नवादा :- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी पर हुई चर्चा
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी पर रोक को लेकर विशेष चर्चा हुई।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। नव वर्ष के आगमन के अवसर पर तस्करों द्वारा अवैध शराब की तस्करी बिहार राज्य में किये जाने की संभावना है। इस बिंदु पर चर्चा करते हुए सीमापार के सक्रिय शराब तस्करों, परिवहनकर्ताओं, नकली शराब निर्माण केन्द्रों आदि की चर्चा की गई। शराब का परिवहन के संभावित रूट एवं विशेष रूट पर विशेष निगरानी रखने का अनुरोध जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। सीमापार के अनुज्ञप्ति शराब दुकानों से लिमिट ऑफ रिटेल सेल का सख्ती से अनुपालन करने का अनुरोध किया गया।
अधीक्षक मद्य निषेध नवादा, श्री अरूण कुमार मिश्रा द्वारा गिरिडीह में मालदह एवं राजा धनवाद तथा हजारीबाग कोडरमा बॉर्डर पर मरकचों में शराब निर्माण एवं आपूर्ति किये जाने के संबंध में सूचना साझा किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा वांछित शराब कारोबारियों के बारे में चर्चा की गई ताकि उनकी गिरफ्तारी शीघ्र हो सके। नये साल के अवसर पर शराब के परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने हेतु विशेष सतर्कता बरतने का अनुरोध किया गया।
अधीक्षक उत्पाद कोडरमा के द्वारा कहा गया कि अधीक्षक उत्पाद नवादा एवं गिरिडीह के साथ उनका आपस में तालमेल है और इन तीनों जिला का व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है, जिसमें सूचना का आदान-प्रदान करते हैं। यह भी कहा गया कि नवादा के द्वारा जो भी ठिकानों एवं शराब तस्करों के बारे में चर्चा की गई है, उसपर वे पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करेंगे। अधीक्षक उत्पाद गिरिडीह के द्वारा भी गामां बाजार में बबलू साव के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की बात बताई गई। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि मालदह गिरिडीह में भी उनके द्वारा भारी मात्रा में स्प्रीट की बरामदगी की गई है और इस मामले में आगे भी चौकसी बरती जायेगी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रजौली के द्वारा सपही थाना, डोमचांच, जिला-गिरिडीह से बुढ़िया सारत जंगल रजौली के रास्ते होकर मोटरसाईकिल से शराब परिवहन किये जाने की बात बतायी गई। उपायुक्त कोडरमा के द्वारा आश्वासन दिया गया कि शराब दुकानों पर निगरानी रखी जायेगी एवं शराब के परिवहन पर विशेष चौकसी बरती जायेगी। उपायुक्त कोडरमा श्रीमती मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक नवादा श्री अभिनव धीमान, अधीक्षक उत्पाद कोडरमा श्री अजय कुमार गौंड, अधीक्षक उत्पाद गिरिडीह श्री महेन्द्र देव प्रसाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 28 2024, 12:58