नवादा :- डीएम के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का करें निपटारा-डीएम
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
आज की जनता दरवार में कुल 46 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए। आज जनता दरबार में थाना-पकरीबरावां, ग्राम-सिमरिया के सुनीता कुमारी द्वारा अवैध ढ़ंग से शिक्षक बहाली के संबंध में, थाना-मेसकौर, ग्राम-पिछली थाना के मोहन कुमार द्वारा गाली-गलौज एवं घुस लेने के संबंध में, 2004 पैनल से बर्खास्त चतुर्थवर्गीय कर्मचारीगण नवल किशोर पासवान,
मनोज कुमार मिश्रा, सन्तन कुमार और सरयु साव द्वारा पूर्व स्थापित स्थान पर बहाल करने के संबंध में, प्रखंड-नवादा, पुरानी बाजार के सुरेश द्वारा जान से मारने की धमकी के संबंध में, थाना-हिसुआ, ग्राम-बजरा के भारती कुमारी द्वारा महिला सुपरवाईजर ऑगनबाड़ी में नियुक्त के संबंध में, प्रखंड-अकबरपुर, पंचायत-करतो परहरी, ग्राम-छोटकी अम्मा के राज सिंह मौर्या द्वारा स्वच्छता पर्यवेक्षक के चयन में अनियमितता के संबंध में, थाना-नारदीगंज, ग्राम-पड़रिया के दिनेश राम, इन्द्रदेव, कृष्णा सिंह एवं अन्य द्वारा धनहर नेवारी में आग लगने के संबंध में आवेदन दिया गया।
जिलाधिकारी ने न केवल आये हुए परिवादियों से उनकी समस्याओं को सुना बल्कि समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन भी करें। आज की जनता दरबार में गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी जन शिकायत पदाधिकारी श्री मनोज कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 29 2024, 14:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k