पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली पहुंचकर अंबा प्रसाद ने दी श्रद्धांजलि आर्थिक सुधारों के पुरोधा

रामगढ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव सह पश्चिम बंगाल सह प्रभारी बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दिल्ली स्थित आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दुख की घड़ी में अंबा प्रसाद ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आर्थिक सुधारों के पुरोधा, विश्व विख्यात अर्थशास्त्री व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद हैं।अंबा प्रसाद ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोक-संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की।
शिक्षा विभाग में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं : ममता देवी

रामगढ : शिक्षा विभाग में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि यह बच्चों के भविष्य का सवाल है उक्त बातें रामगढ़ विधायक ममता देवी द्वारा शुक्रवार को रामगढ़ परिसदन में शिक्षा विभाग कि समीक्षा बैठक में कही गई। बैठक में सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के द्वारा रामगढ़ विधायक ममता देवी का स्वागत किया गया। तत्पश्चात बिंदुवार चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 920 विद्यालय हैं जिसमे 609 सरकारी एवं 311 प्राइवेट स्कूल हैं।विधायक द्वारा जिले में अवस्थित स्कूलों मैं उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें स्कूल के भवन,चाहरदिवारी, शौचालय इत्यादि पर विचार विमर्श किया गया। एवं इस पर विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में अवस्थित शौचालय में बहुत सारे जगह पर पानी के अनुपलब्धता के बारे में बताया गया। जिस पर विधायक द्वारा वैसे स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने एवं पेयजल आपूर्ति के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। विभाग द्वारा बताया गया कि शिक्षकों के स्वीकृत पदों के विरुद्ध शिक्षकों की संख्या कम है जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है विधायक द्वारा कहां गया कि इस मामले पर झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग से बात कर शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। जिले में संचालित प्राइवेट स्कूलों के द्वारा क्रियाकलापों पर विचार विमर्श किया गया। विधायक द्वारा कहा गया कि प्राइवेट स्कूलों में व्यावसायिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन ना हो।रामगढ़ शहरी क्षेत्र में हाई स्कूल की कमी को देखते हुए दो मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए। विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में सात ऐसे विद्यालय है जहां करोड़ों की लागत से प्लस टू बिल्डिंग अर्ध निर्मित है क्योंकि एसीबी जांच के कारण उसका निर्माण अधूरा पड़ा हैं। इस पर विधायक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कंप्यूटर शिक्षा के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा खेलकूद, अन्य एक्टिविटी, मध्यान भोजन,स्कूल ड्रेस वितरण, साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति इत्यादि पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।साथ ही साथ सभी स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों के साक्षी निकाय की बैठक अभिलंब करने का निर्देश दिया गया।
माननीय विधायक ममता देवी ने की जिला परिषद अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक

रामगढ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी ने गुरुवार को रामगढ़ सर्किट हाउस के सभागार में जिला परिषद के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और उनकी गुणवत्ता की समीक्षा करना था। बैठक की शुरुआत में विधायक का पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। इस बैठक में विधायक ममता देवी ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाए। इस बैठक में प्रमुख बिंदु , 1. बिजुलिया तालाब का सुंदरीकरण कार्य , 2. उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य , 3. दोहाकातू नाली निर्माण कार्य , 4. अन्य योजनाओं की समीक्षा , 5. जनता की समस्याओं का समाधान इस बैठक में विधायक ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य नियत समय में और गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरे किए जाएं ताकि जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला परिषद के कई वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता, और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की और विधायक जी के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।
न्यू बिरसा के ओवी डंप में अपराधियों ने मचाया तांडव,आगजनी व फायरिंग कर फैलाई दहशत

रामगढ (उरीमारी) :सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के न्यू बिरसा परियोजना में अंतिम दौर में अपना कार्यकाल को पुरा करने वाली बीजीआर आउटसोर्सिंग कम्पनी के वाहन जो न्यू बिरसा के ओबी डंपिंग यार्ड में बिते बुधवार की देर रात्रि लगभग नौ से साढ़े नौ बजे के बीच अपराधियों ने ओबी डंप कर लौट रहे स्केनिया वोल्वो हाईवा को रोक कर आगजनी व फायरिंग कर दहशत फैलाई। वहीं गुप्त सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार कि देर रात्रि साढ़े नौ बजे न्यू बिरसा में चलने वाले वोल्वो हाइवा जो न्यू बिरसा के ओबी डंपिंग यार्ड में ओबी डंप कर लौट रहा था। तभी करमाटिल्हा के रास्ते पांच से छह कि संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने वोल्वो हाइवा कंपनी नंबर 80 जिसका राजिट्रेशन नंबर युपी 64 टी 4736 वाहन को रोककर वाहन चालक को वाहन से बाहर निकाल कर अचानक उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया और आगजनी के पश्चात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग कि और वहां से करमाटिल्हा के रास्ते भाग निकले। वहीं अपराधियों कि धमक के बाद बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी कि सारी गाडियां रूक गई। वहीं अपराधियों के जाने के बाद वाहन चालक ने अपनी सुझ-बुझ से अपने उच्च अधिकारीयो को फोन कर घटना कि सुचना दी। और वाहन चालक ने वाहन में पहले से मौजूद फायर एक्गीजीटिंगयुजिइयर से आग को बुझाने लगे। जिससे वाहन हद तक जलने से बच गई। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंचे सीसीएल के अधिकारियों ने घटना कि सुचना पुलिस को दी। वहीं उरीमारी ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच घटना कि बावत जानकारी ली। और घटना के संबंध में छानबीन में जुट गई। वहीं कंपनी ने वाहन को टोचन कर बीजीआर कैंप में खड़ी कर दी है। वहीं इस घटना के बाद वाहन चालकों में भय का माहौल है। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कंपनी का काम दुबारा शुरू कर दिया गया है। आगजनी घटना कि जिम्मेदारी आलोक गैंग ने ली,खोपड़ी खोलने कि दी धमकी उरीमारी:सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र के न्यू बिरसा के डंपिंग यार्ड में बुधवार देर रात्रि घटित घटना कि जिम्मेदारी आलोक सिंह गैंग के भैरव सिंह ने ली है। उसने पत्र जारी कर लिखा है कि न्यू बिरसा के बिजीआर कंपनी में जो हाइवा आगजनी कि घटना हुई है मैं उसकी जिम्मेवारी लेता हूं। और चेतावनी देते हुए कहा कि जितना भी ट्रांसपोर्टर है न्यू बिरसा, बिरसा, उरीमारी, सयाल के वे सभी कान खोलकर सुन ले जो आलोक गिरोह से बिना मैनेज किए अगर कोई काम चालू किया तो गोलियों से खोपड़ी खोल दिया जाएगा। घटना कि जांच कर उचित कार्रवाई कि जाएगी-अरविंद सिंह पुलिस अधीक्षक हजारीबाग उरीमारी: सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र के न्यू बिरसा में काम कर रही बीजीआर आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन में बिते बुधवार कि देर रात्रि घटित आगजनी व फायरिंग घटना पर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद सिंह ने कहा कि घटना कि बावत मुझे कोई जानकारी नहीं है। अगर घटना घटी है तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई कि जाएगी।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

रामगढ़। गुरूवार को रामगढ़ में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब स्कूटी एक युवक स्कूटी पर जा रहा था और एक ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया । बताया जाता है युवक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। जब हादसा हुआ उस वक्त युवक अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहा था। मृतक की पहचान पतरातू डीजल कॉलोनी निवासी सद्दाम के रूप में हुई है। उसके पिता पतरातू रेलवे में कार्य करते हैं। युवक पतरातू से रामगढ़ अपनी मोबाइल दुकान खोलने के लिये आ रहा था। उसी दौरान सुभाष चौक कैंटोनमेंट ऑफिस के निकट पटेल चौक की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को कब्जे में ले लिया।
छह सूत्री मांगों को लेकर नौजवान संघर्ष समिति ने धरना व प्रदर्शन किया,

रामगढ (सिरका) : नौजवान संघर्ष समिति के बैनर तले सिरका-अरगड्डा के लोगों ने गुरूवार को जीएम कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया। प्रबंधन को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसके पूर्व संघर्ष समिति के समर्थक जीतराम बेदिया की प्रतिमा के नजदीक एकजुट हुए और जुलूस की शक्ल में जीएम कार्यालय पहुंचे। नारेबाजी के बाद सभा की गयी। सभा की अध्यक्षता रणधीर गुप्ता व संचालन कार्तिक महतो ने किया। सभा को रंधीर गुप्ता, सुषमा देवी, गरीबा भुइयां, अनिल चौधरी, सोमू खान, प्रदीप ठाकुर, आजाद भुइयां, हुसना बानो, अन्नू सिंह, प्रेम ने अपनी-अपनी बातें रखी। वक्ताओं ने कहा कि अरगड्डा सामुदायिक भवन के किराये में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी कर दी गयी है। प्रबंधन से इसका किराया पूर्व की भांति रखने की मांग की गयी। पोखरिया का बांध टूटने से सिरका व अरगड्डा में दूषित पानी आपूर्ति की जा रही है। वक्ताओं ने प्रबंधन से चानक बस्ती व आस-पास के अन्य मुहल्ले को हटाने से पहले बसाने की व्यवस्था करने की मांग की. बैगा मोड़ से सिरका पीओ ऑफिस तक जर्जर सड़क का निर्माण कराने तथा लंबित काजू बगान अरगड्डा माइंस को अविलंब चालू करने की मांग की। इसके पश्चात संघर्ष समिति ने जीएम के साथ वार्ता की। महाप्रबंधक ने उनकी सभी मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। धरना व प्रदर्शन में सिरका व अरगड्डा के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
गिद्दी सी में सीसीएल अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ।


रामगढ (गिद्दी) : जीआईडीसी फुटबॉल स्टेडियम में सीसीएल अंतर क्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक के कर कमल से गिद्दी सी में किया गया इस समारोह में प्रथम में लालमोहन भेज दिया स्कूल के छात्रों द्वारा मार्च कर उन्हें मैक्स सीन किया गया तत्पश्चात स्वागत गान दव डा के बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया फिर महाप्रबंधक जी के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।तत्पश्चात फ्लैग होस्टिंग का कार्यक्रम किया गया फिर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विभिन्न क्षेत्रों के टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया तत्पश्चात लालमोहन बेड़िया एवं डीएवी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और प्रतियोगिता का प्रारंभ कर दिया गया प्रथम मैच में चढ़ी क्षेत्र एवं कोजू क्षेत्र के बीच हुई और उक्त कार्यक्रम में बरिये खेल प्रबंधन आदिल हुसैन सीसीएल मुख्यालय रांची से अरघाटा क्षेत्र के स्टाफ आधिकारिक एवं प्रशासन मोहम्मद फैजल हक उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी द्वारा किया गया उपस्थित क्षेत्र के सभी विभाग अध्यक्ष और क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य गणमान्य नागरिक तथा दाढ़ी पंचायत के मुखिया लखनलाल महतो उपस्थित थे अरकंडा क्षेत्र के धार्मिक प्रबंधक मनीष कुमार अम्बाष्ठा संतोष चंद्रवेश शिव कुमार शरद भास्कर सुप्रिया लक्ष्मी और प्रबंधक सामाजिक एवं दायित्व रजत जयसवाल एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति में यह प्रतियोगिता जारी है।
जंगली हाथियों ने युवक को कुचलकर मार डाला, ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग कर रहे है
रामगढ: चितरपुर प्रखंड के मायल पंचायत स्थित विस्थापित गाँव ढठवाटांड-चिलमटुंगरी के समीप एक ग्रामीण को हाथियों ने कुचल कर मार डाला। ग्रामीण की पहचान मायल के गांवादेवती निवासी निधिराम महतो उर्फ मट्टू के (उम्र 32) रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार मृत युवक अपने पशुओं के लिए अहले सुबह पत्ता चुनने गया था. इस बावत यह घटना घटी. वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर वनपाल और सीओ दीपक मिंज ने मृतक के परिजनों को मुआवजे की अग्रिम 25 हजार रुपए की राशि सौंपी। इस घटना को लेकर वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बताते चले कि पिछले एक सप्ताह से भुचुंग़डीह एवं आपसपास के जंगल में जंगली हाथियों का झुण्ड ने अपना डेरा जमाये हुए है। ग्रामीण हाथियों के दस्तक से काफी भयभीत हैं और वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग कर रहे है।
सीसीएल अरगड्डा डब्लूटीपी प्लांट के लगे शीशम कई पेड़ काटे गए, वन विभाग कर रही है जांच काटे गए पेड़ को जप्त करेगी वन विभाग की टीम
सिरका । सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के अरगड्डा-सिरका वॉटर फ़िल्टर प्लांट के परिसर में लगे शीशम, सागवान के पेड़ काटने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है।. किनके अनुमति पर पेड़ों की कटाई की गई है । यह जांच का भी विषय है,। पेड़ो की कटाई करने की खबर के सामने आने के बाद वन विभाग के कर्मी भी जांच के लिए पहुंचे,। वन विभाग कांटे गए पेड़ की लड़कियों को जप्त कर गुज्जू वन क्षेत्र के डिपो में जमा कराएगी ।मामला सामने आने के बाद सीसीएल प्रबंधन ने सुरक्षा विभाग को आगे कर एक कर्मी के ऊपर कागजी कार्रवाई की है, लेकिन वह भी अधूरी है, जबकि दूसरी ओर कर्मी अपने आप को फंसता देख वन विभाग को आवेदन देकर सीसीएल सिरका कोलियरी के वरीय पदाधिकारी व दो अन्य अधिकारियों के ऊपर पेड़ काटे जाने का आदेश देने की बात कर रहे हैं, लेकिन यह बात कितनी सही यह जांच के बाद ही सामने आ पाएगा, । उसकी जांच सीसीटीवी व कामगारों की बातों से सामने आ सकता है। बताया जाता है कि कटे आधा दर्जन शीशम व अन्य पेड़ करीब 5 से 7 लाख रुपए मूल्य के हो सकते हैं,। जिसे कटवाने के बाद केवल ठिकाने लगाने की कोशिश हो रही थी। लेकिन पेड़ काटे जाने की बात बाहर फैल गई। इसकी चर्चा क्षेत्र में जोर-शोर से हो रही है ।
बाइक से बिरसा परियोजना ड्यूटी आ रहे होमगार्ड के जवान शंकर महतो कि सड़क दुघर्टना में मौत

रामगढ (उरीमारी) : बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत जरजरा मुख्य मार्ग के समीप बिते मंगलवार कि रात 10 बजे सड़क दुघर्टना में होमगार्ड के जवान शंकर महतो कि मौत हो गई। वहीं मिली जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान 153/यू शंकर महतो उम्र 42 वर्ष पिता छोटन महतो अपने बाइक संख्या जेएच 02 बीबी 8479 से बड़कागांव से उरीमारी बिरसा परियोजना कि ओर आ रहा था। तभी एक अन्य बड़े वाहन ने उसे चकमा दे दिया। जिससे शंकर महतो अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। वहीं इस दुर्घटना में शंकर को गंभीर चोटें लगी। वहीं दुर्घटना देख राहगीरों ने घटना कि सुचना उरीमारी ओपी को दी। जिसपर उरीमारी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच राहगीरों कि मदद से घायल शंकर को भुरकुंडा अस्पताल भेजवाया। जहां डाक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना कि सुचना परिजनों को दे दी गई है। बता दें कि शंकर महतो मुल रुप से इचाक जिला हजारीबाग का रहने वाला था। और वह बिरसा परियोजना में कार्यरत था। वहीं दूसरी ओर इस मामले पर भुरकुंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया।