नवादा :- साल के अंतिम दिन सड़क दुर्घटना में महिला तीन की गई जान
नवादा जाते-जाते वर्ष 2024 में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम सका।
यही वजह है कि साल 2024 समाप्त होने से पूर्व बड़ी सड़क हादसे में तीन युवकों समेत महिला की मौत ने कोहराम मचा दिया। बीते साल में अब तक कुल 396 वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें 181 लोगों की जानें जा चुकी है। वहीं 157 बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। इस दौरान 235 लोग घायल हुए। वैसे वर्ष 2023 की बात करें तो जिले में कुल 460 वाहन दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें 250 लोगों की मौतें हुई थी। गंभीर सड़क दुर्घटना की बात करें तो कुल 216 हो चुकी है। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में दुर्घटना की घटना में थोड़ी कमी जरूर रही, बावजूद लोग लापरवाही से वाहन चलाने में बाज नहीं आ रहे हैं। वर्ष 2023 में जिले के 8 स्थानों को चिन्हित कर ब्लैक स्पॉट बनाया गया था, जिसमें जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर मोड़, अकौना बाजार के पास तथा केंदुआ मोड़ शामिल है। वारिसलीगंज में बलवापर तथा चांदनी चौक शामिल है। अकबरपुर में माखर मोड़, नेमदारगंज में छह माईल के पास, रजौली में अंधरवारी मोड़, प्राणचक मोड़ के, अमावां मोड़ तथा बांके मोड़ शामिल है। वहीं पकरीबरावां में कचना मोड़ हॉट स्पॉट में शामिल है। साल 2024 का हॉट स्पॉट अभी जारी नहीं किया गया है। साल के अंत में हुई बड़ी सड़क हादसा साल के अंत में सबसे बड़ी सड़क हादसा ने हर किसी का दिल दहला दिया। तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत ने कोहराम मचा दिया। मृतक दोनों युवक आपस में ममेरा-फुफेरा भाई थे। वहीं इस सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे विम्स पावापुरी रेफर किया गया। यह घटना 29 दिसम्बर 2024 की रात्रि नवादा-गया पथ पर नगर थाना क्षेत्र स्थित कृषि फार्म के पास हुई, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया, जिससे बाइक पर सवार दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि बाइक पर सवार स्व भागवत सिंह का 35 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मुहल्ला निवासी स्व देवनंदन सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार तथा सुबेलाल रवानी का 25 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गई। घटना की जानकारी के बाद सदर अस्पताल पहुंचे नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब हो कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में आज भी लापरवाही देखी जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा युवा वर्ग होते हैं, जो स्टंट के चक्कर में मौत को दावत दे रहे हैं। दूसरी ओर 31 दिसंबर को बाइक सवार महिला की मौत अज्ञात वाहन के धक्का मारने से हो गयी जबकि खड़े डंपर में टक्कर मारने से रजौली टोल प्लाजा पर चालक की मौत हो गयी। हम आपको बता दे कि वर्ष 2024 में हो चुकी है 396 वाहन दुर्घटनाएं, 181 की जा चुकी है जान, 157 घातक दुर्घटनाएं हुई है जिसमे 235 लोग हो चुके हैं घायल ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 02 2025, 17:09