मनुआ में औलिया मस्जिद की छत की ढलाई सम्पन्न हुआ
रामगढ (सिरका)। मांडू प्रखंड अंतर्गत मनुआ में औलिया मस्जिद की छत की ढलाई सम्पन्न हो गया। ढलाई का काम शुरू होने से पहले फैजान ए औलिया कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। उसके बाद ढलाई का काम शुरू किया गया। जिसमें पहली कढ़ाई की बोली 71786 इस्लाम अंसारी (राजा), दूसरी कढ़ाई की बोली अताउल्ला अंसारी 51786, तीसरा कढ़ाई की बोली मोहम्मद इसहाक 11786 एवं चौथी कढ़ाई की बोली बावर्ची नसीमा 5786 की लगाई। जबकि मोहम्मद असलम 5100, जैनुल ठिकेदार 5100, इस्माइल इंजीनियर 5000, जावेद भाई 5786, शमशेर आलम रतवे 2500, ललन खान 1000, मौलाना अबू हुरैरा 1000, मोहम्मद अयूब 1000, कौशर अंसारी 1000, मुबारक हुसैन 1000 ने ढलाई में दिया। मौके पर फैजान ए औलिया कांफ्रेंस में पीरे तरीकत सैयद अलकमा स. हजरत मौलाना हबीब आलम, मौलाना कलीम, मुफ्ती इजहार, मौलाना अबू हुरैरा, मौलाना शाबीर, मौलाना रियाज मिस्बाही, कारी मुबारक, कारी सरफराज, कारी गुलाम हैदर, कारी तनवीर आलम, इम्तियाज अम्बर, खालिद अम्बर, कारी शमीम, कारी मुबारक, कारी हसन, कारी रिजवान, मोहम्मद इस्लाम, अब्दुल रसीद, रफीक आलम, इस्माइल इंजीनियर, जावेद, अताउल्ला अंसारी, मोहम्मद हलिम, बबलू, बबन, शमीम, अल्ताफ रजा, इस्राफील अंसारी, इसहाक अंसारी, इम्तियाज, शमशेर आलम, महमूद आलम (सदर) मोहम्मद अयूब, मेराज अंसारी, रकीब अंसारी आदि उपस्थित थे।
Jan 01 2025, 20:33