नवादा :- मगही रत्न से सम्मानित हुये केन्द्रीय मंत्री जितन राम मांझी
मगही मगध नागरिक संघ ने केन्द्रीय मंत्री सह मगही के ब्रांड एम्बेसडर जितन राम मांझी को संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस कुमार सिंह ने शनिवार को


उनके पैतृक गांव महकार पहुंचकर मगही रत्न से सम्मानित किया। सम्मानित होने के बाद केंद्रीय मंत्री मांझी ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि इस सम्मान के लिये मगही मगध नागरिक संघ के सभी सदस्यों को खासकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस बाबू को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। मगही भाषा मेरी मातृभाषा है, मैं इसे हमेशा विभिन्न कार्यक्रमों में धारावाहिक बोलता हूं, जिससे मेरा मान और बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हम तो कहेंगे कि सभी को अपनी मातृभाषा बोलने में लजाना नहीं चाहिए। मैं तो मगही को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिये बिहार विधानसभा में भी रखा, उस समय तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा आपकी मगही मिठ्ठी भाषा है, बहुत जल्द संसद में भी मगही गुंजेगी। इसके लिये मैं पूरी कोशिश करुंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में बात करुंगा और जरूरत पड़ी तो पारस बाबू के साथ एक प्रतिनिधि मंडल लेकर प्रधानमंत्री से मिलकर बात रखुंगा कि मगही भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिये जो भी करना होगा मैं जरूर करुंगा। श्री सिंह ने कहा कि मंत्री श्री मांझी को मगही रत्न सम्मान सितंबर में कोलकोत्ता में राष्ट्रीय सम्मेलन में ही देने का प्रस्ताव लिया था, लेकिन किसी कारण से सम्मेलन में मत्री नहीं पहुंच सके। मौके पर पंकज कुमार सिंह तथा गणेश प्रजापति आदि लोग मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अस्थायी आश्रय स्थल का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन
नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद में अस्थायी आश्रय स्थल का उद्घाटन मुख्य पार्षद पूजा कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया।


इससे गरीब और लाचार लोगों को ठंड में सहारा मिलेगा। बता दें कि नगर के मुख्य पार्षद की पहल पर ठंड के मौसम में गरीब, लाचार और बेसहारा लोगों को सहारा देने की कवायद शुरू हो गई है। हिसुआ में नगर के गया रोड विश्वशांति चौक के समीप बेसहारा लोगों के लिए अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया है। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत नवनिर्मित अस्थायी आश्रय स्थल का नगर के मुख्य पार्षद पूजा कुमारी ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। यह आश्रय स्थल 15 फरवरी तक संचालित होगा।

उद्घाटन के मौके पर मौजूद मुख्य पार्षद पूजा कुमारी ने बताया कि नवनिर्मित और साइन आश्रय स्थल 15 फरवरी तक संचालित होगा, जहां 20 बेड तत्काल लगाया गया है। आगे आवश्यकता अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है। नवनिर्मित आश्रय स्थल में शुद्ध पेयजल के साथ-साथ जीविका मिशन की ओर से पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की गई है। ठंड में ठहरने वाले बेसहारा लोगों के लिए कंबल की व्यवस्था की गई है। मौके पर उपमुख्य पार्षद टिंकू चौधरी ,जितेंद्र कुमार बड़ा बाबू ,नगर प्रबंधक रंजीत कुमार सुधांशु ,जेई सुबोध कुमार ,विकास कुमार ,वार्ड पार्षद सुधीर कुमार ,समाजसेवी अरविंद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत पीटीसी को अकारण हटाने का मामला पहुंचा श्रमाधीक्षक के पास
राष्ट्रीय कॉन्सिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन ने नियोजक के खिलाफ खोला मोर्चा नवादा जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दक्षिण बिहार


ग्रामीण बैंकों में आउट सोर्सिंग के माध्यम से पी टी एस के पद पर मॉडर्न फैसेलिटिज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी 116 E एस के पुरी, बोरिंग रोड पटना के द्वारा सफाई कर्मी हॉउस कीपर के रूप में नियुक्त किया गया था। वारिसलीगंज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा वारिसलीगंज में विपीन बिहारी प्रसाद पी टी एस के पद पर कार्यरत थे। बैंक प्रबंधक के द्वारा बिना सूचना व बिना कारण के विपीन बिहारी प्रसाद को हटा दिया गया। पीड़ित द्वारा श्रमिकों के हितों की रक्षा करने वाली यूनियन इंडियन कॉन्सिल ऑफ़ ट्रेड यूनियन के पास इस आशय को लेकर आवेदन के माध्यम से सूचित किया गया। आवेदन के आलोक में ICTU के सचिव निर्भय कुमार सिंह के द्वारा श्रमाधीक्षक नवादा के पास परिवाद दायर किया गया। श्रमाधीक्षक कार्यालय नवादा के पत्रांक 1074 दिनांक 04.12.2024 के आलोक में 12.12.2024 को सुनवाई की तिथि निर्धारित कर सुनवाई की गई। माडेन फैसिलिटीज मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा परिवादी विपीन बिहारी प्रसाद की नियुक्ति एवं EPF कटौती के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध करायी गयी। नियोजक को परिवादी के सभी बकाये पारिश्रमिक का भुगतान करने का आदेश दिया गया एवं सबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर तामिला नोटिश जारी किया। नियोजक के द्वारा निदेश का अनुपालन नहीं करने पर नियमानुकुल कारवाई की भी बात कही गयी। इस संबंध में दोनों पक्षो को 27.12.2024 को पुनः सुनवाई के लिये उपस्थित होने एवं परिवादी को दरभंगा रिर्पोट नहीं करने का कारण भी प्रतिवेदित करने को कहा गया। परिवादी के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि इस संबंध में मुझे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गयी। सुनवाई में श्रम अधीक्षक के समक्ष नियोजक के प्रतिनिधि के तिवारी एवं गौरव गुलशन के द्वारा एक सप्ताह का समय मांगा गया। अगली सुनवाई की तिथि 4 जनवरी 2025 को निर्धारित की गयी। मामले को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत करीब 25 पीटीसी कर्मियों ने अपने वेतन एवं नियमित कार्य करने की मांग भी किया। पीटीसी पद पर कार्यरत कर्मियों ने कहा की हमलोगों को तकनीकी घंटे काम करने के लिये रखा गया था परन्तु दस घंटे से अधिक कार्य लिया जाता है लेकिन वेतन तीन घंटे का दिया जाता है। ट्रेड यूनियन के सचिव निर्भय कुमार सिंह ने कहा की श्रमिकों के हितों की लड़ाई जारी रहेगी। ज़ब तक न्याय नहीं मिल जाता है। मौके पर चन्द्रभानु सिंह एवं जितेन्द्र कुमार, विश्वनाथ प्रसाद, सुभाष प्रसाद, प्रेम कुमार वौस, स्नेह कुमार, धीरज कुमार, छोटेलाल प्रसाद सहित दर्जनों पीटीसी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, पीट पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के यदुपुर भदौर गांव में पुत्री के साथ की जा रही छेड़छाड़ का विरोध करना वृद्ध को भारी पड़ा।


आरोपी ने पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मृतक गिरानी चौधरी का गांव के ही पड़ोसी विजय चौधरी से वर्ष 2020 से विवाद चल रहा था। इस क्रम में मृतक जेल में था तथा कुछ दिन पूर्व जेल से बाहर आया था। विजय चौधरी मृतक की पुत्री से छेड़छाड़ कर रहा था जिसका विरोध करने पर आरोपी ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम पहुंच इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई कर एक को गिरफ्तार किया है। फोरेंसिक टीम ने जांच आरंभ कर दी है। फिलहाल छेड़छाड़ की पुष्टि ग्रामीणों ने नहीं की है। मामले की विस्तृत जांच आरंभ कर दी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सीएसपी कर्मी से हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटे 40 हज़ार रूपये, तीन बजे दिन में दो की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने दिया लूट की घटना
एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच की जांच आरंभ नवादा जिले के वारिसलीगंज के अति व्यस्त इलाका थाना चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी में


घुसकर दिन के करीब 3 बजे दो की संख्या में रहे बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर 40 हजार रुपये लूट लिया। इस बाबत पीड़ित सीएसपी कर्मी द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। घटना की सूचना फैलते ही बाजार के लोग आश्चर्य में हैं, जबकि अन्य सीएसपी संचालकों में भय व्याप्त हो गया है।


वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के नागपुर ग्रामीण सीएसपी कर्मी कृष्ण कुमार सिंह का पुत्र पंकज कुमार द्वारा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि दिन के करीब 3 बजे दो की संख्या में रहे बदमाश अचानक सीएसपी में घुस गए, जिसका उम्र करीब 30-35 वर्ष रहा होगा। एक बदमाश पैकेट से पिस्टल निकाल कर मुझे सटा दिया, तभी दूसरा बदमाश ने सिर पर जोरदार धक्का दे दिया, जिस कारण मैं कुछ क्षण के लिए अचेत हो गया। इस बीच मेरे सीएसपी के ड्रॉवर में रहा 40 हज़ार रुपये लेकर दोनों बदमाश भाग निकलने में सफल रहा।


बाद में सीएसपी कर्मी ने आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। ततपश्चात पुलिसकर्मियों द्वारा सीएसपी की जांच की गई। एसपी अभिनव धीमान ने वारिसलीगंज पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कर पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। घटना की सूचना फैलते ही बाजार के अन्य सीएसपी संचालकों एवं बाजार के व्यवसायियों में भय व्याप्त हो गया है। पुलिस जल्द ही लूट पाट में शामिल बदमाशों की शिनाख्त करने का दावा किया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डीएम के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का करें निपटारा-डीएम
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया।


आज की जनता दरवार में कुल 46 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए। आज जनता दरबार में थाना-पकरीबरावां, ग्राम-सिमरिया के सुनीता कुमारी द्वारा अवैध ढ़ंग से शिक्षक बहाली के संबंध में, थाना-मेसकौर, ग्राम-पिछली थाना के मोहन कुमार द्वारा गाली-गलौज एवं घुस लेने के संबंध में, 2004 पैनल से बर्खास्त चतुर्थवर्गीय कर्मचारीगण नवल किशोर पासवान,


मनोज कुमार मिश्रा, सन्तन कुमार और सरयु साव द्वारा पूर्व स्थापित स्थान पर बहाल करने के संबंध में, प्रखंड-नवादा, पुरानी बाजार के सुरेश द्वारा जान से मारने की धमकी के संबंध में, थाना-हिसुआ, ग्राम-बजरा के भारती कुमारी द्वारा महिला सुपरवाईजर ऑगनबाड़ी में नियुक्त के संबंध में, प्रखंड-अकबरपुर, पंचायत-करतो परहरी, ग्राम-छोटकी अम्मा के राज सिंह मौर्या द्वारा स्वच्छता पर्यवेक्षक के चयन में अनियमितता के संबंध में, थाना-नारदीगंज, ग्राम-पड़रिया के दिनेश राम, इन्द्रदेव, कृष्णा सिंह एवं अन्य द्वारा धनहर नेवारी में आग लगने के संबंध में आवेदन दिया गया।




जिलाधिकारी ने न केवल आये हुए परिवादियों से उनकी समस्याओं को सुना बल्कि समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन भी करें। आज की जनता दरबार में गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी जन शिकायत पदाधिकारी श्री मनोज कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 27 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 23 कुल 27 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 307 लीटर महुआ शराब एवं 237 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 624 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 71 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटर साईकिल 01, कार 01, हाईवा 03, महुआ घोल विनष्ट 1425 लीटर एवं भट्टी विनष्ट 04 बरामद किया गया है।


पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा में एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह- जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
जिला पशुपालन कार्यालय, नवादा द्वारा जनवरी 2025 में एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।




इस कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में पशुपालकों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शिविर लगाए जाएंगे।

*कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:* 04.01.2025: प्रखंड नरहट, पशु चिकित्सालय, शेखपुरा पंचायत, ग्राम कुशा 08.01.2025: प्रखंड रोह, पशु चिकित्सालय, पंचायत रोह, ग्राम ओहारी 10.01.2025: प्रखंड वारिसलीगंज, पशु चिकित्सालय, पंचायत दोसुत, ग्राम झौर 13.01.2025: प्रखंड पकरीबरावां, पशु चिकित्सालय, पंचायत तुर्कवन, ग्राम धमौल 17.01.2025: प्रखंड पकरीबरावां, पशु चिकित्सालय, पंचायत बढ़ौना, ग्राम बलीयारी 20.01.2025: प्रखंड कौआकोल, पशु चिकित्सालय, पंचायत फुलडीह, ग्राम फरदेहा 21.01.2025: प्रखंड काशीचक, पशु चिकित्सालय, पंचायत जलालपुर, ग्राम शाहपुर 23.01.2025: प्रखंड मेसकौर, पशु चिकित्सालय, पंचायत बिजु विगहा, ग्राम बोखरा जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि इन शिविरों में पशुपालकों को पशुओं की स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण और रोग प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

विशेष परिस्थिति में कार्यक्रम की तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है। यह पहल पशुपालकों के बीच जागरूकता बढ़ाने और उनके पशुओं की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने में सहायक होगी।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी पर हुई चर्चा
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी पर रोक को लेकर विशेष चर्चा हुई।


बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। नव वर्ष के आगमन के अवसर पर तस्करों द्वारा अवैध शराब की तस्करी बिहार राज्य में किये जाने की संभावना है। इस बिंदु पर चर्चा करते हुए सीमापार के सक्रिय शराब तस्करों, परिवहनकर्ताओं, नकली शराब निर्माण केन्द्रों आदि की चर्चा की गई। शराब का परिवहन के संभावित रूट एवं विशेष रूट पर विशेष निगरानी रखने का अनुरोध जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। सीमापार के अनुज्ञप्ति शराब दुकानों से लिमिट ऑफ रिटेल सेल का सख्ती से अनुपालन करने का अनुरोध किया गया।


अधीक्षक मद्य निषेध नवादा, श्री अरूण कुमार मिश्रा द्वारा गिरिडीह में मालदह एवं राजा धनवाद तथा हजारीबाग कोडरमा बॉर्डर पर मरकचों में शराब निर्माण एवं आपूर्ति किये जाने के संबंध में सूचना साझा किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा वांछित शराब कारोबारियों के बारे में चर्चा की गई ताकि उनकी गिरफ्तारी शीघ्र हो सके। नये साल के अवसर पर शराब के परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने हेतु विशेष सतर्कता बरतने का अनुरोध किया गया।


अधीक्षक उत्पाद कोडरमा के द्वारा कहा गया कि अधीक्षक उत्पाद नवादा एवं गिरिडीह के साथ उनका आपस में तालमेल है और इन तीनों जिला का व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है, जिसमें सूचना का आदान-प्रदान करते हैं। यह भी कहा गया कि नवादा के द्वारा जो भी ठिकानों एवं शराब तस्करों के बारे में चर्चा की गई है, उसपर वे पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करेंगे। अधीक्षक उत्पाद गिरिडीह के द्वारा भी गामां बाजार में बबलू साव के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की बात बताई गई। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि मालदह गिरिडीह में भी उनके द्वारा भारी मात्रा में स्प्रीट की बरामदगी की गई है और इस मामले में आगे भी चौकसी बरती जायेगी।


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रजौली के द्वारा सपही थाना, डोमचांच, जिला-गिरिडीह से बुढ़िया सारत जंगल रजौली के रास्ते होकर मोटरसाईकिल से शराब परिवहन किये जाने की बात बतायी गई। उपायुक्त कोडरमा के द्वारा आश्वासन दिया गया कि शराब दुकानों पर निगरानी रखी जायेगी एवं शराब के परिवहन पर विशेष चौकसी बरती जायेगी। उपायुक्त कोडरमा श्रीमती मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक नवादा श्री अभिनव धीमान, अधीक्षक उत्पाद कोडरमा श्री अजय कुमार गौंड, अधीक्षक उत्पाद गिरिडीह श्री महेन्द्र देव प्रसाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- शीतलहर के प्रभाव से बचने के लिए बरतें सावधानियां
जिला आपदा प्रबंधन शाखा, नवादा के प्रभारी पदाधिकारी श्री मनोज चौधरी ने जानकारी दी है कि शीतलहर का प्रभाव दिसंबर-जनवरी में अधिक होता है।


कभी-कभी इसका प्रभाव नवंबर से फरवरी तक रहता है। सर्द हवाओं से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, विशेष रूप से वृद्धजनों, 5 वर्ष से छोटे बच्चों, दिव्यांगजनों, दीर्घकालिक बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों और बेघर लोगों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। *प्रशासन की ओर से सावधानी और सुझाव:* *1. रैन बसेरों का लाभ लें:* शहरी बेघर व्यक्तियों के लिए रैन बसेरों में कंबल और बिस्तर की व्यवस्था उपलब्ध है। प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। *2. पशुओं का ध्यान रखें:* पशुओं के बाड़ों को गर्म रखें।

किसी बीमारी की स्थिति में पशु चिकित्सक की सलाह लें। *3. सावधानीपूर्वक हीटर/चूल्हे का उपयोग करें:* कोयले की अंगीठी, मिट्टी के तेल का चूल्हा, और हीटर का उपयोग करते समय कमरे को हवादार रखें। *4. स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता:* उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय रोग के मरीज अपनी आपातकालीन मेडिकल किट तैयार रखें। शीतदंश (फ्रॉस्टबाइट) और हाइपोथर्मिया के लक्षणों पर ध्यान दें। ठंड के कारण होने वाली समस्याओं के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। *5. आवश्यक दिशा-निर्देश:* अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनाएं। पौष्टिक आहार और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। *धने कोहरे में वाहन चलाते समय हेडलाइट और इंडिकेटर का उपयोग करें।* *आपातकालीन संपर्क:* जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, नवादा - दूरभाष नंबर: *06324-212122* *सभी नागरिकों से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जारी इन सावधानियों का पालन करें और सुरक्षित रहें।*

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !