उद्घाटन किया जा चुका है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अपराधियों ने नाली विवाद में युवक को मारी गोली , विम्स पावापुरी रेफर
नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में नाली विवाद में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।


गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जंहा चिकत्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान पकरिया गांव निवासी दीपक कुमार शर्मा के रूप में की गई है।

गोली क्यों मारी गई है, इसकी कोई जानकारी परिजनों द्वारा नहीं दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कवियों ने राष्ट्रवाद, संवेदना, सौहार्द और नया साल पर बांधा शमा
हिन्दी मगही साहित्यिक मंच शब्द साधक के तत्वावधान में काव्य कार्यशाला और कवि सम्मेलन का आयोजन नवादा जिले के हिसुआ के हिन्दी-


मगही साहित्यिक मंच "शब्द साधक" के तत्वावधान में काव्य कार्यशाला और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। नवादा और हिसुआ के कवियों ने राष्ट्रवाद, मानवीय संवेदना, नफरत- सौहार्द, भ्रष्टाचार और नया साल पर जमकर फुहार बरसायी। पांचू गढ़ मंच कार्यालय में हिन्दी मगही के वरिष्ठ कवि दीनबंधु की अध्यक्षता और व्यंग्यकार उदय भारती के संचालन में कवि, साहित्य प्रेमी और अतिथि जुटे । ललित किशोर शर्मा के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। व्यंग्यकार उदय भारती, प्रवीण कुमार पंकज ने नये साल पर कविता सुनायी तो शफीक जानी, दयानंद प्रसाद गुप्ता, नीतेश कूपर, ओंकार कश्यप ने राष्ट्रवाद से समा बांधा। दीनबंधु, उत्पल भारद्वाज, गौतम कुमार, रेजा तस्लीम, श्यामसुंदर कुमार, डॉ प्राणेश कुमार पिंकू, शत्रुध्न कुमार ने गीत-गजल सुनाकर वाह-वाही लूटी। डॉ. सुबोध कुमार, प्रो. शिवेंद्र नारायण सिंह, अमरेंद्र पुष्प, अनिल कुमार, युगल किशोर राम, श्याम सुंदर कुमार, दयानंद कुमार चौरसिया आदि ने मानवीय संवेदना पर काव्य पाठ कर सबको सोचने पर मजबूर किया।संतोष कुमार रूहानी ने भक्ति गीत से सबका मन मोहा।


वरीय शिक्षक नंद किशोर प्रसाद, संजय कुमार आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किये। कवियों को कविता के तत्व को ध्यान में रख गुरू के शरण में जाकर संदेशपरक कविता करने के टिप्स दिये गये। हिसुआ की साहित्यिक गतिविधि और साहित्य कि दशा-दिशा पर चर्चा हुई। अतिथि के रूप में उपस्थित मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह ने मगही को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के आंदोलन में तन-मन से समर्पित रहने का आह्रवान किया। बड़े नेता और मंत्री तक मांग को पहुंचाने की मुहिम में आगे रहने की अपील की। सम्मेलन में मेवालाल शर्मा, उपेंद्र पथिक, कमल किशोर सिंह, शंभु शरण शर्मा, प्रमोद कुमार, नरेश कुमार, रामकरण पासवान, पवन कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन जयनारायण प्रसाद ने किया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 58 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, साईबर क्राईम में 05, मद्य निषेध में 12 एवं अन्य गिरफ्तारी 39 कुल 58 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 252 लीटर महुआ शराब एवं 0.375 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 126 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 05 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 3182 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 05 लाख 68 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 03 एवं मोबाईल 06 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !