अपराधियों द्वारा तीन राउंड गोलियां चलाइए कुजू ट्रांसपोर्ट नगर में


कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों द्वारा मछली बाजार में चली तीन गोलियां सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि कोयला व्यवसाय के बेटे को लगी एक गोली जिसको अनंन फानन में बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ के निजी अस्पताल में ले जाया गया है जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो अपराध कर्मियों ने कोयला व्यवसाय के बेटे पर तीन राउंड फायरिंग की जिसमें से एक गोली कोयला व्यवसायी की बेटे की जांग में लगी। आनन फानन में उसे रामगढ के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है।
पुलिस एसोसिएशन रामगढ शाखा का चुनाव संपन्न हुआ, अध्यक्ष मान्टू यादव एवं सचिव अनन्त कुमार सिंह बने।

रामगढ : केन्द्रीय कार्यालय, पुलिस एसोसिएशन, रॉची का पत्रांक-244/ एसो0, दिनांक-31.12.2024 के आलोक में रविवार को पुलिस केन्द्र, रामगढ़ परिसर में पुलिस एसोसिएशन शाखा, रामगढ़ का चुनाव केन्द्रीय कार्यालय द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के देख-रेख में निर्विवाद, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दम्य वातावरण में सम्पन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में वाल्मीकी पाठक, क्षेत्रीय मंत्री, बोकारो , सुनील उरॉव, अध्यक्ष बोकारो , मनोज कुमार दास, उपाध्यक्ष, बोकारो , अनिल कुमार सिंह, सचिव, बोकारो , नौसाद अली, संगठन सचिव, बोकारो , भीन सेन प्रसाद, कोषाध्यक्ष, बोकारो उपस्थित थे। इस चुनाव में निम्न पदाधिकारी सर्वसम्मति से र्निविरोध चुने गये अध्यक्ष मन्दु यादव, उपाध्यक्ष सन्नी कच्छप, सचिव अनन्त कुमार सिंह, संयुक्त सचिव परिक्षित कुमार महतो, कोषाध्यक्ष मो० शहनवाज खॉ चुना गया। योगेन्द्र सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष, झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन, राँची-सह-पु०नि० पतरातु अंचल के द्वारा सभी निर्वाचित शाखा पदाधिकारियों को विजय प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक एवं र्निविरोध चुने गये पुलिस एसोसिएशन शाखा, रामगढ़ के पदाधिकारियों के द्वारा अजय कुमार, (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ से शिष्टाचार मुलाकत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा नव निर्वाचित पुलिस एसोसिएशन शाखा, रामगढ़ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए रामगढ़ जिला के पुलिस पदाधिकारियों के कल्याण हेतु कार्य करने तथा कल्याण से संबंधित वैसे मुद्दों को जिसका निराकरण पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा किया जाना से समय-समय पर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस एसोसिएशन शाखा, रामगढ़ के निर्वतमान पदाधिकारीगण विपिन कुमार सिंह, अध्यक्ष भुतनाथ सिंह मुण्डा, उपाध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा, सचिव शम्भु दास, संयुक्त सचिव , राजेश कुमार राय, कोषाध्यक्ष, राजीव रंजन, लाईन बाबु एवं वरीय पदाधिकारी के रूप में पु०नि० अजय कुमार साहु, पु०नि० रजत कुमार, पु०नि० गेजेन्द्र कुमार पाण्डेय, पु०नि० नवीन प्रकाश पाण्डेय एवं पु०नि० कृष्णा कुमार उपस्थिति थे।
रामगढ़ विधायक ममता देवी का वार्ड नंबर सात में बुद्धिजीवी मंच द्वारा हुआ स्वागत समारोह

रामगढ : बुद्धिजीवी मंच बरकाकाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात शाखा द्वारा रामगढ़ विधायक ममता देवी का स्वागत समारोह का आयोजन उपर पोचरा में किया गया। एक सादे समारोह आयोजित कर क्षेत्र के महिलाओं और पुरुषों की उपस्थिति में माला पहना कर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में विधायक ममता देवी का स्वागत करते हुए उनकी इच्छा शक्ति को सराहा है और कहा है कि हमने जिस उम्मीद के साथ विधायक को पुनः विजय दिलवाया हैं उसी उम्मीद के साथ अपनी समस्याओं को रख रहे हैं ताकि विधायक महोदया हमारी समस्याओं को सुनकर उसका निदान कर सके। विधायक ममता देवी ने सभी समस्याओं को निदान करने का आश्वासन देते हुए कहा है कि हमारे लिए सभी समान हैं और हम सभी नागरिकों की समस्याओं का निदान तरीके से करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने वार्ड नंबर 7 को पतरातू ब्लॉक से काटकर रामगढ़ ब्लॉक में शामिल करने की मांग को विधानसभा में और सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। साथ ही छावनी परिषद के जटिल और कष्टदायक कानूनों से हो रही आम जनता के परेशानियां को भी सुनते हुए उसे छावनी परिषद के द्वारा हल कराने की कोशिश करने का भी आश्वासन दिया है। समारोह की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली ने किया और संचालन मंच के सचिव डॉ शाहनवाज खान ने किया। जबकि स्वागत भाषण महेश यादव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पवन गोप ने किया। समारोह को कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, वरिष्ट कांग्रेसी नेता पंकज प्रसाद तिवारी, मुकेश यादव, संजय साव, गगन करमाली, देवानंद गोप, पाल डेविड मसीह, दीपक सिंह टाइगर, राजेंद्र राम, बसंत नायक आदि ने संबोधित किया। समारोह में मुख्य रूप से रामा ठाकुर, बंटी सिंह, कुंदन गोप, राजकुमार प्रसाद, बृजनरायण मुंडा, संभू सिंह, पवन महतो, मनोज नायक आदि उपस्थित थे।
रेलीगढा पंचायत सचिवालय के समीप हुए सड़क दुर्घटना में छोटेलाल की मौत के बाद ग्रामीणों ने दूसरे दिन चार घंटे तक गिद्दी-रामगढ़ मुख्य सड़क रहा जाम

गिद्दी। गिद्दी-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर अवस्थित रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत सचिवालय के समीप दूसरे दिन मुख्य सड़क को ग्रामीणों द्वारा मृतक छोटेलाल मुंडा के आश्रित को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया। जिससे गिद्दी-रामगढ़ मुख्य सड़क तकरीबन चार घंटे तक जाम रहा। सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों की लाईन लग गई।सूचना मिलने के बाद डाड़ी प्रखंड के सीओ सह प्रभारी बीडीओ कमलकांत वर्मा, गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडे समेत कई जनप्रतिनिधि, यूनियन नेता मौके पर पहुंचकर वार्ता में जुट गए। और मृतक छोटेलाल मुंडा के आश्रित माता और पत्नी को सरकारी पेंशन, दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग, हिट एंड रन के तहत मिलने वाली लाभ की घोषणा के बाद सड़क जाम हटाया गया।इसके बाद सभी ने मिलकर व्यक्तिगत रूप से भी मृतक के परिवार को सहयोग दिया। बताया जाता है कि विगत शनिवार के दिन बाइक ने छोटेलाल को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद घायल को रिम्स ले जाया गया था। जहां उसकी मृत्यु हो गई। छोटेलाल सचिवालय में कंबल लेने जा रहा था।वार्ता में हस्ताक्षर करने वालों में प्रखंड डाड़ी सीओ कमलकांत वर्मा ,थाना प्रभारी गिद्दी कुंदन सिंह, रेलीगढ़ा पश्चिमी के मुखिया गुंजन साव, भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडे, यूनियन प्रतिनिधि प्रदीप रजक, कुंजलाल प्रजापति, विनोद प्रसाद, बादल पात्रो आदि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
रजरप्पा में झारखंड कुरमी महासभा का मिलन सह वनभोज का हुआ संपन्न
रामगढ : नव वर्ष के आगमन पर रजरप्पा मंदिर स्थित छिन्मस्तिका मंदिर परिसर के वन विभाग कार्यालय में झारखंड प्रदेश कुरमी महासभा का आयोजन किया गया जिसमें रामगढ़ बोकारो और हजारीबाग से हजारों महिला पुरुष शामिल हुए कुर्मी महा सभा में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजकिशोर गांधी शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि में झारखंड कुरमी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर महतो शामिल हुए,वनभोज मिलन कार्यक्रम में समाज का झंडोतोलन कर शुभारंभ किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि कुरमी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि समाज के विकास के लिए बेहतर शिक्षा अध्ययन करने की जरूरत है तभी हम अपना हक और अधिकार पा सकते हैं उन्होंने कहा कि पिछले 20-30 वर्षों से झारखंड में कुरमी समाज के विकास के लिए राज्य स्तर पर कई तरह के समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं झारखंडी कुर्मियों को एसटी का दर्जा दिलाने के लिए समाज के लोग संघर्षरत है जब तक हमारा अधिकार को सरकार नहीं देती तब तक हमें संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है पुरे झारखण्ड में एकता का परिचय दें और संगठन की मजबूती बल से ही राज्य और केंद्र सरकार से अपना अधिकार प्राप्त कर सकते हैं! झारखंड मे कुरमी एकता से ही हमारा मंजिल मिलना सुनिश्चित : प्रदेश अध्यक्ष रजरप्पा मंदिर परिसर में आयोजित कुरमी महासभा के वन भोज कार्यक्रम में उपस्थित बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड कुरमी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर महतो ने अपने संबोधन में उपस्थित समाज के लोगों से कहा कि पूरे प्रदेश में हमें एकता का परिचय देना है भले राजनीतिक क्षेत्र में अलग-अलग दल से लोग प्रतिनिधि करें लेकिन जरूरत पड़ने पर एकता का परिचय देना चाहिए हमें संगठित होकर कुरमी समाज के हित के लिए जो हमारा साथ देगा वैसे लोगों को हमें सहयोग करने की आवश्यकता है, हमारे समाज में पहले कुर्तियां को छोड़कर अच्छाई को ग्रहण करना चाहिए तभी हमारा एक विकसित समाज बन सकता है इस वनभोज कार्यक्रम समारोह का अध्यक्षता भागीरथ महतो ने की एवं संचालन डॉ सुनील कुमार कश्यप ने की
दिवंगत कॉ0 लक्ष्मण बेदिया स्मृति दिवस के अवसर पर भाकपा-माले ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामगढ ( सिरका) : भाकपा- माले रामगढ़ प्रखंड के (पुरानी मरार पंचायत) के नेतृत्व में दिवंगत कामरेड लक्ष्मण बेदिया की 3 रा स्मृति दिवस के अवसर पर ग्राम- हेसला के महुआटांड़ में करीब पचासों महिला-पुरुष की भागीदारी में दिवंगत कामरेड लक्ष्मण बेदिया की पत्नी गीता बेदिया ने उनके तस्वीर के पास दीप प्रज्वलित कर पुष्पाजंलि अर्पित की।उसके बाद भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य कॉ देवकी नंदन बेदिया,कॉ विजेंद्र प्रसाद ने माल्यार्पण किए और उपस्थित विजेंद्र प्रसाद, महादेव राम,छोटन मुंडा,लाल कुमार बेदिया, जगदीश बेदिया,अनवर अंसारी,विजय प्रजापति,रुपलाल बेदिया,भीम प्रजापति, मोदी बेदिया,जोगल बेदिया, छोटेलाल बेदिया,डीजल बेदिया,दिलीप भुइंया, कांता मित्रा, शांति देवी, सरस्वती देवी, अनिता देवी,सुमन देवी,शीला देवी,रेखा देवी,शीला देवी, सोनाली देवी,फुदकी देवी,इन्दू कुमारी, ममता कुमारी, अंजली कुमारी,वीणा कुमारी,राधा कुमारी,पुजा कुमारी अन्य सभी लोगों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी सह प्रखंड सचिव-सरयू बेदिया द्वारा घोषणा के तत्पश्चात 1 मिनट का सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई।उसके बाद सबों ने नारे लगाए ।उक्त श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से देवकी नंदन बेदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा माले द्वारा अभी झारखंड राज्य में "जोहार झारखंड संकल्प अभियान" के तहत भाजपा का भंडाफोड़ करते हुए ध्वस्त करने तक संघर्ष जारी रखो और आमजन, गरीब, मजदूर,किसानों की जन समस्याओं को लेकर गोलबंदी तेज कर दो तथा इस अभियान के दौर में पार्टी सदस्यता भर्ती और नवीकरण, ब्रांच ,लोकल, प्रखंड कमेटी का गठन-पुनर्गठन के कार्यभार को पूरा करने पर जोर दिया गया।
कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाती रहूंगी: जोया परवीन

रामगढ : रामगढ़ जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष ज़ोया परवीन का मांडू विधानसभा में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मांडू प्रखंड के भेल गाढ़ा गाँव की सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने ज़ोया परवीन के अध्यक्षता में भेल गाढ़ा निवासी रियासत खान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए साथ ही अल्पसंख्यक कांग्रेस कमिटी में शामिल हुए। मौके पर जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने कहा अल्पसंख्यक कमिटी को पूरे जिले में मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है और अल्पसंख्यकों की समस्याओं से लड़ने के लिए और जिले के महिला एवं पुरुषों के साथ हो रही अन्य समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर हूं कांग्रेस पार्टी महिलाओं को सम्मान देने वाली पार्टी है और कांग्रेस के विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करती रहूंगी। मौके पर महासचिव साबीर अंसारी, उपाध्यक्ष मो आशीक़, रियासत ख़ान, मो ताजुद्दीन, मो नासिर, मोख़्तार ख़ान, फ़हीम अहमद, मुस्तकीम ख़ान, मो नूरेन, रहमत अली, हबीब अंसारी, सरवरी ख़ातून, चंदा ख़ातून, इब्राहिम अंसारी, ग़ुलाम रसूल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर तीन ट्रैक्टर को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज।
रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कुज्जू ओपी अंतर्गत ग्राम बोंगाबार के पास दो ट्रैक्टर बालू लोड कर ले जाते हुए पाया गया गश्ती दल द्वारा दोनों ट्रैक्टर चालको से जांच के क्रम में बालू संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। दोनों ट्रैक्टरों में अवैध बालू परिवहन किया जा रहा था जो महिंद्रा 415DI लाल रंग ट्रैक्टर जिसका निबंधन संख्या JH18H1671 इंजन नंबर RJF4YBA4003 वहीं दूसरी वाहन संख्या पावर ट्रैक 434 ब्लू रंग का ट्रैक्टर इंजन नंबर E3187429,चेचिस नंबर B3169037 एवं बासल थाना क्षेत्र में संध्या गस्ती के क्रम में जयनगर पतरातु की ओर से अवैध बालू लोड लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जिसका चेचिस नंबर MBNABAEAPKRJ 00129 इंजन नंबर RKJ 2DBN 0309 पर अवैध बालू खनिज लोड पाया गया। उक्त तीनों ट्रैक्टरों में जांच पड़ताल किया गया परंतु बालू का परिवहन चालान कागजात नहीं पाया गया। जिसके उपरांत वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की छति, माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण के आदेश का उल्लंघन तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के धारा 4/21, झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 यथा संशोधित के नियम 4/54 एवं The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining Transportation and Storage) Rule 2017 के नियम 9/13 के तहत जिला खान निरीक्षक रामगढ़ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन क्लब का सराहनीय कार्य, एक एक सदस्य बधाई के पात्र:एसपी
रामगढ़। प्रेस क्लब रामगढ़ के तत्वावधान में क्लब परिसर में आयरिश अस्पताल और ऑर्किड मेडिकल सेंटर के द्वारा शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब के अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बीरू एवं सचिव धनेश्वर प्रसाद के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष प्रदीप राज बबलू, सह सचिव ब्यास शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम, कार्यकारणी सदस्य रितेश कश्यप, दीपक कुमार, सौरभ नारायण सिंह आदि के द्वारा आयरिश अस्पताल और ऑर्किड मेडिकल सेंटर के चिकित्सकों और कर्मियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि और क्लब के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रेस क्लब का कार्य सराहनीय, नई उचाई को छुए क्लब मौके पर मुख्य अतिथि अजय कुमार ने कहा कि प्रेस क्लब रामगढ़ के द्वारा इस शिविर का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में इसी तरह के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकतंत्र के तीन स्तंभ अपने अपने कार्य कर रहे हैं, उसी प्रकार चौथा स्तंभ जिसे पत्रकार कहा जाता है उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। एसपी ने कराया आंख जांच इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने शिविर में शामिल होकर। ख़ुद आँख जांच कराया। जिसके बाद क्लब के पदाधिकारियों से पत्रकारों के बेहतरी पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर पत्रकारिता करे, जनहित के मुद्दों को पटल पर निष्पक्षता से रखें । पुलिस आपकी सुरक्षा को लेकर हमेशा तैयार है। इन्होंने किया शिविर को सफल कार्यक्रम को सफल बनाने में आंख जांच के लिए इरिस हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ रोशन कुमार मार्केटिंग मैनेजर गौतम रवानी एवं ऑर्किड हॉस्पिटल से डॉक्टर मारुति नंदन और सिस्टर स्वाति और साथी ने अहम योगदान दिया। शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले उनके टीम लीडर एमडी काशिफ अख्तर की भी भूमिका अहम रही।
बिरसा बीज उत्पादन वितरण एवं फसल विस्तार योजना के तहत शतप्रतिशत (100%) अनुदान पर गेहुं, मसूर,मक्का एवं सरसों वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया

रामगढ (गोला) : गोला प्रखंड के चोकाद पंचायत अंतर्गत डुंडीगाछीं गाँव में राज्य योजना अंतर्गत बिरसा बीज उत्पादन वितरण एवं फसल विस्तार योजना के तहत शतप्रतिशत (100%) अनुदान पर गेहुं, मसूर,मक्का एवं सरसों वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा के विधायक ममता देवी शामिल हुई जिसमें विधायक ममता देवी के द्वारा दर्जनों किसानों के बीच में गेहूं, सरसों,मक्का एवं अन्य बीजों का वितरण किया गया और उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि मौसम के आधार पर हर हाल में किसानों को बीज मुहैया करा दिया जाएगा।हमारी सरकार किसानों के प्रति कटिबद्ध है किसानों के समस्याओं का समाधान करना ही सरकार की पहली प्राथमिकता रहेगी।मौके पर उपस्थित गोला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा, संतोष सोनी, वरिष्ठ नेता जाकिर अख्तर, अंदूराम महतो, गौरी शंकर महतो, अनिल कुमार, महेश्वर महतो, रूपा देवी,लखेश्वर महतो, सगीर अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।