*सोनभद्र: तेज रफ्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पलटी, 7 घायल*
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र- जिले के धोरपा गांव में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक स्कोर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा गांव पोस्ट ऑफिस के पास ठेला को बचाने में एक स्कोर्पियो पलट गई लोग घायल हो गए।
घायलों के परिजनों ने बताया कि 65 वर्षीय रामलखन, 60 वर्षीय जुगुल किशोर, 38 वर्षीय विजय कुमार, 45 वर्षीय रामधनी, 48 वर्षीय भोला राम, 16 वर्षीय राकेश कुमार, 62 वर्षीय रमेश कुमार सभी निवासी ग्राम बैरखड़़ स्कोर्पियो पर बैठकर नगर से बैरखड़़ वापस लौट रहे थे कि धोरपा गांव में पोस्ट ऑफिस के पास ठेला को बचाने में स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कोर्पियो सवार कुल सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना में जुगुल किशोर की रीढ़ की हड्डी क्रैक हो गई है। वही रामधनी की कंधे के पास की हड्डी क्रैक हो गई। शेष लोगों को हल्की फुल्की चोट आई है सभी का इलाज दुद्धी सीएचसी में किया गया।













Dec 29 2024, 14:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.0k