पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का श्रद्धांजलि अर्पित का आयोजन इंटक कांग्रेस के द्वारा किया गया
रामगढ : एस० आर० यू इफिको प्लांट के कैंटीन सभागार में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का श्रद्धांजलि अर्पित का आयोजन इंटक कांग्रेस के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक विधायक ममता देवी उपस्थित हुई! शोक व्यक्त करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि डां० मनमोहन सिंह भारत गणराज्य के 13 वें प्रधानमन्त्री थे।साथ ही साथ वे एक अर्थशास्त्री भी थे। लोकसभा चुनाव 2009 में मिली जीत के बाद वे जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमन्त्री बने, जिनको पाँच वर्षों का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एकअर्थशास्त्री थें जिन्होंने भारत के प्रधान मंत्री के रूप में दो कार्यकालों को अपनी सेवाएं दीं। उनसे पहले केवल जवाहर लाल नेहरू ही थे, जो दो बार लगातार पीएम रहे सन 1991 में देश की अर्थव्यवस्था को फिर से विकसित करने के लिए संरचनात्मक सुधारों की रूपरेखा तैयार करके देश को पूर्ण आर्थिक संकट के कगार से बचाने का श्रेय दिया जाता है! श्रद्धांजलि एवं शोक सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीष्ठ नेता खोगेंद्र साव, के ०डी मिश्रा, सी पी संतन, डि ०एन गिरी, आनंद प्रताप सिंह, सुरेश यादव, रामलाल, संतोष सिंह, नंदकिशोर बेदीया, गुप्तेश्वर मिश्र, मुन्ना सिन्हा, दीपक मिश्रा, राजू वर्मा, मुन्ना सिंहा सहित सैकड़ों मजदूर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।
मनुआ में औलिया मस्जिद की छत की ढलाई सम्पन्न हुआ

रामगढ (सिरका)। मांडू प्रखंड अंतर्गत मनुआ में औलिया मस्जिद की छत की ढलाई सम्पन्न हो गया। ढलाई का काम शुरू होने से पहले फैजान ए औलिया कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। उसके बाद ढलाई का काम शुरू किया गया। जिसमें पहली कढ़ाई की बोली 71786 इस्लाम अंसारी (राजा), दूसरी कढ़ाई की बोली अताउल्ला अंसारी 51786, तीसरा कढ़ाई की बोली मोहम्मद इसहाक 11786 एवं चौथी कढ़ाई की बोली बावर्ची नसीमा 5786 की लगाई। जबकि मोहम्मद असलम 5100, जैनुल ठिकेदार 5100, इस्माइल इंजीनियर 5000, जावेद भाई 5786, शमशेर आलम रतवे 2500, ललन खान 1000, मौलाना अबू हुरैरा 1000, मोहम्मद अयूब 1000, कौशर अंसारी 1000, मुबारक हुसैन 1000 ने ढलाई में दिया। मौके पर फैजान ए औलिया कांफ्रेंस में पीरे तरीकत सैयद अलकमा स. हजरत मौलाना हबीब आलम, मौलाना कलीम, मुफ्ती इजहार, मौलाना अबू हुरैरा, मौलाना शाबीर, मौलाना रियाज मिस्बाही, कारी मुबारक, कारी सरफराज, कारी गुलाम हैदर, कारी तनवीर आलम, इम्तियाज अम्बर, खालिद अम्बर, कारी शमीम, कारी मुबारक, कारी हसन, कारी रिजवान, मोहम्मद इस्लाम, अब्दुल रसीद, रफीक आलम, इस्माइल इंजीनियर, जावेद, अताउल्ला अंसारी, मोहम्मद हलिम, बबलू, बबन, शमीम, अल्ताफ रजा, इस्राफील अंसारी, इसहाक अंसारी, इम्तियाज, शमशेर आलम, महमूद आलम (सदर) मोहम्मद अयूब, मेराज अंसारी, रकीब अंसारी आदि उपस्थित थे।
रामगढ पुलिस ने अवैध डोडा लदा ट्रक जप्त किया ,

रामगढ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना मिली की ट्रक संख्या-PB23T-1707 में अवैध डोडा लोड है जो माण्डू थाना क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप हेसागढ़ा के परिसर में खड़ा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा फौजान अहमद, पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप हेसागढ़ा पहुँच कर छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें पेट्रोल पंप परिसर में ट्रक संख्या-PB23T-1707 खड़ा पाया, ट्रक के पास जाने पर ट्रक का डाला तिरपाल से ढका हुआ एवं ट्रक के केबिन में कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया। पेट्रोल पंप के कर्मियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि समय करीब 07:30 बजे उक्त ट्रक को पेट्रोल पंप पर खड़ा कर ड्राइवर कहीं चला गया है, जिसकी जानकारी इन्हें नहीं है। ट्रक की जाँच करने पर ट्रक के डाला में सफेद रंग के कुछ प्लास्टिक के बोरा में मुढ़ी एवं कुछ प्लास्टिक के बोरा में डोडा और सोयाबीन बरी मिक्स कर भरा हुआ पाया। ट्रक के केबिन के बॉक्स से वाहन से संबंधित कागजात, चालक अनुज्ञपित की छाया प्रति, एक बिना सीम कार्ड का कीपैड मोबाईल एवं अन्य कागजात पाया। डोडा का अवैध परिवहन एवं व्यपार करने के आरोप में ट्रक, ट्रक से बरामद डोडा, मुढी, कागजात एवं अन्य सामग्री को विधिवत जप्त करते हुए ट्रक मालिक , चालक एवं संलिप्त अन्य अज्ञात के विरूद्ध माण्डू थाना काण्ड सं0-301/24, दिनांक 30.12.2024, धारा-15(C)/18(b)/25/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बरामद सामानों की विवरणी 1. ट्रक संख्या-PB23T-1707 । 2. अवैध सुखा डोडा एवं सोयाबिन का मिश्रण सभी बोरा सहित का कुल वजन 1926.528 कि०ग्रा०, मुढ़ी का कुल वजन बोरा सहित 611.22 कि०ग्रा०। वाहन से संबंधित दस्तावेज। कम्पनी का कीपैड मोबाईल। इस छापामारी दल में फौजान अहमद, पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान), पु०नि० सुरेश लिंडा, पुलिस निरीक्षक माण्डू अंचल, पु०अ०नि० रामप्रवेश पासवान, थाना प्रभारी, माण्डू थाना, पु०अ०नि० दिगम्बर पाण्डेय, डी०सी०बी० प्रभारी, पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, रामगढ़, स०अ०नि० दिलिप पासवान, माण्डू थाना एवं माण्डू थाना के सशस्त्र बल शामिल है।
फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को हराकर ट्रॉफी में किया कब्जा

रामगढ : दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार के कर कमल द्वारा किया गया उपायुक्त महोदय ने दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसले को अफजाई करने के लिए समाज के सभी तत्वों को आगे आने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें कोई अंग अगर नहीं दिया है उसके बदले में उन्हें दिव्यअंग प्राप्त हुआ है जिसके बदौलत वह अपनी क्षमता के आधार पर अपनी उपस्थिति समाज में सिद्ध कर रहे हैं रामगढ़ जिला में राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन अपने आप में यह साबित करता है कि यहां के लोग हैं दिव्यांग जनों के प्रति सहयोग की भावना रखते हैं यहां के व्यवसाय बढ़-चढ़कर कंधा से कंधा मिलाकर दिव्यांग जनों के हौसले को ऊंची उड़ान देने में अपनी सहयोगिता सिद्ध कर रहे हैं दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ में कहा कि जिला प्रशासन उपायुक्त के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए हमेशा सहयोग करते रहते हैं दिव्यांगों को सहायक उपकरण की आवश्यकता हो या खेल के मैदान में खेल सामग्री की आवश्यकता हो हमेशा पहले पंक्ति में आकर मदद के लिए खड़े रहते हैं दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अतहर अली ने उपायुक्त महोदय एवं विभिन्न राज्यों से आए हुए तमाम दिव्यांग महिला साथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही आशा और उम्मीद के साथ उन्हें विदा करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में इससे भी बढ़कर क्रिकेट जगत में महिलाओं का योगदान याद किया जाएगा। फाइनल मैच हिमाचल प्रदेश बनाम दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली के टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र क्षण करने का फैसला किया आमंत्रित किया हिमाचल प्रदेश को टीम को हिमाचल प्रदेश के टीम दो विकेट होकर 10 ओवर में शानदार 83 रन बनाए और वहीं लक्ष्य को पीछा करने उतरी दिल्ली प्रदेश का टीम 7 विकेट खोकर निर्धारित 10 ओवर में 74 रन पर सिमट गई इस तरह हिमाचल प्रदेश की टीम दिव्यांग नेशनल चैंपियनशिप क्रिकेट ट्रॉफी 2024 में 9 रन से मैच जीत कर यह ट्रॉफी पर कब्जा किया । इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली हिमाचल प्रदेश टीम के एक और ऑल राउंडर खिलाड़ी कामता को मैं द मैच घोषित किया और सभी माचो में अच्छे प्रदर्शन करने वाली दिल्ली टीम के कप्तान में डोली कुमारी को मायरो 10 सीरीज से नवाजा किया। दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के संरक्षक शाहिद सिद्दीकी,इस मैच में संचालक मो कमल हसन ने कियाएफ ए डी ए के चेयरपर्सन गोविंद मेवाड़ ,वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश पी अग्रवाल,उद्यमी एस एस परशुरामपुरिया , राजेश अग्रवाल निर्मल गोयल ,श्रीमती अरुणा जैन , लाल धन महतो, अली राजा,डॉ शरद जैन, श्रीमती नैना मेवाड़ , संदीप करमाली, उषा लोहार मनोज करमाली, सुधा सिंह,राजकुमार अग्रवाल , युटुबर राजेश रवानी, जितेंद्र कुमार डॉक्टर लालदेव प्रसाद, अलाउद्दीन अंसारी, विनोद कुमार महतो आदि अन्य गणमान्य मौजूद थे।
पुलिस केन्द्र रामगढ़ में सप्ताहिक परेड एवं पुलिस सभा का आयोजन किया गया।

रामगढ : पुलिस अधीक्षक रामगढ अजय कुमार के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों में अनुशासन एवं उनकी इशारीरिक दक्षता को बनाये रखने एवं कल्याण कार्य हेतु पुलिस केन्द्र, रामगढ़ में सप्ताहिक परेड एवं पुलिस सभा का आयोजन किया गया। सप्ताहिक परेड में जिले के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों, सभी थाना/ओ०पी० प्रभारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा बेहतर परेड करने वाले पदाधिकारी स०अ०नि० तहसीन अहमद, गोला थाना के मनोबल को बनाये रखने हेतु एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया।परेड समाप्ति के उपरांत पुलिस सभा का संचालन पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़ के द्वारा करया गया जिसमें पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को होने वाली समस्याओं को विस्तार से सुना गया, जिसमें 1. पुलिस लाईन में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को अन्यत्र थाना/ओ०पी० में प्रतिनियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया 2. पुलिस केन्द्र के बैरक की मरम्मती, पुलिस क्लब के निर्माण / मरम्मती एवं शौचालय का निर्माण हेतु , 3. ए०सी०पी०/एम०ए०सी०पी० का लाभ प्रदान करने हेतु मनोनयन भेजने , 4. रामगढ़ जिला के सभी थानों / ओ०पी० के सी०एन०ओ० को बदली करने का अनुरोध किया गया , 5. रामगढ़ / बरलंगा थाना, कुज्जू/वे०बो० ओ०पी० के द्वारा स्कोर्ट के लिए अतिरिक्त वाहन की मांग की गई , 6. साथ ही विभिन्न थाना प्रभारी के द्वारा अपने थाना में अतिरिक्त पदाधिकारी के पदस्थापन का अनुरोध किया गया, जिसपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अविलम्ब पदाधिकारियों का पदस्थापन हेतु अश्वासन / आदेश दिया गया , 7. गार्ड बदली करने का अनुरोध किया गया 8. पुलिस केन्द्र में नया बैरक निर्माण करने के लिए 9. सभी थानों में महिला आरक्षी के पदस्थापन 10. समय से कमान बदली करने जैसी समस्याओं को बताया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस सभा के दौरान ही बहुत सी समस्याओं का निदान किया गया तथा पुलिस कर्मियों के गार्ड बदली व समय से कमान बदली को लेकर परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़ को निर्देश दिया गया तथा गार्ड बदली / कमान बदली में पूर्ण रूप से पारदर्शिता रखी जाएगी तथा किसी भी तहर की अनियमितता पाई जाने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रामगढ़ थाना में संचालित मेस का निरीक्षण किया गया तथा मेस संचालक को मेस को साफ-सुथरा रखने तथा मेनू के अनुसार खाना बानाने हेतु निर्देश दिया गया। परेड एवं पुलिस सभा में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़, परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी / कर्मी उपस्थित रहें।
पत्रकार के पिता नारायण नाथ तिवारी के निधन से कोयलांचल में शोक की लहर दामोदर नदी तट पर हुआ अंतिम संस्कार
रामगढ (गिद्दी/भुरकुंडा)। रिभर साईड निवासी दैनिक हिन्दुस्तान के भुरकुंडा संवाददाता दुर्गेश नंदन तिवारी के पिता वयोवृद्ध पत्रकार एवं शिक्षक नारायण नाथ तिवारी 93 वर्ष का सोमवार की तड़के सुबह लगभग सवा चार बजे भुरकुंडा स्थित आवास में हृदय गति रूकने से निधन हो गया। उनके निधन से कोयलांचल भुरकुंडा, भदानीनगर, बासल, पतरातू, गिद्दी, सयाल-उरमीरी, पतरातू, बरकाकाना सहित हजारीबाग, बोकारो और पूरे रामगढ़ जिला में शोक की लहर है। सोमवार को गिद्दी दामोदर नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र दुर्गेश नंदन तिवारी ने दी। स्व. नारायण नाथ तिवारी अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, तीन बहु, नाती-पोता सहित भरापूरा परिवार छोड़कर गये हैं। अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। बताया जाता है कि पत्रकारिता के आदिपुरूष माने जाने वाले स्व. नारायण नाथ तिवारी (नाना तिवारी) कोयलांचल के सबसे पुराने पत्रकार थें। मूल रूप से पेटरवार के रहने वाले नाना तिवारी अपने समय में तीन जिला रामगढ़, हजारीबाग और बोकारो क्षेत्र में जानेमाने पत्रकार थें। साथ ही वे हिन्दी के शिक्षक भी थें। भाषा पर उनकी अद्भुत पकड़ थी। इधर अंतिम संस्कार के बाद शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक संवेदना प्रकट करने वालो में विधायक रोशनलाल चौधरी, पत्रकार योगेंद्र सिन्हा, राजकुमार सिंह, अवध किशोर शर्मा, राकेश पांडेय, दीपक प्रसाद, सरोज कांत झा, उत्तम सिन्हा, आलोक, दीपक कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, कमलेश मेहता, संजय पासवान, विजेंद्र कुमार, दिलीप प्रजापति, अनुज ठाकुर, मुकेश कुमार, पवन ठाकुर, अंकित कुमार, तन्नु उपाध्याय, दिनेश प्रसाद, कुलानंद पांडेय, नंदकिशोर पांडेय, आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी,पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, मुखिया सत्यवन्ती देवी, मुखिया अजय पासवान, प्राचार्य एके सिंह झा, गोपाल कुमार, मनोज कुमार, विजय सिंह, चमन लाल, महेश्वर साहू, परमजीत सिंह धामी, प्रवीण शर्मा, लव कुमार महतो, अशोक सिंह, मनोज सिंह, प्रवीण राजगढ़िया, राजेश सिन्हा, दिनेश राजगढ़िया, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पत्रकार, शिक्षकगण, समाजसेवी, बुद्धिजीवी और भारी संख्या में आमजन शामिल हुए।
रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित

रामगढ : रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान के नेतृत्व में जिला कार्यालय ब्लॉक चौक रामगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ! इस मौके पर विधायक ममता देवी ने अपना गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह भारत के 13 वे प्रधानमंत्री थे सन 2009 में लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद वह जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने जिनको पांच वर्षों का कार्यकाल सफलतापूर्वक करने के बाद लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने के अवसर प्राप्त हुआ!साथ ही जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भारत के अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान रहा !भारत देश सदैव स्मरण करेगा डॉक्टर मनमोहन सिंह जी एक कुशल प्रशासक और विनम्र व्यक्ति थे उनके निधन से कांग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती! श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति तथा इस कठिन घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य और सहनशक्ति प्रदान हो इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई! श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक ममता देवी, शहजादा अनवर ,बलजीत सिंह बेदी, खगेंद्र साव,के डी मिश्रा, धर्मराज राम ,दिनेश मुंडा ,संजय साव, नगर अध्यक्ष बलराम साव,शहजाद खान, अनिल नायक ,शमसूद खान, संतोष नायक, गगन करमाली, अब्बास खान अजमल अंसारी, आदित्य राज आदि उपस्थित रहें।
जेएलकेएम का झारखण्ड में बढ़ते मॉब लिंचिंग, रिजल्ट में गड़बड़ी एवं परीक्षा में धांधली के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया
रामगढ : सोमवार को झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा का झारखण्ड में बढ़ते मॉब लिंचिंग, रिजल्ट में गड़बड़ी एवं परीक्षा में धांधली के विरोध में रामगढ़ के सुभाष चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया l जिसमें मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने की मांग की गयी साथ ही साथ परीक्षा में धांधली एवं रिजल्ट में गड़बड़ी जाँच की मांग की गयी l झारखण्ड में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रामगढ़ अल्पसंख्यक इकाई के द्वारा रामगढ़ के सुभाष चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया।रामगढ़ ज़िला के अल्पसंख्यक सहित तमाम वर्ग लोग इस विरोध प्रदर्शन शामिल हुए।प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जेएलकेएम के अल्पसंख्यक ज़िलाध्यक्ष मुस्लिम अंसारी ने कहा कि हम इस तरह की हिंसा की निंदा करते हैं और सरकार से इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं। केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता संतोष महतो ने कहा कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी साथ ही साथ पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाए। हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान देगी और आरोपियों को सजा दिलाएगी । यह विरोध प्रदर्शन रामगढ़ जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम अंसारी की अध्यक्षता में किया गया l जिसमें मुख्य रूप से , केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता संतोष महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद केटीयार केंद्रीय संगठन मंत्री सुभान अंसारी,रामगढ़ जिला अध्यक्ष देवानंद महतो, सानिया प्रवीण, जयंती देवी, शाहबाज़ अनवर गोल्डी, मो नौसाद, इनामूल अंसारी, अनवर अंसारी मौजूद थे l
दो दिवसीय महिला दिव्यांग क्रिकेट का रोमांचक आगाज हुआ , देश के चार राज्यों की माहिल खिलाड़ियों बी दिखाया जौहर

रामगढ : परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वाधान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड सरकार पेय जल व स्वच्छता तथा मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया । उद्घाटन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान के तर्ज पर दिव्यांग सम्मान राशि दिव्यांग भाई-बहन माता सभी को सरकार पेंशन योजना के स्वरूप देने के लिए प्रयासरत है। देश के कोने-कोने से आए हुए तमाम महिला दिव्यांग क्रिकेटर जीवन की चुनौतियों से दो दो हाथ कर रही हैं । मंत्री श्री प्रसाद ने कहा ये दिव्यांग होकर भी अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर हमें सकते में डाल रही हैं । झारखंड की सरकार हर संभव ऐसे होनहार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण वैश्विक स्तर पर खड़ा करेगी ।मंत्री श्री प्रसाद ने भरोसा दिलाया दिव्यांगों को स्वालम्बी बनाने के लिए सरकार उनके साथ बैसाखी बन कर खड़ी है ।विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक ममता देवी ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है जरूरत है उन्हें अवसर देने की । आज दिव्यांग महिलाओं के द्वारा इस देश स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने शारीरिक कमी को मात दी है । हुए घर से निकलकर देश का नाम रोशन कर रही है । विधायक ने हर संभव सहयोग आश्वासन दिया । विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर ने दिव्यांग महिला खिलाड़ियों की हौसला अफजाही की ।दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के प्रदेश के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड ने कहा कि दिव्यांग भाई-बहन हमारे समाज के हीं हिस्से हैं । दिव्याँगों को अवसर देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ना है । दक्षता के अनुसार शिक्षण और प्रशिक्षण देकर उन्हें भी समाज में सम्मान के साथ जीवन यापन का अधिकार मिल जाएगा ।भविष्य में और भी बड़े और भव्य प्रतियोगिता का आयोजन योजना बनाने की कोशिश जारी है।
एम पी रुंगटा समूह के महाप्रबंधक कर्नल संजय सिन्हा ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं हमें दिव्यांग जनों के लिए सेवा करने का अवसर प्रदान प्राप्त हुआ । दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के संस्थापक अतहर अली ने कहा दिव्यांग आज में रामगढ़ में एक नया इतिहास लिख रहे हैं । अब दिव्यांगों को सहानुभूति नहीं सहयोग की ज़रूरत है फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ ने मंत्री योगेन्द्र प्रसाद को अंग वस्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया । संरक्षक शाहिद शिद्दीकी ने विधायक ममता देवी को अंग वस्त्र और शाल से सम्मानित । अतहर अली ने ससम्मान शहज़ादा अनवर को स्मृति चिन्ह और शाल प्रदान किया।झारखंड बनाम हिमाचल प्रदेश में टॉस जीतकर हिमाचल प्रदेश ने फील्डिंग चुनी । दूसरे राउंड के मैच में दिल्ली व उड़ीसा में दिल्ली ने टॉस जीत बैटिंग चुनी । इस समारोह मुख्य रूप से एमपी रुंगटा ग्रुप के सी इ ओ संदीप गोयल , कर्नल संजय सिन्हा , ए सी चतुर्वेदी , एफ़ ए डी ए के झारखंड के चेयर पर्सन गोविंद मेवाड़ , अजय अग्रवाल , आकाश राजगढ़िया , विजय हरलालका , जे एम एम के ज़िला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो , महेश ठाकुर , आसिफ़ इक़बाल , सुधीर मंगलेश सहित राँची , बोकारो आदि ज़िलों से अनेक प्रबुद्ध जन मौजूद थे।
एक दिवसीय कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2024 की निंदा तथा एक स्वर में रद्द करने की मांग


रामगढ़ : रविवार को नैइसराय ईदगाह रामगढ़ में एक दिवसीय कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए के रशीदी वक्फ बोर्ड के मेम्बर इबरार अहमद, सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ,हैदर अली राष्ट्रीय सचिव ए आई एल सी, वैजूर रहमान महा सचिव ए आई एल सी झारखंड ए पी सी आर के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद राजौल्लाह, अजहर खान कन्वेनर अंजुमन इस्लामिया रांची इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इबरार अहमद रहनुमा के द्वारा ये बताया गया की वक्फ बोर्ड के रामगढ़ जिला में यतीम खाना पुस्तकालय भवन एवम हर जिला में जिला स्तरीय वक्फ बोर्ड की समिति गठन किया जाए। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल २०२४ की निंदा करते हैं तथा एक स्वर में रद्द करने की मांग करते है झारखंड वक्फ बोर्ड को सक्रिय किया जाय और इसकी आमदनी से गरिब मिस्किन जरूरतमंद लोगों और छात्र छात्राओं को लाभ दिया जाय साथ वोकेशनल ट्रेनिंग की वयवस्था की जाय साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया जाता है की राज्य में वक्फ की तमाम धार्मिक संपतियो का पंजीकरण किया जाय और सभी संपतियों का आंकड़ा उपलब्ध किया जाए, मस्जिद के इमाम , मोआजिन को मानदेय दिया जाय,यह भी प्रस्ताव पारित किया जाता है की राज्य के हर जिला में वक्फ बोर्ड का एक लीगल सेल की स्थापना की जाय और साथ ही अस्थानीय भाषा और उर्दू को प्रोत्साहित किया जाय साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया की फुलटाइम सीईओ की नियुक्ति किया जय ,इस कार्यक्रम को आयोजित रामगढ़ माइनोरिटी एडवोकेट्स एंड वेलफेयर सोसायटी ने किया ,इस कार्यक्रम को सफल बनने मे नैसराई अंजुमन कमिटी , कब्रिस्तान कमिटी एवम जिला एकता कमिटी की अहम भूमिका रही।